Posts

Showing posts from May, 2020

चन्द्रशेखर आज़ाद का काफिला किसने रोका?

एस एस पी ने मामला निपटाया आजाद समाज पार्टी(एएसपी) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद और उनके कार्यकर्ताओं को बहादराबाद पुलिस ने बस स्टैंड बहादराबाद पर रोक लिया। एसएसपी सैंथिल अबुदई कृष्ण राजएस के हस्तक्षेप के बाद उन्हें जाने दिया गया। शनिवार दोपहर चंद्रशेखर आजाद नमामि गंगे घाट हरिद्वार जा रहे थे। गाड़ियों का काफिला अधिक होने और पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा उनका अभिनंदन करने के कारण पुलिस ने उन्हें बहादराबाद चैकी बाजार के पास रोक लिया। बाजार चैकी इंचार्ज रंजीत सिंह तोमर ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर काफिले को रोक लिया। पुलिस ने लॉकडाउन और समय की नजाकत देखते हुए उन्हें आगे जाने देने से साफ इंकार कर दिया। पार्टी प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने एसएसपी से फोन पर बात करके सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने पर जाने की अनुमति मांगी। पुलिस कप्तान से वार्ता के बाद बहादराबाद, सलेमपुर के कार्यकर्ताओं को वापस भेज दिया गया। आजाद समाज पार्टी(एएसपी) के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि वह सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए हरिद्वार नमामि गंगे घाट पर धार्मिक स्थल पर दर्शन करने जा रहे हैं। घाट पर स्थापित संत रविदास ओर मी

कोरोना पर सरकार ने क्या कहा

Image
कोरोना से ना घबराये   मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि पिछले दिनों में कोराना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी से घबराने की आवश्यकता नहीं है। उत्तराखण्ड में अभी तक सामुदायिक संक्रमण नहीं हुआ है। जितने भी केस आ रहे हैं, उनकी कोई ट्रेवल हिस्ट्री है या कान्टेक्ट के केस हैं। ये सभी पहले से निगरानी में चल रहे थे। अभी कुछ दिन और कुल मामलों में बढ़ोतरी हो सकती है परंतु 10-15 दिनों में एक्टीव केस की संख्या में कमी आने लगेगी। हमारी डबलिंग रेट में पिछले तीन दिन में कुछ सुधार हुआ है। प्रदेश में पाॅजिटिवीटी रेट, राष्ट्रीय औसत से कम है। हमारे यहां कोरोना संक्रमण में मृत्यु दर 1 प्रतिशत से कम है जबकि भारत का औसत लगभग 2.8 प्रतिशत है। पेंशेंट केयर मेनेजमेंट पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कान्टेक्ट ट्रेसिंग को भी प्रमुखता दी जा रही है। प्रदेश में 31 कंटेन्मेंट जोन बनाए गए हैं, जहां बहुत सख्त व्यवस्था लागू है। 

हरिद्वार फिर औरेन्ज जोन में

Image
हरिद्वार मे पुरानी व्यवस्थाऐ लागू रहेगी, बाजार 7बजे से सायं 4 बजे तक खुलेगे वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लागू लाॅकडाउन चार के समाप्त होने तथा सोमवार से लाॅकडाउन पांच लागू होने के बाद कमोवेश जनपद में सेवा की स्थिति पूर्ववत ही रहेगी,चूंकि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वर्गीकरण में हरिद्वार को फिर से औरेन्ज जोन में रखा गया है,लिहाजा फिलहाल यहां भी पूर्व की भांति ही प्रातः सात से सायं चार तक बाजार खुल सकेगे,जबकि सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने के लिए ई-पास की सुविधा अपनानी होगी,जबकि कार्यालय खुलने का समय दस से सायं4बजे होगा।  

सतपाल महाराज का टेस्ट कोरोना पोजिटिव

Image
  क्या मन्त्री जी अस्पताल मे रहेंगे ? उत्तराखंड के  कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज व उनके बेटे, बहु व कर्मचारियों सहित 17 लोग कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। सतपाल महाराज की पत्नी व पूर्व मंत्री अमृता रावत कोरोनावायरस होने के बाद एम्स में भर्ती हो चुकी हैं। इसके बाद अमृता रावत के संपर्क में आए सतपाल महाराज सहित 42 लोगों के सैंपल लिए गए, जिसमें से 17 लोगों में संक्रमण का पता चला है। इनमें अधिकांश महाराज के घर मे काम करते हैं। हालांकि 12 कर्मचारियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। सतपाल महाराज और उनके बेटे सहित पॉजिटिव आए सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है।इसी बीच प्रशासन ने महाराज के निवास सेकुलर रोड, डालनवाला और आस-पास को कवारेन्टाईन किया है।   

प्रैस क्लब मे हिन्दी पत्रकारिता दिवस

हिन्दी पत्रकारिता का गौरवमयी इतिहास  -स्वामी अवधेशानंद गिरी राज्य सरकार पत्रकार हितों हेतु संवेदनशील    -मदन कौशिक  जूनाअखाडे के महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने कहा कि हिंदी पत्रकारिता का गौरवमयी इतिहास है। पत्रकारों ने हर दौर में चुनौतियों का सामना करते हुए जिस तरह से कर्तव्यनिष्ठा और ईमानदारी से अपने काम को अंजाम दिया है, वह सराहनीय है। मौजूदा दौर में भी कोरोना संक्रमण के बीच जिस तरह से पत्रकार विपरीत परिस्थितियों को भी काम के अवसर के रूप में बदलते हुए लोगों तक तथ्यात्मक खबरें पहुंचा रहे हैं वह सराहनीय है। प्रेस क्लब की ओर से हिंदी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित ऑनलाइन संगोष्ठी को मुख्य अतिथि के रूप  में संबोधित करते हुए उन्होेने कहा कि आज का दौर प्रिंट मीडिया से निकलकर इलेक्ट्रॉनिक और उससे भी आगे सोशल मीडिया तक पहुंचा है। प्रतिस्पर्धा के इस दौर में सोशल मीडिया पर अनुशासन थोड़ा कम दिखाई देता है। उन्होंने खबरों के प्रति विविधता, तथ्यपरकता और विश्वसनीयता बनाए रखने की बात कही। विशिष्ट अतिथि शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि पत्रकारिता हमेशा जागरूकता के लिए अपनी भूमिका

ब्रेकिंग न्यूज़-कोरोना के 22 संक्रमित ओर कहा मिले?

Image
आज कोरोना के कुल 33 संक्रमित मामले   देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 22 नए कोरोना मरीज और मिले।जिससे राज्य में संक्रमितो की कुल संख्या 749 हो गई है अभी देहरादून में 14,नैनीताल में 05 तथा हरिद्वार में 03 नये कोरोना मरीजो का पता चला है इससे पहले आज दोपहर के बुलेटिन में 11 मरीजो का पता चला था इस प्रकार आज कुल 33 कोरोना संक्रमित और बढ़ गये है। हरिद्वार मे मिलने वाले कोरोना पोजिटिव सभी मुम्बई प्रवासी है।

जिलाधिकारी ने कहाँ निरीक्षण किया?

जिलाधिकारी ने एन एच 58 का स्थलीय निरीक्षण किया  जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आज नेशनल हाईवे 58 के रूड़की-बहादराबाद से सिंहद्वार तक के 28 किमी के निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।  डीएम ने एनएच अधिकारियों को रूड़की बायीपास जंक्शन मार्ग निर्माण, पतंजलि फ्लाई ओवर, ज्वालापुर रेलवे ब्रिज, सिंहद्वारा फ्लाई ओवर सहित कई स्थानों पर बन रहे अंडर पास आदि के कार्यो में 58 लाने तथा नवम्बर माह के अंत तक सभी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये। कार्यो की गति की निगरानी जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन किये जाने के लिए जिला प्रशासन व एनएच द्वारा चिन्हित स्थानों पर आईपी कैमरा लगाये जायेंगे जिन्हे जिलाधिकारी द्वार प्रतिदिन अपने कार्यालय से माॅनिटर किया जायेगा। अगले सप्ताह पुनः इन कार्यो का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। डीएम ने कार्यो की गुणवत्ता तथा थर्ड पार्टी आडिट की रिपोर्ट मांगी। https://youtu.be/1pyjQo75Eg0

जी डी अस्पताल के लिए राहत की खबर

आइसोलेट सभी 77 कोरोना टेस्ट निगेटिव  जी डी अस्पताल में आइसोलेट सभी डाक्टर, नर्सेज, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों और भर्ती मरीजो में 77 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जिससे सबने राहत की सांस ली है, ज्ञात हो गत 25 मई को एच एम जी जिला चिकित्सालय में यहां के स्टाफ की जांच में एक नर्स कोरोना पोजिटिव पाये जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया था जिससे अस्पताल प्रशासन ने उस नर्स के साथ ड्यूटी कर रहे सभी डाक्टरो, नर्सिंग स्टाफ सहित भर्ती मरीजो को आइसोलेट करके कोरोना टेस्ट कराया था सभी को भय था अब 77 रिपोर्ट नेगेटिव आने  से स्टाफ को बड़ी राहत मिली है  

कोरोना -ब्रेकिंग न्यूज़

Image
   हरिद्वार में अभी तक राहत आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में कुल 11 और कोरोना पोजिटिव पाये जाने से कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या727 हो गई है अल्मोड़ा में 00, देहरादून में प्राईवेट लैश से 7, हरिद्वार में 00 नैनीताल में 00, पौड़ी गढ़वाल में 00, पिथौरागढ़ में 00, रुद्रप्रयाग में 00, उत्तरकाशी 00 उधमसिंह नगर में 00 कोरोना के केस पाये गये। उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमितो की वृद्वि गत दिनो की अपेक्षा कम है।

मोदी सरकार की उपलब्धियां किसने गिनाई ?

  मोदी सरकार की -1 वर्ष की उपलब्धियां डब्बल इन्जन जैसी - मदन कौशिक          शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने केन्द्र सरकार (मोदी सरकार) के 01 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी मीडिया को दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की 01वर्ष की उपलब्धियाॅं डबल इंजन के रूप में उत्तराखण्ड राज्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड राज्य के विकास में केन्द्र सरकार की मदद से चलने वाला ऑल वेदर रोड़ परियोजना, ऋशिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाईन, जमरानी बहुद्देशीय परियोजना, हरिद्वार, रूद्रपुर एवं पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज की स्थापना इत्यादि का अहम योगदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा है कि केन्द्र की मदद से उत्तराखण्ड राज्य निवेशकों के लिए पहला पंसद का राज्य बन रहा है। राज्य में कनेक्टीविटी के लिए जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण कर अंतराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है तथा गाजियाबाद से पिथौरागढ़ सीधी हवाई जहाज सेवा जोड़ी जा चुकी है। कृषि क्षेत्र में राज्य को जैविक कृषि को आधारभूत संरचना प्रदान करना प्रमुख है। केन्द्र सरकार की सहायता से चलाये जाने वाले कृषि उद्यान, पेयजल, एवं इन्फ्रास्ट्रचर की योजनाओं से उत

ब्रेकिंग न्यूज़ - कोरोना ऑकडा 716 पार

Image
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलो की आज तक की सर्वाधिक वृद्धि उत्तराखण्ड मे आज कोरोना  वायरस संक्रमण  भी राहत वाली खबर नहीं है बल्कि आज जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 216 और कोरोना पोजिटिव पाये जाने से कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 716 हो गई है अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 08, देहरादून में 71, हरिद्वार में 05, नैनीताल में 84, पौड़ी गढ़वाल में 05, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 08, उधमसिंह नगर में 05 एवं प्राइवेट लैब में 02 कोरोना के मामले आये।इस वृद्धि से जनता मे भय का वातावरण बन गया है। 

एम्स में कोरोना के 6 संक्रमित मामले मिले

आज एम्स में 6 पोजिटिव एवं 7अन्य स्थानों के पोजिटिव मिले  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में  आज 6 मरीजों के सैंपल कोविड पॉजिटिव पाए गए। इनमें एक संस्थान का हेल्थ केयर वर्कर है जबकि अन्य स्थानो  से आए मामले शामिल हैं। जबकि उत्तरकाशी व कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल से आए 7 अन्य सैंपल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि पहला मामला बैराज कॉलोनी ऋषिकेश निवासी 45 वर्षीय पुरुष जो कि सीमा डेंटल कॉलेज में 27 मई से कोरंटाइन था व इसी दिन एम्स ऋषिकेश ओपीडी में आने पर इनका कोविड सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई। क्योंकि इससे पूर्व इनकी पत्नी भी कोविड संक्रमित पाई गई थी, साथ ही उनका 15 वर्षीय पुत्र भी कोविड पॉजिटिव पाया गया है, यह सभी सीमा डेंटल कॉलेज में कोरंटाइन थे। तीसरा मामला टीएचडीसी कॉलोनी देहराखास, देहरादून निवासी एक 13 वर्षीय किशोर है जो कि एम्स की आईपीडी में 26 मई से भर्ती था, उसे प्रेमसुखधाम हॉस्पिटल, देहरादून से अत्यधिक वमन की ​शिकायत पर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया था, इसी दिन किशोर का कोविड सैंपल लिया गया था,जिसकी रिपोर्ट

जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया

Image
बिहार के लिए ट्रेन रवाना जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर, एसएसपी हरिद्वार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कृष्ण कुमार मिश्रा द्वारा पुलिस एवं रेलवे के अधिकारियों के साथ रेलवे स्टेशन हरिद्वार का निरीक्षण किया गया। उन्होंने रेलवे द्वारा चल रहे आवागमन के समबन्ध में मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। आज हरिद्वार से खगरिया बिहार जाने वाले लोगों को ट्रेन से रवाना किया।

राजकीय चिकित्सालय मे मचा हडकम्प

51 लोगों  का कोरोना टेस्ट                                    नर्स के कोन्टेक्ट में आये डी डी अस्पताल के डॉक्टरो, नर्सों, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों और भर्ती मरीजो सहित कुल 51लोगो का आज कोरोना टेस्ट हुआ ।ज्ञात हो कि यहां की एक नर्स में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया था। इस नर्स का जी डी अस्पताल के सारे स्टाफ के साथ कोरोना टेस्ट हुआ था और उनमें से किसी को क्वारटीन नहीं किया गया था सारा स्टाफ अपने अपने समय पर ड्यूटी आता रहा एक नर्स के कोरोना पोजिटिव पाये जाने से अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया था, इसलिए इस बार जिन लोगों का कोरोना का टेस्ट हुआ है उन्हें टेस्ट के बाद अस्पताल द्वारा क्वारटीन कर दिया गया और टेस्ट रिपोर्ट आने तक उन्हें आवश्यक रूप से क्वारटीन रहना होगा। इसी प्रकार सी एच सी लक्सर में भी एक कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाया गया था वहां के भी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कर उन्हें क्वारटीन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने आज नये कंटेनमेंट जोन भी घोषित किये गये हैं।

जिलाधिकारी ने क्या आदेश दिया?

चार स्थान कंटेन्मेन्ट जोन जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने अलावलपुर(लक्सर),धनौरी(रुड़की),दुधा धारी चौक(हरिद्वार) तथा भागीरथी नगर भूपतवाला(हरिद्वार) को  कंटेन्मेंट जोन घोषित किया

भ्रम फैलाने वालो पर कार्यवाही

Image
वन विभाग ने दिया संकेत  गर्मी बढ रही है और जॅगलो मे आग लगने की धटनाए हो रही है लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण मे है जो आग लगी है वो गत वर्ष की तुलना मे 6.5आँकी गयी है यह बहुत कम है फिर भी शोशल मीडिया पर गतवर्षो की फोटो डालकर भ्रम फैलाया जा रहा है,यह कानूनी अपराध है ऐसे लोगों के खिलाफ वनविभाग कार्यवाई करेगा,यह शब्द उत्तराखण्ड वनविभाग के सर्वोच्च अधिकारी जयराज ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेशी जंगलों मे लगी आग के फोटो शौशल मीडिया के माध्यम से दिखा रहे है। इस पर उन्होंने कहा कि जनता वनविभाग की वेवसाइट पर उपलव्ध जानकारियां हासिल कर सकती है।

ब्रेकिंग -न्यूज कोरोना

हरिद्वार मे कोरोना के 43 संक्रमित  आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 07 नये कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 500 हो गई है आज देहरादून में 3नये केस पाये गये जिनमें एक मुम्बई से आया है और एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है 1एम्स में भर्ती था इसके साथ देहरादून जनपद में कुल कोरोना पोजिटिव 83 हुए , हरिद्वार जनपद मेंआज 08 नये केस पाये गये ये सभी महाराष्ट्र से आये हैं इसके साथ यहां कुल 43 संख्या हो गई है,टिहरी में आज 10 नये केस पाये गये हैं ये सभी महाराष्ट्र से आये हैं वहां कुल कोरोना मरीजो की संख्या 62 हो गई है , अल्मोड़ा में 3 नये केस पाये गये इसके बाद वहां 44 हो गए हैं नैनीताल में 01 केस की पुष्टि हुई है जिसकी मृत्यु भी हो गई वहां कुल 139 केस हो गए हैं उत्तराखंड के शेष विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या पौड़ी में 23, बागेशवर में 08, चमोली में 11, चम्पावत में 08, पिथोड़ागढ़ में20, रूद्रप्रयाग में 03,उधमसिंह नगर में 57और उत्तरकाशी में 10 हो गई है।

मुख्यमन्त्री ने आज क्या निर्णय लिया ?

दुकाने सुबह 7बजे से सायं 7 बजे तक खुलेगी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने आज कोरोना वायरस (COVID-19) महामारी के संबंध में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हें प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को रोकने एवं क्वॉरेंटाइन सेंटरों की व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में मार्किट खुलने के समय को सुबह 7 से सायं 7 बजे तक करने का निर्णय लिया गया।

कोरोना ब्रेकिंग न्यूज

Image
                                                  तेजी से कोरोना संक्रमित बढ रहे है स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 24 नये कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 493 हो गई है ,टिहरी में 10, देहरादून मे क 02'हरिद्वार मे08 केस पाये गये हैं इससे अलावा 04 मरीज प्राईवेट जांच से मिले है।

"मै नारी हूँ --- स्वच्छता से स्वास्थ्य"

Image
अन्तराष्ट्रीय माहवारी दिवस पर आयोजन अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष पर बैरागी कैंप, बजरीवाला बस्ती में "मैं नारी हूं....स्वच्छता से स्वास्थ्य" प्रकल्प के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन योगी रजनीश जी के सानिध्य में किया गया। जिसमे संस्था का उद्देश्य महिलाओं को माहवारी के दि नों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिये जागरूक करने के साथ ही उनको सैनेट्री पैड्स, साबुन आदि हाइजीन सम्बंधित सामान उपलब्ध कराना है ।इस अवसर परअर्चना शर्मा ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं को पर्सनल हाइजीन की जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो महिलाओं को हमेशा ही स्वच्छ रहना चाहिए किन्तु माहवारी के दिनों में इसका विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि इस दौरान यदि स्वच्छता का विशेष ध्यान ना रखा जाये तो महिलाओं को विभिन्न प्रकार के संक्रमण तथा रोगों के होने की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे केवल महिला ही परेशान नहीं होती बल्कि उसका परिवार भी अस्त व्यस्त हो जाता है । महिलाओं का चिड़चिड़ा होना, पेट दर्द, मानसिक तनाव आम बात है। किंतु यदि वे अपना ध्यान रखे तो इन सबसे बच सकती हैं। इसके लिए स

-ब्रेकिंग न्यूज- बढ रहे कोरोना संक्रमित है अधिकांश प्रवासी

Image
आज प्रदेश में  कोरोना के 69 संक्रमित मामले आये आज  स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के 31 नये कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 469 हो गई है अल्मोड़ा में 06, देहरादून में 01, ऊधम सिंह नगर 07,नैनीताल03 . टिहरी में 11, पिथोड़ागढ़ में 03 केस पाये गये हैं इससे पहले आज जारी हेल्थ बुलेटिन में 38 कोरोना पोजिटिव की पुष्टि हुई थी इस प्रकार आज कुल 69 नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है इनमें से अधिकांश दूसरे प्रदेशों से उत्तराखंड आये हैं।

हत्या का मामला

मुकदमा दर्ज पुलिस जांच मे जुटी सिडकुल थाना क्षेत्र में एक दिन पूर्व हुई युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने युवती के प्रेमी युवक और उसकी एक महिला दोस्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी जनपद छोड़कर उत्तर प्रदेश की ओर भाग निकले हैं। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद में उनके मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना स्तर से तीन टीमों को गठन किया गया है। बताते चले कि 279 छत्रपति शिवाजी नगर जनपद ग्वालियर मध्यप्रदेश की रहने वाली एक युवती सिडकुल की शिव विहार कॉलोनी में लिव इन रिलेशनशिप में युवक के साथ रह रही थी। आरोप है प्रेमी और एक युवती ने तेज साउंड सिस्टम चलाकर सोनम के सिर पर वार कर और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव एक सूटकेस में डालकर बाथरूम में रखने के बाद फरार हो गये। सिडकुल पुलिस ने रविवार रात किराए के कमरे से एक सूटकेस से शव बरामद किया था। पुलिस के अनुसार प्रेमी युवक और एक युवती ने हत्या कर कट्टे और कपडों में लपेट हाथ पांव बांधकर शव बाथरूम में रखा था। थानाध्यक्ष प्रशांत बहुगुणा के अनुसार मकान मालिक सुखबीर चैहान उर्फ पप्पू चैहान पुत्र जसवंत सिंह न

अस्पताल को मिलेंगे पचास लाख

Image
      मुख्यमन्त्री की घोषणा मुख्यमंत्री  त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि जिस कोविड अस्पताल में कोरोना वारियर्स स्वयं को संक्रमण से बचाते हुए कोविड-19 से संक्रमित लोगों का ईलाज कर रहे हैं, उस अस्पताल को 50 लाख रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।* वैसे तो सभी अस्पतालों में कोरोना वारियर्स को मानकों के अनुरूप संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक सुरक्षात्मक उपकरण उपलब्ध करवाए जा रहे हैं, फिर भी अस्पताल अपने यहां कार्यरत चिकित्साकर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए और प्रेरित होंगे। इससे कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम पंक्ति में डटे हमारे चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों का भी मनोबल बढ़ेगा। राज्य सरकार अपने हर कोरोना वारियर्स के साथ है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा है कि कोविड अस्पतालों में हर तरह की सावधानी रखी जाए। चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी हमारे फ्रंटलाईन कोरोना वारियर्स हैं। इनकी संक्रमण से सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता से लिया जाए। हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी, कोविड-19 से संक्रमित व्यक्तियों का ईलाज तभी कर सकते हैं जब वे स्वयं सुरक्षित र

घायल हाथी को गंगा से निकालने के प्रयास जारी

Image
        घायल हाथी बना कौतूहल का विषय    हाथी गंगा जी में बहकर आया, कौतूहल का विषय बना आज सुबह उत्तरी हरिद्वार के दुधियाबंद के ठोकर नम्बर 1 के पास एक वयस्क हाथी बहकर आ गया जिससे क्षेत्र में सुबह से ही कौतूहल बना हुआ है भारी संख्या में लोग उमड़ आये उन्हें कंट्रोल करने के लिए पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी तैनात कर दिये गये और हाथी को निकालने की योजना बनाने लगे वन विभाग के अधिकारियों ने इसके घायल होने की बात की है जो सम्भवतः किसी दूसरे हाथी से लड़ने से हुआ वन विभाग के दो प्रशिक्षित हाथियो से इसे निकालने का प्रयास किया जायेगा

ब्रेकिंग न्यूज-कोरोना चार सौ पार

Image
उत्तराखण्ड मे कोरोना कहर जारी   उत्तराखंड मेंं कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातानर बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में यह संख्या  401 हो गई है। जबकि 64 मरीज ठीक हो चुके है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार ,हरिद्वार में 06 , नैनीताल 10 ,पिथौरागढ़ 14 ,टिहरी गढ़वाल 14 ,उधमसिंह नगर 02 , देहरादून में 03 और अल्मोड़ा णकोरोना मरीजो  की पुष्टि 66555) है। आज मिले कोरोना मरीजों में हरिद्वार में छ; लोग संक्रमित हुए है जिनमे 1 सप्तऋषि वही दूसरा कनखल के पते पर जो डी अस्पताल की स्टाफ नर्स है वह वास्तव में जय राम आश्रम नम्बर 4, में रह रही है। कनखल का फ्लैट उसने किसी ओर को दे रखा है यह नर्स कल तक ड्यूटी पर आ रही थी उधर उत्तरी हरिद्वार का अन्य कोरोना पोजिटिव भी घूमते देखा गया है जिससे हड़कंप मच गया  है। एक मरीज बहादराबाद का जबकि तीन  लक्सर के है। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री मुम्बई की है। जिसकी पुष्टि सीएमओ सरोज नैथानी द्वारा की गयी है। गया ।

दुष्कर्म का आरोप

    नौकरी   का झांसा  देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त गांव की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती मूलरूप से जनपद बिजनौर की रहने वाली है और सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने एक कंपनी के ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थी। इस दौरा वह एक फार्मा कंपनी में अच्छी नोकरी की तलाश कर रही थी। आरोप है कि फार्मा कंपनी के बाहर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने खुद को फार्मा कंपनी का कॉन्ट्रेक्टर बताया और उसी दौरान मोबाइल नम्बर ले लिया। इसी बीच कॉन्ट्रेक्टर ने युवती का पहली कंपनी से काम छुड़ा दिया और अपना बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच देकर युवती से कुछ नगदी भी ले ली। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉन्ट्रेक्टर अहबाब अली उसे शादी का झांसा देकर देहरादून और ऋषिकेश ले गया। जहां अलग-अलग होटलों में नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध हालात में उससे शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियों और फोटो भी ले ली। बताया कि कुछ दिन बाद जब युवक

ब्रेकिंग न्यूज़ कोरोना

Image
उत्तराखंड मे कोरोना मरीजो मे लगातार वृद्धि उत्तराखंड में  कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा   349 पहुंच गया है। प्रवासियों की बड़ी संख्या में उत्तराखंड में वापसी के साथ ही यहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ बडा है। सोमवार को(आज)अबतक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 6 हरिद्वारमें  रुद्रप्रयाग निवाासी  पाये गये हैं, एक टिहरी और 1 रानीपोखरी से है। वहीं, पौड़ी जिले के पीपली गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार जनपद में एक मरीज रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है, जो 21 मई को मुंबई से आया था और उसका सैंपल उसी दिन जांच को भेजा गया था। इसके अलावा लंढौरा के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही लोग 21 मई को पंजाब से आए थे। एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन अब तीनों ही जगह को सील करने की तैयारियों में जुट गया है। वहीं, टिहरी  जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब

कोरोना से निपटने को है सरकार तैयार

  प्रवासियों की आमद से कोरोना संक्रमित बड़े लेकीन घबराइए नहीं _मुख्यमन्त्री मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिह रावत ने कहा कि  उत्तराखण्ड में विभिन्न प्रान्तो से आ रहे प्रवासियों के आने के बाद से कोरोना पाॅजेटिव मामलोंं मेें वृद्धि हुुुई है। परंतु हमारी पूूूूूूरी तैयारी है।   यह बात मुख्यमंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों की बैठक लेते हुये कही। उन्होने कहा कि विभिन्न प्रान्तो से उत्तराखण्ड के लोगों को लाने का निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। पहले से ही अनुमान था कि बाहर से लोगों को लाने पर कोरोना केस बढेंगे इसलिए सरकार पहले से ही तैयारियों में जुटी है। उन्होने कहा कि सरकार हर परिस्थिति से लडने व निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। समीक्षा बैठक मे मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिह तथा वित्त एवं स्वास्थ्य सचिव अमित नेगी भी मौजूद थे।  मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि कोरेन्टीन किये गये व्यक्ति कोरेन्टीन के नियमों का पालन करेें जो कोरेन्टीन व्यक्ति कोरेन्टीन नियमो का पालन नही करते है। उनसे सख्ती से पालन करवाया जाए। उन्होने कहा कि संक्रमण का दौर है सभी जनता अपनी जिम्मेदारियों को समझे व इस लडाई मे स

आज कौन सा छेत्र हुआ कन्टेनमेंट

Image
स'दिग्धो की जान्च होगी ?   जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर लकसर ब्लाक के मुण्डाखेडा कलां को पूर्णतः कलस्टर कन्टेनमेंट जोन घोषित किया गया है इस गांव में दो कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद कोविद 19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए और संदिग्धो की जांच के लिए यह अधिसूचना जारी की गई है।

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड में 72 नये कोरोना संक्रमित

Image
ब्रेकिंग न्यूज हरिद्वार हुआ ग्रीन से ओरेंज जोन उत्तराखण्ड के सभी 13 जिले अब कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। गढ़वाल. देहरादून में 74 हरिद्वार में 14 पौड़ी गढ़वाल में 07 उत्तरकाशी में 10 चमोली में 09 टिहरी गढ़वाल मसंख्या 09 रुद्रप्रयाग 03 126 कुमाऊँ- नैनीताल में 117 उधमसिंहनगर में 44 अल्मोड़ा में 12 बागेश्वर में 08 पिथौरागढ़ में 02 चंपावत में 08 191 कुल 317 संख्या हूई

कोरोना काल पर मुख्यसचिव ने क्या कहा

Image
घबराने की जरूरत नही मुख्य सचिव श्री उत्पल कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में बढ़ते मामलों को देखते हुए घबराने की आवश्यकता नहीं है। पूरे देश के साथ ही उत्तराखण्ड में भी केस बढ़ रहे हैं। शासन-प्रशासन इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। हमारे यहां बैड, आक्सीजन, वेंटीलेटर, आईसीयू आदि आवश्यक संसाधन पर्याप्त मात्रा में हैं। हमारे चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। हमारे यहां मृत्यु दर कम है। बस कुछ सावधानियंा रखने की आवश्यकता है, जरूरी होने पर ही घर से निकलें, निर्धारित व्यक्तिगत दूरी बनाकर रखें, मास्क का अनिवार्यता से प्रयोग करें, कार्यस्थल पर सेनेटाईजेंशन की व्यवस्था हो और क्वारेंटाईन के नियमों का अक्षरक्षः पालन करें। मुख्य सचिव ने प्रेस ब्रीफिंग करते हुए बताया कि अभी तक कुल पाॅजिटीव केस 298 आए हैं इनमें से 56 केस ठीक होकर जा चुके हैं। वर्तमान में एक्टीव केस 238 हैं। पिछले कुछ दिनों में संख्या में बढ़ोतरी हुई है। उत्तराखण्ड के प्रत्येक जिले में एक्टीव केस हैं। उत्तराखण्ड में सेम्पल के पाॅजिटिव पाए जाने की दर 1.75 प्रतिशत है। हमारे यहां संक्रमित मामलों में से मृत्यु की दर भी अन्य ब

गौकशी आरोपी गिरफ्तार

      गौकशी कर रहे एक आरोपी गिरफ्तार,पांच फरार  हरिद्वार। बहादराबाद थाना पुलिस ने क्षेत्र के गांव मरगुबपुर में एक युवक के घर छापेमारी कर पुलिस ने बूचड़खाना पकड़ा है। पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में गोवंश और गोकसी में प्रयुक्त औजार एवं एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। जबकि पांच लोग मौके से भाग निकलने में कामयाब रहे। पुलिस ने सभी छह लोगों के खिलाफ गोवंश अधिनियम में चैकी शाहन्तरशाह के सब इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह की तरफ से केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार दोपहर चैकी शाहन्तरशाह पुलिस को सूचना मिली कि मरगूबपुर गांव में नवाब के घर में गोकशी की जा रही है। पुलिस ने नवाब के घर पर छापा मारा तो मौके से 90 किलो गोमांस, तीन छुरियां, दो कुल्हाड़ी बरामद हुई। मौके से पांच लोग भाग निकले। थाना प्रभारी गोविंद कुमार ने बताया कि इलियास पुत्र रसीद निवासी मरगूबपुर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि नवाब पुत्र इस्माईल ,शहजाद पुत्र नवाब,इनाम पुत्र हनीफ उर्फ बुल्ली ,अलीशेर पुत्र हनीफ तथा साबिर उर्फ लोढा पुत्र हजूर निवासीगण ग्राम मरगूबपुर थाना बहादराबाद फरार बताये जा रहे है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जिला बार संघ ने किससे की अपील ?

  □ जिला बार संघ की बार कौसिंल से अपील, हाईकोर्ट से सिफारिश कर शुरू कराये न्यायालय में काम-काज □   जिला बार एसोसियेशन ने बार कौसिंल आॅफ उत्तराखण्ड के अध्यक्ष को पत्र भेजकर हरिद्वार जिला न्यायालय में सोशल डिस्टेंसिग के साथ कार्य शुरू कराने के सम्बन्ध में उत्तराखंड उच्च न्यायालय से सिफारिश करने का अनुरोध किया है। बार संघ के अध्यक्ष नमित शर्मा तथा सचिव हिमांशु सैन ने बार कौसिंल आफ उत्तराखंड को भेजे पत्र में कहा है कि हरिद्वार जनपद 15मई को ग्रीन जोन में आ चुका है। यहां पर सभी सरकारी एवं अद्र्वसरकारी कार्यालयों के अलावा अन्य औद्योगिक संस्थानों,व्यापारिक प्रतिष्ठानों में प्रदेश शासन के आदेश पर काम काज शुरू हो चुका है। लेकिन उत्तराखंड हाईकोर्ट द्वारा ग्रीन जोन में आने वाले जनपद के न्यायालयों में किसी प्रकार के कार्य करने की अनुमति नही प्रदान क है। जिस कारण आमजन के साथ साथ अधिवक्तागणों को भी बहुत कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यदि इसी प्रकार न्यायालय में काम काज बंद रही तो अधिवक्ताआंे के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी। जिसका निराकरण सम्भव नही हो पायेगा। पत्र में कहा गया है कि

कोरोना की ताजा खबर

Image

उत्तराखंड मे आज कोरोना बरसा

    प्रदेश में आज 22 कोरोना पाजिटिव मिले                                                                                                                                                           कोरो ना के जो नये मरीजो का पता चला है उनमे चम्पावत में 7,अल्मोड़ा में 3 ,देहरादून में 2, हरिद्वार में 1 ,नैनीताल में 3 ,पिथौरागढ़ में 2 और उत्तरकाशी में 1 चमोल3 केस सामने आए हैंप्रकार उत्तराखंड के कोरोना के रिकॉर्ड 20 मामले दर्ज हुए हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में भर्ती कैंसर पीड़ित बिजनौर निवासी महिला की शुक्रवार शाम मौत हो गई। महिला कोरोना संक्रमित थी। प्रदेश में कोरोना संक्रमित की मौत का दूसरा केस है। इससे पहले एक मई को एम्स में ही लालकुआं हल्द्वानी निवासी 56 वर्षीय एक महिला की मौत हुई थी। वह ब्रेन अटैक के चलते अस्पताल में भर्ती हुई थी और कोरोना जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव थी। आज जनपद हरिद्वार में एक व्यक्ति 54 साल की कोरोना पॉजिटिव ओर मिला, जोकि 18 मई को मुंबई से आया था। जिसका नारसन बॉर्डर पर 20 मई को सेम्पल लिया गया था ।,व्यक्ति न्यू आदर्श नगर, रुड़की की रहने वाल

देवस्थानम् बोर्ड की बैठक मे क्या हुआ ?

मुख्यमन्त्री ने की अध्यक्षता  मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबन्धन बोर्ड की पहली बैठक आयोजित की गई। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि विश्वभर में उत्तराखण्ड आध्यात्म का केन्द्र है। उत्तराखण्ड के मन्दिरों की प्राचीन शैली इसकी विशिष्टता है। इसको बनाये रखने के लिए यह सुनिश्चित किया जाय कि मन्दिरों का प्राचीन स्वरूप बना रहे। *जो लोग मन्दिरों के आॅनलाईन दर्शन करना चाहते हैं, उन्हें गर्भगृह को छोङकर बाकी मन्दिर परिसर के आॅनलाईन दर्शन एवं आॅडियो के माध्यम से पूजा-अर्चना करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। साथ ही इसमें धार्मिक मान्यताओं का भी पूरा ध्यान रखा जाय।* उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थाम प्रबन्धन बोर्ड में सबके हक-हकूकों का ध्यान रखा जायेगा। बैठक में मन्दिरों एवं उनसे जुड़ी प्रमुख पाण्डुलिपियों एवं अन्य ऐतिहासिक महत्व के सामग्री संग्रहण के लिए संग्रहालय बनाने की बैठक में चर्चा की गई है। बोर्ड की इस पहली बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार द्वारा धार्मिक यात्रा के समुचित संचालन के लिए

आज किसका हुआ सम्मान?

Image
  चौकी प्रभारी सम्मानित य भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार द्वारा हरकी पौड़ी चौकी इंचार्ज अरविन्द रतूड़ी जी का पुष्प वर्षा कर तथा शॉल ओढाकर सम्मान किया गया । उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा की गई । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष श्री वीरेंद्र तिवारी मंडल महामंत्री तरुण नैयर राहुल कांडपाल मंडल उपाध्यक्ष पूरन पांडे पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवरिया मंडल मंत्री देव महेश्वरी मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे भास्कर जोशी मंडल उपाध्यक्ष मुकेश पुरी मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी युवा नेता संगीत मदान मोर्चा महामंत्री चंद्र कांत पांडे रवि चौहान अर्चित चौहान उपस्थित रहे।

किसका शराब का ठेका निरस्त?

मदिरा ठेके पर नियमो की अनदेखी                                               जिलाघिकारी सी रविशंकर ने मदिरा विक्रय नियमों का उल्लंघन करने पर श्री जसपाल पुत्र श्री हरभजन सिंह निवासी देहरादून का रामनगर कैम्प मे ंसंचालित मदिरा अनुज्ञाप आंवटन निरस्त किया है। उत्तरखण्ड शासन आबकारी अनुभाग की अधिसूचना दिनांक 22 फरवरी 2020 के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2020-21 हेतु घोषित आबकारी नीति तथा निर्देश विज्ञप्ति दिनांक 24 फरवरी 2020 व प्रचलित आबकारी नियमों में दी गयी व्यवस्था के क्रम में वर्ष 2020-21 की अवधि दिनांक 1 अप्रेल 2020 से दिनांक 31 मार्च 2021 तक विदेशी मदिरा की दुकान रामनगर कैम्प को दिनांक 28 फरवरी 2020 केा श्री जसपाल सिंह पुत्र श्री हरभजन सिंह निवासी गुरूनानक नगर निकट गुरूद्वारा नकरौदा देहरादून उत्तराखण्ड के नाम आवंटित की थी। कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने हेतु जिला मजिस्ट्रेट हरिद्वार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग एंड आइसोलेशन उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु एपिडेमिक डिसीज एक्ट एवं उत्तराखण्ड कोविड-19 रेगुलेशन-2020 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश पारित किया गया था। दिनांक 3 मई 2

नगर पँचायत का सहयोग

Image
किसने दिया सहयोग? पिरान कलियर नगर पंचायत पिरान कलियर के द्वारा... प्रशासनिक आदेशों के अनुपालन अंतर्गत.... जनहित में ...मेडिकल जाँच टीम की सुविधा आदि के लिए ...बाहर से आने वाले वयकि तियों के मैडिकल टैस्ट के समय... सफाई अभियान व कीटनाशक औषधि छिड़काव व सैनैटाइज कराया गया व लाईट व पानी व कुर्सी पंखे आदि की व्यवस्था कराई गई.

जटिल समस्या

       ...           कैसे लायेंगें बाहर से फंसे प्रवासियों को बाहर फंसे लोग अपने परिजनो को गुहार लगा रहे हैं कि उन्हें वहां से निकाल कर ले जाओ जिसके लिए लोग भागदौड़ करके पास बनवा रहे हैं और बाहर फंसे अपने परिवार के सदस्यों को लाया जा रहा है इस प्रक्रिया में क्वारटीन किये जाने का स्पष्ट नियम न पता होने से कईयों को परेशानी का सबब बन गया है एसा ही एक मामला नई बस्ती, खड़खड़ी क्षेत्र का है यहां रविन्द्र परमार(जोनी) नाम का ड्राइवर पंजाब से किसी व्यक्ति को लेने गया था बार्डर पर बकायदा उसकी स्क्रीनिंग आदि भी हुई थी 14 मई को वह सवारी लेकर लौटा था, अब उसे 5 दिन बाद होम क्वारटीन कर दिया गया है वह इस प्रश्न उठाते हुए कहता है कि यदि प्रशासन को संक्रमण का कोई शक था तो उसे उसी समय बताना चाहिए था दूसरे अगर ड्राइवरों को इस प्रकार 14 दिन के लिए क्वारटीन किया जायेगा तो कोई किसी को लेने कयों जायेगा?

हमारी मांगे पूरी करो

Image
*व्यापारियों ने की आर्थिक पैकेज की मांग* आज प्रदेश व्यापार मंडल ने राज्य सरकार से कोविद 19 के दौरान हुई आर्थिक हानि की भरपाई की मांग करते हुए भीमगोङा में प्रदर्शन किया इनकी मुख्य मांगो में 3महिने के बिजली पानी के बिल माफ करना, आर्थिक सहायता देना, 3 महिने की स्कूल फीस माफ करना, 3 माह की बैंक की ई एम आई माफ करना सम्मलित हैं प्रदर्शन में व्यापार मंडल के शिव कुमार कश्यप, अजय अरोड़ा, राजेन्द्र गिरि सँजयजैन , नेगी जी.बिट्टू चावला, शिवम आदि शामिल थे कख

मुख्यमंत्री ने आज क्या कहा

Image
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने अधिकारियों के साथ कीवीडियो कान्फ्रेंस

कहाँ खुले कपाट

Image
तुंगनाथ के आज खुले कपाट

ब्रेकिंग-अभी अभी कहा मिला हरिद्वार में कोरोना संक्रमित?

हरिद्वार मे कोरोना पोजिटिव हरिद्वार में आज31 दिन बाद.तौसीफ नाम के युवक मे कोरोना पुष्टि के बाद हड़कंप मचा है यह युवक मुम्बई से रुड़की आया था जहाँ इसका कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें इसकी पुष्टि हुई है युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसके परिवार को कवारटीन कर दिया गया है, इस प्रकार एक अन्य मरीज उत्तर काशी में पाया गया है और राज्य में संक्रमित कुल संख्या113 हो गई है

ब्रेकिंग न्यूज़-- हरिद्वार में खुलेगा राजकीय डिग्री कॉलेज?

हरिद्वार में जल्द राजकीय डिग्री कॉलेज खुलेगा?  डॉ धन सिंह रावत ,उच्च शिक्षा राज्य मंत्री  -सुनील पांडे प्रदेश के राज्य उच्च शिक्षा मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत ने कहा हरिद्वार में जल्द ही एक राजकीय डिग्री कॉलेज खोला जाएगा उन्होंने कहा कि सेवा प्रकल्प के माध्यम से इस कोरोना वायरस महामारी में निरंतर मानवता की सेवा करने वाले मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री रविंद्र पुरी जी महाराज  ने आज पंचायती निरंजनी अखाड़ा में चरण पादुका स्थल पर मुलाकात के दौरान कहा कि इस तरह सेवा कार्यों में रत व्यक्तियों को उत्तराखंड सरकार सम्मानित करेगीl  डॉ धन सिंह रावत ने कहा की विपरीत परिस्थितियों के बावजूद उत्तराखंड राज्य में प्राध्यापकों द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन क्लासे मैं 80 परसेंट विद्यार्थी प्रतिभाग कर रहे है l उन्होंने कहा कि प्रदेश की परीक्षाएं जुलाई माह में कराई जाएंगी तथा शीघ्र ही इसके कार्यक्रम की घोषणा होगीीl  इस अवसर पर मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं निरंजनी अखाड़ा के सचिव महंत श्री रविंद्र पुरी जी महाराज ने मंत्री जी का चरण पादुका स्थल पर आने का स्वागत किया उन्हें अंग वस्त्र भेंटकियाl  इ

श्री रामकृष्ण मिशन का द्वितीय चरण समापन

Image
   श्री रामकृष्ण मिशन की  महामारी में सेवाएं  हरिद्वार संवाददाता आज श्री रामकिशन मिशन सेवाश्रम द्वारा चलाए  गए covid-19 कार्यक्रम का द्वितीय चरण का समापन हुआ । मिशन द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण तथा जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा  कि मिशन सच्ची सेवा सच्चा धर्म निभा रहा है। मिशन के सचिव स्वामी नित्यसुद्धानंद महाराज ने कहा की मिशन की पूरे देश में जितनी भी शाखाएं हैं इस कोविड-19 महामारी के समय  मानव सेवा में लिप्त हैं।  कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ शिवकुमार ने कहा कि हम नर सेवा नारायण सेवा के मार्ग पर चल रहे हैं। इस संकट के समय मिशन चिकित्सा सेवा में भी अगरणीय है। इस अवसर पर स्वामीअनिथ्यानंद,जगदीश जी महाराज ,शिखर पालीवाल ,गोकुल सिंह ,जनार्दन मौजूद थे।     इन देवदूतों  ने हमारी मदद की राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम के इन देवदूतों ने हमारी बहुत बड़ी परेशानी में मदद की है इनका धन्यवाद करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं "संतोष ने यह बात उस समय कही जब राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल द्वारा

हरिद्वार करोना मुक्त

  क्या हरिद्वार रेड जोन से सीधा ग्रीन जोन होगा? मेला चिकित्सलय हरिद्वार से आज कोरोना का सातवां और अंतिम मरीज एहसान  भी डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया, इसके साथ ही हरिद्वार में एक्टिव कोरोना मरीजो की संख्या शून्य हो गई।डिस्चार्ज के समय डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ ने किया । अब इसके साथ ही हरिद्वार को ग्रीन जोन में शामिल करने की मांग उठने लगी है। अभी भाजपा नेता संजय चोपड़ा ने एक बयान जारी करके यही मांग की है व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों, राजनैतिक दलो, धार्मिक संस्थाओ ने भीहरिद्वार जनपद को ग्रीन जोन में शामिल करने की बात  कही है हरिद्वार को रेड जोन में शामिल किये जाने का पहले से ही विरोध हो रहा था मामला कोर्ट तक पहुँच गया है जब रेड जोन का नोटिफिकेशन हुआ तब यहां मात्र दो कोरोना पोजिटिव थे अन्य जनपदो में अधिक मरीज होने के बाद भी ओरेंज जोन में रखा गया था उत्तराखंड का मात्र यही जनपद रेड जोन में है इसलिए यह मांग की जा रही है कि इसे रेड जोन से सीधा ग्रीन जोन में डाला जाये

हरिद्वार संक्षिप्त

          ,मां ने डांटा बेटे ने फांसी लगाई  थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त नवोदय नगर रोशनाबाद निवासी युवक ने मां की डांट से क्षुब्ध होकर कमरे की छत में लगे पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जब युवक की मां कमरे में पहुंची तो युवक फंदे से लटका हुआ था। सूचना पाकर मौके पर पहुची सिडकुल पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया। सिडकुल थाना क्षेत्र के नवोदयनगर रोशनाबाद में शनिवार दोपहर को युवक ने फाॅसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। महिला बेटे को फंदे से लटका देख चीखने चिल्लाने लगी। आसपास के लोग चीख पुकार सुनकर इकट्ठा हो गए। युवक को फंदे से उतारकर परिजन सिडकुल के निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जिला अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा लग रहा है। इस बात को लेकर रोहित और उसकी मां के बीच कहासुनी हुई थी। उसने दूसरी मंजिल पर छत में लगे पंखे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ल               गोकशी का आरोपी गिरफ्ता

भा जा पा पदाधिकारियों का सम्मान

Image
मैं इनको साधुवाद देता हूं - अनिल मिश्रा, पार्षद   आज भूपतवाला हरिद्वार वार्ड नंबर 1 के पार्षद अनिल मिश्रा द्वारा भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार के पदाधिकारियों का स्वागत किया। यह लोग कोरोना फाइटर के रूप में दिन-रात लगे हुए हैं ।अनिल मिश्रा ने सभी पदाधिकारियों की प्रशंसा करते हुए कहां की मैं इनको प्रणाम करता हूं  यह लोग अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात समाज सेवा में लगे हुए। मैं इनको साधुवाद करता हूं। उन्होंने कहां राज्य सरकार  और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक जी शहर हित में बहुत कार्य कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी का  एक-एक कार्यकर्ता  जन सेवा कर रहा है।मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मंडल महामंत्री तरुण नैयर मंडल मंत्री जी के जनसंपर्क अधिकारी मोहित कुमार उपाध्यक्ष सीताराम बडोनी मंडल मीडिया प्रभारी विकल राठी मुकेश पूरी राम सिंह बबलू, मंडल मंत्री मुकेश राणा मंडल कोषाध्यक्ष बलकेश राजोरिया,शिव कुमार सैनी मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे,युवा मोर्चा महामंत्री चंद्र कांत पांडे ,ओमकार पांडे,बागेश्वर पांडे  ,सुनील मिश्रा वार्ड अध्यक्ष राकेश मिश्रा,अंकित चौहान, योगेश दुबे का  सम्मान किया।

हरिद्वार में अब ई पास बनेंगे

         हरिद्वार में e-pass की व्यवस्था चालू जिलासूचनाअधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में विभिन्न राज्यों/जनपदों में आवागमन हेतु पास लेने के किए बहुत बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे थे जिस कारण कार्यालय में लम्बी लाइन लग रही थी।अधिक संख्या में आवेदन होने के कारण लोगों को अपनी बारी आने का इंतज़ार करना पड़ रहा था और अधिकारियों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।उपरोक्त समस्याओं एव आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते  हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में e pass की व्यवस्था लागू कर दी गयी है।लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही pass प्राप्त कर सकते हैं।अब लोगों को लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।e pass हेतु निम्न site पर आवेदन किया जा सकता है- https://www.haridwarepass.in

डीजीपी का संदेश

Image
        डीजीपी का प्रवासियों को संदेश ओर निर्देश आज उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने एक संदेश में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को कवार्टाइन के नियमों का पालन करनै का संदेश  दीया उन्होंने कहा हम चाहते हैं आप स्वस्थ रहें तो प्रदेश स्वस्थ रहेगा तभी राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा।इनका उल्लंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एकट में कार्यवाही की जाएगी। यदि कही किसी को लगता है कि कहीं इन लोगों ने नियमों का उललघंन किया है तो डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है ।

चार धाम यात्रा 2020 जल्द शुरू होगी

Image
आज बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे  श्री बदरीनाथ धाम: के  कपाट खुलने की तैयारियां पूरी हो गई हैं 14 मई को आदि गुरू शंकराचार्य जी की पवित्र गद्दी सहित रावल जी,  श्री उद्धव जी, श्री कुबेर जी एवं गाडूघड़ा( तेलकलश )  योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर से आज दिन में श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे।  इस बार श्री बदरीनाथ  पुष्प सेवा समिति  ऋषिकेश द्वारा बदरीनाथ धाम को  फूलों से सजाया गया है। पांडुकेश्वर स्थित प्राचीन योग ध्यान बदरी मंदिर पांडुकेश्वर में प्रात: काल पूजा-अर्चना  के पश्चात सभी देवडोलियों ने रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी एवं  डिमरी पंचायत प्रतिनिधि, सीमित संख्या में  हकूकधारियों के साथ श्री बदरीनाथ धाम की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सोशियल डिस्टेसिंग का ध्यान रखा गया।मास्क पहने गये। कम संख्या में बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दिये जाने के कारण देवस्थानम बोर्ड तथा सीमित संख्या में हकूकधारी बदरीनाथ धाम पहुंचे। कपाट खुलने की प्रक्रिया से जुड़े कम से कम लोगों को श्री बदरीनाथ धाम जाने की अनुमति दी गयी है। उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि कल 15 मई प्रात: 4 बजकर

बिना कार्ड के राशन मिलेगा

उत्तराखंड में लोटे प्रवासियों को मुफ्त राशन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर उत्तराखंड लौटे प्रवासियों के लिए राशन की व्यवस्था हेतु कार्ययोजना तैयार की गई है। ऐसे लोग जिनके पास किसी भी राज्य का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना का कार्ड है, उनको वन नेशन वन कार्ड योजना के अंतर्गत 'सफेद' व 'गुलाबी' कार्ड की भांति लाभ दिया जाएगा। ऐलोग जिनके पास कोई कार्ड नही है, उन्हें भी "आत्मनिर्भर भारत योजना" के अंतर्गत प्रति यूनिट 5 किग्रा चावल और 1 किग्रा दाल निशुल्क लाभ दिया जाएगा। जिलाधिकारियों और जिला पूर्ति अधिकारियों को वापस आए प्रवासियों और उनके कार्ड संबंधी विवरण संकलित करने के निर्देश दिये हैं।,(सू वि  )

ब्रेकिंग न्यूज़ - कल कौन सी ओर दुकानें खुलेगी?

वाहनों में प्रयुक्त बैटरी की दुकानें खोलने की अनुमति जिलाधिकारी सी रविशंकर ने तत्काल प्रभाव से प्रभावी आदेश दिया है कि आवश्यक वस्तुओं का उत्पादन करने वाले संस्थानों के साथ -साथ वाहनों में इस्तेमाल कतिपय बैटरी की दुकानों को ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में कल से प्रातः 7:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक खोलने की सशर्त अनुमति दी जाती है। शर्तों का उल्लंघन करने पर तथा सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।  

कोरोना ब्रेकिंग न्यूज़

Image
      प्रवासी बढ़ा रहे हैं  संक्रमितो की संख्या उत्तराखंड में प्रवासी बढ़ा रहे हैं संक्रमित की संख्या  शुक्रवार को एक देहरादून और एक पौड़ी जनपद में कोरोना पोजिटिव तथा नैनीताल जनपद में दो और केस मिलने से प्रदेश में संक्रमित मामलों की संख्या 82  हो गई है।  जबकि 50 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज प्रदेश में चार नए मामले मिले हैं। दून मेडिकल कॉलेज में आदर्श कॉलोनी निवासी 29 वर्षीय युवक की जांच रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है। युवक की मां भी कोरोना से संक्रमित है। जो कि दिल्ली में पथरी का इलाज कराने के बाद 12 मई को अपने बेटे साथ देहरादून लौटी थी। आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान महिला का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें कोरोना संक्रमण मिला था। उसके बाद संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए अन्य लोगों को भी मेडिकल जांच कर आइसोलेट किया जा रहा है। वहीं, पौड़ी जनपद के कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवक दो रोज पहले ही गुरुग्राम से कोटद्वार लौटा था। गांव पहुंचने से पहले ही युवक को क्वारंटीन

कृषकों द्वारा यंत्रों का उपयोग

Image
      अनुदान से मिले यंत्रों का सत्यापन आज जिला योजना 2019-20 के अन्तर्गत कृषको को अनुदान पर उपलब्ध कराये गए कृषि यन्त्रों का सत्यापन ग्राम दावकी कलाँ न्याय पंचायत अकौडाकला विकास खंड लक्सर में कृषक  1  अनिल कुमार पुत्र श्री रघुवीर सिह कृषि *यंत्र हैरो*  2- लखन सिह पुत्र श्री मोलड सिह *कल्टीवेटर*  3- अजब सिह पुत्र श्री चतर सिह  *हैर पाल सिंह पुत्र श रघुवीर सिह *कल्टीवेटर*  5-  पयारेे लाल पुत्र फुल्लू सिह  *हैरो एवं जल पम्प*  का सत्यापन किया गया। सत्यापन के समय सहायक कृषि अधिकारी  अमित कुमार उपाध्याय एवं श्रकेश कुमार शर्मा तथा गाँव के प्रगति शील कृषक जयपाल सिह पुत्र श्री राम स्वरुप साथ थे।   वर्तमान में कृषको द्वारा यन्त्रों का उपयोग किया जा रहा है।.(सू विि))

भारत को 7600 करोड़ का पैकेज किसने दिया ?

Image
भारत को मिला सुरक्षा पैकेज। कोरोना संकट के बीच वर्ल्ड बैंक ने भारत को एक बिलियन डॉलर यानि 7600 करोड़ का सामाजिक सुरक्षा पैकेज देने का ऐलान किया है । विदित हो कि इससे पहले न्यू डेवलपमेंट बैंक ने एक अरब डॉलर आपातकालीन सहायता देने का ऐलान किया था।  भारत इस सामाजिक सुरक्षा पैकेज का इस्तेमाल देश के कोरोना रोगियों की बेहतर जांच, covid-19 के अस्पतालों का ऊंचीकरण ,कोरोना हेतु नए अस्पतालों का निर्माण के साथ स्वास्थ सामाजिक सुरक्षा- लघु एवं मध्यम उधमिता, असंगठित श्रमिकों को मोटेबिलिटी सिस्टम के एकीकरण के निर्माण करने के लिए प्रेरित  करने हेतु सोशल प्रोटक्शन पैकेज दिया है।

श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने पर शुभकामनाएं

Image
श्री बद्ररीनाथ धाम के कपाट खुलने पर सभी को बहुत  शुभकामनाएँ। कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅकडाउन की स्थिति में आम श्रद्धालुओं को भगवान बदरीनाथ जी के दर्शन की कुछ प्रतीक्षा करनी पड़ेगी। भगवान बदरीनाथ जी के आशीर्वाद से हम इस वैश्विक महामारी को हराने में अवश्य सफल होंगे। आपके समस्त मनोरथ पूर्ण हों, ऐसी भगवान बदरी विशाल से कामना करता हूं               त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री                     !! जय बदरी विशाल!!