जिलाधिकारी ने कहाँ निरीक्षण किया?

जिलाधिकारी ने एन एच 58 का स्थलीय निरीक्षण किया 


जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने आज नेशनल हाईवे 58 के रूड़की-बहादराबाद से सिंहद्वार तक के 28 किमी के निर्माण कार्यो का भौतिक निरीक्षण किया।  डीएम ने एनएच अधिकारियों को रूड़की बायीपास जंक्शन मार्ग निर्माण, पतंजलि फ्लाई ओवर, ज्वालापुर रेलवे ब्रिज, सिंहद्वारा फ्लाई ओवर सहित कई स्थानों पर बन रहे अंडर पास आदि के कार्यो में 58 लाने तथा नवम्बर माह के अंत तक सभी कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कर लिये जाने के निर्देश दिये। कार्यो की गति की निगरानी जिलाधिकारी द्वारा प्रत्येक दिन किये जाने के लिए जिला प्रशासन व एनएच द्वारा चिन्हित स्थानों पर आईपी कैमरा लगाये जायेंगे जिन्हे जिलाधिकारी द्वार प्रतिदिन अपने कार्यालय से माॅनिटर किया जायेगा। अगले सप्ताह पुनः इन कार्यो का निरीक्षण जिलाधिकारी द्वारा किया जायेगा। डीएम ने कार्यो की गुणवत्ता तथा थर्ड पार्टी आडिट की रिपोर्ट मांगी।


https://youtu.be/1pyjQo75Eg0


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत