दुष्कर्म का आरोप

    नौकरी का झांसा  देकर दुष्कर्म और ब्लैकमेल


सिडकुल थाना क्षेत्रान्गर्त गांव की युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती मूलरूप से जनपद बिजनौर की रहने वाली है और सिडकुल क्षेत्र में किराए के मकान में रहती है। पीड़िता की शिकायत पर सिडकुल पुलिस ने एक कंपनी के ठेकेदार समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया है कि वह सिडकुल की एक कंपनी में कार्यरत थी। इस दौरा वह एक फार्मा कंपनी में अच्छी नोकरी की तलाश कर रही थी। आरोप है कि फार्मा कंपनी के बाहर उसकी मुलाकात एक युवक से हुई। उसने खुद को फार्मा कंपनी का कॉन्ट्रेक्टर बताया और उसी दौरान मोबाइल नम्बर ले लिया। इसी बीच कॉन्ट्रेक्टर ने युवती का पहली कंपनी से काम छुड़ा दिया और अपना बिजनेस पार्टनर बनाने का लालच देकर युवती से कुछ नगदी भी ले ली। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कॉन्ट्रेक्टर अहबाब अली उसे शादी का झांसा देकर देहरादून और ऋषिकेश ले गया। जहां अलग-अलग होटलों में नशीला पदार्थ खिलाकर बेसुध हालात में उससे शारीरिक संबंध बनाकर अश्लील वीडियों और फोटो भी ले ली। बताया कि कुछ दिन बाद जब युवक पर शादी करने का दबाव डाला तो वह लॉकडाउन में बिजनेस में नुकसान की बात कहकर शादी से मुकर गया। आरोप है कि होटल में बनाई गई अश्लील वीडियो और फोटो ठेकेदार ने अपने भाई शहजाद को दे दी। शहजाद ने वीडियो से ब्लैकमेल कर कई बार जबरदस्ती युवती से दुष्कर्म किया। युवती ने आरोप लगाया कि 15-20 दिन पहले शहजाद ने युवती को कलियर थाना क्षेत्र में बुलाया जहां उसने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। थाना प्रभारी प्रशांत बहुगुणा ने बताया कि ठेकेदार अहबाब अली, शहजाद पुत्रगण मुस्तकीम निवासी कोटा माछरहेड़ी थाना कलियर और हनीस पुत्र हनीफ, हुसैन पुत्र नामालूम, वसी पुत्र इलियास के खिलाफ युवती के साथ शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण, जान से मारने की धमकी देने सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत