ब्रेकिंग न्यूज़ कोरोना

उत्तराखंड मे कोरोना मरीजो मे लगातार वृद्धि


उत्तराखंड में  कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा  349पहुंच गया है। प्रवासियों की बड़ी संख्या में उत्तराखंड में वापसी के साथ ही यहां कोरोना संक्रमण का ग्राफ बडा है। सोमवार को(आज)अबतक प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 21 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें 6 हरिद्वारमें  रुद्रप्रयाग निवाासी  पाये गये हैं, एक टिहरी और 1 रानीपोखरी से है। वहीं, पौड़ी जिले के पीपली गांव स्थित क्वारंटाइन सेंटर में जिस शख्स की मौत हुई थी, उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। हरिद्वार जनपद में एक मरीज रुड़की के ग्रीन पार्क कॉलोनी का है, जो 21 मई को मुंबई से आया था और उसका सैंपल उसी दिन जांच को भेजा गया था। इसके अलावा लंढौरा के दो लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों ही लोग 21 मई को पंजाब से आए थे। एक साथ तीन कोरोना पॉजिटिव आने के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन अब तीनों ही जगह को सील करने की तैयारियों में जुट गया है। वहीं, टिहरी  जिले में भिलंगना ब्लॉक के कोट भट गांव निवासी एक युवक में कोरोना की पुष्टि हुई है। 21 साल का युवक बेलेश्वर अस्पताल में भर्ती है। अब युवक को नई टिहरी कोविड सेंटर में लाया जा रहा है। युवक 21 मई को मुंबई से टिहरी आया था, जिसके बाद अब जिले में कुल 10 सक्रिय केस हो गए हैं।


 


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत