सरकार द्वारा जारी दो दिवसीय लॉकडाउन में कौन से संस्थान खुलेंगे और कौन से बंद रहेंगे कल शनिवार और रविवार को होने वाले लॉक डाउन की गाइड लाइन जारी 1दूसरे राज्यों से आने वालो को पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। 2 -72घंटे के भीतर कोविद 19 टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट वालो को अनुमति ऐसे लोगों को अपनी रिपोर्ट अपलोड करनी होगी 3 बिना कोविद टेस्ट के अधिकतम 1500 लोगों को राज्य में आने की अनुमति होगी, जिलाधिकारी इसके अतिरिक्त 50 को अनुमति दे सकते हैं किसी भी व्यक्ति का रेंडम टेस्ट किया जा सकता है। 4 देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल में पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा। लॉकडाउन में आवश्यक सेवाएं, औद्योगिक इकाइयों का संचालन, कृषि कार्य, निर्माण कार्य, मदिरा दुकानें, होटल, राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनो का संचालन, बस, ट्रेन हवाई मार्ग से आये लोगों को अपने गंतव्य तक जाने को इससे मुक्त रखा गया है 29 जून और 02जुलाई की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाए।
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आदेश जारी किया है कि पर्यटको को अनावश्यक ना रोका जाए, देखें गाइडलाइन आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जो पर्यटक उत्तराखंड में आना चाहते हैं उन्हें अनावश्यक रुप से रोका जा रहा है इसलिए उन्होने स्पष्ट गाइड लाइन जारी करते हुए कहा है कि उत्तराखंड में आने वाले लोगों के उत्तराखण्ड में आगमन से 72 घंटे के भीतर ICMR द्वारा प्रमाणित प्रयोगशाला से RT-PCR की जांच में कोरोना मुक्त होने की रिपोर्ट के साथ आता है तो उसे क्वारंटाइन नहीं किया जायेगा, और उसे अपने गंतव्य तक जाने दिया जाये। यदि पर्यटक न्यूनतम 07 दिन के लिए उत्तराखंड आना चाहता है तो किसी होटल में 07 दिन के आरक्षण होने का प्रमाण देने पर भी क्वारंटाइन नहीं किया जायेगा। इन दोनों श्रेणियों के व्यक्तियों जनपद की सीमा पर smart city web portal पर registration करने और कोविद 19 की नेगेटिव रिपोर्ट अथवा होटल में आरक्षण के प्रमाण की जांच ही की जाये
उत्तराखण्ड मे कोरोना कहर जारी उत्तराखंड मेंं कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातानर बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में यह संख्या 401 हो गई है। जबकि 64 मरीज ठीक हो चुके है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार ,हरिद्वार में 06 , नैनीताल 10 ,पिथौरागढ़ 14 ,टिहरी गढ़वाल 14 ,उधमसिंह नगर 02 , देहरादून में 03 और अल्मोड़ा णकोरोना मरीजो की पुष्टि 66555) है। आज मिले कोरोना मरीजों में हरिद्वार में छ; लोग संक्रमित हुए है जिनमे 1 सप्तऋषि वही दूसरा कनखल के पते पर जो डी अस्पताल की स्टाफ नर्स है वह वास्तव में जय राम आश्रम नम्बर 4, में रह रही है। कनखल का फ्लैट उसने किसी ओर को दे रखा है यह नर्स कल तक ड्यूटी पर आ रही थी उधर उत्तरी हरिद्वार का अन्य कोरोना पोजिटिव भी घूमते देखा गया है जिससे हड़कंप मच गया है। एक मरीज बहादराबाद का जबकि तीन लक्सर के है। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री मुम्बई की है। जिसकी पुष्टि सीएमओ सरोज नैथानी द्वारा की गयी है। गया ।