Posts

Showing posts from February, 2020

निर्भया के गुनहगारों का आज जारी हो सकता है नया डेथ वारंट

Nirbhaya Case Hearing निर्भया के दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी करने की याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट में आज सुनवाई होगी. इससे पहले गुरुवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए पटियाला कोर्ट ने सोमवार तक के लिए फैसला टाल दिया था, लेकिन मुमकिन है कि आज पटियाला कोर्ट सभी दोषियों के लिए नया डेथ वारंट जारी करेगा. क्योंकि, निर्भया के दोषियों को अलग-अलग फांसी देने और विनय की याचिका सुप्रीम कोर्ट से खारिज हो चुकी है. विनय शर्मा के वकील एपी सिंह ने विनय को मानसिक तौर पर असंतुलित बताया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने विनय की मेडिकल रिपोर्ट देखने के बाद इस बात को खारिज कर दिया. फिलहाल दोषियों के पास बचाव के सारे विकल्प खत्म हो गए हैं. सिर्फ पवन के पास विकल्प बचा है, लेकिन पवन ने अभी तक कोई याचिका नहीं लगाई है. निर्भया को आज डेथ वारंट जारी होने की उम्मीद पटियाला हाउस कोर्ट में सुनवाई से पहले निर्भया की मां ने कहा कि कई तारीखें (कोर्ट की सुनवाई की) आ चुकी हैं और अभी तक नया डेथ वारंट जारी नहीं किया गया है. हम हर सुनवाई में नई उम्मीद के साथ जाते हैं. उनके (दोषियों) वकील हर रोज

नेपाल से भारत आने वालों की हो रही है सघन मेडिकल जांच

चीन में कोरोना वायरस फैलने के बाद से विश्व के अन्य देश भी फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए चीन से वापस आने वाले सभी लोगों की पूरी जांच की जा रही है. वहीं भारत में भी चीन से आने वाले सभी भारतीय नागरिकों की पहले जांच की जा रही है, फिर उन्हें आइसोलेशन वॉर्ड में रखकर देखा जा रहा है कि कहीं वो इस बीमारी से ग्रस्त तो नहीं? भारत ने कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए वायु मार्ग और जल मार्ग से जुड़ी सभी सीमा को सील कर दी है. वहीं कुछ ऐसे लोग भी हैं जो नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश कर रहे हैं. भारत सरकार ने कोरोना वायरस के दहशत को देखते हुए एहतियातन नेपाल के रास्ते आने वालों पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं. चीन और नेपाल से जुड़े उत्तराखंड के खटीमा और बनबसा में भी कोरोना वायरस के दहशत का असर दिख रहा है. दोनों देशों के बीच सीमा खुली है. अपने रिश्तों और व्यापार को लेकर प्रत्येक दिन यहां से लोगों की आवाजाही होती है. वहीं चीन से नेपाल के भी घनिष्ठ संबंध होने की वजह से नेपाल के नागरिकों का चीन आना जाना लगा रहता है. ऐसे में उत्तराखंड के खटीमा और बनबसा के रास्ते भारत