Posts

Showing posts from December, 2020

कुंभ मेला 2021 में आने वाले यात्रियों को लेकर मेलाधिकारी ने क्या निर्देश दिए

Image
कुम्भ मेला में आने वाले यात्रियों को पंजीकरण कराकर आना होगा।  मेलाधिकारी दीपक रावत की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन (सी0सी0आर0) में कोविड-19 को दृष्टिगत रखते हुयेे कुम्भ के आयोजन के सम्बन्ध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कुम्भ में आने वाले यात्रियों के रजिस्ट्रेशन के सम्बन्ध में चर्चा हुई कि जो भी कुम्भ मेला क्षेत्र में प्रवेश करेगा, वह रजिस्ट्रेशन कराकर आयेगा। बुधवार से भी हम रजिस्ट्रेशन चेक कर रहे हैं तथा रजिस्ट्रेशन नम्बर नोट कर रहे हैं। जो भी कुम्भ यात्री बस या ट्रेन से आयेंगे, उन्हें यात्रा प्रारम्भ करने वाले स्थल पर थर्मल स्क्रीनिंग करानी होगी। बैठक में फ्री आॅफ कास्ट मास्क उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई तथा बिना मास्क के कोई भी घाट पर स्नान नहीं करेगा। दुकानदारों को कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करना होगा तथा उन्हें ट्रेनिंग दी जायेगी। कोविड-19 के दृष्टिगत अस्पतालों की क्षमता, नये अस्पतालों का सृजन कहा-कहां होना है, वर्तमान में हमारे पास कितने बेड उपलब्घ हैं तथा किन-किन क्षेत्रों में हमें होटलों,धर्मशालाओं का अधिग्रहण करना है एवं कितने समय पूर्व व कितने समय बाद तक

हरिद्वार की ताजा खबरें -- पतंजलि योगपीठ की ओर से निकली कोरोना जागरूकता रैली

उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविघालय एवं पतंजलि योगपीठ संयुक्त तत्वावधन मे कोरोना जागरूकता रैली निकाली गयी। रैली के दौरान पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधान संस्थान के प्राचार्य एवं अधीक्षक डा.डी.एन. शर्मा ने निःशुल्क कोरोनिल किट, सेनेटाईजर एवं मास्क का वितरण कराया। यह अभियान हरिद्वार तथा देहरादून जनपद मे पतंजलि भारतीय आयुर्विज्ञान एवं अनुसंधन संस्थान के वरिष्ठ वैद्य डा.अरुण कुमार पांडे एवं डा.प्रत्युष कुमार के नेतृत्व में चलाया गया तथा लोगों को कोरोना महामारी एवं उसकी रोकथाम के उपायों के प्रति जागरूक किया गया। रैली हरिद्वार से प्रारंभ होते हुए चंद्राचार्य चैक, ज्वालापुर, कनखल मध्य हरिद्वार, हर-की-पैड़ी, भीमगोडा एवं सप्तऋषि होते हुए देहरादून में नेपाली फार्म तथा डोईवाला आदि स्थानों पर गई। जिसमें औषधि तथा मास्क का निःशुल्क वितरण किया गया। मुख्य परिसर में उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी द्वारा रैली को हरी-झंडी दिखाकर रवाना किया गया। देहरादून में जोगीवाला, विधानसभा, रिस्पना पुल, आराघर, दर्शनलाल चैक, पुलिस मुख्यालय, सचिवालय, घंटाघर एवं जीएमएस रोड होते हुए आईए

किसी भी पार्षद की ओर से प्रस्ताव ना आने के कारण बोर्ड बैठक स्थगित-- मेयर

  मेयर अनिता शर्मा ने कहा कि हरिद्वार नगर निगम के साथ सौतेला व्यवहार इसलिए किया जा रहा है, क्योंकि मेयर कांग्रेस की है। उन्होंने आरोप लगाया कि नगर आयुक्त मेयर और पार्षदों की नहीं सुनते हैं। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। भाजपा और कांग्रेस से किसी भी पार्षद की ओर से प्रस्ताव न आने के कारण बुधवार को होने वाली नगर निगम की बोर्ड बैठक को स्थगित कर दिया गया है। उनकी ओर से नगर आयुक्त को दिए गए प्रस्तावों पर भी आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया। अधिकारी सरकार के दवाब में काम कर रहे है। यह बातें उन्होंने मंगलवार को प्रेस क्लब सभागार में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहीं। मेयर ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था की तरफ अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। केआरएल ने जब पहले ही काम छोड़ने का नोटिस दे दिया था तो पहले से ही व्यवस्था क्यों नहीं की गई। लेकिन जानबूझकर उन्हें बदनाम करने के लिए सफाई व्यवस्था बिगाड़ी गई। मैंने अपने छह लाख के वित्तीय अधिकारों से संसाधन की व्यवस्था करने के लिए अधिकारियों को कहा। लेकिन उन्होंने कोई व्यवस्था नहीं की। उन्होंने कहा कि 2018 में नगर निगम कार्यालय भवन का शुभारंभ शहरी विकास मंत्री मदन

पेयजल काफी महत्वपूर्ण है इसके लिए टास्क फोर्स गठित होनी चाहिए -डॉ निशंक

Image
 डॉ. रमेश पोखरियाल ’निशंक’ मा0 कैबिनेट मंत्री, भारत सरकार/मा0 सांसद, लोकसभा क्षेत्र, हरिद्वार की अध्यक्षता में आज मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति(’दिशा’) की बैठक आयोजित हुई।  बैठक में पेयजल निगम, जल संस्थान, अमृत योजना के अधिकारियों ने बताया कि हमारी 16 योजनायें चल रही हैं तथा जल जीवन मिशन के तहत 2022 तक प्रत्येक घर में पाइप से जल पहुंचाने का लक्ष्य है। इसके तहत दो लाख 44 हजार 889 घर हैं, जिनमें से अब तक 26 हजार 867 घरों में पानी पहुंचाया जा चुका है, 103 गांवों के लिये कार्यादेश जारी हो चुके हैं, 95 डीपीआर शासन को भेज दी गयी है तथा 31 मार्च तक सारी डी0पी0आर0 तैयार हो जायेंगी। इस पर मा0 मंत्री जी ने कहा कि यह मिशन है, इस पर बहुत तेजी से काम होना चाहिये।डाॅ0 रमेश पोखरियाल ’निशंक’ ने ऐसे गांवों के बारे में भी जानकारी ली, जिनमें पानी की गुणवत्ता काफी खराब है, इस पर अधिकारियों ने बताया कि आठ गांव ऐसे हैं, जहां पानी की गुणवत्ता काफी खराब है तथा इनमें से पांच गांवों के बारे में योजना बना ली गयी है। अधिकारियों ने बताया कि 392 गांव हैण्डपम्प से आच्छादित है

उत्तराखण्ड मे आज नये 205 कोरोना संक्रमितो की पहचान और305 मरीज ठीक हुये

Image
उत्तराखंड में आज 205  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। और लम्बे समय बाद आज देहरादून में सौ से कम नये कोरोना संक्रमितो का पता चला है, उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 89850  हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5511 हों चुके हैं जबकि आज 06 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1489 हुई है  आज शाम मे 305 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 81688 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 90.92% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 20 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13303 हो गई है हरिद्वार में आज 36 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12584 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.60% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप नैनीताल में 36 , हरिद्वार में 20 और देहरादून में सर्वाधिक 83 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3027 , बागेशवर 1486, चमोली में 3358 ,चम्पावत में 1690 देहरादून 26889  हरिद्वार में 13303 , नैनीताल

पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए किसान कांग्रेस ने निकाला कैंडल मार्च

Image
    दुष्कर्म और हत्या के मामले में पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए के किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में ऋषिकुल से शंकराचार्य चैक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान पीड़िता को श्रद्धांजलि देने के साथ अपराधी को तत्काल फांसी देने की मांग की। प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि प्रदेश में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। ऋषिकुल की घटना हृदयविदारक है। ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए। सुशील राठी ने कहा कि पूरे समाज को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को रणनीति के तहत काम करना चाहिए। जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया व सुंदर मनवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए। देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगायी जाए। ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले राजनीतिक चेहरों को भी बेनकाब किया जान

ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड में आज 427 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और रिकवरी दर हुई90.78%

Image
 उत्तराखंड में आज 427  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 89645  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5625 हों चुके हैं जबकि आज 07 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1483 हुई है  आज शाम में229 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 81383 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 90.78% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 34 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13283 हो गई है हरिद्वार में आज 00 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12548 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.60% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से उत्तरकाशी में 27 नैनीताल में 106 , हरिद्वार में 34 और देहरादून में सर्वाधिक 172 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3027 , बागेशवर 1482, चमोली में 3351 ,चम्पावत में 1677 देहरादून 26806  हरिद्वार में 13283 , नैनीताल में,11024 पौड़ी में 4953 पिथोड़ागढ़ में 3138 , रूद्रप्र

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 374 नए कोरोना संक्रमित की पहचान और 416 मरीज स्वस्थ होने की खबर

Image
उत्तराखंड में आज 374  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 89218  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5444 हों चुके हैं जबकि आज 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1476 हुई है  आज शाम में416 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 81154 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 9.96% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 42 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13249 हो गई है हरिद्वार में आज 60 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12548 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.70% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से उत्तरकाशी में 36नैनीताल में 53 , हरिद्वार में 42 और देहरादून में सर्वाधिक 152 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3026 , बागेशवर 1478, चमोली में 3346 ,चम्पावत में 1670 देहरादून 26634  हरिद्वार में 13249 , नैनीताल में,10918 पौड़ी में 4942 पिथोड़ागढ़ में 3131 , रूद्रप्रयाग म

हरिद्वार की खबरें -- अखाड़ा परिषद की मांग 2010 की तर्ज पर हो भव्य व दिव्य कुम्भ

सरकार सहयोग नही करती तो अखाड़े अपने संसाधनों से दिव्य-भव्य कुम्भ मनायेंगे-अध्यक्ष  अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने हरिद्वार कुंभ की तैयारी ना होने पर नाराजगी जताई है। परिषद की केंद्रीय कार्यकारिणी की बैठक में सरकार से 2010 कुंभ की तरह इस बार भी हरिद्वार कुंभ की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही चेतावनी भी दी गई है कि अगर सरकार ने कुंभ करने की दिशा में अपने स्तर पर व्यवस्था नहीं की, तो आश्रम और अखाड़े अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के नेतृत्व में यह व्यवस्था खुद कर लेंगे। कनखल स्थित श्री पंचायती अखाड़ा नया उदासीन में कुंभ मेले को लेकर संपन्न हुई अखाड़ा परिषद की बैठक में संतों ने निर्णय लिया है कि यदि सरकार सहयोग नहीं करती है तो अखाड़े व संत समाज अपने संसाधनों से कुंभ को दिव्य व भव्य रूप से संपन्न कराएंगे। बैठक के दौरान मेला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक पत्र भी प्रेषित किया गया। बैठक के बाद पत्रकारों को बैठक में लिए निर्णय की जानकारी देते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत नरेंद्र गिरि और राष्ट्रीय महामंत्री श्री महंत हरि गिरि ने स्पष्ट रूप से कहा कि हरिद्वार कुंभ अपनी

उत्तराखंड में आज 468 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 271 मरीज स्वस्थ हुए

Image
 उत्तराखंड में आज 468  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 88844  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5510 हों चुके हैं जबकि आज 05 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1463 हुई है  आज शाम में 271 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 80738 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 91.05% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 26 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13207 हो गई है हरिद्वार में आज 00 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12488 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.70% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से पिथोड़ागढ़ में 52,नैनीताल में110 , हरिद्वार में 26 और देहरादून में सर्वाधिक 160 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3023 , बागेशवर 1463, चमोली में 3340 ,चम्पावत में 1661 देहरादून 26482  हरिद्वार में 13207 , नैनीताल में,10865 पौड़ी में 4931 पिथोड़ागढ़ में 3112 , रूद्रप्र

युवक कांग्रेस और सतपाल ब्रह्मचारी ने मंत्री पर आरोप लगाया

 युवक कांग्रेस के प्रदेश सचिव अनिल भास्कर व पूर्व पालिकाध्यक्ष सतपाल ब्रहमचारी ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के दबाव में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए है। दो दिन में मुकदमे वापस न लेने पर कांग्रेसियों ने जन आंदोलन करने की चेतावनी दी है, जिसमें कांग्रेसी घर-घर जाकर लोगों को जोड़ेंगे। गुरुवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए युवा कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि कैबिनेट मंत्री के दबाव में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर मुकदमे दर्ज किए हैं। मासूम को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर जाम लगाने वालों पर मुकदमे दर्ज किया जाना आमजन की बात को दबाने का प्रयास है। आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारियों की आवाज को दबाने के लिए मुकदमे दर्ज किए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि फरार आरोपी को बचाने के लिए भी कुछ लोग लगे हुए हैं। क्योंकि आर्थिक रूप से फरार आरोपी राजीव उन्हें सपोर्ट करता था। उन्होंने कहा कि दो दिन के अंदर अगर मुकदमे वापस नहीं लिए गए तो 28 दिसंबर से कांग्रेस घर-घर जाकर गांधीवादी तरीके से लोगों को साथ जोड़कर आंदोलन करेगी। उन्होंने कहा कि मंत्री का जो आर्थिक रूप से साथ देता है, उ

मोबाइल को बेईमानी से रखने के मामले में तीन आरोपियों को दो-दो साल की सजा

 गुम हुए मोबाइल को बेईमानी से रखने के मामले में तृतीय अपर एवं जिला सत्र न्यायाधीश भारत भूषण पांडेय ने तीन अभियुक्तों को दो-दो वर्ष के कठोर कारावास व प्रत्येक को दो-हजार रुपये के अर्थदंड की सजा सुनाई है। शासकीय अधिवक्ता अनुकूलपाल सिंह चैहान ने बताया कि 15 जुलाई 2017 को तत्कालीन एसआई देवेंद्र सिंह रावत अपनी टीम के साथ कोतवाली नगर क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने के लिए गश्त कर रहे थे।उसी दौरान मुखबीर ने शिवप्रीत हरकी पैड़ी के नीचे बैठे चार लोगों को चोरी की। योजना बनाने की सूचना दी थी। मौके पर पहुंचकर देखा कि चारों आरोपी युवक धर्मनगरी में जल भरने आए कावंड़ियों के मोबाइल चोरी करने की बात कर रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से दूसरे व्यकितियों के मोबाइल व औजार बरामद किए थे। इसके बाद पुलिस ने आरोपी कन्हैया पुत्र सोम कश्यप निवासी ग्राम धर्मपुरा थाना खानपुर हरिद्वार, दीपक पुत्र पवन निवासी मोहल्ला नेहरू मार्किट झुंझनूं रजि। दीपक पुत्र कमल निवासी पुराना फरीदाबाद हरियाणा व हेमंत पुत्र देवीराम निवासी पलवल हरियाणा का संयोजन कर जेल भेज दिया गया था। शासकीय अधिवक्ता दृढ़पाल सिंह

हरिद्वार घटना से संबंधित दरिंदों को फांसी की सजा दिलाने हेतु डीआईजी के नेतृत्व में टीम का गठन

Image
 हर्रिद्वार घटना पर संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक ने विधानसभा सदन में बयान देते हुए कहा कि हरिद्वार घटना से सम्बंधित दरिंदो फाँसी की सजा की पैरवी की जाएगी।DIG गढ़वाल के नेतृत्व में टीम का गठन अतिरिक्त रूप से किया जाएगा और अभियुक्त को फाँसी की सजा तक पहुचाया जाएगा।फ़ास्ट ट्रेक में मामला चलेगा।DIG की टीम केवल जाँच नही करेगी बल्कि अभियोजन के दौरान उसकी मॉनिटरिंग भी करेगी।इस सम्बंध में इनाम की राशि 20 हजार से बढ़ा कर 1 लाख कर दिया गया है।

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 436 में कोरोना संक्रमित की पहचान और 579 स्वस्थ हुए

Image
 उत्तराखंड में आज 436  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 88376  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5331 हों चुके हैं जबकि आज 11 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1458 हुई है  आज शाम में 579 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 80467 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 91.05% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 61 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13181 हो गई है हरिद्वार में आज 30 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12488 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.70% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से अल्मोड़ा में 38 ,नैनीताल में103 , हरिद्वार में 61 और देहरादून में सर्वाधिक 143 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3021 , बागेशवर 1458, चमोली में 3330 ,चम्पावत में 1661 देहरादून 26322  हरिद्वार में 13181 , नैनीताल में,10755 पौड़ी में 4910 पिथोड़ागढ़ में 3060 , रूद्रप्रय

उत्तराखण्ड मे आज564नये कोरोना संक्रमितो की पहचान

Image
 उत्तराखंड में आज 564  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 87940  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5507 हों चुके हैं जबकि आज 08 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1447 हुई है  आज शाम में 547 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 79888 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 90.84% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 37 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13120 हो गई है हरिद्वार में आज 40 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12458 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.70% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से ऊधम सिंह नगर में 31,नैनीताल में113 , हरिद्वार में 37 और देहरादून में सर्वाधिक 230 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 2983 , बागेशवर 1458, चमोली में 3328 ,चम्पावत में 1649 देहरादून 26179  हरिद्वार में 13120 , नैनीताल में,10652 पौड़ी में 4893 पिथोड़ागढ़ में 3029 , रूद्रप

उत्तराखंड में आज 611 ने कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला और 655 मरीज स्वस्थ हुए

Image
उत्तराखंड में आज 611  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 87376  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5584 हों चुके हैं जबकि आज 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1439 हुई है  आज शाम में 655 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 79341 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 90.89% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 35 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 13083 हो गई है हरिद्वार में आज 46 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12418 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 94.70% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से अल्मोड़ा में 49 , उत्तरकाशी में 43,नैनीताल में101 , हरिद्वार में 35 और देहरादून में सर्वाधिक 237 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 2960 , बागेशवर 1454, चमोली में 3310 ,चम्पावत में 1635 देहरादून 25949  हरिद्वार में 13083 , नैनीताल में,10539 पौड़ी में 4876 पिथोड़ागढ़ में

मेला कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं - दीपक रावत, मेलाधिकारी

Image
 आज मेला भवन में मेलाधिकारी दीपक रावत ने बैठक लेते मेला से सम्बंधित कार्यो को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए है। मेला पानी,बिजली सड़क, पुल से सम्बंधित अस्थाई कार्यो की समीक्षा करते हुए टेंडर आदि के कार्य मे किसी भी लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। सभी कार्यो की गुणवत्ता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में उपमेलाधिकारी किशन सिंह नेगी,नगर आयुक्त जयभारत सिंह,वित्त नियंत्रक वीरेन्द्र कुमार अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती, सहायक अभियंता अनन्त सैनी इत्यादि मौजूद थे।

मेलाधिकारी दीपक रावत ने कुंभ मेला में होने वाले अस्थाई निर्माण कार्य सेतुबंध का निरीक्षण किया

Image
मेलाधिकारी ने कुम्भ मेला में आने वाले श्रद्धालुओं ,अखाड़ों,साधु,सन्त महात्माओं को दी जाने वाली सुविधाओं हेतु होने वाले कार्यो में तेजी लाने के निर्देश दिए। लॉलजीवाला, चंडी टापू,अस्था पथ,चंडी पुल के नीचे का भी निरीक्षण किया। उन्होंने  समस्त कार्यो का तकनीकी परीक्षण कराने का निर्देश देते हुये कहा कि गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देते हुये पारदर्शिता पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस अवसर पर अपर मेलाधिकारी हरबीर सिंह, उपमेलाधिकारी mदयानंद ,तकनीकि सेल के अधीक्षण अभियंता हरीश पांगती एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 567 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले, देखें विस्तृत खबर

Image
 उत्तराखंड में  आज शाम  राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 567  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 84069  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 6140 हों चुके हैं जबकि आज 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1375 हुई है  आज शाम में 498 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 75547 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 89.86% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 37 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 12869 हो गई है हरिद्वार में आज 33 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12110 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 93.90% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से अल्मोड़ा में 57  ,नैनीताल में 123 , हरिद्वार में 37 और देहरादून में सर्वाधिक 194 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 2794 , बागेशवर 1391, चमोली में 3188 ,चम्पावत में 1548 देहरादून 24818 हरिद्वार मे

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में आज 496 कोरोना संक्रमित मरीज पहचाने गए

Image
 उत्तराखंड में  आज शाम  राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 496  नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 83502  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 6089 हों चुके हैं जबकि आज 11 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1372 हुई है  आज शाम में 524 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 75049 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 89.88% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 18 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 12832 हो गई है हरिद्वार में आज 57 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12077 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 93.90% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से पिथोड़ागढ़ में 60,नैनीताल में 104 , हरिद्वार में 18 और देहरादून में सर्वाधिक 177 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 2737 , बागेशवर 1375, चमोली में 3162 ,चम्पावत में 1527 देहरादून 24624 हरिद्वार मे

सत्ता में आएंगे तो घरेलू उपयोग के लिए बिजली पानी निशुल्क देंगे

 उत्तराखण्ड सरकार  कर्मकार बोर्ड से तीन चेक से निकले 20 करोड़,  क्या हुआ  उनका ? उत्तराखण्ड क्रांतिदल डेमोक्रेटिक के केन्द्रीय उपाध्यक्ष  इं•डीपीएस रावत ने  कर्मकार बोर्ड के खाते से तीन चेक से निकले 20करोड़ की धनराशि के बंदरबाॅट का आरोप लगाते हुए कहा कि एक और प्रदेश सरकार भ्रष्टाचार पर जीरो टालरैंस का स्वांग रचती है वहीं कर्मकार बोर्ड के कारनामें पर त्रिवेन्द्र रावत सरकार की चुप्पी पर सवालिया निशान लग रहे हैं। यू०के०डी (डेमोक्रेटिक) के केन्द्रीय नेता तथा उपाध्यक्ष इं•डीपीएस रावत ने कर्मकार बोर्ड के कार्यों बोर्ड के द्वारा खरीद की सीबीआई जांच की मांग की है उन्होनें कहा कि सरकार को इस पर केन्द्र से सीबीआई जांच के लिए कहना चाहिए जिससे कि कर्मकार बोर्ड पर उठ रहे सवालों के जवाब उत्तराखण्ड की जनता को मिल सकें उन्होनें केन्द्र से उत्तराखण्ड राज्य की जनता के लिए आ रहे धन का दुर्पयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि ईमानदारी की बात केवल गरीब लोगों के लिए है।उत्तराखण्ड में नेताओं तथा अफसरों के लिए सब जायज है।इं•डीपीएस रावत ने कहा है कि इस बार उत्तराखण्ड राज्य में परिवर्तन की बयार बह रही है।कांग्रेस तथा

खंड विकास अधिकारी विद्यालयों का निरीक्षण करें'- जिलाधिकारी हरिद्वार

अवैध शराब और स्मैक के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्तार

स्मैक व अवैध शराब के साथ पुलिस ने किए दो गिरफ्रतार  कोतवाली पुलिस ने अवैध शराब व स्मैक सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार नशे के कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत मुखबिर की सूचना पर छापामारी कर ललतारौ पुल के नीचे स्मैक बेच रहे आशीष गिरी उर्फ बिहारी पुत्र सोहन गिरी निवासी ग्राम मरसण्डा थाना लहरपुर जिला सीतापुर उ.प्र., हाल निवासी गुजरावाला चैक हरिद्वार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 7.30 ग्राम स्मैक बरामद की गयी। पुलिस के अनुसार आरोपी आशीष गिरी स्वयं भी स्मैक का नशा करता है तथा रिक्शा व आॅटो चलाने वाले तथा बाहर से आने वाले यात्रीयों को पांच सौ रूपए पुड़िया के हिसाब से स्मैक बेचता है। बरामद स्मैक की कीमत करीब तीस हजार रूपए है। दूसरी और गड्ढा पार्किंग के पास अवैध रूप से शराब बेच रहे प्रदून सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी बैरागी कैंप को देशी शराब के 25 पव्वों के साथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं मे मुकद्मा दर्ज कर जेल भेज दिया। 11 दिवसीय लक्ष्मी नारायण यज्ञ का आयोजन मानस मर्मज्ञ साध्वी डा.विश्वेश्वरी देवी ने कहा है कि श

उत्तराखंड में शनिवार को 680 नए कोरोना संक्रमित मरीजों का पता चला

Image
 उत्तराखंड में  आज 680 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 457 कोरोना संक्रमितो  को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर  90.61% हो गई है आज शाम 6.00 बजे  राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज  680 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 77573  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस  4994 हों चुके हैं जबकि आज 08 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु  हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1281 हुई है आज शाम में 560 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 70288 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 38 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 12333  हो गई है हरिद्वार  में आज 49 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 11604 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर   94.09%  हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से अल्मोड़ा में 50, नैनीताल में 87 , हरिद्वार में 38और देहरादून में सर्वाधिक 307 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में क

ब्रेकिंग न्यूज: उत्तराखंड में आज 491 नए मरीजों का पता चला और 433 स्वस्थ हो गए

Image
 उत्तराखंड में  आज 491 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 433 कोरोना संक्रमितो  को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर  90.82% हो गई है आज शाम 6.00 बजे  राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज  491 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 76275  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस  4967 हों चुके हैं जबकि आज 12 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु  हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1263 हुई है आज शाम में 473 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 68838 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 52नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 12247  हो गई है हरिद्वार  में आज 16 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 11340 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर   92.59%  हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से चमोली में 42, नैनीताल में 76 , हरिद्वार में 52और देहरादून में सर्वाधिक 179 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोन

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 516 में कोरोना संक्रमित मिले और 473 स्वस्थ हुए

Image
 उत्तराखंड में  आज 516 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 473 कोरोना संक्रमितो  को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर  90.83% हो गई है आज शाम 6.00 बजे  राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज  516 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 75784  हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस  4955 हों चुके हैं जबकि आज 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु  हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1251 हुई है आज शाम में 473 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 68838 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 68 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 12195  हो गई है हरिद्वार  में आज 27 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 11324 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर   92.86%  हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से अल्मोड़ा में 33 , नैनीताल में 67 , हरिद्वार में 68और देहरादून में सर्वाधिक 194 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में

आयुक्त गढवाल मण्डल

 आयुक्त गढ़वाल मण्डल श्री रविनाथ रमन ने मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) हरिद्वार में  कुम्भ 2021 में होने वाले स्थायी, अस्थायी कार्यों की समीक्षा बैठक ली।  बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्धारित लक्ष्य के अनुसार कार्य पूर्णं करंे। कार्यों में गुणवत्ता व पारदर्शिता पर बल देते हुए उन्होंने कहा कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गुणवत्ता परीक्षण में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित अधिकारी की व्यक्तिगत जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी।  उन्होंने ऋषिकेश में आस्थापथ पर बाढ़ नियंत्रण की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिये। हाई पाॅवर कमेटी में स्वीकृत अस्थाई कार्य ड्रेसिंग, समतलीकरण पार्किंग, निजी भूमि लेने की सम्भव कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए। 1000 बेड के अतिरिक्त कोविड सेंटर हाॅस्पिटल के लिए विकल्प के लिए किराए के आधार पर पतंजलि से वार्ता की जाएगी। गढ़वाल आयुक्त ने कुम्भ मेले के दौरान कोविड नियंत्रण के सभी मानकों को पूर्णं करने के निर्देश दिये। अस्थायी जर्मन हैंगर मीडिया सेंटर के टेण्डर से संबंधित समस्त औपचारिकताएं पूर्णं करने के भी निर्देश दिये। गढ़वाल आयुक्त ने बताया कि कुम्भ म