हरिद्वार फिर औरेन्ज जोन में
हरिद्वार मे पुरानी व्यवस्थाऐ लागू रहेगी, बाजार 7बजे से सायं 4 बजे तक खुलेगे
वायरस संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए लागू लाॅकडाउन चार के समाप्त होने तथा सोमवार से लाॅकडाउन पांच लागू होने के बाद कमोवेश जनपद में सेवा की स्थिति पूर्ववत ही रहेगी,चूंकि राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी वर्गीकरण में हरिद्वार को फिर से औरेन्ज जोन में रखा गया है,लिहाजा फिलहाल यहां भी पूर्व की भांति ही प्रातः सात से सायं चार तक बाजार खुल सकेगे,जबकि सार्वजनिक परिवहन प्रतिबंधित रहेगा। एक जनपद से दूसरे जनपद में जाने के लिए ई-पास की सुविधा अपनानी होगी,जबकि कार्यालय खुलने का समय दस से सायं4बजे होगा।