Posts

Showing posts from September, 2020

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 1005 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और राज्य में 976 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए

Image
आज हरिद्वार में 100 से अधिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए उत्तराखंड में आज फिर कोरोना का कहर बढ़ गया है आज 1005 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 976 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से अधिक नये केस मिले हैं जबकि 100 से अधिक ही ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 79.66% हो गई है आज बुधवार शाम 7.30 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1005 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 49000 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 9111हों चुके हैं जबकि आज 20 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 611 हो चुकी है आज शाम में 976 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 39035 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 133 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9361 हो गई है हरिद्वार में आज 139 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 7744 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 82.72% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा

बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपियों को बरी करने के निर्णय का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत

Image
जूना अखाड़ा के हरिगिर महाराज ने कहा करोड़ों हिंदुओं की आस्था और प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा का प्रश्न  बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में विशेष न्यायालय द्वारा सभी 32आरोपियों को आरोपमुक्त किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा है कि यह करोड़ो भारत वासियों की आस्था व श्रीराम के प्रति श्रद्वा की जीत है।उन्होने कहा न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस कोई पूर्व नियोजित षडयंत्र नही था। अभियोजन पक्ष इसे सिद्व नही कर पाया है। उन्होंने कहा अब हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण करना है। इस निर्णय का सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए।श्री महंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय का समस्त साधु-समाज स्वागत करता है।उन्होने कहा इस उपलक्ष्य में हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर,आनंद भैरव मन्दिर तथा दुखहरण हनुमान मन्दिर सहित पूरे देश में जूना अखाड़े की सभी शाखाओं नीलगंगा उज्जैन,आनंदेश्वर मन्दिर कानपुर,प्रयागराज,नासिक आदि में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी।

ताजा खबर : मायापुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संतोष पांडे भाजपा में शामिल

Image
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरिद्वार को एक ओर झटका आज मायापुर ब्लाक कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्री संतोष पांडे व मेयर प्रतिनिधि ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। इस मौके पर जिला महामंत्री विकास तिवारी मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मंडल महामंत्री तरुण नैयर ,मंडल उपाध्यक्ष दिनेश पांडे, पार्षद विनीत जोली, युवा मोर्चा महामंत्री चंद्र कांत पांडे, मंडल मंत्री सुरेंद्र मिश्रा, अजीत कुमार उपस्थित रहे।

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में आज 493 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान और 1413 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए ,देखें पूरी खबर

Image
 उत्तराखंड में आज रिकवरी दर तेजी से बढ़ कर 79.30% हुई उत्तराखंड में आज 493 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं। राज्य मे 1413 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से कम नये केस मिले हैं जबकि 150 से अधिक ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 79.30% हो गई है आज मंगलवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 493 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 47995 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 10000 से नीचे 9122हों चुके हैं जबकि आज 11 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 591 हो चुकी है आज शाम में 1413 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 38059 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 53 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9228 हो गई है हरिद्वार में आज 169 मरीज ठीक हुए और अबतक कुल 7605 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 82.41% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 1 , बागेशवर में 0

सीवर लाइन जल्दी ठीक ना होने पर कहां के क्षेत्रवासियों में रोष?

 वार्ड पांच में सीवर और पानी की समस्या का निराकरण न होने से जनता परेशान है। सोमवार को भी इसे लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और महापौर के पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। कहा कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं होता धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। महापौर के पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि महकमों की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों को पिछले कई दिनों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। बूंद-बूंद पानी को जनता तरस गई है। जिम्मेदारों ने रविवार शाम तक समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया था लेकिन समस्या से स्थायी निजात नहीं मिल पाई है।  कुंभ मेला निधि से गोसाई गली में डाली जा रही सीवर लाइन में ठेकेदारों की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। चैंबर भी पहले से घटिया क्वालिटी के बनाये जा रहे हैं। उन्होंने जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, अमन गर्ग, बलराम कड़क, सुनील कुमार, शिवम गिरी, नीलम शर्मा, मधुकांत गिरी, प्रशांत शर्मा, तुषार कपिल, आकाश भाटी,

32 लाख रुपए का एल्युमिनियम हड़पने के मामले में ट्रक चालक और कबाड़ी गिरफ्तार

 सिडकुल की कंपनी से कोलकाता भेजा गया 32 लाख रुपये का एल्यूमीनियम हड़पने की साजिश एक फैक्ट्री मालिक, ट्रक चालक व उसके दोस्त ने मिलकर रची थी। पुलिस ने ट्रक चालक और एक कबाड़ी को गिरफ्तार कर पूरे मामले का पर्दाफाश कर लिया है। करीब 18 लाख रुपये के माल सहित ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। पुलिस अब फैक्ट्री मालिक सहित दो आरोपितों की तलाश में जुटी है। सिडकुल की बीएसएल स्काफोल्डिग कंपनी एल्यूमीनियम की शटरिग का सामान बनाती है। कंपनी से एक ट्रक में 15 सितंबर को करीब 32 लाख रुपये की एल्यूमीनियम रॉड भरकर कोलकाता भेजी गई थी। ट्रक को 22 सितंबर को कोलकाता पहुंचना था। लेकिन, ट्रक 22 सितंबर तक भी कोलकाता नहीं पहुंचा। तब कंपनी के प्लांट हैड तमाल साहा ने ट्रक चालक, मालिक और ट्रांसपोर्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। सिडकुल थानाध्यक्ष लखपत बुटोला व उनकी टीम ने मोबाइल नंबर, सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से जानकारी जुटाकर मुखबिर तंत्र की मदद 32 लाख रुपये का माल गायब करने वालों की धरपकड़ के लिए जाल बिछाया। सोमवार को पुलिस टीम ने डैंसो चैक से ट्रक चालक बबलू निवासी दादूपुर गोविदपुर और कबाड़ी वसीम निवासी पठानपुरा मंगलौर को गि

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 457 कोरोना संक्रमित पाए गए और 1184 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए, देखें विस्तृत खबर

Image
  उत्तराखंड में रिकवरी दर आज 77.15 % हो गई है उत्तराखंड में आज 457 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे 1184 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से ज्यादा नये केस मिले हैं जबकि 300 से अधिक ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 77.15% हो गई है आज रविवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 457 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 47502 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 10066 हों चुके हैं जबकि आज 06 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 580 हो चुकी है आज शाम में 1184 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 36646 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 129 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9175 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 317 मरीज ठीक हुए और कुल 7436 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 81% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 19 , बागेशवर में 02 चमोली में 07 चम

प्राचीन छड़ी यात्रा भविष्य बद्री ने पूजा के बाद पहुंची बद्रीनाथ धाम

Image
   जूना अखाड़े की प्र्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा रविवार सबेरे जोशीमठ से छड़ी के प्रमुख महंत श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज के नेतृत्व में भविष्य बद्री के दर्शनों के लिए रवाना हुयी। पौराणिक तीर्थ भविष्य बद्री का रास्ता अत्यंत दुर्गम है। धौली गंगा के किनारे विकट छह किलों मीटर की खड़ी चढाई पर करके यहां पहुचा जा सकता है। इस कठिन चढाई को पार करके कोरोबारी महंत महादेवानंद गिरि,महंत परमानंद गिरि,महंत पारसपुरी तथा विद्यानंद पुरी पवित्र छड़ी लेकर भविष्य बद्री मन्दिर पहुचे,जहा वहा मौजूद विद्वान ब्राहणों ने छड़ी की पूजा अर्चना की तथा भविष्य बद्री के दर्शन कराए। श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार माना जाता है कि कलयुग के प्रारम्भ में जोशीमठ स्ािित नृसिंह भगवान की मूर्ति का हाथ गिर जाएगा। तथा विष्णु प्रयाग के पास पतमिला में जय और विजय पहाड़ गिर जायेंगे,जिस कारण बद्रीनाथ धाम जाने का मार्ग अवरूद्व हो जायेगा। तब बद्रीनाथ भगवान भविष्य बद्री में बिराजमान होंगे। और यहां पर उनकी पूजा अर्चना होगी। उन्होने बताया भविष्य बद्री धाम मंे एक शिला पर धीरे-धीरे भगवान के स्वरूप की आकृति उभर रही है।

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में आज 764 नए कोरोना मरीज मिले और रिकॉर्ड 813 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, देखें विस्तृत खबर

Image
  उत्तराखंड में आज 764 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे रिकार्ड 813 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से ज्यादा नये केस मिले हैं जबकि 250 से अधिक ठीक हुए हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 75.38% हो गई है आज रविवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 764 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 47045 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 10799 हों चुके हैं जबकि आज 08 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 574 हो चुकी है आज शाम में 813 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 35462 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 139 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 9046 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 259 मरीज ठीक हुए और कुल 7119 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 78.7% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 9 , बागेशवर में 8 चमोली में 25 चम्पावत में 25 देहरादून में आज भी सर्वाधि

प्राचीन छड़ी यात्रा आदि बद्री पहुंचकर पूजा अर्चना के बाद पहुंची जोशीमठ

Image
मंदिर समिति ने प्राचीन छड़ी यात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया  जूना अखाड़े की  प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा बीती शाम चमोली से पौराणिक तीर्थ आदि ब्रदी पहुॅची। साधुओं के जत्थे का नेतृत्व कर रहे जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज का मन्दिर पहुचने पर मन्दिर समिति के पदाधिकारी नरेन्द्र चाकर,विनोद कुमार,जीत सिंह,नरेश बरमोला,प्यारेलाल आदि ने स्थानीय नागरिकों के साथ पवित्र छड़ी का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तथा पूजा अर्चना की। पवित्र छड़ी को आदि बद्री मन्दिर स्थित मदिंरो के समूह का दर्शन कराया गया,यहां स्थित भगवान विष्णु के प्रमुख मन्दिर में छड़ी की पूजा अर्चना की गयी। श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज ने बताया पौराणिक आख्यानों के अनुसार इन मन्दिरों का निर्माण पांडवों ने अपनी स्वर्गारोहण यात्रा के दौरान किया था। आदि बद्री में कुल 16मन्दिर थे,जिनमें से अभी भी 14 मन्दिर बचे हुए है। उन्होने बताया मुख्य मन्दिर भगवान विष्णु का है जिसके गर्भगृह में भगवान विष्णु की एक मीटर उॅची चर्तुभुज काले शालीग्राम की सुन्दर प्रतिमा है। मन्दिरों के इस समूह में भगवान गरूड़,सत्यनारायण,लक्ष्मी अन्नपू

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 949 नये कोरोना संक्रमित मिले और 1007 मरीज डिस्चार्ज हुए , देखें विस्तृत खबर

Image
उत्तराखंड में आज 949 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे रिकार्ड 1007 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से ज्यादा केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 74.87% हो गई है आज शनिवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 949 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 46281 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 10856 हों चुके हैं जबकि आज 11 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 566 हो चुकी है आज शाम में 1007 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 34649 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 178 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8907 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 204 मरीज ठीक हुए और कुल 6860 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 77% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 92 , बागेशवर में 2 चमोली में 15 चम्पावत में 37 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 295 हरिद्वार में 178, नैनीताल मे

ब्रेकिंग न्यूज़ ;जनपद में संक्रमण की रफ्तार में कमी, आज 58 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान

Image
जनपद हरिद्वार में आज 26 लोग स्वस्थ होकर घर लौटे जनपद में संक्रमण की रफ्रतार में कमी,58नये कोरोना संक्रमित की पहचान हरिद्वार। पिछले दो दिनों से जनपद में कोविड19 यानि कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्रतार में कमी आई है। शुक्रवार को जनपद में 58 नये कोरोना पॉजिटिव की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या आठ हजार के निकट पहुचने वाली है। हलांकि एक्टिव केस की संख्या 343 है,जिनका उपचार कोविड केयर केन्द्रों में जारी है। शुक्रवार को 1322लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमित के 58नये मामले सामने आने के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 7967 हो गई है। इसके साथ ही एक्टिव कंटेंटमेंट जोन घटकर 336 हो गई है। शुक्रवार को 26 लोगों को स्वस्थ होने पर घर के लिए डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 343 हैं जिनका उपचार जारी है। जनपद के विभिन्न अस्पतालों में अब तक भर्ती मरीजों की संख्या 4209 पर स्थिर है, जबकि अब तक 420

ब्रेकिंग न्यूज़:उत्तराखंड में आज 928 नए कोरोना संक्रमित मिले और 1488 मरीज ठीक हुए ,देखें पूरी खबर

उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से बढ़ कर 74.21% हुई उत्तराखंड में आज 928 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे रिकार्ड 1488 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से कम केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 74.21% हो गई है आज शुक्रवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 928 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 45332 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 10934 हों चुके हैं जबकि आज 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 555 हो चुकी है आज शाम में 1488 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 33642 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 87 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8729 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 176 मरीज ठीक हुए और कुल 6656 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 76.25% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 51 , बागेशवर में 21 चमोली में 65 चम्पावत में 30 देहर

देवभूमि उत्तराखंड में स्थित काली मठ धाम इसके दर्शन करने से मनुष्य के जन्म जन्मांतर के पाप नष्ट हो जाते हैं

यहां ब्रह्मा विष्णु महेश समेत 84000 ऋषियों ने मां की आराधना की है  हल्दूचौड़ नैनीताल से अजय उप्रेती की रिपोर्ट :- गढ़वाल जो प्राचीन ग्रन्थों में स्वर्ण भूमि 'तपोभूमि 'हिमवन्त 'बद्रीकाश्रम 'केदारखन्ड 'उत्तराखंड के नाम से प्रसिद्ध है ।पर्वत शिखरों पर अनेक भग्नावशेषों के कारण इसका नाम गढवाल पडा ,राजकीय इंटर कॉलेज सुमाड़ी श्रीनगर गढ़वाल में कार्यरत मां काली के अनन्य उपासक विद्वान लेखक अखिलेश चंद्र चमोला कालीमठ महात्म पर प्रकाश डालते हुए कहते हैं कि।मनु के जल प्लावन के पश्चात आदि सृष्टि की रचना जिस मनोरम स्थान पर हुई,वह अलकापुरी के निकट व्रह्मावर्त के पास इसी भू भाग में है।पृथ्वी का यही सर्वोच्च शिखर जल प्लावन के अवतरण पर सर्वप्रथम चक्षुओं के सम्मुख प्रकट हुआ। आदि मानव ने बद्रीनाथ के निकट अनेक रहस्यमयी स्कन्ध गुफा,नारद गुफा और व्यास गुफा में बैठकर उन्हीं के पास पडोस के पर्वत प्रदेश को काट कर शैल शिखरों पर मानव जीवन प्रारंभ किया था।गढवाल की पावन पूज्य भूमि पवित्र धरती पर ऋषियों महर्षियों वेदज्ञों देवज्ञों ब्राह्मणों याज्ञिकों ने अनेक धार्मिक ग्रन्थ वेद वेदांग पुराण स्मृत

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में आज 684 नए कोरोना मरीज पाए गए और 1016 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

Image
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की आज तक कुल संख्या 44404 हो गई है उत्तराखंड में आज 684 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे 1016 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 80 केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 72.41% हो गई है आज वृहस्पति वार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 684 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 44404 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 11507 हों चुके हैं जबकि आज 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 542 हो चुकी है आज शाम में 1031 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 32154 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 80 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8642 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 113 मरीज ठीक हुए और कुल 6480 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 74.98% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 114 , बागेशवर में 03 चमोली में 17 चम्पावत में

जनपद हरिद्वार में कोरोना जांच का आंकड़ा एक लाख पार, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7815 हुई

Image
आज जनपद  हरिद्वार में 114 कोरोना संतमितो की पहचान जनपद में जांच का आॅकड़ा एक लाख के पार,पाॅजिटिव की संख्या 7815 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार अपनी गति से जारी है। बुधवार को जनपद में 114 कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण के नये मरीजों की पहचान की गयी इनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल है,जबकि 30कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 7800 के पार पहुच गयी। कटेनमेंट जोन की संख्या धट गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 114 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7815 हो गयी है। हलांकि जनपद में एक्टिव केस की संख्या 383 बताई जा रही है। 30कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना जांच का आॅकड़ा एक लाख को पार कर गया। अब तक जनपद से 100655लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 98444लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट आ चुकी है। इनमें से 88589नेगेटिव,7815पाॅजिटिव के अलावा 2211लोगों के

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 1069 नये कोरोना संक्रमित मिले और 1016 मरीज ठीक हुए ,देखें पूरी खबर

Image
उत्तराखंड में रिकवरी दर  71 % हुई उत्तराखंड में आज 1069 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे 1016 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर अब बढ़कर 71.19% हो गई है आज बुधवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1069 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 43720 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 11867 हों चुके हैं जबकि आज 17 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 529 हो चुकी है आज शाम में 1016 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 31123 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 127 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8562 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 186 मरीज ठीक हुए और कुल 6367 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 74.36% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 07 , बागेशवर में 21 चमोली में 58 चम्पावत में 07 देहरादून में आज भी सर्वाध

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में आज 874 नये कोरोना मरीज पाए गए और राज्य में 1172 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, देखें विस्तृत खबर

Image
उत्तराखंड में आज तक कोरोना संक्रमितो की संख्या 42650 पार उत्तराखंड में आज 874 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं राज्य मे 1172 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 100 से कम केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर लगभग दो माह बाद 70% से ऊपर हो गई है जो अब बढ़कर 70.59% हो गई है मंगलवार शाम 7.30 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 874 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 42651 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस घटकर 11831 हों चुके हैं जबकि आज 11 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 512 हो चुकी है आज शाम में 1107 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 30107 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 62 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8435 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 220 मरीज ठीक हुए और कुल 6181 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 73.28% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 34 , बागेशवर में

लैब टेक्नीशियन रजनी चौधरी के जज्बे को सलाम

Image
रजनी चौधरी अब तक 12 बार रक्तदान कर चुकी हैं रक्तकोष जिला चिकित्सालय हरिद्वार की कर्मठ लेब टेक्नीशियन रजनी चौधरी ने जो कोरोना महामारी में अपनी सेवाएँ ब्लड बैंक में दे रही हैं उसके बाद भी उन्होंने थैलेसीमिया की बच्ची के लिए अपना रक्त बी पॉजिटिव देकर बच्ची को सुरक्षित करने में अपना सहयोग दिया। रक्तकोष की टीम ने उनके इस जज्बे को सलाम किया है और उनके लम्बी उम्र के लिए कामना की है। रजनी चौधरी ने बताया कि वह अब तक 12 बार रक्तदान कर चुकी है और आगे भी वह जरुरत मंदो के लिए रक्तदान करते रहेगी। उन्होंने बताया कि अगर उनके एक रक्तदान करने से किसी की जान बचती है तो वह हमेशा इस कार्ये को करने के लिए तैयार है, एक ओर जहां कोरोना महामारी जैसी स्थिति में बहुत से लोग अपनी जान गवा रहे है उन्होंने इस कड़ी में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्ची के लिए रक्तदान कर एक मिसाल पेश की है। उन्होंने सभी से अपील की है कि अगर वह स्वस्थ है तो उन्हें भी रक्तदान करना चाहिए जिससे उनके द्वारा किये गए रक्तदान से किन्ही 3 व्यक्तियो की जान बचाई जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि जो व्यक्ति कोरोना से जंग जीत चुके हैं वह भी अपना प्लाज़्मा डोनेट क

स्कैप चैनल संबंधी अध्यादेश वापस लेने की मांग तीर्थ पुरोहितों ने क्यों की ?

सरकार ने यदि ध्यान नहीं दिया तो होगा अनिश्चितकालीन धरना  हरकी पैड़ी ब्रह्मकुण्ड पर प्रवाहित गंगा को स्कैप चैनल सम्बन्धी अध्यादेश को तत्काल वापस लेने तथा गंगा नदी घोषित करने सहित अन्य मांगो को लेकर तीर्थपुरोहितों ने आखिरकार धरना प्रारम्भ कर दिया। हर की पैड़़ी पर शुरू तीर्थ पुरोहित समाज का यह धरना फिलहाल क्रमिक होगा,सरकार के फिर भी नही सुनने पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जायेगा। अभी कुछ दिन पूर्व ही तीर्थपुरोहित सौरभ सिखौला,डा.प्रतीक मिश्रपुरी,अनुपम जगता सहित अन्य तीर्थपुरोहितों ने मांग की थी कि अगर हरि की पैड़ी पर प्रवाहित गंगा को गंगा नदी घोषित नही किया गया तो तीर्थ पुरोहित समाज आंदोलन को विवश होगा। सोमवार को हरकी पैड़ी पर स्कैप चैनल के शासनादेश को वापस लेने की माँग को लेकर धरना प्रारंभ कर दिया। पुरोहितों ने सरकार से माँग की है कि जल्द से जल्द शासनादेश वापस लिया जाये तथा गंगा को माॅ गंगा घोषित किया जाये। ताकि माॅ गंगा का सम्मान वापस हो। फिलहाल कोरोना संक्रमण को देखते हुए अनिश्चितकालीन धरने को अभी कुछ दिनों के लिए क्रमिक धरने के रूप में करने का निर्णय लिया गया है । फिलहाल सुबह दस बजे

व्यापार मंडल के बिखराव के लिए गुलाटी गुट जिम्मेदार

25 सालों से पदों पर चिपके स्वार्थी नेता पदों को छोड़ना नहीं चाहते  महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने व्यापार मंडल में बिखराव और खत्म होने की स्थिति के लिए गुलाटी गुट को जिम्मेदार बताया है। सुनील सेठी ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि कुछ लोग जो कि पिछले 25 सालों से व्यापार मंडल की राजनीति पर हावी हैं तथा पदों पर चिपके हुए है और अपनी महत्वकांक्षाओ और स्वार्थों के लिए पदों को छोड़ना नही चाहते। जिसकी वजह से व्यापार मंडल लगातार टूटता जा रहा है। इनकी नीतियों से त्रस्त होकर कुछ व्यापारी नेताओं द्वारा अलग व्यापार मंडल खड़ा करना इसका उदाहरण है। यदि ये लोग वास्तव में व्यापार मंडल के हितैषी हैं तो सबसे पहले उन्हें इस्तीफा देकर व्यापार मंडल की एकजुटता के लिए पहल करनी चाहिए। जिसके लिए हम पहले भी तैयार थे और आज भी तैयार हैं। हरिद्वार का आम व्यापारी चाहता है कि व्यापार मंडल की खोई शक्ति को एकजुट करने के लिए सभी व्यापार मंडलों को इस्तीफा देकर एकमंच पर आना चाहिए ओर चुनाव करवाकर एक व्यापार मंडल बनाना चाहिए।

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में आज 814 नये कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए और 1172 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए

Image
हरिद्वार में आज कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 100 के पार उत्तराखण्ड मे आज 814 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें केवल देहरादून और हरिद्वार में आधे से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1172 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर बढ़कर 69.42% हो गई है सोमवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 814 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 41777 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 12075 हों चुके हैं जबकि आज 10 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 501 हो चुकी है आज शाम में 1172 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 29000 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 110 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8373 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 272 मरीज ठीक हुए और कुल 5961 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 71.13% चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा म

गंगा में छलांग लगाने वाले युवक - युवती का दूसरे दिन भी नहीं चला पता

सोनीपत पुलिस नहीं खोज पाई  डूबने वाली महिला की आईडी से उसका पता   नगर कोतवाली क्षेत्र के चंडीघाट पुल से एक दूसरे का हाथ पकड़कर गंगा में कूदने वाले महिला और युवक के बारे में दूसरे दिन भी पता नहीं चल सका है। मौके से मिले पहचान पत्र का पता भी सोनीपत पुलिस को नहीं लग सका है। सोनीपत पुलिस ने हरिद्वार पुलिस को इस बात की जानकारी दी है कि उनको इस पहचान पत्र के नाम की कोई भी महिला के बारे में जानकारी नहीं है। मौके पर ही सोनीपत पुलिस ने जाकर देख लिया है। बीते शनिवार सुबह चंडीघाट के बीच पुल से एक महिला और युवक ने गंगा में छलांग लगा दी थी। पुलिस को मौके से एक बैग मिला था। जिसमें लक्ष्मी (35) पत्नी राजकुमार निवासी जवाहर नगर सोनीपत हरियाणा का पहचान पत्र मिला था। पुलिस ने इस पहचान पत्र की सच्चाई जानने के लिए सोनीपत कंट्रोल रूम से संपर्क किया। लेकिन सोनीपत पुलिस का जवाब न में आया। न तो सोनीपत पुलिस को कूदने वाली महिला के बारे में जानकारी और न ही लक्ष्मी के बारे में कोई जानकारी मिल सकी है। उधर जल पुलिस रविवार को भी गंगा में लापता युगल के तलाश करती नजर आई। नगर कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जान

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में आज 878 नए कोरोना संक्रमित मिले और 855 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हुए, देखें विस्तृत खबर

Image
  उत्तराखंड में आज 878 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें केवल देहरादून और हरिद्वार में आधे से अधिक संक्रमित पाए गए हैं । राज्य मे 855 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर बढ़कर 67.93% हो गई है रविवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 878 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 40963 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 12455 हों चुके हैं जबकि आज 13 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 491 हो चुकी है आज शाम में 855 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 27828 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 176 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8263 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 125 मरीज ठीक हुए और कुल 5689 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 69.54% चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अल्मोड़ा में 17 , बागेशवर में 02 चमोली में 14 चम्पावत म

डेंगू से बचाव के लिए फायर कर्मी जुटे

Image
आज दिनांक 20 सितंबर को जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेशानुसार चीफ फायर ऑफिसर नरेंद्र सिंह कुंवर महोदय के निर्देशन में फायर स्टेशन मायापुर, सिडकुल ,रुड़की, भगवानपुर एवं लक्सर मे समस्त कर्मचारियों को एकत्रित कर डेंगू और मलेरिया की रोकथाम हेतु परिसर में साफ सफाई अभियान चलाकर डेंगू एवं मलेरिया के लारवा को नष्ट किया गया तथा कीटनाशक दवाइयों(कैमिकल)का छिड़काव किया गया ।

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड के कोरोना मरीजों में बेतहाशा वृद्धि, आज रिकॉर्ड 2085 मरीजो की पहचान

Image
देहरादून ,हरिद्वार ,उधमसिंह नगर और नैनीताल में 1500 कोरोना मरीज मिले उत्तराखंड में आज कोरोना मामलों की बेतहाशा वृद्धि हुई है । राज्य में रिकॉर्ड 2085 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून , ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में 1500 से अधिक सं क्रमित पाए गए हैं राज्य मे 878मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 200 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर बढ़कर 67.29% हो गई है शनिवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 2078नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 40085 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 12465 हों चुके हैं जबकि आज 14 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 478 हो चुकी है आज शाम में 1285 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 26973 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 289 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 8087 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 72

चिन्मय डिग्री कॉलेज मैनेजमेंट सचिव ने वरिष्ठ अध्यापक को प्राचार्य पद दिलाया

चिन्मय डिग्री कॉलेज के मैनेजमेंट इन्दु महरोत्रा (सचिव) के आदेशानुसार वरिष्ठ अध्यापक डॉ आलोक अग्रवाल को आज दिनाक 18सितंबर को प्राचार्य का पद ग्रहण करवाया गया ।प्राचार्य पद लेने के उपरांत तीन वरिष्ठ अध्यापकों की कमेटी डॉ0 मनीषा, डॉ0 पी0 के शर्मा, डॉ0 आनन्द शंकर , राकेश चतुर्वेदी कार्यलय अधीक्षक व पुलिस बल के समक्ष समस्त वीडियो रिकॉर्डिंग कर पद ग्रहण किया गया है । मैनेजमेंट द्वारा पूर्व प्राचार्य आलोक कुमार से दिनाक 14- 9- 2020 को प्राचार्य पद का चार्ज देने के लिए कहा गया था । परन्तु उनके द्वारा कहा गया कि मैं दो दिन बाद प्राचार्य का चार्ज दूंगा । उनके द्वारा प्राचार्य का पद दो दिन के उपरांत नही दिया गया था । *आज दिनाक 18- 9- 2020 को डॉ आलोक अग्रवाल जी को प्राचार्य बनाने की कार्यवाही की गई है*। कल से छात्रों की परीक्षा भी प्रारंभ होने जा रही है ।

ब्रेकिंग न्यूज़; उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, आज 868 नए कोरोना संक्रमित मिले, देखें पूरी खबर

Image
  उत्तराखंड में आज कोरोना का प्रकोप जारी रहा राज्य में 868नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून , ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में 700 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1285 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर बढ़कर 68.66% हो गई है शुक्रवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 868 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 38007 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस घटकर 11293 हों चुके हैं जबकि आज 04 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 464 हो चुकी है आज शाम में 1285 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 26095 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 106 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 7798 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 293 मरीज ठीक हुए और कुल 5492 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 70,42% चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड के अ

मनाली को लेह से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी "अटल टनल" सुरंग 10 वर्षों में बनकर तैयार

Image
 10,000 फिट लंबी"अटलसुरंग" बनकर तैयार  मनाली को लेह से जोड़ने वाली दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग 'अटल सुरंग' का निर्माण दस वर्षों में पूरा कर लिया गया। आपको बता दें कि इसकी लंबाई 10,000 फीट से अधिक है। इसके पूरा होने का अनुमानित समय छह साल से कम था। मुख्य अभियंता केपी पुरुषोत्तमन ने बताया, "अटल सुरंग, मनाली को लेह से जोड़ता है, यह दुनिया की सबसे लंबी राजमार्ग सुरंग है, जिसकी लंबाई 10,000 फीट से अधिक है। इस सुरंग को पूरा करने की अनुमानित अवधि 6 साल से कम थी, लेकिन इसे 10 साल में पूरा किया गया।" पुरुषोत्तमन ने कहा, "हर 60 मीटर पर सीसीटीवी कैमरे हैं और सुरंग के अंदर हर 500 मीटर पर आपातकालीन निकास सुरंग हैं। सुरंग मनाली और लेह के बीच की दूरी को 46 किलोमीटर कम कर देगी और चार घंटे बचाए जा सकते हैं।"  आग लगने की स्थिति में सुरंग के अंदर फायर हाइड्रेंट भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा, "निर्माण के दौरान संसाधनों को वहां तक ले जाना और उसका उपयोग एक कठिन काम था। हमने बहुत सी चुनौतियों का सामना किया, लेकिन साथ में हम इसके निर्माण को पूरा करने में सक्षम थे।

हरिद्वार जनपद की बढ़ी - छोटी खबरें, यहां देखें

पवित्र छड़ी यात्रा का मुख्यमंत्री करेंगे आज शुभारंभ  श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा द्वारा उत्तराखण्ड के पावन तीर्थो एवं चार धाम की यात्रा हेतु निकाले जानी वाली पवित्र छड़ी यात्रा का शुभारम्भ गुरूवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत करेंगे। पवित्र छड़ी यात्रा हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी मन्दिर परिसर से प्रारम्भ होकर प्रदेश के सभी पावन तीर्थो तथा चार धाम से होते हुए वापस हरिद्वार आयेगी।मुख्यमंत्री श्री रावत दोपहर बाद तीन बजकर पचास मिनट पर मायादेवी मन्दिर पहुचेंगे। मुख्यमंत्री पवित्र छड़ी का शुभारम्भ करेंगे। इस दौरान विभिन्न अखाड़ो के संत भी मौजूद रहेगे। इस सम्बन्ध में जूना अखाड़ा के अन्र्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि ने बताया कि इस पवित्र छड़ीयात्रा का उददेश्य उत्तराखण्ड मे उपेक्षित हो रहे पौराणिक तीर्थो का जीणोद्वार तथा विकास करना है,ताकि जहां जनमानस में इनको पुनः स्थापित किया जा सके। वही स्थानीय नागरिकों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके। उत्तराखण्ड की सबसे बड़ी समस्या पलायन को रोकने के लिए इस छड़ी यात्रा के माध्यम से शासन,प्रशासन तथा स्थानीय युवको को जोड़ा जायेगा। महिला की संदि

कोरोना ब्रेकिंग; उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप , 1540 नये मरीज मिले

Image
उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा राज्य में 1540 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून , ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में 1000 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1192 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज भी 350 से अधिक केस मिले हैं , उत्तराखंड में रिकवरी दर 67.54% हो गई है बुधवार शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1540 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 35947 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 11068 हों चुके हैं जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 447 हो चुकी है आज शाम में 1192 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 24277 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार में आज 363 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 7543 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 327 मरीज ठीक हुए और कुल 5132 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर सुधरकर 68% के पार हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड क

निर्मला छावनी हरिद्वार मे कुंभमेला फंड से बनाया जा रहा रेलवे पुल आमजन के लिए सुविधा कम और कठिनाई ज्यादा पैदा करेगा, जानें पूरी खबर

Image
भारतीय जनता पार्टी हरिद्वार का प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक हरिद्वार से मिला भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार का एक प्रतिनिधिमंडल स्टेशन अधीक्षक रेलवे से रेलवे स्टेशन पर मिला तथा मांग की निमला छावनी में जो कुंभ मेला बजट से पुल बन रहा है वह आम जनता के लिए उपयोगी नहीं होगा क्योंकि उसमें सीढ़ियां बनाई गई हैं । प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन डीआरएम के नाम प्रेषित करते हुए स्टेशन अधीक्षक को दिया जिसमें मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ,मंडल महामंत्री तरुण नैयर ने मांग की है कि निर्मला छावनी कॉलोनी में व रेलवे कॉलोनी में लगभग 500 क्वार्टर है जिसमें करीब 5000 लोग निवास करते हैं आने जाने का रास्ता एकमात्र पुल ही रहेगा इसमें बुजुर्ग सीनियर सिटीजन एवं विकलांग लोग भी है। इसलिए सीढ़ियों के साथ-साथ रैंप बनना भी बहुत जरूरी है । स्टेशन अधीक्षक ने आश्वासन दिया आप की है मांग डीआरएम मुरादाबाद को संस्तुति के साथ भेज दी जाएगी मंडल अध्यक्ष ने कहा कि शीघ्र इस संदर्भ में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक से मिला जाएगा उनसे मांग की जाएगी इस पुल पर रैंप की व्यवस्था की जाए इसके अलावा यह भी मांग की गई कि ब्रह्मपुरी में जो रेलव

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी आज 1390 मरीज मिले

Image
उत्तराखंड में आज भी कोरोना का प्रकोप जारी रहा राज्य में 1400 से कुछ कम नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून , ऊधम सिंह नगर, नैनीताल और हरिद्वार में 1100 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1008 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज भी 200 से अधिक केस मिले हैं 200से कुछ कम ठीक हुए हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 67.09% हो गई है मंगलवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1008 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 34407 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 10739 हों चुके हैं जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 438 हो चुकी है आज शाम में 1008 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 23085 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 00 चमोली में 07 चम्पावत में 23 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 421 हरिद्वार में 219, नैनीताल में 226 , पौड़ी 38 पिथोड़ागढ़ में 30 रूद्रप्रयाग में 27

श्री पंच नाम आनंद भैरव अखाड़ा द्वारा चारों धाम यात्रा के लिए निकाली छड़ी यात्रा

Image
  श्रीपंच दशनाम जूना आनंद भैरव अखाड़ा द्वारा उत्तराखण्ड के समस्त पावन तीर्थो तथा चारो धाम की यात्रा हेतू निकाली जानी वाली प्राचीन पवित्र छड़ी यात्रा मंगलवार को प्रातः गंगा माता की पूजा अर्चना हेतु हर की पैड़ी स्थित पवित्र ब्रहमकुण्ड पहुॅची। जहा पर श्रीगंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा,महामंत्री तन्मय वशिष्ठ तथा सभा के पदाधिकारियों के सानिध्य में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी सी रविशंकर तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सैंन्थिल अबुदई कृष्णराज एस,उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चैहान,एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय,सीओ पूर्णिमा गर्ग,अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत स्वामी हरिगिरि महाराज,जूना अखाड़े के राष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि महाराज,सचिव श्रीमहंत महेशपुरी,श्रीमहंत शैलेन्द्र गिरि,निरजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी,महानिर्वाणी अखाड़े के श्रीमहंत किशनपुरी,निर्मल अखाड़े के श्रीमहंत ज्ञानदेव शास्त्री,अटल अखाड़े के श्रीमहंत बलराम भारती आदि ने पवित्र छड़ी का विधिवत पूजन अर्चन कर माॅ गंगा से यात्रा की सफलता की कामना की। पवित्र छड़ी को माॅ गंगा में स्नान कराकर विश्व को कोरोना महामारी से मुक्त दिलाने क

उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह प्रयागराज कुंभ मेला के अनुभव सांझा करने हरिद्वार पहुंचे

Image
पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह ने आगामी कुंभ मेला 2021 के लिए मेला प्रशासन को कई सुझाव दिए प्रयागराज के पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह कुम्भ हरिद्वार 2021 के आयोजन में अपने अनुभवों को साझा करने के लिए उत्तराखंड सरकार के निमंत्रण पर हरिद्वार पहुंचे जहां उन्होंने हरिद्वार कुम्भ 2021 की सफलता के लिए पुलिसकर्मियों और मेला प्रशासन को कई सुझाव दिए । पुलिस महानिरीक्षक के पी सिंह प्रयागराज कुम्भ 2019 में उप पुलिस महानिरीक्षक/एस एस पी कुंभ मेला थे और उनके नेतृत्व में दिव्य और भव्य कुम्भ का आयोजन हुआ था जिसे पूरी दुनिया मे सराहा गया था ।प्रयागराज 2019 कुम्भ मेले में देश- विदेश से आये श्रद्धालुओं और संतों ने मेले की सफाई व्यवस्था , सुरक्षा व्यवस्था , पुलिस की कड़ी मेहनत आदि की भूरी भूरी प्रशंसा की थी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दिव्य और भव्य कुम्भ के लिए पुलिस और प्रशासन की तारीफ की थी । आई जी के सिंह को दिव्य और भव्य कुम्भ आयोजन के लिए मुख्यमंत्री में मेडल देकर पुरष्कृत किया था । हरिद्वार में पोलिस महानिरीक्षक के पी सिंह जूना अखाड़े भी गए जहां जूना अखाड़े क

ब्रेकिंग न्यूज़ ; उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, आज रिकॉर्ड 1600 कोरोना पॉजिटिव मिले

Image
  हरिद्वार और देहरादून में रिकॉर्ड 900 कोरोना संक्रमित मिले उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून में आज कोरोना का बड़ा प्रकोप सामने आया है ,जहाँ राज्य में रिकॉर्ड 1600 से अधिक नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं देहरादून और हरिद्वार में 900 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1009 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज रिकार्ड 300 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 65.81% हो गई है रविवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1637 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 31973 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 10397 हों चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 414 हो चुकी है आज शाम में 1009 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 21040 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 16 , बागेशवर में 13 चमोली में 07 चम्पावत में 32 देहरादून में आज रिकार्ड 623 हरिद्वार में 318, नैनीताल में 211 , पौड़ी 57 पिथोड़ागढ़ में 34 रूद

कॉलेज प्रबंध समिति ने आज किस प्राचार्य को निलंबित किया?

प्रबंध समिति और प्राचार्य आमने-सामने  चिन्मय डिग्री कॉलेज शिवालिकनगर हरिद्वार के प्राचार्य डॉ आलोक कुमार को कॉलेज की प्रबंध समिति ने गंभीर आरोपों में प्राचार्य पद से निलंबित कर दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में प्राचार्य आलोक कुमार की नैनीताल हाईकोर्ट ने याचिका खारिज कर दी थी।कॉलेज प्राचार्य पर चिन्मय डिग्री कॉलेज प्रबंध समिति ने कई गंभीर आरोप पाए थे। जिसके खिलाफ प्राचार्य आलोक कुमार नैनीताल हाई कोर्ट पहुंचे थे। जहां उन्होंने प्रबंध समिति के द्वारा लगाए गए आरोपों के खिलाफ रिट याचिका दायर की थी। आलोक कुमार को चिन्मय डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति ने गंभीर आरोपो के तहत निलंबित कर दिया है। गत 10 सितंबर को प्रबंध समिति की मीटिंग में प्राचार्य को दिए गए। आरोप पत्र के आधार पर कमेटी ने यह निर्णय लिया था और 12 सितंबर को प्राचार्य को इसकी सूचना दे दी गई थी। चिन्मय डिग्री कॉलेज की प्रबंध समिति की सचिव सचिव डॉ इंदु मेहरोत्रा ने इस बात की पुष्टि की। कॉलेज के प्राचार्य आलोक कुमार और प्रबंध समिति के बीच पिछले 3 साल से विभिन्न मुद्दों को लेकर विवाद चल रहा था और विवाद का अंत प्रबंध समिति द्वारा प्राचार्

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी, आज 1043 नए केस मिले

Image
  आज उत्तराखंड में जितने संक्रमितो का पता चला लगभग उतने ही ठीक हो गए ,लेकिन राज्य में 1000 से अधिक नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून ,ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में 800 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1037 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 200 से अधिक केस मिले हैं 200से कुछ कम ठीक हुए हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.87% हो गई है सोमवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1043 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 33016 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 10374 हों चुके हैं जबकि आज 15 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 429 हो चुकी है आज शाम में 1037 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 22077 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 7 , बागेशवर में 03 चमोली में 36 चम्पावत में 20 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 85 हरिद्वार में224, नैनीताल में 46 , पौड़ी 23 पिथोड़ागढ़ में 19 रूद्रप्रय

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का प्रभारी बनाए जाने पर कांग्रेसियों में खुशी का इजहार

हरीश रावत को कांग्रेस की कार्यसमिति में शामिल किया कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यसमिति में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शामिल करने तथा पंजाब का प्रभारी बनाये जाने पर कांग्रेस नेताओं ने खुशी का इजहार करते हुए हरीश रावत को बधाई दी है। इस संबंध में राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष चौहान ने कहा कि हरीश रावत को पुनर्गठित राष्ट्रीय कार्यकारिणी में स्थान देने और राष्ट्रीय महासचिव बनाये रखकर कांग्रेस हाईकमान ने उनमें पुनः विश्वास व्यक्त किया है। मीडिया को जारी बयान में उन्होंने कहा कि पंजाब जैसे अपेक्षाकृत अधिक महत्व वाले राज्य का प्रभारी बनाकर कांग्रेस हाईकमान ने उनका कद भी बढ़ाया है। जिला पंचायत के उपाध्यक्ष राव आफाक खान ने कहा कि सोनिया गांधी ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को पंजाब का प्रभारी बनाकर उनकी क्षमताओं का सम्मान किया है। पालिका के पूर्व अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि यह उत्तराखंड के पूरे कांग्रेसियों का सम्मान है। वही कांग्रेस नेताओं ओपी चौहान, नईम कुरैशी, पुरुषोत्तम शर्मा, श्रमिक नेता राजवीर सिंह चौहान, रोशनलाल, सुभाष कपिल ,बीना कपूर, सुमन अग्रवाल, कैलाश चन

चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा- स्वास्थ्य सेवाएं जनपद हरिद्वार का अधिवेशन और चुनाव संपन्न

अधिवेशन के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार रहे आज चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाए जनपद शाखा हरिद्वार का अधिवेशन एवं चुनाव पृथ्वी राज चौहान धर्मशाला में मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदेश अध्यक्ष मनवर सिंह नेगी , चुनाव अधिकारी महामंत्री दिनेश लखेड़ा एवं सहायक चुनाव अधिकारी खीमानंद भट ने कराया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य चिकत्साधिकारी डा एस के झा विशिष्ठ अतिथि प्रमुख अधीक्षक डा राजेश गुप्ता एवम् वरिष्ठ रेडियोलोजिस्ट डा मनीष दत्त जी के द्वारा अधिवेशन कार्यक्रम का शुभारंभ किया मध्य में देहरादून के पदाधिकारी सुरेंद्र एवम् सुनील जी तथा हरिद्वार से वाहन चालक संघ के सुभाष गोतम एवं मिनिस्ट्रियल संघ के धीरेन्द्र जी के द्वारा कार्यक्रम कि शोभा बढ़ाई चुनाव में निम्न पदाधिकारी निर्विरोध निर्वाचित हुए अध्यक्ष शिवनारायण सिंह वरिष्ठ उपाधयक्ष जीवन भगत महिला उपाध्यक्ष ममता उपाध्यक्ष सिद्धार्थ मंत्री राकेश भंवर संयुक्त मंत्री उमेश कुमार कोषाध्यक्ष अजय कुमार आडिटर शीशपाल संगठन मंत्री अरुण संरक्षक जीत सिंह सैनी अधिवेशन में कोविड़- १९ के चलते सुरक्षा को देखते हुए शासन द्वार

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज कोरोना बम फूटा, 1115 नयें कोरोना मरीज मिले

Image
उत्तराखंड में अब तक मिले कुल मरीजों की संख्या 30,000 पार उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में रिकॉर्ड 1115 से अधिक नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 603 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 250 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.03% हो गई है शनिवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1115 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 30336 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 9781 हों चुके हैं जबकि कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 402 हो चुकी है आज शाम में 603 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 20031 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 08 , बागेशवर में 13 चमोली में 14 चम्पावत में 10 देहरादून में आज 290 हरिद्वार में 269, नैनीताल में 110 , पौड़ी 31 पिथोड़ागढ़ में 68 रूद्रप्रयाग में 25 टिहरी में 46 ऊधम सिंह नगर में 180 और उत्तरकाशी में 51 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का

देखें हरिद्वार की पूरी खबरें :-- कोरोना ब्रेकिंग: जनपद हरिद्वार में कोरोना का कहर जारी 161 नए मरीज मिले

हरिद्वार जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या  6000 पार जनपद में कोरोना संक्रमण का फैेलाव तेजी से जारी है। कोविड 19 यानि कोरोना वायरस का संक्रमण की चपेट शहर के कई हिस्सों मे तेजी से लोग आ रहे है। शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 161नये मरीजो की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6हजार को पार कर गयी। कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को जनपद में कोविड 19 यानि कोरोना के कुल 161नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6076 हो गयी है। हलांकि कोविड केयर केन्द्रों में फिलहाल 402 व्यक्ति भर्ती है। शुक्रवार को 1529लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जबकि अभी भी 2772व्यक्तियों की रिर्पोट का इंतजार है।इसके साथ ही जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 427 हो गयी है। शुक्रवार को जनपद में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 77,बहादराबाद क्षेत्र से 76,रूड़की क्षेत्र से 4 तथा लक्सर व भगवापुर क्षेत्र से 2-2 संक्रमित शामिल है। शुक्रवार को संक्रमित होने वालों में पीएससी वाहिनी के 12कार्मिक भी

ब्रेकिंग न्यूज़ :उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप बढ़ा ,आज 995 नए कोरोना संक्रमित मिले और 645 मरीज ठीक हुए

Image
उत्तराखंड में अब तक 29221 कोरोना पॉजिटिव पाए गए उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 995 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 645 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 150 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.49% हो गई है वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 995नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 29221 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 9294 हों चुके हैं जबकि मृतको की संख्या 388 हो चुकी है आज शाम में 645 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 19428 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 14 , बागेशवर में 07 चमोली में 8 चम्पावत में 10 देहरादून में आज 281 हरिद्वार में 161, नैनीताल में 110 , पौड़ी 43 पिथोड़ागढ़ में 39 रूद्रप्रयाग में 05 टिहरी में 29 ऊधम सिंह नगर में आज 271 और उत्तरकाशी में 17 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 29221 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल र

सहायता राशि ना मिलने पर कांग्रेसियों ने तहसील पर किया प्रदर्शन

पीड़ित के साथ चेक ना मिलने पर कांग्रेसियों ने किया  सहायता राशि का चेक नहीं मिलने से पीड़ित के साथ कांग्रेसियों ने तहसील में जाकर प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि लेखपाल ने भाजपा नेता को चेक दे दिया है, जो पहले भाजपा की सदस्यता लेने और फिर चेक देने की बात कह रहा है। बहराल, चेक लाभार्थी को उपलब्ध करा दिया गया है। गुरुवार शाम के समय महापौर अनिता शर्मा के पति अशोक शर्मा के नेतृत्व में कांग्रेसी तहसील मुख्यालय में पहुंचे। यहां कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करने के बाद एसडीएम गोपाल सिंह चैहान को बताया कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से कन्या की शादी की सहायता के लिए भेजा गया 11 हजार रुपये का चेक लाभार्थी को नहीं दिया जा रहा है। लेखपाल ने चेक को एक भाजपा नेता को दे दिया है, जिससे लाभार्थी को चेक नहीं मिल पा रहा है। लाभार्थी रजत कुमार ने बताया कि भाजपा नेता से चेक लेने के लिए संपर्क किया तो उसने पार्टी की सदस्यता नहीं लेने पर चेक देने से साफ इंकार कर दिया। अशोक शर्मा ने एसडीएम से लेखपाल की शिकायत करते हुए चेक दिलवाने के लिए कहा। जिस पर एसडीएम ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन द

खिलौने के गोदाम में आग लगी, लाखों का हुआ नुकसान

Image
  तंग बाजार के कारण दमकल विभाग को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ा हरिद्वार के मोती बाजार स्थित नींबू के धेर में तीन मंजिले मकान पर स्थित खिलौने के गोदाम में अचानक आग लगने से पूरे मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। आज दोपहर मोहल्ले के कुछ लोगों ने गोदाम से धुआं निकलते देखा और शोर मचा दिया । गोदाम मालिक और मोहल्ले के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंची और बमुश्किल आग पर काबू पाया लेकिन तब तक गोदाम का सामान स्वाहा हो गया था । बाजार तंग होने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड मे आज फिर कोरोना मरीजों की बेतहाशा वृद्धि, 1015 नये मरीजों का पता चला

Image
हरिद्वार में मिले आज तक मरीजों की संख्या 6000 के पास  उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 1015 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 521 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 150 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.55% हो गई है वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1015 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 28226 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 8955 हैं जबकि मृतको की संख्या 377 हो चुकी है आज शाम में 521 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 18783 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 24 , बागेशवर में 18 चमोली में 24 चम्पावत में 00 देहरादून मे, 275 हरिद्वार में 157, नैनीताल में 118 , पौड़ी 58 पिथोड़ागढ़ में 41 रूद्रप्रयाग में 30 टिहरी में 21 ऊधम सिंह नगर में आज 248 और उत्तरकाशी में 01 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28226 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अन

एसएसपी हरिद्वार ने किन को नकद इनाम दिया?

चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोचा  कलियर क्षेत्र से मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन व नकदी लूटकर भागे तीन आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी मोटरसाईकिल, फोन व नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। घटना होने के मात्र एक घंटे की अवधि में ही पुलिस ने आरोेपियों को धर दबोचा। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए पुरूस्कार देने की घोषणा की है। बीती देर रात कलियर क्षेत्र में मेहवड़ पुल के पास बुलेट मोटरसाईकिल सवार तीन युवक एक व्यक्ति से उसकी बुलेट मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन व नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित के सूचना देने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। लूट के आरोपियों की तलाश में महिन्द्रा चौक पर चैकिंग कर रही सिडकुल पुलिस टीम ने दो अलग अलग बुलेट मोटर साईकिलों पर सवार तीन लोगों को पूछताछ के लिए रोका तो वे रूकने के बजाए भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को वहीं दबोच लिया। उनके कब्जे से कलियर क्षेत्र में लूटी गयी मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन व नकदी बरामद हुई। थाने लाकर की गयी पूछताछ म

कोरोना ब्रेकिंग:उत्तराखण्ड में कोरोना संक्रमितो की रिकार्ड बढोतरी,आज1061नये मरीज मिले, देखिये पूरी खबर

Image
उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 1061 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 789 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 100 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 67,11% हो गई है बुधवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज रिकार्ड 1061 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 27211 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 8500 हैं जबकि मृतको की संख्या 372 हो चुकी है आज शाम में 789 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 18262 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 35 , बागेशवर में 00 चमोली में 32 चम्पावत में 51 देहरादून में आज 251 हरिद्वार में 142, नैनीताल में 36 , पौड़ी 68 पिथोड़ागढ़ में 27 रूद्रप्रयाग में 49 टिहरी में 82 ऊधम सिंह नगर में आज सर्वाधिक 265 और उत्तरकाशी में 23 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 27211 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज 142 नये केस और मिले इ

विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत को उनकी जयंती पर स्मरण किया

Image
भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेम चंद अग्रवाल ने भारत रत्न पं.गोविन्द बल्लभ पंत को उनकी जयन्ती पर भावपूर्ण स्मरण किया है। पं.गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि वह महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, देशभक्त, समाजसेवी तथा कुशल प्रशासक थे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पं.पंत जी ने देश को नई दिशा देने के साथ ही कुली बेगारी प्रथा तथा जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष कर समाज में व्याप्त इन बुराईयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई। हिन्दी को राजभाषा के रूप में प्रतिष्ठित कराने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। उत्तर प्रदेश के प्रथम मुख्यमंत्री एवं भारत के गृहमंत्री जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य कर उन्होंने देश की सेवा की, उन्होंने भारत के स्वतंत्रता संघर्ष में अहम योगदान दिया।उन्होंने कहा कि राजनीति में वे मूल्यों, आदर्शों और शुचिता के प्रतीक थे, पं.गोविन्द बल्लभ पंत जी के सिद्धांत हमें सदैव प्रेरणा देते रहेंगे

जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुपालन में डेंगू के विरुद्ध लार्वा नष्ट करने का अभियान जारी

Image
 जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेंगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आफिसर श्रीमती भारती, प्र0जि0 कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व वाली टीम एवं नगर निगम, हरिद्वार, रूड़की की टीम तथा जिला पंचायत हरिद्वार द्वारा संयुक्त रूप से जनपद के ननहेड़ा अनन्तपुर ब्लाॅक, सुनहल्टी इकबालपुर, वेहदेकी इकबाॅलपुर, पुहना ब्लाॅक, धर्मपुर ब्लाॅक, कामेलपुर ब्लाॅक, रूड़की, हरचन्दपुर माॅजरा, मेवाड़, मोरोना, रूहालकी, खानपुर, ब्लाॅक भगवानपुर, आंगनबाड़ी मधुलिका मोहम्मदपुर पाण्डा, पश्चिमी अम्बर तालाब, आदर्शनगर, सलोनीपुरम रूड़की, नगर पंचायत झबरेड़ा, कारोन्दी ब्लाॅक रूड़की, राजीव भवन, राधाकृष्ण भवन आईआईटी, नगर निगम रूड़की में जनपद के समस्त नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत के सहयोग से सक्रिय रूप से अभियान चलाया और कई स्थानों पर लार्वा नष्ट किया। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि नगर निगम रूडकी द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु रूडकी षहर को 04 जोन में विभक्त किया गया था। प्रत्येक जोन में 10 वार्डो को रखा गया था प्रत्येक जोन में सो

मांगों को लेकर व्यापारियों ने अपनी-अपनी दुकानों पर फहराए काले झंडे

व्यापारियों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों पर काले झंडे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया मांगो को लेकर व्यापारयिों ने अपने अपने प्रतिष्ठानों पर लहराये काले झण्डें हरिद्वार। प्रदेश व्यापार मण्डल की महानगर इकाई के आह्वान पर अपनी मांगांे को लेकर व्यापारियों ने दुकानो पर काले झंडे लगा कर विरोध प्रदर्शन किया। संगठन की ओर से दावा किया गया है कि लाॅकडाउन अवधि के बिजली, पानी के बिल व स्कूल फीस माफी तथा कोरोना काल में मंदी का सामना कर रहे व्यापारियों को आर्थिक सहायता दिए जाने की मांग को लेकर हरिद्वार, रानीपुर, ज्वालापुर, कनखल, लक्सर, रुड़की सहित जिले मे पांच हजार दुकानों पर काले झंडे लहराए गए। प्रदेश अध्यक्ष संजीव चैधरी ने विरोध प्रदर्शन के लिए व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि राज्य बंनने के बाद व्यापारियों की ओर से कभी इतने बड़े स्तर पर विरोध नहीं किया गया। व्यापारियों के इस विरोध ने साबित कर दिया है कि व्यापारियों की हालत खराब है। व्यापारी सरकार से मदद चाहते हैं। आज पूरे जनपद के व्यापारी प्रदेश व्यापार के साथ मिलकर अपनी मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं। मांगे पूरी होने तक प्रदेश व्यापार मण्डल संघर्ष

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या मे लगातार बढ़ोतरी, आज 658 नए मरीज मिले, देखें विस्तृत खबर

Image
  उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 658 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 427 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 82 केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.96% हो गई है मंगलवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 658 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 26094 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 8184 हैं जबकि मृतको की संख्या 360 हो चुकी है आज शाम में 427 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 17473 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 24 , बागेशवर में 14 चमोली में 06 चम्पावत में 23 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 248 हरिद्वार में 82, नैनीताल में 112 , पौड़ी 09 पिथोड़ागढ़ में 16 रूद्रप्रयाग में 11 टिहरी में 33 ऊधम सिंह नगर में 56 और उत्तरकाशी में 25 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 26094 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज 82 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो क

जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा ,प्रधान मंत्री आदर्श ग्राम योजना में ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति वाले 50% गांव का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने आज कलेक्ट्रेट में आयोजित प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत गठित जिला स्तरीय समिति की बैठक को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सम्बोधित किया। उन्होंने प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना(PMAGY) के बारे में बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य 50 प्रतिशत से अधिक अनु0जाति जनसंख्या वाले चयनित गांवों का एकीकृत विकास सुनिश्चित करना है। उन्होंने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अन्तर्गत ’’आदर्श’’ ग्राम’’ एक ऐसी परिकल्पना है, जिसमें लोगों को विभिन्न बुनिवादी यथा-पेयजल एवं स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं पोषण, समाज सुरक्षा, ग्रामीण सड़कें एवं आवास, विद्युत एवं स्वच्छ ईंधन, कृषि, वित्तीय समावेश, डिजिटलीकरण जैसी सेवायें देने की परिकल्पनायें की गयी हैं, जिससे समाज के सभी वर्गों की न्यूनतम आवश्यकताओं की पूर्ति हो और असमानतायें कम से कम रहें। उन्होंने कहा कि गांव विकास योजना का उद्देश्य चुने गांवों का आदर्श ग्राम के रूप में लगभग 5 वर्ष की समय सीमा में विकास करने क