Posts

Showing posts from January, 2021

31 जनवरी को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

 जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 31 जनवरी को मनाया जायेगा, जिसमे 0 से 5 वर्ष के बच्चो को दवाई पिलाई जाएगी। बैठक में एसीएमओ डाॅ0 एच0डी0 शाक्य ने बताया कि जनपद हरिद्वार के 336531 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। 31 जनवरी  को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने का प्रयास किया जाएगा, जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 01 फरवरी से 08 फरवरी तक (बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर) घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। बैठक में एसीएमओ डाॅ0 अजय कुमार सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

मेला नियंत्रण भवन मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

Image
  मेला अधिकारी दीपक रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया गणतंत्र दिवस(26 जनवरी) के अवसर पर मेला अधिकारी, श्री दीपक रावत ने मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात मेला नियंत्रण भवन के सभागार में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान मेलाधिकारी ने सभी को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुये कहा कि हमारी एकता एवं अखण्डता में आध्यात्मिकता का भी महत्वपूर्ण स्थान है। हमारे देश को बनाने में तीर्थों का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि कुम्भ से सम्बन्धित हमारे सभी कार्य लगभग पूर्ण होने हो हैं, जिसके पीछे भी कोई न कोई शक्ति जरूर है। उन्होंने कहा कि सनातन परम्परा को समझना ह,ै तो थ्योरी में गीता तथा प्रैक्टिस में गंगा है। उन्होंने कहा कि हम एक भव्य, दिव्य, सुरक्षित कुम्भ का सफल आयोजन करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अवसर पर एस0डी0एम0 कुम्भ श्री प्रेमलाल ने ऐ मेरे वतन के लोगो....., श्री राहुल शर्मा ने अटल बिहारी वाजपेयी की कविता, सुश्री अंजूबाला ने ओ मां तेरा जैसा कोई नहीं, श्री अबूबकर ने असम का स्टेट सांग, उप मेलाधिकारी श्री दयानन्द सरस्वती  ने लोकगीतख्  श

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज कोरोना के नए 85 संक्रमित मिले96मरीज स्वस्थ हुए

Image
उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 85 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 96 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 95826 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1439 रह गए हैं जबकि आज 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1639 हो गई है आज  तक 91419 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 95.40% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 11 नये केस और मिले इसलिए यहां  संक्रमितो की कुल संख्या 13934 हो गई है हरिद्वार में आज  25 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 1346 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 96.36% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से ,देहरादून में  सर्वाधिक 44, हरिद्वार में 11 , और नैनीताल में  20 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3249 , बागेशवर 1538, चमोली में 3458, चम्पावत में 1813 देहरादून 29149 , हरिद्वार में  139234,  नैनीताल में,12486 पौड़ी में 5147 पिथोड़ागढ़ में 3344 , रूद्रप्रयाग में 2264  टिहरी में 4227

भेल श्रमिक संगठनों ने पॉलीथिन मुक्त क्षेत्र बनाने का लिया संकल्प

श्रमिकों ने विशाल जागरूकता रैली निकाली  नगर प्रशासन ने एक बार उपयोग में आने वाली प्लास्टिक से भेल क्षेत्र को मुक्त करने के लिए रैली निकालकर लोगो को जागरूक किया। भेल के इस अभियान में भेल की समस्त श्रमिक संगठनों ने भी सहयोग किया। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त बनाने के अभियान की स्वतंत्रता दिवस पर घोषणा की थी। इसके बाद गांधी जयंती के मौके पर संपूर्ण देश में इस अभियान की शुरूआत करते हुए देश को 2022 तक एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक से मुक्त करने का संकल्प व्यक्त किया था। इसी क्रम में भेल प्रबंधन ने अपने परिसर में श्रमिक संगठनों और व्यापार मंडल का सहयोग से भेल के सेक्टर एक व सेक्टर पांच तक रैली निकालकर व्यापारियों और निवासियों को जागरूक किया। नगर प्रशासक ने इस अभियान का कड़ाई से पालन कराने के लिए पॉलीथिन और एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक के उपयोग पर दुकानदारों पर 1000 रुपए तक के जुर्माने का प्राविधान रखा है। वहीं व्यापारियों ने भेल के इस अभियान में पूर्ण सहयोग देने का संकल्प लिया। इस मौके पर भेल के नगर प्रशासक नवीन लुनियाल, वरिष्ठ उप महाप्

हरिद्वार वासियों की परेशानियों के लिए प्रशासन से लड़ते रहेंगे- सुनील सेठी

Image
    महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी एवं साथियों ने कुंभ मेले के आगमन से पूर्व अभी तक डिवाइडरों पर लगी स्ट्रीट लाइटों को न बदले जाने से नाराज गली मोहल्लों की टूटी सड़को के निर्माण न होने से नाराज होकर लापरवाह विभागों के खिलाफ विरोध जताते हुए   ऐसे विभागो के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की सुनील सेठी ने कहा कि कुंभ मेला  सिर पर है लेकिन अधूरे कार्य अभी तक पूरे नही हुए भूमिगत लाइनों के कार्य पूरे नही हुए टूटी सड़को के कार्य पूरे नही हुए यहां तक सबसे मुख्य पथ प्रकाश की व्यवस्था बिल्कुल फेल है ऐसे लापरवाह विभागों पर कार्यवाही होनी चाहिए । जो कार्य हुए है उनकी गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए सुखी नदी पर निर्माणधीन पुल की गुणवत्ता में भारी अनिमित्याये बरती गई है उसकी गुणवत्ता की जाँच होनी चाहिए । कुंभ से पूर्व सभी कार्य पूरे हो जाने चाहिए थे लेकिन अधूरे कार्य जनता को परेशान कर रहे है । विरोध जताने वालो में  मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापार मंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी, धर्मपाल प्रजापति, सोनू सुखीजा, सुनील कुमार, राजेश शर्मा, अमित कुमार, अरुण शर्मा, विशाल मलिक, मनीष धीमान, प्रीतम

कुंभ मेला को सरकार की ओर से सांस्कृतिक ,धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक कार्यक्रमो से भव्य -दिव्य बनाया जाएगा

Image
कुम्भ मेला को भव्य, दिव्य बनाने के लिये सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। मेले के दौरान धार्मिक, पौराणिक और आध्यात्मिक विषय पर कार्यक्रम होंगे। इसे स्थानीय संस्कृति, प्रदेश और राष्टीय संस्कृति के माध्यम से प्रदर्शित किया जायेगा। इसके अतिरिक्त नुक्कड़ नाटक, कवि सम्मेलन, गंगा आरती, भजन संध्या सरकार की ओर से के कार्यक्रम को भी प्रस्तुत किया जायेगा। इस सम्बन्ध में आज प्रदर्शनी एवं सास्कृतिक आयोजन के लिये गठित समिति ने बैठक ली। इस बैठक में नमामि गंगे की टीम भी उपस्थित थी।  आज  मेला नियंत्रण भवन(सी0सी0आर0) में बैठक की अध्यक्षता करते हुये मुख्य विकास अधिकारी श्री विनीत तोमर ने समिति को निर्देश दिये कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और प्रदर्शनी के लिये विस्तृत कार्य रूपरेखा तैयार कर ली जाये। बैठक में उप मेलाधिकारी श्री अंशुल सिंह ने बताया कि संस्कृति विभाग से विस्तृत रूपरेखा मांगी जायेगी। इसके सम्बन्ध मंे विस्तृत कार्य योजना शीघ्र ही शासन से स्वीकृत करा ली जायेगी। बैठक मंे नगर आयुक्त जयभारत सिंह, जिला पर्यटन अधिकारी श्रीमती सीमा नौटियाल, नोडल अधिकारी मीडिया श्री मनोज श्रीवास्तव मौजूद थे।  .....

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज कोरोना के 110 नए मामले पाए गए और 183 मरीज स्वस्थ हुए

Image
 उत्तराखंड राज्य में कोरोना के 110 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं जबकि 183 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 95464 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1795 रह गए हैं जबकि आज 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1629 हुई है आज  तक 90730मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 95.04% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 13 नये केस और मिले इसलिए यहां  संक्रमितो की कुल संख्या 13887 हो गई है हरिद्वार में आज  17 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 13338 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 96.04% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से ,देहरादून में  सर्वाधिक 54, हरिद्वार में 13 , और नैनीताल में  29 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3246 , बागेशवर 1537, चमोली में 3355, चम्पावत में 1808 देहरादून 28969 , हरिद्वार में  13887,  नैनीताल में,12406 पौड़ी में 5143 पिथोड़ागढ़ में 3338 , रूद्रप्रयाग में 2262  टिहरी में 4223

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना क्यों दिया ?

कनखल की सड़के से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर चौक बाजार में धरना दिया। जल्द सड़कों का निर्माण न करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। गुरुवार को कनखल ब्लॉक कांग्रेस की ओर से व्यापारियों के समर्थन में एक दिवसीय धरना दिया गया। कनखल ब्लॉक कांग्रेस द्वारा व्यापारियों के समर्थन में आयोजित धरना देने के दौरान कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पिछले दस दिनों से व्यापारियों का कामकाज ठप्प है। पुलिस थाने से लेकर कनखल चौक तक निर्माण कार्य के लिए सड़क खोद दी गई है। जिसके कारण व्यापारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि कुंभ शुरू हो गया है और विकास कार्य समाप्त नहीं हो रहे हैं। प्रदेश सरकार पूरी तरह से विफल साबित हो रही है। पूरे प्रदेश में सरकारी धन की लूट खसोट का कार्य चल रहा है। विभाग बिना आपसी सामंजस्य के कार्य कर रहे हैं। पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि पहले कोरोना के कारण व्यापार बन्द रहा। अब शुरू हुआ तो विकास कार्यो के नाम पर सड़कों की खुदाई के कारण व्यापारियों को एक बार फिर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्

मेलाधिकारी ने अधिकारियों के संग लिया बैरागी कैंप क्षेत्र में कुंभ की तैयारियों का जायजा

Image
मेला अधिसूचना के पहले सभी विभाग कुंभ तैयारियों को अंतिम रूप में जुटे - दीपक रावत मेला अधिसूचना के पहले सभी विभागों   कुंभ मेला 2021 की तैयारियों को अन्तिम रूप देने में जुटे मेलाधिकारी दीपक रावत ने बुधवार को अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैरागी कैम्प क्षेत्र का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। मेला अधिकारी दीपक रावत ने अधिकारियों के साथ बैरागी कैंप स्थित अखिल भारतीय श्री पंच निर्मोही अणी अखाड़े पहुंचकर कुंभ की व्यवस्थाओं तथा तैयारियों के दृष स्थलीय निरीक्षण कर अखाड़ों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा अवैध कब्जे हटाने के निर्देश दिए। इस दौरान अखिल भारतीय श्रीपंच निर्मोही अनी अखाड़ा के बाबा हठयोगी ने मेलाधिकारी को बताया कि 2010 में महाकुम्भ के दौरान यह पूरा क्षेत्र घाट बना था। इसमें छह बाग हैं, जिसमें टेण्ट लगते हैं। इस पर मेलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि अतिक्रमण को हटाते हुये इसका 2010 कुम्भ के अनुसार समतलीकरण किया जाये। तेरह भाई त्यागी अखाड़े के समीप अतिक्रमण, बिजली के अवैध कनेक्शन देख मेलाधिकारी ने तुरंत अतिक्रमण हटवाने और अवैध बिजली कनेक्शन पर मुकद्मा दर्ज कराने के आदेश विद्युत विभाग

पहले पानी की निकासी का इंतजाम फिर बनेगी सड़क,

 व्यापारियों ने निर्माण कार्य रुकवाया व्यापारियों ने पानी की निकासी का इंतजाम करने के बाद ही संड़क निर्माण की  मांग की इसके साथ ही व्यापारियों ने रेलवे रोड पर निर्माण कार्य रुकवा दिया। व्यापारियों ने अधिकारियों से स्पष्ट कहा कि पहले बरसाती पानी की निकासी के लिए इंतजाम किए जाएं। उसी के बाद सड़क को बनाया जाए। व्यापारियों का कहना था कि बारिश के बाद उनकी दुकानों में पानी घुसेगा। मंगलवार को शिव मूर्ति व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुभाष चंद और भाजपा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं शिव मूर्ति व्यापार मंडल के महामंत्री राजू मनोचा के नेतृत्व में शिव मूर्ति से लेकर रेलवे स्टेशन तक बन रही सड़क के काम को रुकवा दिया गया। मौके से व्यापारियों ने शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक से फोन पर वार्ता सड़क बनने के बाद आने वाले समस्याओं के बारे में अवगत कराया। शहरी विकास मंत्री ने अधिकारियों से बातचीत की। जिसके बाद पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से वार्ता की। व्यापारियों ने कहा कि बरसात के मौसम में सड़क पर जलभराव होता है। सड़क ऊंची होने से दुकानों में बरसाती पानी अत्यधिक भरेगा। रेलवे

उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए बीएचईएल सम्मानित

 बीएचईएल हरिद्वार को उत्कृष्ट वित्तीय रिपोर्टिंग के लिए इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टेड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया से राष्ट्रीय पुरस्कार वर्ष 2019-20 से सम्मानित किया गया है। दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में यह पुरस्कार भेल की ओर से निदेशक (वित्त) सुबोध गुप्ता ने भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से प्राप्त किया। उल्लेखनीय है कि बीएचईएल द्वारा लगभग चार दशकों के बाद प्राप्त यह प्रतिष्ठित सम्मान एक विशेष उपलब्धि है। बीएचईएल को पिछली बार वर्ष 1981-82 में आईसीएआई द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया था। ज्ञातव्य है कि एक स्वतंत्र जूरी द्वारा विभिन्न स्तरों पर स्क्रीनिंग के उपरांत सर्वसम्मति से बीएचईएल को इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड कंस्ट्रक्शन सेक्टर श्रेणी में वर्ष 2019-20 के पुरस्कार के लिए चयनित किया गया

कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए सरकारी प्राइवेट मिलकर कार्य करेंगे- जिलाधिकारी

Image
 जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबाद में आगामी कुम्भ मेला के दौरान कोविड संक्रमण की रोकथाम के संबंध में स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार, निजी चिकित्सालयों, निजी चिकित्सकों, मिलिट्री अस्पताल रूड़की, प्राइवेट लैब संचालकों के साथ बैठक की। बैठक में कुम्भ के दौरान कोविड संक्रमण के दृष्टिगत प्राइवेट अस्पतालों द्वारा बेड कैपीसिटी को रिजर्व रखने, एम्बुलेंस उपलब्ध कराने आदि पर विस्तार से चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि टेस्टिंग को बढ़ाने के लिए जिला स्तर पर प्राइवेट लैब को इमपैनल किया जाएगा, ताकि प्राइवेट लैब भी टस्टिंग कर सकेंगे। उन्होंने कुम्भ मेले के दौरान सभी स्पेशलिस्ट डाक्टर्स से ड्यूटी के लिए आह्वान किया तथा आॅन काॅल रहने को कहा। कुम्भ के दौरान निजी अस्पताल अपना स्टाॅल लगाकर वालंटियर के रूप में भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी कुम्भ मेला हम सभी के लिए चुनौती के साथ साथ अवसर भी है, अपनी कार्यक्षमता दिखाने का। प्राइवेट एवं सरकारी संस्थान मिलकर कार्य करेंगे। हम सभी की जिम्मेदारी है, पूरे विश्वास के साथ एकजुट होकर, उपलब्ध सभी संसाधनों का प्रयोग करंेगें। उन्होंने मेडि

श्री गुरु रविदास महापीठ ने भी अखाड़ों की तरह भूमि आवंटन की मांग की

 कुंभ मेले में अखाड़ों की तर्ज पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट को भूमि आवंटन के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने इस संबंध में मेलाधिकारी दीपक रावत को मांग पत्र सौंपा। सुरेश राठौर ने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट को वर्ष 2010 में भी अन्य अखाड़े, आश्रमों की भांति समय से भूमि आवंटित करते हुए सभी सुविधाएं दी गई थीं। लेकिन इस कुंभ में अभी तक पीठ को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे समाज के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करती है। इस वर्ष होने वाले कुंभ मेले में भूमि आवंटन किया जाए, उन्होंने कहा कि मेले में श्री गुरु रविदास संप्रदाय के लोग पूरे देश से पहुंचेंगे। उनके ठहरने के लिए टेंट और सत्संग के लिए पंडाल की सुविधा के साथ ही चाहरदीवार कर टीनशेड लगवाया जाए। शौचालय, स्नानग्रह, वाचनालय और बिजली-पानी व सफाई व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार वर्ग फुट भूमि में टेंटों की सुविधा के लिए दिव्य प्रेम स

मुर्गियों के सैंपल में पुष्टि नहीं केवल एक मृत पक्षी में वर्ल्ड फ्लू की पुष्टि - जिलाधिकारी हरिद्वार

Image
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा है कि जनपद में केवल  मृत पक्षी में बर्ड फ्लू की पुष्टि हुई है। उन्होने कहा कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के लिए 54 मुर्गियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,लेकिन फिलहाल किसी मुर्गी में बर्ड फ्रलू की पुष्टि नही हुई है। जिलाधिकारी जनपद में बर्ड फ्लू स्थिति को लेकर पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। सोमवार को रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में जिलाधिकारी ने पत्रकारों को बताया कि जिले में वन क्षेत्र में विभाग को 14 पक्षी मृत मिले थे। सभी पक्षियों के सैंपल बर्ड फ्लू की जांच के लिए भेजे गये थे, 14 मृत पक्षियों में से केवल एक पक्षी में ही बर्ड फ्लू की पुष्टि जांच में हुई है। सैंपल पाॅजिटिव आने के बाद से जिला प्रशासन, वन विभाग ने बर्ड फ्लू की स्थिति पर नियंत्रण के लिए बनायी गयी रणनीति से अवगत कराया। उन्होंनंे हैल्पलाइन नम्बर 01334-239978, 9068811612 जारी किया। इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति किसी पक्षी के संक्रमणग्रस्त होने की सम्भावना एवं पक्षियों के मृत पाये जाने की सूचना कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि फ्लू को जनपद में नियंत्रित करने के लिए पशु चिकित्सा विभाग की ओर

देश के साथ ही जनपद में भी कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत

 जनपद में चार स्थानों पर लगाए जाएंगे  कोविडरोधी वैक्सीन के टीके, स्वास्थ्य कर्मियों से हुई शुरुआत  प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गयी। सबसे पहले आशा फेसिलेटर श्रीमती संजीता को कोविडरोधी टीका रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाया गया। शनिवार को आखिरकार विश्वव्यापी महामारी कोविड19 यानि कोरोना से बचाव के लिए करोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी। प्रदेश के साथ ही जनपद में चार स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की शुरूआत किये जाने के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष संजय सहगल,जिलाधिकारी सी रविशंकर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.के.झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। जनपद में सफलतापूर्वक वैक्सिंग करने के लिए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्, रोशनाबाद, सिविल अस्पताल रुड़की, और समुदायिक केंद्र नारसन में चार जगह कैप लागए गए हैं । हरिद्वार जिले को पहला चरण में 18050 लोगो को वैक्सीन की डोज मिली है। जिससे पहले चरण में फ्रंट लाइन में रहकर काम करने वाल

उत्तराखंड में आज 226 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 272 मरीज स्वस्थ हुए

 उत्तराखंड राज्य में आज 226 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 272 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 94691 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2349 हों चुके हैं जबकि आज 04 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1606 हुई है आज  तक 89454 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 94.47% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 31 नये केस और मिले इसलिए यहां  संक्रमितो की कुल संख्य13793 हो गई है हरिद्वार में आज  43 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 13198 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 95.69% हो चुकी है।

मकर संक्रांति से जीवन में सकारात्मकता आती है- त्रिवेंद्र सिंह रावत , मुख्यमंत्री

Image
पतंजलि फेस 2 आचार्यकुलम में मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित यज्ञोपवीत उपनयन संस्कार में शामिल हुए। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सक्रांति शुभ, ज्ञान, ऊर्जा एवं प्रकाश त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री का प्रतीक है। सक्रांति से जीवन में सकारात्मकता आती है, इसलिए हम प्राचीन काल से ही सक्रान्ति के उपासक रहे हैं। हमारे त्योहार संस्कारों से जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों के बीच पतंजलि में आकर उन्हें अपार आनन्द का अनुभव हुआ। इसके उपरांत मुख्यमंत्री सपरिवार पतंजलि फेस 1 पहुंचे, जहां चतुर्वेद महा परायण यज्ञ का आरंभ मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में किया गया। यह यज्ञ लगभग एक महीने तक चलेगां इस यज्ञ में योगगुरू स्वामी राम देव के साथ मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने भी सहभागिता की ओर यज्ञ में आहूति देते हुए देश के लिए मंगलकामना की। उन्होंने कहा कि हमारा देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है। देश की चार कम्पनियां कोरोना वेक्सीन बना रही हैं। दुनिया के 12 देश हमसे कोरोना की वेक्सीन मांग रहे हैं। उन्होंने सभी से दैनिक जीवन में प्राणायाम, योग को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि योग

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 154 नये कोरोना मरीजो की पहचान

Image
हरिद्वार मेआज 37 नये कोरोना मरीजो की पहचान हुई और 29मरीज स्वस्थ हो गए  उत्तराखंड राज्य में आज 154 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 187मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 94324 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2510 हों चुके हैं जबकि आज 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1596 हुई है आज  तक 88948 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 94.30% हो गम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 37 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य13749 हो गई है हरिद्वार में आज  29 मरीज ठीक हुए हैं।

प्रेस क्लब हरिद्वार की दीवारों पर चार धाम के दर्शन

Image
   कुंभ नगरी में श्रद्धालुओं को धार्मिक दर्शन कराने का कलाकारों का प्रयास   देश विदेश से कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को धार्मिक दर्शन कराने के उद्देश्य से कुंभ नगरी के मठ, मंदिरों के अलावा सरकारी भवनों, चैराहों को भव्य रूप प्रदान कर रहे ललित कला महाविद्यालय के रोहित कुमार, विकास कुमार, शोभित चौधरी वाटर प्रूफ प्लास्टिक पेंट से मनमोहक छाया चित्र भवनों व दीवारों पर अपने हाथों से उकेर रहे हैं। दिल्ली से फाईन आर्ट से पीएचडी कर रहे शोभित चौधरी ने बताया कि 15 से 48 घंटों तक वाटर प्रूफ पेंटिंग से छाया चित्रों को बनाया जा रहा है। कुंभ क्षेत्र में संत महात्माओं, भगवान श्रीचंद व चारों धामों के चित्रों को भव्य रूप से दर्शाया गया है। प्रैस क्लब हरिद्वार के भवन एवं दीवारों पर भगवान शंकर व चारों धामों के मंदिरों के दर्शन छाया चित्रों से देखने को मिलेंगे। कुंभ कलश के साथ साथ धार्मिक चित्रों का संग्रह दीवारों पर बनाया गया। शोभित चैधरी ने यह भी बताया कि दिल्ली, चण्डीगढ़, प्रयागराज आदि राज्यों में भी इन कलाकृतियों को बना चुके हैं। रोहित कुमार ने बताया कि बचपन से ही चित्रकारी का शौक था। अब इस हुनर को दिख

14 जनवरी को शाही जुलूस के रूप में जाकर मकर संक्रांति स्नान करेंगे व्यापारी

 मेला नोटिफिकेशन जारी करने के लिए संत समाज सामाजिक संस्थाएं सरकार पर दबाव बनाएं- चौधरी सरकार  ने कुंभ का नोटिफिकेशन जारी नहीं होने पर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े करते हुए अखाड़ा परिषद, संत समाज व सामाजिक संस्थाओं से सरकार पर दबाव बनाने के लिए आगे आने की मांग की है। प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि अब तक यह परंपरा रही है कि सरकार 1 जनवरी को कुंभ का नोटिफिकेशन जारी करती है। लेकिन इस वर्ष होने जा रहे कुंभ के लिए अब तक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। सरकार मार्च में नोटिफिकेशन जारी करने की बात कह रही है। जिससे कुंभ को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़ हो रहे हैं। चैधरी ने कहा कि लंबे समय से हरिद्वार के व्यापारी मंदी की मार झेल रहे हैं। कोरोना महामारी के चलते किए गए लाॅकडाउन के बाद व्यापारी का आर्थिक संकट और अधिक बढ़ गया है। व्यापारियों को उम्मीद थी कि भव्य रूप से कुंभ आयोजित होगा तो व्यापार का गति मिलेगी। लेकिन सरकार ने अभी तक कुंभ का नोटिफिकेशन ही जारी नहीं किया। जिससे कुंभ के आयोजन को लेकर संशय बढ़ रहा है। इसे देखते हुए अखा

जेल से रंगदारी मांगने के मामले में गैंगस्टर भूरा टिहरी जेल शिफ्ट

जेल से कैदी की पत्नी को फोन कर रंगदारी मांगने के मामले में सोमवार को गैंगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा को टिहरी जेल शिफ्ट कर दिया गया। वहीं, जेल में दूसरे दिन भी अभियान चलाकर बैरकों की तलाशी ली गई। प्रभारी जेल अधीक्षक ने दिन में कई मर्तबा बैरकों का दौरा किया। पुरकाजी मुजफ्फरनगर निवासी गैंगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा तीन साल से जिला कारागार में बंद था। दिल्ली में सर्राफा का काम करने वाला गुरुग्राम निवासी वैभव बंसल करीब 20 दिन पहले एक करोड़ की धोखाधड़ी में गिरफ्तार होकर जेल पहुंचा। आरोप है कि गैंगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा ने पहले वैभव बंसल को धमकाते हुए घर से पैसे मंगाने को कहा। इसके बाद वैभव की पत्नी मीनाक्षी को कॉल कर रंगदारी के तौर पर सोने की चेन मांगी। शिकायत पर डीजीपी के निर्देश पर एसटीएफ व हरिद्वार की पुलिस टीम ने जाल बिछाते हुए इंतजार व उसके साथी नाहिद के कहने पर मीनाक्षी से चेन लेने पहुंचे परवेज और साहिल निवासी बहादराबाद को गिरफ्तार कर लिया था। वहीं टीम ने जेल में छापा मारकर दो मोबाइल, दो सिम और एक चार्जर बरामद किया था। आइजी एपी अंशुमान ने तत्काल प्रभाव से दो वार्डनों को निलं

कोरोना वैक्सीन को लेकर 39 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा ड्राईरन - सी रविशंकर

हरिद्वार जनपद में मंगलवार 12 जनवरी को चिहिन्त 39 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राइ रन किया जायेगा। प्रत्येक केन्द्र पर 25 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। 16 जनवरी को होने वाले वास्तविक वैक्सीनेशन के लिए जनपद में चार केन्द्रो पर टीका लगाये जायेगे। यह जानकारी जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सोमवार को दी। जिलाधिकारी कोरोनो वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबद में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कल जनपद में चिन्हित 39 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राइ रन किया जायेगा। प्रत्येक केंद्र पर 25 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर तथा तीसरे चरण में कोमोर्बिड को प्राथमिकता से आमजन का टीकाकरण अभ्यास किया जायेगा। इस रन में पिछने अभ्यास से मिले सुधार उपायों को अपना कर अभ्यास को और अधिक वास्तविक ढंग से करने का प्रयास किया जायेगा। 16 जनवरी को प्रस्तावित वास्तविक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए जनपद में चार केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर केंद्रों में बढ़ोतरी की जाये

एसटीएफ और पुलिस ने जेल में छापा मारकर गैंगस्टर के कब्जे से किया मोबाइल बरामद

मामले में बैरक में तैनात दो सिपाही निलंबित, गैंगस्टर को किया दूसरे जेल में शिफ्ट  हरिद्वार के जिला कारागार में बंद गैंगेस्टर द्वारा दिल्ली के बड़े सर्राफा कारोबारी से रंगदारी मांगे जाने की सूचना के बाद हरकत में आई एसटीएफ और पुलिस ने रविवार को जेल में छापा मारकर गैंगस्टर के कब्जे से मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक चीेजे बरामद की है। जेल आईजी ने मामले मे जेल बैरक में तैनात दो सिपाहियों को भी निलम्बित करते हुए जांच के आदेश दे दिए है। दूसरी ओर जेल से रंगदारी माॅगने वाले गैंगस्टर को हरिद्वार से टिहरी जेल भेजने की कारवाई शुरू कर दी है। मामले में आरोपी गैंगस्टर के खिलाफ सिडकुल थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बताते चले कि कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने पिछले दिनों एक करोड़ की धोखाधड़ी के आरोप में दिल्ली निवासी सर्राफा कारोबारी वैभव बंसल निवासी हुडड्ा मार्केट सैक्टर 46 गुरूग्राम हरियाणा को गिरफ्तार किया था। गिरफ्रतार के बाद वैभव को जेल भेज दिया गया। आरोप है कि पहले से जेल में बंद गैगेस्टर इंतजार पहलवान उर्फ भूरा ने वैभव को धमकाया कि अपने घर से पैसे मंगाए, लेकिन जब वैभव ने उसकी ब

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में आज 223 नये कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान और 303 मरीज स्वस्थ हुए

Image
 उत्तराखंड राज्य में आज 223 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 303 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 93621 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3130 हों चुके हैं जबकि आज 05 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1573 हुई है आज  तक 87673 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 93.65% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 23 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य13660 हो गई है हरिद्वार में आज 00 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12981 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 95.44% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप अल्मोड़ा में 48 ,नैनीताल में   25 , हरिद्वार में 23, पौड़ी में 24और देहरादून में सर्वाधिक 82 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3191 , बागेशवर 1522, चमोली में 3425 ,चम्पावत में 1790 देहरादून 28204 हरिद्वार में 13660 , नैनीताल में,11966 पौड़ी में 5098 पिथोड़ागढ़ में 3302 , रूद्रप्रयाग में 22

गुटबाजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी - देवेंद्र यादव

Image
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाने की मांग  कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का शुक्रवार हरिद्वार आगमन पर श्री जयराम आश्रम और अगले दिन श्री राधा कृष्ण धाम में अलग-अलग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  माल्यार्पण व गंगाजली तथा स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेश के बिखराव की बात पूछने पर प्रदेश प्रभारी चुप्पी साध गए और उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे कार्यकर्ताओं को बरगला रहे हैं जिससे भ्रम  सा पैदा हो रहा है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गुटबाजी किसी भी सूरत मे बर्दास्त नहीं की जायेगी और आने वाले विधान सभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को ही  टिकट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि प्रदेश मे प्रत्येक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। देश व प्रदेश मे बेरोजगारी चरम पर है और भाजपा युवाओं के साथ छलावा कर रही है। 

उत्तराखंड मे आज 287 नये कोरोना मरीजो की पहचान, कुल संख्या हुई 93000 पार

Image
 उत्तराखंड राज्य में आज 287 नए कोरोना संक्रमित मरीजो की पहचान हुई हैं जबकि 243 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 93398 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3215 हों चुके हैं जबकि आज 06 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1568 हुई है आज  तक 87370 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 93.55% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 36 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य13637 हो गई है हरिद्वार में आज 00 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12981 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 95.44% हो चुकी है।अब राज्य में कुल संख्या 93398  हो गई है

महानगर व्यापार मंडल मैं कुनबा बढ़ाया

Image
 महानगर व्यापार मंडल से जितेंद्र चौरसिया महानगर अध्यक्ष, नाथीराम बने महामंत्री महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए होटल गुरुनानक पर जितेंद्र चौरसिया को महानगरअध्यक्ष नाथीराम सैनी को महानगर महामंत्री एवं मुकेश अग्रवाल को महानगर कोषध्यक्ष घोषित किया जहाँ व्यापारियों ने फूल मालाएं पहनाकर नवनियुक्त पदाधिकरियो को शुभकामनाये दी ।महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने इस अवसर पर कहा कि महानगर व्यापार मंडल हमेशा व्यापरिहित समाजहित में संघर्ष करता आया है व्यापारियो की आवाज बनकर महानगर व्यापारमण्डल ने अपना अलग मुकाम बनाया है अब इसका विस्तार करते हुए कर्मठ जुझारू व्यापारियों को शामिल कर जिम्मेदारियां दी जाएगी जल्द ही जिले की कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा और शहर व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर भी व्यपारियो को एकजुट कर प्रत्येक व्यापारी की वोटिंग से एक मजबूत व्यापार मंडल के गठन का प्रयास  किया जाएगा। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने व्यापरी हित , जनहित में कार्य करने  का भरोसा देते उपस्थित सभी व्यपारियो का धन्यवाद किया। एवं सभी व्यापारमण्डलो को एकमंच

5 साल पहले पत्नी की हत्या कर फरार इनामी आरोपी पकड़ा गया

 एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने यूपी के कानपुर से  पत्नि की हत्या कर पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को हरिद्वार लाया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी ने वर्ष 2015 में हरिद्वार के रोड़ीबेल वाला क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। जबकि 13 साल की उम्र में आरोपी ने अपने भाई की भी हत्या की थी। जब विश्वजीत मलिक उर्फ राजू पुत्र दयाल मणि निवासी सितारगंज ऊधमसिंहनगर विगत 25 नवंबर 2015 को अपनी पत्नी रीना की हत्या कर फरार हो गया था। इसके बाद रोड़ीबेल वाला पुलिस ने आरोपी विश्वजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। विश्वजीत अपनी पत्नी के साथ रोड़ीबेल वाला चैकी के पास ही झोपड़ी में रहता था। आरोपी की गिरफ्तारी को पांच हजार रुपये का इनामी घोषणा की गई थी। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली की हरिद्वार का एक इनामी अपराधी विश्वजीत मलिक उर्फ राजू उत्तर प्रदेश के कानपुर में छिपा हुआ है। कुमाऊं एसटीएफ यूनिट के आरक्षी किशोर कुमार और आरक्षी महेन्द्र गिरी ने 10 दिनों से आरोपी का गोपनीय तरीके से पीछा किया। गुरुवार को प

जनपद में चलाए गए कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास

  जनपद में चलाये गये कोरोना वैक्सीन टीकाकरण का पूर्वाभ्यास जनपद में चिन्हित दस स्वास्थ्य केंद्रों पर किया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार द्वारा 10 स्थान चिन्हित किये गये थे, जहां प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण का अभ्यास किया गया। इन केन्द्रों पर जोनलध्सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त रहे। शुक्रवार को जिलाधिकारी सी रविशंकर ने भी इन केंद्रो का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने ऋषिकुल मेडिकल काॅलेज पहुंच टीकाकरण प्रक्रिया की व्यवस्थाओं को परखा। प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्र पर बनाये गये प्रतीक्षा स्थल, वैक्सीनेशन स्थल, आब्जर्वेशन स्थल इन तीनों स्थानों की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी ने बारीकी से निरीक्षण किया। कईं बिन्दुओं पर सुधार किये जाने का निर्णय लिया गया। आॅब्जर्वर के माध्यम से आये सुझावों पर कार्य करते हुए टीकाकरण प्रक्रिया को बेहतर बनाने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिये। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे में फ्रंट लाइन वर्कर तथा तीसरे चरण में आमजमानस में टीकाकरण की प्रक्रिया अपनायी जायेगी। कोमोर्बिड केस को भी तीसरे चरण में वरीयता दी जायेगी। सिविल

सत्ता की मद में चूर भाजपा ने लगातार मर्यादा का उल्लंघन कर रहे हैं

 सत्ता के मद में चूर भाजपा ने सट्टा ता लगातार मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे-डाॅ.संजय पालीवाल हरिद्वार,। महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगत सिंह चौक पर प्रदर्शन कर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत का पुतला फूंका। इस दौरान प्रदेश महासचिव डा.संजय पालीवाल ने कहा कि सत्ता के मद में चूर भाजपा नेता लगातार मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहे हैं। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश के प्रति की गयी अपमानजनक टिप्पणी से महिलाओं के प्रति भाजपा की सोच उजागर हो गयी है। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल व पूर्व विधायक अम्बरीष कुमार ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने पूरी जिंदगी रामलीला में भाग लिया है और ऐसा लगता है वहां भी इन्होंने राक्षस का रोल अदा किया है। वह भाजपा में भी इसी को चरितार्थ कर रहे हैं। इंदिरा हृदयेश पर की गयी बंशीधर भगत की टिप्पणी से भाजपा का चरित्र जनता के सामने आ गया है। आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष विमला पांडे व वरिष्ठ नेता नईम कुरैशी ने कहा कि देव

ब्रेकिंग न्यूज़: प्रदेश के लिए अच्छी खबर ,उत्तराखंड में आज 227 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 380 मरीज स्वस्थ हुए

Image
उत्तराखंड राज्य में आज 227 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 92593 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3515 हों चुके हैं जबकि आज 05 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1549 हुई है आज शाम मे 380 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 86298 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 93.20% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 40 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य13542 हो गई है हरिद्वार में आज 37 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12940 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 95.56% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप नैनीताल में  60 , हरिद्वार में 40 और देहरादून में सर्वाधिक 69 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3101 , बागेशवर 1513, चमोली में 3401 ,चम्पावत में 1779 देहरादून 27877 हरिद्वार में 13542 , नैनीताल में,11740 पौड़ी में 5043 पिथोड़ागढ़ में 3265 , रूद्रप्रयाग में 2227 टिहरी मे

नगर की बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

नगर  की सफाई व्यवस्था बदहाल होने से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगर निगम परिसर में धरना दिया। अधिकारी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया। अधिकारियों पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया। शनिवार को मेयर पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा के साथ कांग्रेसी पार्षद, कार्यकर्ताओं ने नगर निगम कार्यालय परिसर में बदहाल सफाई व्यवस्था को लेकर धरना दिया। अशोक शर्मा ने कहा कि सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट कंपनी केआरएल के काम बंद करने के बाद से शहर में सफाई व्यवस्था के बुरे हाल हैं। 26 दिन बीत जाने के बाद भी नगर निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं करा पा रहे हैं। ज्वालापुर में जगह-जगह गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। इसके साथ ही कनखल और आसपास के अन्य इलाकों में भी बुरा हाल है। अधिकारी रात नौ बजे तक कूड़ा उठाने का दावा तो कर रहे हैं, लेकिन धरातल पर कुछ नजर नहीं आ रहा है। मेयर को बदनाम करने के लिए अधिकारी भाजपा मंत्री के दबाव में इस तरह का कार्य कर रहे हैं। मेयर ने संसाधन खरीदने के लिए अपने वित्तीय अधिकार से छह लाख तक देने की बात अधिकारियों को कही। इसके अलावा कई पत्र भी लिखे। कई बार सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने

मकर संक्रांति से पूर्व कुंभ मेला के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग किसने की

 व्यापार मंडल (चौधरी गुट) ने सरकार से कुंभ का नोटिफिकेश जारी करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा है कि कुंभ का पहला स्नान 14 जनवरी को है। सनातन धर्म की मान्यताओं को मानते हुए सरकार को उससे पहले नोटिफिकेशन जारी करनी चाहिए। शनिवार को चंद्राचार्य चैक के समीप एक होटल में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कुंभ के नोटिफिकेशन को लेकर आखड़ा परिषद, गंगा सभा और संत समाज को चुप्पी नहीं साधनी चाहिए। नोटिफिकेश जारी करने में अगर देरी हुई तो लोगों में गलत संदेश जाएगा, क्योंकि देश में अभी तक कुंभ आयोजन को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। हरिद्वार के व्यापारियों की एक बची हुई उम्मीद बस कुंभ मेला है। महीनों से दुकानों में ताले लगे हुए हैं जो अभी तक नहीं खुले हैं। दुकानों के किराये, मकान की किस्त, बच्चों के स्कूल की फीस तक के पैसे दुकानदारों के पास नहीं है। ऐसे हालात में अगर कुंभ भी ना हुआ तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा। बैठक में संरक्षक सुरेश सिंह, सुरेश भाटिया, मनोज सिंघल, मुकेश भगव, राजन कोशिक, जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, युवा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू, महानगर

मसूरी से लौट रहे युवक की सड़क दुर्घटना में मौत

 मसूरी से नये साल की खुशिया मनाकर लौट रहे युवक की हरिद्वार जयराम मोड़ हाईवे के पास सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। जबकि हादसे में युवक के जीजा को भी चोटें आई हैं। जीजा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के मुताबिक दुर्घटना गुरुवार देर रात को हुई, जब बहादराबाद निवासी कुलदीप पुत्र राजेंद्र अपने साले कर्तव्य तिवारी 24 पुत्र सुरेंद्र निवासी बालाजी पुरम ग्वालियर मध्यप्रदेश हॉल निवासी बहादराबाद के साथ मसूरी से थर्टी फस्ट की पार्टी मनाकर स्कूटी से लौट रहे थे। जयराम आश्रम पंतद्वीप के पास हाईवे पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रहे डंपर ने उन्हें ओवर टेक किया। अचानक स्कूटी अनियंत्रित हो गई और पीछे बैठा कर्तव्य स्कूटी से नीचे गिरा और डंपर के पिछले पहिये के नीचे आ गया। मौके पर ही कर्तव्य की मौत हो गई। जबकि स्कूटी चला रहे कुलदीप घायल हो गए। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है। कर्तव्य मध्यप्रदेश से अपने जीजा कुलदीप के पास बहादराबाद आया हुआ था। कुलदीप सिडकुल की कंपनी में काम करता है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया