श्री रामकृष्ण मिशन का द्वितीय चरण समापन
श्री रामकृष्ण मिशन की महामारी में सेवाएं
हरिद्वार संवाददाता
आज श्री रामकिशन मिशन सेवाश्रम द्वारा चलाए गए covid-19 कार्यक्रम का द्वितीय चरण का समापन हुआ । मिशन द्वारा अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरण तथा जरूरतमंदों को खाद्यान्न वितरण किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि निरंजनी अखाड़े के सचिव श्री रविंद्र पुरी जी महाराज ने कहा कि मिशन सच्ची सेवा सच्चा धर्म निभा रहा है। मिशन के सचिव स्वामी नित्यसुद्धानंद महाराज ने कहा की मिशन की पूरे देश में जितनी भी शाखाएं हैं इस कोविड-19 महामारी के समय मानव सेवा में लिप्त हैं।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक डॉ शिवकुमार ने कहा कि हम नर सेवा नारायण सेवा के मार्ग पर चल रहे हैं। इस संकट के समय मिशन चिकित्सा सेवा में भी अगरणीय है। इस अवसर पर स्वामीअनिथ्यानंद,जगदीश जी महाराज ,शिखर पालीवाल ,गोकुल सिंह ,जनार्दन मौजूद थे।
इन देवदूतों ने हमारी मदद की
राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम के इन देवदूतों ने हमारी बहुत बड़ी परेशानी में मदद की है इनका धन्यवाद करने के लिए हमारे पास शब्द नहीं हैं "संतोष ने यह बात उस समय कही जब राम कृष्ण मिशन सेवाश्रम कनखल द्वारा उन्हें राशन किट प्रदान की गई संतोष हरिद्वार उसे पता चला उसे पता चला के उन हजारों मजदूरों में एक है जो रोजी रोटी कमाने हरिद्वार में आये हुए हैं यह यहां के होटलों में काम करता था लॉक डाउन लगने से सारे होटल रेस्टोरेन्ट बंद पड़े हैं तो इनके जैसे मजदूरों के सामने खाने के लाले पड़े हुए हैं।