ब्रेकिंग -न्यूज कोरोना
हरिद्वार मे कोरोना के 43 संक्रमित
आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ताज़ा मेडिकल बुलेटिन के अनुसार 07 नये कोरोना पोजिटिव मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमितो की संख्या 500 हो गई है आज देहरादून में 3नये केस पाये गये जिनमें एक मुम्बई से आया है और एक कोरोना मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है 1एम्स में भर्ती था इसके साथ देहरादून जनपद में कुल कोरोना पोजिटिव 83 हुए , हरिद्वार जनपद मेंआज 08 नये केस पाये गये ये सभी महाराष्ट्र से आये हैं इसके साथ यहां कुल 43 संख्या हो गई है,टिहरी में आज 10 नये केस पाये गये हैं ये सभी महाराष्ट्र से आये हैं वहां कुल कोरोना मरीजो की संख्या 62 हो गई है , अल्मोड़ा में 3 नये केस पाये गये इसके बाद वहां 44 हो गए हैं नैनीताल में 01 केस की पुष्टि हुई है जिसकी मृत्यु भी हो गई वहां कुल 139 केस हो गए हैं उत्तराखंड के शेष विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या पौड़ी में 23, बागेशवर में 08, चमोली में 11, चम्पावत में 08, पिथोड़ागढ़ में20, रूद्रप्रयाग में 03,उधमसिंह नगर में 57और उत्तरकाशी में 10 हो गई है।