राजकीय चिकित्सालय मे मचा हडकम्प

51 लोगों  का कोरोना टेस्ट                                   


नर्स के कोन्टेक्ट में आये डी डी अस्पताल के डॉक्टरो, नर्सों, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों और भर्ती मरीजो सहित कुल 51लोगो का आज कोरोना टेस्ट हुआ ।ज्ञात हो कि यहां की एक नर्स में कोरोना पोजिटिव की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया था। इस नर्स का जी डी अस्पताल के सारे स्टाफ के साथ कोरोना टेस्ट हुआ था और उनमें से किसी को क्वारटीन नहीं किया गया था सारा स्टाफ अपने अपने समय पर ड्यूटी आता रहा एक नर्स के कोरोना पोजिटिव पाये जाने से अस्पताल में दहशत का माहौल बन गया था, इसलिए इस बार जिन लोगों का कोरोना का टेस्ट हुआ है उन्हें टेस्ट के बाद अस्पताल द्वारा क्वारटीन कर दिया गया और टेस्ट रिपोर्ट आने तक उन्हें आवश्यक रूप से क्वारटीन रहना होगा। इसी प्रकार सी एच सी लक्सर में भी एक कर्मचारी कोरोना पोजिटिव पाया गया था वहां के भी स्टाफ का कोरोना टेस्ट कर उन्हें क्वारटीन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने


आज नये कंटेनमेंट जोन भी घोषित किये गये हैं।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत