ब्रेकिंग न्यूज-कोरोना चार सौ पार

उत्तराखण्ड मे कोरोना कहर जारी


 


उत्तराखंड मेंं कोरोना संक्रमितो की संख्या लगातानर बढ़ती जा रही है। आज प्रदेश में यह संख्या  401 हो गई है। जबकि 64 मरीज ठीक हो चुके है। आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार ,हरिद्वार में 06 , नैनीताल 10 ,पिथौरागढ़ 14 ,टिहरी गढ़वाल 14 ,उधमसिंह नगर 02 , देहरादून में 03 और अल्मोड़ा णकोरोना मरीजो  की पुष्टि 66555) है।


आज मिले कोरोना मरीजों में हरिद्वार में छ; लोग संक्रमित हुए है जिनमे 1 सप्तऋषि वही दूसरा कनखल के पते पर जो डी अस्पताल की स्टाफ नर्स है वह वास्तव में जय राम आश्रम नम्बर 4, में रह रही है। कनखल का फ्लैट उसने किसी ओर को दे रखा है यह नर्स कल तक ड्यूटी पर आ रही थी उधर उत्तरी हरिद्वार का अन्य कोरोना पोजिटिव भी घूमते देखा गया है जिससे हड़कंप मच गया  है। एक मरीज बहादराबाद का जबकि तीन  लक्सर के है। उनकी ट्रेवल हिस्ट्री मुम्बई की है। जिसकी पुष्टि सीएमओ सरोज नैथानी द्वारा की गयी है।


गया ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत