Posts

Showing posts from August, 2020

किन अखाड़ों ने कुंभ मेला 2021 के बहिष्कार की धमकी दी?

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद से संबद्ध तीन बैरागी अणिअखाड़ा परिषद ने दी कुंभ बहिष्कार की धमकी अखिल संवाद संवाद भारतीय अखाड़ा परिषद से संबद्ध तीन बैरागी अखाड़ों और उनकी 18 अणियों ने कुंभ के गंगा स्नान के बहिष्कार की चेतावनी दी है। बैरागी अखाड़ा बैरागी कैंप में हुए अवैध कब्जों को हटाने और सभी बैरागी अखाड़ों को अपना भवन बनाने के लिए सरकार से लीज भूमि आवंटित करने की मांग कर रहे हैं। वहीं, महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि अगर बैरागी अखाड़ा कुंभ के शाही स्नान का बहिष्कार करते हैं, तो कोई भी अखाड़ा स्नान नहीं करेगा। वहीं, बैरागी अखाड़ों के आरोप पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि सरकार को बैरागी अखाड़ों की बात सुननी चाहिए और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए हर उचित व्यवस्था बनानी चाहिए। उनका कहना है कि बैरागी अखाड़ा की यह पुरातन व्यवस्था है और वह लंबे समय पर यहीं पर स्थापित हैं। इसलिए उनके खिलाफ कोई कार्रवाई की जानी उचित नहीं है। साथ ही सरकार से मांग की कि वह बैरागी अखाड़ों की मांग को लेकर सर्वसम्मत रास्ता निकालें और उनकी मांग पूरी करें। उन्होंने बैरागी अखाड़ों द्वारा अखाड़

पूर्व सांसद देश बंधु गुप्ता की अस्थियां वैदिक विधि विधान के साथ गंगा में प्रवाहित

राज्यसभा के पूर्व सदस्य वरिष्ठ पत्रकार ऑल इंडिया न्यूज पेपर एडिटर्स कांफ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष देशबंधु गुप्ता की अस्थियां आज वैदिक विधि विधान के साथ हरिद्वार के वीआईपी घाट में गंगा में विसर्जित की गई। उनके भतीजे राजीव गुप्ता ने अस्थि विसर्जन की क्रिया को संपन्न कराया ।उनके पुरोहित विनय झा के दिशा निर्देशन में पंडित बबलू गुरू ने अस्थि विसर्जन कार्यक्रम को वैदिक विधि विधान के साथ संपन्न किया। 93 साल की उम्र में दिल्ली में 21 जून को उनका निधन हो गया था। वे प्रेस क्लब ऑफ इंडिया दिल्ली के संस्थापक थे ।वे 6 साल तक प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य रहे ।हवा में उड़ने वाले बैलून को वे भारत में लेकर आए थे और उसकी प्रतियोगिता ही उन्होंने शुरू करवाई थी। वे बैलूनिक क्लब ऑफ इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष थे। इस अवसर पर प्रेस क्लब हरिद्वार के अध्यक्ष दीपक नौटियाल, प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री अमित कुमार गुप्ता ,नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप चैधरी ,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विकास चैधरी, विमल चैधरी ,जिला कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ,नगर निगम हरिद्वार में नेता प्रतिपक्ष सुनील कुमार अग्रवाल गुड्डू ,सम

हरिद्वार कोरोना :आज जनपद में फिर फूटा कोरोना वायरस का बम, आज 122 कोरोना मरीज मिले, देखें ,कहां कहां मिले?

Image
जनपद में कोरोना का कहर जारी है। रविवार को भी 122नये कोरोना मरीज मिलने के साथ ही संक्रमितों की संख्या साढे चार हजार से उपर पहुच गयी। कोरोना का कहर अब सरकारी कार्यालयों में पहुच गया। रविवार को 38लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही रविवार को 1369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। फिलहाल जनपद में 3028 लोगों की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या 443 हो गयी है।रविवार को भी बड़ी संख्या में सरकारी मुलाजिम भी कोरोना के शिकार हुये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को जनपद में 122 कोविड19 के नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 4508 हो गयी। इनमें से 418 एक्टिव केस है,जिसे विभिन्न कोविड केयर केन्द्रों में भर्ती किया गया है। 38लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया।जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में 4205 व्यक्तियों को भर्ती किया गया है। रविवार को 1369 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। अभी भी 3028लोगों के सैंपल की जांच रिपोट का इंतजार है। रविवार को हरिद्वार शहर से 63,बहादराबाद क्ष

डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी हरिद्वार ने क्या निर्देश दिए?

Image
 जनपद हरिद्वार में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर द्वारा जनपद स्तर से ग्राम स्तर तक के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को डेंगू के लारवा को नष्ट करने और उसके स्रोत को समाप्त करने के लिए विस्तृत निर्देश जारी किए गए हैं। इसी क्रम में प्रतिदिन के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है। प्रत्येक रविवार को माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार के निर्देशानुसार हर रविवार 15 मिनट डेंगू पर वार अभियान के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में वृहद कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसी कड़ी में सोमवार दिनांक 31 अगस्त 2020 को जनपद हरिद्वार के समस्त होटल रेस्टोरेंट गेस्ट हाउस होमस्टे ढाबा आदि में डेंगू के स्रोत और डेंगू के लारवा को नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इसके अंतर्गत जनपद में 115 होटल गेस्ट हाउस और होमस्टे में तथा 90 रेस्टोरेंट और दबाव में डेंगू के लारवा को नष्ट करने की कार्यवाही की गई। इस कार्यक्रम में होटल व्यवसायियों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। श्रीमती सीमा नौटियाल जिला पर्यटन विकास अधिकारी हरिद्वार द्वारा दे ऑफिसर की भूमिका निभाई गई। श्री शैलेंद्र सिंह नेगी डिप्टी कलेक्टर

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 592 कोरोना मरीज मिले वहीं राज्य में 604 मरीज ठीक हुए

Image
  उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 592 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 604 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 138 केस मिले ह । उत्तराखंड में रिकवरी दर 68.63% हो गई है सोमवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 592 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 19827 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5887 हैं जबकि मृतको की संख्या 269 हो चुकी है आज शाम में 604 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 13608 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 10 , बागेशवर में 06 चमोली में 00 चम्पावत में 13 देहरादून में सर्वाधिक 149 हरिद्वार में 138, नैनीताल में 99 , पौड़ी 13 पिथोड़ागढ़ में 06 रूद्रप्रयाग में 07 टिहरी में 52 ऊधम सिंह नगर में 58 और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19827 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार आज 138 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 47

*एम्स ऋषिकेश* उत्तराखण्ड मे आई बैंकिंग और कार्निया प्रत्यारोपण

Image
  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में नेत्र रोग विभाग की ओर से नेत्र पखवाड़े के तहत ‘‘उत्तराखण्ड में आई बैंकिंग एवं काॅर्निया प्रत्यारोपण‘‘ विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एम्स निदेशक पद्मश्री प्रो. रवि कांत जी ने कहा कि देश को नेत्रदान के सामुहिक संकल्प से ही अंधापन से मुक्त किया जा सकता है। लिहाजा इसके लिए लोगों को आगे आना होगा। नेत्र रोग विभाग, एम्स ऋषिकेश व आई बैंक एसोसिएशन ऑफ इंडिया एंड उत्तराखंड स्टेट ऑप्थलमोलॉजी सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वेबीनार में संस्थान के निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने समाज के सभी वर्गों के लोगों से नेत्रदान की प्रतिज्ञा लेने का आह्वान किया। निदेशक एम्स प्रो. रवि कांत जी ने कहा ​कि संकल्प से ही हम अपने देश में व्याप्त अंधापन की समस्या को शीघ्र ही समाप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर एम्स निदेशक ने नेत्र रोग विभाग की ओर से वेबीनार के आयोजन की सराहना भी की। एम्स दिल्ली के आरपी सेंटर आफ ऑप्थलमोलॉजी साइंसेज की संकाय सदस्य एवं आई बैंक एसोसिएसन ऑफ इंडिया की सचिव प्रो. नम्रता शर्मा ने कोविड-19 में काॅर्निया संग्रहण एवं प

साहित्य समाज को नई दिशा देता है - डॉ राधिका नागरथ

Image
 ज्ञानी-मानी अंग्रेजी लेखिका साहित्यकार एवं वरिष्ठ पत्रकार डॉ राधिका नागरथ ने कहा कि साहित्यसमाज को हमेशा नई दिशा देता है समाज में जो घटता है साहित्यकार उसे अपनी पुस्तक पर बड़ी सुंदरता के साथ शब्दों में पिरो कर प्रस्तुत करता है डॉक्टर नागरथ आज गुरुकुल महाविद्यालय में कवियित्री डॉक्टर मेनका त्रिपाठी के काव्य संग्रह सुबह सी खेलूंगी के विमोचन समारोह में बतौर मुख्य वक्ता बोल रही थी। उन्होंने कहा कि महिलाएं साहित्य के क्षेत्र में भी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही हैं मेनका ने अपनी पुस्तक में अपनी भावनाओं की अभिव्यक्ति बड़े ही सुंदर तरीके से की है। विषय परिवर्तन करते हुए विशिष्ट वक्ता वरिष्ठ पत्रकार और नेशनल ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया की उत्तराखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष वरिष्ठ साहित्यकार बृजेंद्र हर्ष ने कहा कि मेनका जैसी नवोदित साहित्यकार समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेंगी। चमन लाल महाविद्यालय लंढौरा के प्राचार्य डॉक्टर सुशील उपाध्याय ने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि महिलाओं ने हमेशा समाज को नई दृष्टि भी है और नई सोच प्रदान की है मेनका त्रिपाठी का नया काव्य संग्रह समाज को नई दिशा प्रदान करेगा डॉक्टर मे

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 664 नये कोरोना मरीजो का पता चला और राज्य में 480 मरीज ठीक हुए, देखें विस्तृत खबर

Image
  उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 664 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 480 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 126 केस मिले ह । उत्तराखंड में रिकवरी दर गिरकर 67.61% हो गई है रविवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 664 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 19235 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5912 हैं जबकि मृतको की संख्या 257हो चुकी है आज शाम में 480 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 13004 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 27 , बागेशवर में 04 चमोली में 24 चम्पावत में 05 देहरादून में 120 हरिद्वार में 126, नैनीताल में 39 , पौड़ी 20 पिथोड़ागढ़ में 36 रूद्रप्रयाग में 08 टिहरी में 26 ऊधम सिंह नगर में 183 और उत्तरकाशी में 46 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 19235 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में स्वास्थ्य विभाग के 07 और पुलिस के तीन कर्मियो सहित आज 126 न

उत्तरी हरिद्वार में एक बार फिर भा ज पा ने कांग्रेस को झटका दिया

Image
कांग्रेस नेत्री उमा गुजराल साथियों सहित भाजपा  में  शामिल आज कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री उमा गुजराल पूर्व नामित सदस्य नगर निगम हरिद्वार ने साथियों सहित भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक द्वारा उन्हें सदस्यता दिलाई गई । इस प्रकार  उत्तरी हरिद्वार में भाजपा नेताओं ने कांग्रेस को झटका देने की कोशिश की है ।इस मौके पर मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी मंडल महामंत्री तरुण नैयर उपाध्यक्ष दिनेश पांडे पार्षद अनिरुद्ध भाटी, पार्षद अनिल वशिष्ठ, उपाध्यक्ष मुकेश पुरी, सुंदर शर्मा, भास्कर जोशी रवि चौहान, सुशील कांडपाल ,चंद्रकांत पांडे दीपांशु विद्यार्थी, विमल त्यागी ,अजय कुमार अंशुल सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जनपद में कोरोना का कहर, 1 दिन में 183 कोरोना संक्रमित मिले, जिला चिकित्सालय में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी मिलने से मचा हड़कंप, देखें पूरी खबर

Image
 कोविड19 का कहर जनपद में जारी है। शुक्रवार को कोरोना संक्रमण के मामले में अचानक उछाल आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के साथ ही आम लोगों की चिन्ताएं बढ़ने लगी है। शुक्रवार को जनपद में एक साथ 183 कोरोना के नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही संक्रमण की गिरफ्रत में कई विभागों के कर्मचारी भी आने लगे है। कोषागार,परिवहन विभाग के साथ ही चिकित्सा विभाग के 19 कार्मिक कोरोना की चपेट में आ गये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को जनपद में 183 कोरोना के नये संक्रमित की पहचान की गयी। जबकि तीन हजार से अधिक सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार अभी भी है। जनपद में कटेनमेंट जाने की संख्या भी चार सौ से उपर पहुच गयी है। शुक्रवार को 1700 लोगो के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गये। जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 4234 हो गयी। हलांकि एक्टिव केस 420 है। 31लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। 1700 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 3308लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद में वर्तमान में 403 कटेनमेंट जोन हो गयी है। शुक्रवार को हरिद्वार शहरी क्षेत्र

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 658 कोरोना संक्रमित मिले और राज्य में 400 मरीज ठीक हुए, देखें विस्तृत रिपोर्ट

Image
उत्तराखण्ड  मे अब तक कुल 18571 कोरोना संक्रमित मिले और 12524 मरीज ठीक हुए उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी रहा ,जहाँ राज्य में 658 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 400 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 161 केस मिले । उत्तराखंड में रिकवरी दर गिरकर 67.44% हो गई है ! शनिवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 658 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 18571 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5735 हैं जबकि मृतको की संख्या 400 हो चुकी है आज शाम में 349 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 12524 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 54 , बागेशवर में 16 चमोली में 05 चम्पावत में 06 देहरादून में सर्वाधिक 179 हरिद्वार में 161, नैनीताल में 45 , पौड़ी 06 पिथोड़ागढ़ में 11 रूद्रप्रयाग में 02 टिहरी में 64 ऊधम सिंह नगर में 90 और उत्तरकाशी में 19 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 18571 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रू

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड मे आज कोरोना मरीजों की संख्या मे भारी वृद्धि हुई, आज राज्य में 588 कोरोना मरीज मिले और 349 मरीज ठीक हुए

Image
हरिद्वार में आज 120 कोरोना संक्रमित मिले और 144 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए उत्तराखंड में आज कोरोना मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हुई है ,जहाँ राज्य में 588 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 349 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 120 केस मिले हैंऔर 144 ठीक हो गए । उत्तराखंड में रिकवरी दर गिरकर 67.86% हो गई है ! वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 588 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 17865 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 5440 हैं जबकि मृतको की संख्या 239 हो चुकी है आज शाम में 349 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 12124 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 13 , बागेशवर में 12 चमोली में 58 चम्पावत में 06 देहरादून में सर्वाधिक 185 हरिद्वार में 120, नैनीताल में 55 , पौड़ी 18 पिथोड़ागढ़ में 12 रूद्रप्रयाग में 05 टिहरी में 26 ऊधम सिंह नगर में 72 और उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों क

जिलाधिकारी कार्यालय में सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर 22 बिंदुओं पर चर्चा

Image
  जिलाधिकारी ने सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के मुद्दों का निराकरण किया माननीय अध्यक्ष उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग श्री अमीलाल बाल्मिकी की अध्यक्षता एवं मा. आयोग के सदस्य श्रीमती पूनम वाल्मिकी, श्री जयपाल वाल्मिकी, श्री विपिन चंद्रन की उपस्थिति में सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के सम्बंध में एक बैठक जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित की गयी। बैठक जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर, मुख्य विकास अधिकारी श्री विनोत तोमर ने आयोग की तरफ से उठाये गये मुद्दों का निराकरण किया। बैठक में आयोग ने सफाई कर्मचारियों के हितों को लेकर 22 बिन्दुओं पर चर्चा की। विभिन्न सफाई कर्मचारी यूनियनों ने भी अपनी मांगे रखी। मा. आयोग ने पूछा कि समस्त नगर निकायों में, पचंायतों में सफाई कर्मचारियों के सृजित कुल स्थाई और अस्थाई पदों के सापेक्ष कितने पद भरे और रिक्त हैं। नगर निगम हरिद्वार में कुल पद 502 वर्तमान में 353 स्थायी 138 संविदा 11 मृतक आश्रित पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया गतिमान है। नगर पालिका शिवालिक नगर में 65, लक्सर पालिका में 10, 9 कार्यरत 01 पद रिक्त, मंगलौर 105 जिनमें से 39 सफाई कर्मचारी कार्यरत 6

मकान मालिक - किरायेदारों की दबंगई का दौर खत्म, अगले 1 महीने में मिलेगी आदर्श किराया कानून की मंजूरी

Image
कलेक्टर होंगे किरायाधिकारी नियुक्त मकान मालिक-किराएदारों की दबंगई का दौर खत्म! 1 माह में इस कानून को मिलेगी मंजूरी, अगर सबकुछ ठीक रहा तो केंद्र सरकार अगले एक महीने में आदर्श किराया कानून को मंजूरी दे देगी. इस कानून के लागू होने के बाद किराएदार या मकान मालिक, दोनों की ही दबंगई पर रोक लगने की उम्मीद है. आवास और शहरी मामलों के सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा के मुताबिक अगले एक महीने में कानून को मंजूरी के बाद इसे राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों को भेजा जाएगा, ताकि राज्य इसके आधार पर अपने राज्यों में कानून बनाकर उसे अमल में ला सकें. राज्यों के द्वारा अगले एक वर्ष में आवश्यक कानून पारित करा लिये जाने की उम्मीद है.   सचिव ने कहा कि विभिन्न राज्यों में वर्तमान किराया कानून किराएदारों के हितों की रक्षा के हिसाब से बनाये गये हैं.  साल 2011 की जनगणना के अनुसार 1.1 करोड़ घर खाली पड़े हैं, क्योंकि लोग उन्हें किराये पर देने से डरते हैं.  लेकिन अब हम सुनिश्चित करेंगे कि एक वर्ष के भीतर हर राज्य इस आदर्श कानून को लागू करने के लिये जरूरी प्रावधान करें.    उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि इस कानून के लागू होन

शादी से इनकार के बाद नाराज नाबालिग युवक ने फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी

मरने से पूर्व मोबाइल फोन से बात कर रहा था अपनी नाबालिग प्रेमिका से, कॉल डिटेल से हुआ खुलासा  नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खड़खड़ी क्षेत्र के रामगढ़ में आत्महत्या करने वाले नाबालिग ने प्रेमिका के नाराज होने के बाद आpत्महत्या कर ली। अंतिम समय में नाबालिग अपनी नाबालिग प्रेमिका से ही फोन पर बात कर रहा था। इस मामले का खुलासा मोबाइल फोन की काॅल डिटेल से हुआ है। बताया जा रहा है कि प्रेमिका ने शादी की बात से इनकार कर दिया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली क्षेत्रान्गर्त खडखड़ी चैकी के रामबढ़ मौहल्ले में बीती बुधवार शाम को एक नाबालिग ने फंदे में लटककर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस को मौके से किसी भी तरह का कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। लेकिन मृतक के कान में मोबाइल के हेड फोन लगे थे, जिससे पुलिस मान रही थी कि आत्महत्या से पहले वह फोन पर बात कर रहा था। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है। नाबालिग मोबाइल पर अपनी नाबालिग प्रेमिका से बात कर रहा था। आसपास के लोगों का कहना है कि प्रेमिका ने शादी करने से इनकार कर दिया था। इसके बाद से वह परेशान चल रहा था। बुधवार दोपह

एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 38 कोरोना पॉजिटिव पाए गए और 6 लोगों की मृत्यु हुई ,देखें पूरी खबर

Image
  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित 6 कोविड पॉजिटिव मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा 38 लोगों की कोविड सैंपल रिपोर्ट पॉजि टिव आई है, जिनमें 20 स्थानीय लोग भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गुनियाल गांव, सिनौला, देहरादून निवासी 55 वर्षीय महिला जिसे बीती 26 अगस्त को मैक्स हाॅस्पिटल, देहरादून से एम्स इमरजेंसी में रेफर किया गया। फेफड़ों की बीमारी से ग्रसित इस महिला को सांस लेने में दिक्कत थी व अत्यधिक नाजुक स्थिति में थी। कोविड पॉजिटिव उक्त महिला की इमरजेंसी में उपचार के दौरान मौत हो गई। दूसरा मामला ज्वालापुर, हरिद्वार निवासी 50 वर्षीया महिला का है। महिला बीती 11 अगस्त को एम्स इमरजेंसी में फिसल कर गिरने की वजह से आई थी, महिला मधुमेह व रोग से ग्रसित थी व उसके कूल्हे की हड्डी में फ्रैक्चर था। कोविड पॉजिटिव पाई गई इस महिला को कोविड वार्ड में भर्ती किया गया था, जहां उसकी बीते बुधवार देर शाम उपचार के दौरान मौत हो गई। तीसरा

किसने कहा ,कोरोना काल में शासन प्रशासन कोई भी व्यापारियों की मदद नहीं कर रहा है?

 व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल के साथ साथ लाॅकडाउन व अनलाॅक में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा है। व्यापार चौपट हो चुका है। व्यापारी दिनभर दुकानों पर खाली समय व्यतीत कर रहे हैं। राज्य व केंद्र सरकार व्यापारियों को कोई राहत नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हालत बद से बदतर हो रही है। ऑनलाइन खरीददारी का असर व्यापारियों पर पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों से नहीं निकलते हैं। ऑनलाइन खरीददारी लाॅकडाउन व अनलाॅक में अत्यधिक इस्तेमाल की जा रही है। राज्य की सरकार को  ऑनलाइन खरीददारी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए। व्यापारी आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं। विशाल गर्ग ने कहा कि होटल व्यवसायी, ट्रैवल व्यवसायी, छोटे मझोले लघु व्यापारी अपने रोजगार को लेकर काफी परेशान हैं। शासन प्रशासन भी व्यापारियों की कोई मदद नहीं कर पा रहा है। भारी भरकम टैक्स, बिजली के बिल, स्कूल की फीस, बैंक की किश्तों आदि को लेकर व्यापारियों के परिवारों मानसिक परेशानियां बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार को समन्वय

नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के संयोजन में शिवालिक नगर पालिका अधिशासी अधिकारी को दिया ज्ञापन

Image
    सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाश चन्द के संयोजन मे कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका शिवालिक नगर के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन देकर सुभाष नगर की अनदेखी का आरोप लगाते हुए समस्याओं के समाधान की मांग की। इस दौरान महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि नगर पालिका प्रशासन की अनदेखी के चलते सुभाष नगर में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण नालियों व बरसात का पानी खाली प्लाटों में एकत्र हो रहा है। जिन स्थानों पर खाली प्लाट नहीं हैं वहां घरों से निकलने वाला गंदा पानी सड़कों पर भर रहा है। एकत्र हो रहे गंदे पानी में मक्खी मच्छर पनप रहे हैं। जिससे लोग संक्रामक रोगों का शिकार हो रहे हैं। कोरोना के साथ डेंगू का खतरा भी सुभाष नगर वासियों पर मंडरा रहा है। सुभाष नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कैलाशचंद ने कहा कि सुभाष नगर की मुख्य सड़क पर बह रहा नालियों का गंदा पानी तालाब का रूप ले रहा है। क्षेत्र में नालियों की सफाई व पानी निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है। नियमित रूप से सफाई नहीं होने की वजह से कोरोना महामारी के बीच डेंगू, मलेरिया, डायरिया जैसे

सुरक्षा प्रहरियों के बिना सुरक्षित रह पाना संभव नहीं - डॉ प्रणव पंड्या

 किसी देश, राज्य की सुरक्षा प्रहरियों की कर्तव्यनिष्ठा से वहां की प्रगतिशीलता का आंकलन किया जा सकता है। सुरक्षा प्रहरियों के बिना सुरक्षित रह पाना संभव नहीं है। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. चिन्मय पण्ड्या सीआईएसएफ (केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) द्वारा हरिद्वार के बीएचईएल में आयोजित वन महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। प्रतिकुलपति ने कहा कि सीआईएसएफ के जवान जिस तरह केंद्र एवं राज्य सरकारों के विभिन्न संस्थानों को सुरक्षित रखने के लिए अपना योगदान दे रहे हैं, प्रशंसनीय है। जवान जिस तरह प्रत्येक कार्यक्रमों में ईमानदारी, जिम्मेदारी के साथ दिन-रात अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं। इससे सभी को सीख लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा प्रहरी के जवान प्रायः हर त्योहार और निजी जिंदगी के ऐसे अनेक महत्वपूर्ण अवसर को हम सबकी सुरक्षा में लगा देता है, ताकि हम महफूज रह सकें।इस अवसर पर देसंविवि के प्रतिकुलपति ने जवानों के साथ पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण में चलाये जा रहे कार्यक्रमों की प्रशंसा की। सीआईएसएफ बीएचईएल इकाई के कमांडेंट टीएस रावत ने देश की रक्षा में सुरक्षा प्रह

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 535 नए कोरोना संक्रमित मिले और 323 कोरोना मरीज ठीक हुए, देखें पूरी खबर

Image
हरिद्वार में आज 100 कोरोना मरीज मिले और सौ ही मरीजों को छुट्टी मिली उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 535 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 323 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 80 केस मिले हैंऔर 84 ठीक हो गए । उत्तराखंड में रिकवरी दर गिरकर 69.64% हो गई है ! बुधवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 535 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 16549 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4749 हैं जबकि मृतको की संख्या 219 हो चुकी है आज शाम में 323 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 11524 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 13 चमोली में 22 चम्पावत में 20 देहरादून में 170 हरिद्वार में 80, नैनीताल में 81 , पौड़ी 25 पिथोड़ागढ़ में 07 रूद्रप्रयाग में 02 टिहरी में 36 ऊधम सिंह नगर में 64 और उत्तरकाशी में 15 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 16549 पहुंच गया है । राज्

मेयर ने दिए नाले - नालियों से गुजर रहे पाइप लाईन हटाने के निर्देश

 नगर निगम की मेयर अनिता शर्मा ने नगर आयुक्त को नाले और नालियों से गुजर रहे पाइप लाइनों को हटवाने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। पाइपों के कारण कूड़ा अटकने से नाले चोक होने से पानी सड़क पर बहने की समस्या खड़ी हो रही है। शहर में कई स्थानों पर नाले और नालियां चोक होने की समस्या सामने आने पर मेयर ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण में सामने आया कि पेयजल, सीवर, गैस और विद्युत लाइनों के पाइप नालों के बीच में डाले गए हैं। नालों के बीच से पाइपों के गुजरने के कारण कूड़ा अटक रहा है। जिससे नाले चोक होने से निकासी नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। पाइपों के कारण सफाई भी सही ढंग से नहीं हो रही है। इसको देखते हुए मेयर ने नगर आयुक्त शैलेंद्र सिंह नेगी को निर्देश दिए कि नाले-नालियों से गुजर रहे पाइपों को हटवाने के लिए संबंधित विभागों को नोटिस जारी किए जाए। अगर पाइप को हटाने के लिए समयबद्ध कार्रवाई नहीं की जाती है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा

हरिद्वार कोरोना : मंगलवार को हरिद्वार जनपद में 93कोरोना पॉजिटिव मिलें कुल संख्या हुई 3749, देखें पूरी खबर

सीएमओ हरिद्वार और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा आज जारी कोरोना संक्रमित आंकड़ों में भारी अंतर जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जनपद में 93नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में 3749 हो गयी। हलांकि एक्टिव केस की संख्या 392 है। दूसरी ओर राज्य के कंटोल रूम की ओर से जारी आकड़ों  में हरिद्वार जनपद में संक्रमितों की संख्या 126 बताई गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को जनपद में 93नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 27लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही 2650लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में अभी भी 4327लोगों को भर्ती कराया गया,इसके सापेक्ष 4202लोगों को छोड़ा गया। मंगलवार को जनपद में 1476लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में अभी भी 269कटेंनमेंट जोन बरकरार है।

बाइक सवार दो बदमाश किसान के ₹75000 लेकर फरार, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी

  बाइक सवार दो बदमाशों ने किसान से 75हजार की नगदी से भरा बैग लेकर फरार हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर में टिहरी निवासी किसान से बाइक सवार दो बदमाश 72 हजार रुपये की नगदी से भरा बैग उड़ा ले गए। पुलिस ने बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आरोपी रानीपुर मोड़ की ओर फरार हुए थे। पुलिस के मुताबिक टिहरी गढ़वाल के रोतूकी बेला थत्यूड़ निवासी महेंद्र सिंह पुत्र कुंदन सिंह बीते शनिवार को हरिद्वार के ज्वालापुर में फसल बेचने के लिए आये थे। उनके पास गांव के कई अन्य लोगों की फसल थी। ज्वालापुर सब्जी मंडी में फसल बेचने के बाद रविवार को महेंद्र 72 हजार की नगदी से भरा बैग लेकर बस अड्डे के लिए जा रहे थे। ई-रिक्शा में सवार किसान जैसे ही आर्य नगर के पास पहुंचे तो पीछे से आये बाइक सवार दो बदमाशों ने ई-रिक्शा में से बैग उठा लिया। जब तक महेंद्र शोर मचाते आरोपी बैग उठाकर रानीपुर मोड़ की ओर फरार हो चुके थे। ई-रिक्शा होने के कारण बदमाश का पीछा नहीं कर सकें। सूचना मिलते ही ज्वालापुर पुलिस पहुंची और सीसीटीवी फुटेज खंगाले। आरोपी रानीपुर मोड़ की ओर फरार हुए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि ट

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 412 नए कोरोना संक्रमित मिले और 432 मरीज ठीक हुए

Image
  उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 15529हो गई उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ अच्छा रहा ,जहाँ राज्य में 412 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 432 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज भी 100 से अधिक केस मिले हैंऔर 100 से अधिक ही ठीक हो गए । उत्तराखंड में रिकवरी दर 70.27% हो गई है ! सोमवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 412 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 15529 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4355 हैं जबकि मृतको की संख्या 207 हो चुकी है आज शाम में 432 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 10912 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 01 चमोली में 03 चम्पावत में 02 देहरादून में 27 हरिद्वार में 131, नैनीताल में 66 , पौड़ी 10 पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 01 टिहरी में 25 ऊधम सिंह नगर में 124 और उत्तरकाशी में 22 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 15529 पहुंच गया है । राज्य कंट

हरिद्वार कोरोना: 108 नए मरीजों के साथ जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमित हुए साडे तीन हजार पार ,देखें पूरी खबर

Image
  जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमितो की संख्या3542पहुंची 108नये पाॅजिटिव मरीज के साथ ही जनपद में साढे तीन हजार से अधिक हुये संक्रमित हरिद्वार। कोरोना संक्रमण का मामला रूकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में संक्रमण की रफ्रतार तेजी से जारी है। रविवार को जनपद मंे कोविड19 के 108 पाॅजिटिव की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 3542 हो गयी है। रविवार को 71लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में कोविड19 के 409 एक्टिव केस है,जिनका उपचार जारी है। तीन हजार से अधिक लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को जनपद में कोविड 19 के 108नये मामले दर्ज किये गये। 71लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। रविवार को 1173 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद के विभिन्न कोविड फेसिलिटी केन्द्रों में 4175लोगों को रखा गया है। जनपद में अभी भी 269 केन्द्र बरकरार है। गत दिवस भी 124नये मामले दर्ज किये गये थे। इसके साथ ही जनपद में कोविड 19 यानि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले से जनपदवासियों की च

पब्जी गेम में सल्फास खाकर आत्महत्या करने वाले युवकों के परिजनों ने आत्महत्या पर शक जताया

  पबजी गेम खेलने के दौरान आत्महत्या करने के मामले में परिजनों ने जताया शक सिडकुल थाना क्षेत्र में ऑनलाइन गेम पब्जी खेलने के दौरान सल्फास खाकर खुदकुशी करने की कहानी ऋषभ और दीपक के परिवार वालों के गले भी नहीं उतर रही है। उन्होंने बेटों के दोस्तों पर शक जताते हुए मौत पर सवाल उठाए हैं। बताते चले कि सहारनपुर के पंजाबी बाग निवासी ऋषभ शर्मा, आशीष त्यागी व दिनेश कुमार निवासी देवबंद सहारनुपर और दीपक निवासी यमुनानगर हरियाणा सिडकुल की महादेवपुरम सीता विहार कॉलोनी में किराए के मकान में रहते थे। ऋषभ और दीपक पार्टनरशिप में सिडकुल की कंपनियों में लेबर सप्लाई का काम कर रहे थे। जबकि दिनेश और आशीष त्यागी दूसरी कंपनियों में काम करते थे। बुधवार देर रात करीब ऋषभ और दीपक ने संदिग्ध परिस्थितियों में सल्फास खा लिया। जिससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई। दीपक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। उनके रूम पार्टनर दिनेश और आशीष त्यागी ने पुलिस को बताया है कि ऋषभ और दीपक पब्जी गेम खेलने के आदी थे और बुधवार देर रात तक दोनों पब्जी गेम ही खेल रहे थे। उसी दौरान उन्होंने सल्फास खाया है। पुलिस की सूचना पर दोनों के परिवार वाले हरिद

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 483 नए कोरोना संक्रमित मिले और 355 मरीज ठीक हुए, देखें विस्तृत खबर

Image
उत्तराखंड राज्य में जहां 483 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 355 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में 100 से अधिक केस मिले हैं। उत्तराखंड में रिकवरी दर 68.80% हो गई है ! शनिवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 483 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 14566 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4296 हैं जबकि मृतको की संख्या 195 हो चुकी है आज शाम में 345 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 10021 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 19 , बागेशवर में 02 चमोली में 04 चम्पावत में 01 देहरादून में 82 हरिद्वार में 133, नैनीताल में 97 , पौड़ी 03 पिथोड़ागढ़ में 05 रूद्रप्रयाग में 12 टिहरी में 03 ऊधम सिंह नगर में 81 और उत्तरकाशी में 41 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 14566 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन और मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय हरिद्वार से जारी आंकड़ो में फिर से बड़ा अंतर दिखन

भाजपा मंडल हरिद्वार में वार्ड कमेटियों का गठन

Image
वीरेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कई कमेटियां गठित आज भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार की एक बैठक माया सेवा सदन शारदा पुरम भूपतवाला हरिद्वार में हुई, बैठक में निम्नलिखित समितियां एवं वार्डो के प्रभारी नियुक्त हुए, सर्वप्रथम पार्षद समन्वय समिति का गठन हुआ जिसमें भूषण सुनेजा, दिनेश पांडे, विकल राठी मनोनीत किए गए। इसके बाद सूचना कमेटी का गठन किया गया जिसमें तरुण नैयर , आदित्य झा, दिनेश पांडे व पूरण पांडे को मनोनीत किया गया। इसके बाद एक कमेटी फ्लेक्स कमेटी का गठन हुआ जिसमें राहुल शर्मा, दिनेश पांडे, तरुण नैयर, वीरेंद्र सेमवाल बनाए गए । भाजपा की एक कोर कमेटी बनाई जिसमें अध्यक्ष के अलावा सुंदर शर्मा , मुकेश पुरी, वीरेंद्र सेमवाल एवं पूरण पांडे तथा रवि चौहान एवं राहुल शर्मा को मनोनीत किया गया । अनुशासन कमेटी बनाई गई जिसमें सुंदर शर्मा, वीरेंद्र सेमवाल, दिनेश पांडे ,पूरण पांडे, वीरेंद्र तिवारी शामिल किए गए। इसके बाद भाजपा मंडल हरिद्वार के जितने भी वार्ड हैं उनमें वार्ड प्रभारियों की नियुक्ति हुई जो मंडल के पदाधिकारी हैं जिसमें वार्ड नंबर 1 व 2 में श्री मुकेश पुरी व भास्कर जोशी । वार्ड नंबर 3,4

जन औषधि केंद्रों के माध्यम से आमजन तक जन औषधियो की उपलब्धता सुनिश्चित किए जाने पर बल

जन औषधि परियोजना द्वारा गरीबों तक गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा देना समय की जरूरत - त्रिवेंद्र सिंह रावत मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने जन औषधि केन्द्रों के माध्यम से आम आदमी तक जन औषधियों की उपलगुणवत्ता युक्त ब्धता सुनिश्चित किये जाने पर बल दिया है। उन्होंने कहा कि गरीबों को गुणवत्तायुक्त सस्ती दवा उपलब्ध हो यह हमारा उद्देश्य होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में अधिक से अधिक जन औषधि केन्द्रों की स्थापना के साथ ही रेलवे स्टेशनों पर भी जन औषधि की विपणन व्यवस्था बनाये जाने की बात कही। मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों से भी लोगों को जन औषधि दवा क्रय करने हेतु पहल करने में सहयोग करने को कहा। शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में जन औषधि वितरण केन्द्रों एवं इसके लिये प्रभावी व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिये कारगर तंत्र विकसित करने से सम्बन्धित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जन औषधि परियोजना के तहत गरीबों तक गुणवत्ता युक्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना समय की जरूरत है। यह व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों तक प्रभावी हो इसके लिये प्रयास किये जाने चाहिए। इस सम

हरिद्वार कोरोना ब्रेकिंग : आज हरिद्वार में 40 नए कोरोना संक्रमित मिले और 115 मरीजों की छुट्टी हुई ,जानें पूरी खबर

Image
हरिद्वार में अभी तक 3310 मरीजों में कोरोना की पुष्टि मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में आज कहा गया है कि आज हरिद्वार में 40 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं जिनमें 1 सिडकुल के कर्मचारी हैं 01 पुलिस कर्मी , 02 राजकीय कर्मचारी , 9 फ्लू क्लिनिक /ओपीडी से 13 प्राइम कान्ट्रेक्ट और 06 सर्विलेंस और कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों से हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 3310 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 476 भर्ती हैं जबकि आज 115 मरीजो को छुट्टी दी गई है जनपद में अब तक 52116 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें संख्या 47546की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 3310 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है अभी 3301 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 269 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है

कोरोना ब्रेकिंग :उत्तराखंड में आज 411 कोरोना मरीज मिले वही 301 कोरोना मरीजों को छुट्टी मिली, देखें पूरी खबर

Image
  उत्तराखण्ड मे आज तक कोरोना मरीजों का आंकड़ा 13636 पहुंचा और अब तक 9433 मरीज ठीक हुए  उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ अच्छा नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 411 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 301 मरीज ठीक हो गए है हरिद्वार में बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। उत्तराखंड में रिकवरी दर 69.18% हो गई है वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 411 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 13636 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3966 हैं जबकि मृतको की संख्या 187 हो चुकी है आज शाम में 301 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 9433 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 02 , बागेशवर में 01 चमोली में 09 चम्पावत में 02 देहरादून में 87 हरिद्वार में 115, नैनीताल में 47 , पौड़ी 06 पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 00 टिहरी में 17 ऊधम सिंह नगर में 125 और उत्तरकाशी में 00 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 1

स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 के परिणाम घोषित, उत्तराखंड के निकायों का शानदार प्रदर्शन, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार प्राप्त किए

Image
*‘‘स्वच्छ सर्वेक्षण -2020’’ में* उत्तराखण्ड राज्य द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर तीन पुरस्कार प्राप्त किए गए। उत्तराखण्ड राज्य द्वारा 100 से कम शहरी निकायों वाले राज्यों की श्रेणी में ‘‘बेस्ट परफॉर्मिंग स्टेट’’ से तीसरा स्थान प्राप्त किया। नगर पंचायत नंदप्रयाग ने देशभर की एक लाख से कम आबादी वाली निकायों में से ‘‘सिटिजन फीडबैक श्रेणी’’ में राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। छावनी क्षेत्र अल्मोड़ा द्वारा ‘‘सिटिजन फीडबैक श्रेणी’’ में तीसरे स्थान पर रह कर राज्य को तीसरा पुरस्कार दिलवाया। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत एवं शहरी विकास मंत्री श्री मदन कौशिक ने ये पुरस्कार प्राप्त किये । मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त करने वाले निकायों को बधाई देते हुए कहा कि निकायों इसी मनोयोग से आगे कार्य करना होगा। स्वच्छता के क्षेत्र में अभी बहुत सुधार की गुंजाईश है। उन्होंने कहा कि राज्य के शहरों एवं निकायों की रैंकिंग में अच्छा सुधार हुआ है। इसमें और बेहतर प्रदर्शन किये जाने पर उन्होंने बल दिया। मुख्यमंत्री कहा कि प्रधानमंत्री श्

कोरोना ब्रेकिंग : उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप घटा ,आज कुल 264 मरीज मिले और 408 मरीज ठीक हुए, देखें पूरी खबर

Image
उत्तराखंड के  लिए आज का दिन कुछ अच्छा रहा ,जहाँ राज्य में 264 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 408 मरीज ठीक हो गए है। हरिद्वार में बड़ी संख्या में मरीज ठीक होकर अपने घर चले गए। उत्तराखंड में रिकवरी दर 69.05% हो गई है बुधवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 264 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 13225 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3866 हैं जबकि मृतको की संख्या 178 हो चुकी है आज शाम में 408 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 9132 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 00 चमोली में 10 चम्पावत में 03 देहरादून में 118 हरिद्वार में 39, नैनीताल में 60 , पौड़ी 13 पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 01 टिहरी में 03 ऊधम सिंह नगर में 07 और उत्तरकाशी में 01 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 13225 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 39 नये के

हरिद्वार कोरोना: हरिद्वार में आज 38 कोरोना संक्रमित मिले और 87 मरीजों को छुट्टी मिली, देखें पूरी खबर

Image
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में आज कहा गया है कि आज हरिद्वार में 38 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये । इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 3207 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 566 भर्ती हैं जबकि आज 87 मरीजो को छुट्टी दी गई है जनपद में अब तक 49994 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें संख्या 45770 की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 3207 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है अभी 3475 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 323 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 497 नए कोरोना संक्रमित मिले और 239 मरीज ठीक हुए, देखें पूरी खबर

Image
उत्तराखंड में आज तक कुल संक्रमितो की संख्या 13000के पास उत्तराखंड के लिए आज का दिन ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 497 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 239 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 67.31% हो गई है मंगलवार शाम में राज्य 239 मरीज ठीक हुए ण कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 497 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 12961 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4024 हैं जबकि मृतको की संख्या 164 हो चुकी है आज शाम में 239 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 8725 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 04 , बागेशवर में 00 चमोली में 08 चम्पावत में 22 देहरादून में 99 हरिद्वार में 68, नैनीताल में 98 , पौड़ी 39 पिथोड़ागढ़ में 01 रूद्रप्रयाग में 01 टिहरी में 42 ऊधम सिंह नगर में 105 और उत्तरकाशी में 08 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12961 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्

कोरोना ब्रेकिंग: हरिद्वार में आज 38 कोरोना संक्रमित मिले, देखे कहां - कहां मिले?

Image
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति में आज कहा गया है कि आज हरिद्वार में 38 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं जिनमें 11 सिडकुल के कर्मचारी हैं 01 स्वास्थ्य कर्मी(डाक्टर) , 04 राजकीय कर्मचारी , 2 फ्लू क्लिनिक /ओपीडी से 14 प्राइम कान्ट्रेक्ट और 2 सर्विलेंस और कन्टेनमेन्ट क्षेत्रों से हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 3138 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 614 भर्ती हैं जबकि आज 84 मरीजो को छुट्टी दी गई है जनपद में अब तक 48445 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें संख्या 45308की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 3138 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है अभी 2264 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 368 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है

मेट्रो परियोजनाओं में तेजी लाने के लिए नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में बैठक ली

Image
हरिद्वार -ऋषिकेश और देहरादून के 70 किमी मे  मेट्रो परियोजना मे विभिन्न टेक्नोलॉजी इस्तेमाल करने पर चर्चा  हरिद्वार ,ऋषिकेष और देहरादून के 70 किमी के बीच मेट्रो परियोजना में मेट्रो की विभिन्न टेक्नोलॉजी का प्रयोग करने पर चर्चा हुई। बैठक में मेट्रो परियोजना के रेट,या त्रियों और रूट पैटर्न पर चर्चा करते हुए परियोजना में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। हरिद्वार में पीआरटी , देहरादून में रोपवे ,हरिद्वार -ऋषिकेश में मेट्रो लाईट की सम्भावना पर विचार किया गया। हर की पैड़ी से चंडी देवी 2.5किमी तक रोपवे के लिये जल्द कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। उतराखंड मेट्रो परियोजना को गति देने के लिये नगर विकास मंत्री मदन कौशिक ने सचिवालय में  बैठक ली । बैठक में मुख्य सचिव ओम प्रकाश, सचिव वित्त अमित नेगी, सौजन्या, सचिव नगर विकास शैलेश बगोली, मेट्रो परियोजना के प्रबन्ध निदेशक जितेंद्र त्यागी मौजूद थें।

हरिद्वार कोरोना : सोमवार को हरिद्वार में 96 कोरोना मरीज कहां-कहां मिले, देखें पूरी खबर

Image
हरिद्वार में कोरोना का कहर जारी जनपद में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। जनपद में तेजी से  कोरोना पैर पसार रहा है। सोम वार को जिले में कोरोना के 96 मामले सामने आए। इनमें जज, प्राइवेट नर्सिग होम में कार्यरत महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा सिडकुल की विभिन्न कंपनियों के तीन कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसक्र्रे ्रसाथ््रा ही जनप्रद मे्रं पाॅजिटिवों की संख्या 3100 हो गयी । हलांकि 656 एक्टिव मरीज अभी उपचाराथ दाखिल है। सोमवार को रुड़की में महिला चिकित्सक के संक्रमित मिलने के बाद नर्सिंग होम को सैनिटाइज कराया गया। मरीजों के लिए नर्सिग होम को बंद कर दिया गया है। रुड़की कोर्ट में तैनात एक न्यायिक अधिकारी में भी कोरोना संक्रमण मिला है। न्यायिक अधिकारी सिचाई विभाग की कॉलोनी में रहते हैं। राजेंद्र नगर निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित की तबीयत ठीक न होने के चलते उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। शेरपुर निवासी एक वृद्ध में भी कोरोना संक्रमण मिला है। वृद्ध को पिछले कई दिन से हल्का बुखार आ रहा था। रामनगर निवासी एक महिला समेत चार अन्य की भी कोरो

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 319 नए कोरोना मरीज मिले, और 385 मरीज ठीक हुए हरिद्वार में जिसने मरीज मिले उससे ज्यादा ठीक हुए ,जानें पूरी खबर

Image
उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी ठीक रहा ,जहाँ राज्य में जहां 319 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 385 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर सुधरकर 67.92% हो चुकी हरिद्वार में जितने नये केस मिले हैं उससे कुछ ही अधिक ठीक हुए। सोमवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 319 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 12493 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3806 हैं जबकि मृतको की संख्या 158 हो चुकी है आज शाम में 385 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 8485 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 03 चमोली में 01 चम्पावत में 01 देहरादून में 10 हरिद्वार में 109, नैनीताल में 23 , पौड़ी 00 पिथोड़ागढ़ में 01 रूद्रप्रयाग में 41 टिहरी में 15 ऊधम सिंह नगर में 38 और उत्तरकाशी में 77 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12493 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में राहत आज 235 नए मरीज मिले और 352 मरीज ठीक हुए

Image
प्रदेश में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या  12175 हुई और मृतकों की संख्या 152 पहुंची उत्तराखंड के लिए आज का दिन ठीक रहा ,जहाँ राज्य में जहां 235 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 352 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर सुधरकर 66.53% हो चुकी हरिद्वार में जितने नये केस मिले हैं उससे कुछ ही अधिक ठीक हुए। रविवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 235 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 12175 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3879 हैं जबकि मृतको की संख्या 152 हो चुकी है आज शाम में 355 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 8100 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 03 , बागेशवर में 00 चमोली में 25 चम्पावत में 03 देहरादून में 49 हरिद्वार में 55, नैनीताल में 21 , पौड़ी 03 पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 00 टिहरी में 32 ऊधम सिंह नगर में 21 और उत्तरकाशी में 23 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 12175 पहुंच गया

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 325 नये कोरोना मरीज मिले और 246 मरीज ठीक हुए, हरिद्वार में आज सर्वाधिक 135 नए केस कहां मिले, जानें पूरी खबर

Image
हरिद्वार में आज जितने नए केस मिले हैं लगभग उतने ठीक भी हुए हैं उत्तराखंड के लिए आज का दिन ठीक रहा ,जहाँ राज्य में जहां 325 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 246 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर सुधरकर 65.16% हो चुकी हरिद्वार में जितने नये केस मिले हैं उससे कुछ ही कम ठीक हुए। शनिवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 325 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 11940 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3997 हैं जबकि मृतको की संख्या 151 हो चुकी है आज शाम में 246 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 7748 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 09 , बागेशवर में 00 चमोली में 13 चम्पावत में 02 देहरादून में 34 हरिद्वार में 135, नैनीताल में 62 , पौड़ी 03 पिथोड़ागढ़ में 01 रूद्रप्रयाग में 27 टिहरी में 16 ऊधम सिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11940 पहुंच गया है । राज्य के कंट्र

शहर में जलभराव की स्थिति को लेकर प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों से जाना उपायों का हाल

Image
जलभराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां पंप लगाकर पानी की निकासी की जाए- सतपाल महाराज शहर में जलभराव की स्थिति को लेकर प्रभारी मंत्री प्रदेश के पयर्टन सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबंधन, बाढ़ नियंत्रण मंत्री सह जनपद प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने शुक्रवार को आपदा एवं बाढ़ नियंत्रण को लेकर एक बैठक प्रेमनगर आश्रम की। प्रभारी मंत्री नेे जनपद में आपदा की तैयारी और मानसून में शहर में जलभराव की स्थिति को लेकर जिला प्रशासन और विभागों की ओर से किये गये उपायों के बारे में पूछा। जिलाधिकारी सी0 रविश्ंाकर ने बताया कि शहर मे चल रहे विकास निर्माण कार्यो से जलभराव की समस्या ज्यादा है, लेकिन जल भराव वाले स्थानों को चिन्हित कर वहां अस्थायी विकल्पों से तत्काल जल निकासी कर लिया जाता है। ऐसे स्थानों पर पम्प लगाकर पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी है। दीर्घावधि में स्थायी समाधान के लिए ड्रेनेज सिस्टम प्रोजेक्ट पर कार्य किये जाने की आवश्यकता है। बाढ़ की दृष्टि सेे चिन्हित संवेदनशील क्षेत्रों में 12 बाढ़ चैकियां बनायी गयी है जो 24 घंटे सक्रिय रहती है। आपदा की स्थिति में संचार सदृढिकरण के तहत 6 सेटेलाइट

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड के लिए अच्छी खबर आज जहां 313 कोरोना मरीज मिले वही राज्य में 488 मरीज ठीक हुए, हरिद्वार में आज 122 मरीज मिले, देखें पूरी खबर

Image
  उत्तराखंड के लिए आज का दिन ठीक रहा , राज्य में जहां 313 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 488 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर सुधरकर 64.59% हो चुकी शुक्र वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 313 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 11302 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3925 हैं जबकि मृतको की संख्या 147 हो चुकी है आज शाम में 488 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 7502 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 02 चमोली में 01 चम्पावत में 05 देहरादून में 73 हरिद्वार में 122, नैनीताल में 54 , पौड़ी 01 पिथोड़ागढ़ में 02 रूद्रप्रयाग में 00 टिहरी में 23 ऊधम सिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11615पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज भी सर्वाधिक 122 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की स

कई सौ मीटर खोदी गई सड़को मे भ्रष्टाचार के आरोप , मेयर नगर निगम ब्यौरा दें

Image
नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा जिला अधिकारी से मिलेगी - विकास तिवारी भाजपा के तीनों मंडलों के अध्यक्ष व जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हाईवे स्थित होटल पर प्रैसवार्ता कर नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली पर बोलते हुए कहा कि सफाई, स्ट्रीट लाईट, नालों की सफाई को लेकर कौन से दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। मेयर पति अशोक शर्मा सफाई व्यवस्था को लेकर बार बार नौटंकी करने का काम करते हैं। केआरएल कंपनी पर जुर्माना लगाने के पश्चात जुर्माने की धनराशि का आज तक कोई भी ब्यौरा ना दिया जाना महापौर वह नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। विकास तिवारी ने कहा कि जीयो कंपनी द्वारा रोड़ कटिंग की जा रही है। साढ़े चैदह सौ मीटर खुदाई कर दी गयी है। जिसका भुगतान पन्द्रह लाख नब्बे हजार 11 मार्च को कंपनी द्वारा किया गया। दूसरा भुगतान 9 जनवरी को पन्द्रह लाख चैवन हजार तीन सौ रूपए लेखाधिकारी नगर निगम के नाम जमा किया गया। उन्होंने जीयो कंपनी द्वारा सड़कें खोदे जाने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि अब तक शहर की सभी सड़कें खोद दी गयी हैं। अनुबंध के हिसाब से जो पैसा दिया गया है वह खोदी गयी सड़कों के अनुसार कम है

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 416 नये कोरोना संक्रमित मिले और 327 मरीज ठीक हुए ,हरिद्वार में मिले 107 कोरोना मरीज

Image
  उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 416 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 327 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 62.43% हो चुकी वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 416 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 11302 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4103 हैं जबकि मृतको की संख्या 143 हो चुकी है आज शाम में 327 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 7014 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 01 , बागेशवर में 09 चमोली में 00 चम्पावत में 16 देहरादून में 36 हरिद्वार में 107, नैनीताल में 15 , पौड़ी 05 पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 04 टिहरी में 16 ऊधम सिंह नगर में 192 और उत्तरकाशी में 15 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 11302पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 107 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्

कोरोना ब्रेकिंग :उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी , आज 439 नए मरीज मिले ,हरिद्वार में मिले 139 नए कोरोना संक्रमित, देखें पूरी खबर

Image
  उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 439 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 217 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 61.43% हो चुकी बुधवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 439 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 10886 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4020 हैं जबकि मृतको की संख्या 140 हो चुकी है आज शाम में 217 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 6687 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 3 , बागेशवर में 03 चमोली में 21 चम्पावत में 12 देहरादून में 82 हरिद्वार में 139, नैनीताल में 28 , पौड़ी 05 पिथोड़ागढ़ में 07 रूद्रप्रयाग में 03 टिहरी में 17 ऊधम सिंह नगर में 119 और उत्तरकाशी में 00 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10886 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज भी सर्वाधिक 139 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो क

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड मेआज 411 नए कोरोना मरीजों का पता चला, और राज्य में 169 मरीज ठीक हुए, हरिद्वार में 143 नए केस मिले देखें पूरी खबर

Image
  उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 411 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 169 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 62.02% हो चुकी शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 411 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 10432 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3787 हैं जबकि मृतको की संख्या 136 हो चुकी है आज शाम में 169 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 6470 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 36 , बागेशवर में 00 चमोली में 00 चम्पावत में 08 देहरादून में 82 हरिद्वार में 143, नैनीताल में 49 , पौड़ी 09, पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 03 टिहरी में 39 ऊधम सिंह नगर में 32 और उत्तरकाशी में 10 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10432 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज रिकार्ड 143 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 2

ब्रेकिंग न्यूज़: कोरोना के कारण इस बार सार्वजनिक स्थानों पर श्री कृष्ण भगवान की झांकी नहीं सजी

 मंगलवार और बुधवार को मनाई जाने वाली श्रीकृष्ण जनमाष्टमी पर इस बार सार्वजनिक जगहों पर भगवान की झांकी नहीं सजी। मंदिरों में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार भक्तगण दर्शन कर सकें। पीएसी और पुलिस लाइन में होने वाले जन्माष्टमी के कार्यक्रमों को पहले ही रद कर दिया गया। कोरोना काल में पहले ही धर्मनगरी के कई स्नान रद हो चुके हैं। अब तक श्रीकृष्ण जन्माष्टमी में सजने वाली झांकियों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। रविवार को ही पुलिस ने साफ किया है कि सार्वजनिक स्थानों पर होने वाले सामूहिक झांकियां इस बार नहीं लग सकेंगी। सरकार की ओर से जारी नियमों के अनुसार सामूहिक कार्यक्रमों पर रोक लगाई है। इस कारण मंदिरों में सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखते हुए दर्शन करने होंगे। मंदिर में भगवान की एक झांकी लगाई जा सकती है। उत्तरी हरिद्वार से लेकर ज्वालापुर तक के विशेष मंदिरों में पुलिस की ड्यूटी भी लगाई जाएगी। इस साल इस्कॉन मंदिर के अलावा उत्तरी हरिद्वार में होने वाले कई कार्यक्रम रद हो गए हैं। मंगलवार को लोग श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का व्रत रखा। वहीं संन्यासी और वैष्णव संप्रदाय से जुड़े लोग बुधवार क

गंगोत्री धाम के समस्त भोग महंत रवींद्र पुरी जी महाराज द्वारा व्यवस्था करने पर किसने आभार जताया?

   कोरोना आपदा में श्री गंगोत्री धाम के समस्त राजभोग प्रसाद एवं भोजन आदि की सामग्री की व्यवस्था सुनिश्चित करने पर श्री गंगोत्री धाम के रावल श्री शिव प्रकाश महाराज एवं श्री 5 मंदिर समिति के सचिव के द्वारा आज श्रीमहंत रविंद्रपुरी अध्यक्ष मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट को भोज पत्र पर हस्तलिखित प्रशस्ति पत्र एवं ब्रह्म कमल के पुष्प एवं गंगा जली प्रदान कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री गंगोत्री धाम के रावल श्री शिव प्रकाश महाराज ने कहा इस कोरोनावायरस काल में श्री महंत रवींद्र पुरी जी के द्वारा मानवता की सेवा के लिए जो कार्य किया गया है वह एक अत्यंत प्रशंसनीय एवं अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है श्री गंगोत्री धाम के प्रसादम एवं लंगर इत्यादि की व्यवस्था के लिए श्री महंत रवींद्र पुरी के द्वारा लगातार छह महीने तक जारी व्यवस्था वास्तव में अकल्पनीय है। यहां यह उल्लेखनीय है कि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव एवं मां मनसा देवी मंदिर के अध्यक्ष श्रीमहंत रविन्द्र पुरी ने यह घोषणा की थी कि जब तक लॉक डॉउन अवधि जारी रहेगी तब तक मां गंगा जी के श्री गंगोत्री धाम का समस्त खर्चा मां मनसा देवी मंदिर ट्रस

कोरोना ब्रेकिंग: राज्य में 230 नए कोरोना संक्रमित मिले और 171 मरीज ठीक हुए, हरिद्वार में आज 127 नए मरीज मिले

Image
उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 230 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 171 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 63.68% हो चुकी रविवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 230 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 9632 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3334 हैं जबकि मृतको की संख्या 125 हो चुकी है आज शाम में 171 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 5963 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 00चमोली में 01 चम्पावत में 07 देहरादून में 34 हरिद्वार में 127, नैनीताल में 16 , पौड़ी 03, पिथोड़ागढ़ में 00 रूद्रप्रयाग में 08 टिहरी में 11 ऊधम सिंह नगर में 19 और उत्तरकाशी में 04 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9632 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज रिकार्ड 127 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज तक का सबसे बड़ा आंकड़ा 501 कोरोना संक्रमित मिले और 232 मरीज ठीक हुए, हरिद्वार में 171 नये केस मिले

Image
   प्रदेश में जहां 501 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 232 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 63.42% हो चुकी है शनिवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में रिकार्ड 501 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 9402 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3283 हैं जबकि मृतको की संख्या 117 हो चुकी है आज शाम में 232 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 5963 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 , बागेशवर में 10चमोली में 01 चम्पावत में 01 देहरादून में38 हरिद्वार में 172, नैनीताल में 85 , पौड़ी 09, पिथोड़ागढ़ में 03 रूद्रप्रयाग में02 टिहरी में 04ऊधम सिंह नगर में 171 और उत्तरकाशी में 05 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा9402 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज रिकार्ड 172 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1984 हो गई उत्तराखंड के विभिन्न जनपद

कोरोना संक्रमण में जान गवाने वालो की अस्थियां गंगा में प्रवाहित

   स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज के सानिध्य में दिल्ली के निगमबोध घाट से लायी गयी कोरोना संक्रमण के चलते असमय मौत के आगोश में चले गए पचास लोगों की अस्थियां कनखल स्थित सती घाट पर पूर्ण विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ गंगा में विसर्जित की गयी। कोरोना के भय के चलते परिजनों ने अस्थियां शमशान में लावारिस छोड़ दी थी। जिन्हें स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज ने हरिद्वार लाकर गंगा में विसर्जन किया। अस्थि विसर्जन के उपरांत मृतकों की आत्मा की शांति के लिए गंगा तट पर हवन यज्ञ भी किया गया। भूपतवाला स्थित श्री राजमाता आश्रम के स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज ने बताया कि एक दिन वे दिल्ली के निगमबोध घाट गए तो कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वालों की अस्थियां लावारिस अवस्था में पड़ी देखकर उन्हें बेहद दुख हुआ। पूछताछ करने पर पता चला कि कोरोना के भय के चलते मृतकों के परिजन अस्थियां लेने नहीं आ रहे हैं। इस पर उन्होंने सनातन परंपरा के अनुसार अस्थियों को गंगा में विसर्जित करने का प्रण लिया और पचास मृतकों के अस्थि अवशेषों को हरिद्वार लाए। स्वामी राजेश्वरानन्द महाराज ने बताया कि सनातन धर्म के अनुसार मरणोपरान्त जब

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 278 नए कोरोना मरीज मिले और 304 मरीज ठीक हुए

Image
उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ ठीक रहा ,जहाँ राज्य में जहां 278 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य मे 304 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर सुधरकर 64.39% हो चुकी है शुक्रवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 278 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 8901 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3020 हैं जबकि मृतको की संख्या 112 हो चुकी है आज शाम में 304 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 5734 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 00 चमोली में 01 चम्पावत में 07देहरादून में 21 हरिद्वार में 73, नैनीताल में 34 , पौड़ी 25, पिथोड़ागढ़ में 06 रूद्रप्रयाग में04 टिहरी में 6 ऊधम सिंह नगर में 85 और उत्तरकाशी में 00मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 8901 पहुंच गया है । राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 73 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1812 हो गई है जबकि

हरिद्वार कोरोना: आज जनपद हरिद्वार में 73 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 38 मरीज ठीक हुआ देखें पूरी खबर

Image
  मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज कहा है कि आज हरिद्वार में 73 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 1982 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 432भर्ती हैं जबकि आज 38 मरीजो को छुट्टी दी गई है जनपद में अब तक 34255लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें संख्या 31212की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 1982 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है 2715 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 358 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जिनमें कोरोना संक्रमित मिले है

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 298 कोरोना मरीज मिले, और 194 मरीज ठीक हुए

Image
  उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ ठीक नहीं रहा ,जहाँ राज्य में जहां 298 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य मे 194मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर सुधरकर 63.46% हो चुकी है आज भी हरिद्वार के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जारी आंकड़ो और राज्य कंट्रोल रूम के आंकड़ो में भारी अंतर देखने को मिला वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 298 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या8552 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2989 हैं जबकि मृतको की संख्या 98 हो चुकी है आज शाम में 194 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 5427 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 21 चमोली में 09 चम्पावत में 00देहरादून में 68 हरिद्वार में 38 , नैनीताल में 33 , पौड़ी 02, पिथोड़ागढ़ में 02 रूद्रप्रयाग में00 टिहरी में 30 ऊधम सिंह नगर में 56 और उत्तरकाशी में 34मरीज मिले है जो कि आई टी बी पी के जवान है राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 855