ब्रेकिंग न्यूज़-कोरोना के 22 संक्रमित ओर कहा मिले?
आज कोरोना के कुल 33 संक्रमित मामले
देर शाम जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 22 नए कोरोना मरीज और मिले।जिससे राज्य में संक्रमितो की कुल संख्या 749 हो गई है अभी देहरादून में 14,नैनीताल में 05 तथा हरिद्वार में 03 नये कोरोना मरीजो का पता चला है इससे पहले आज दोपहर के बुलेटिन में 11 मरीजो का पता चला था इस प्रकार आज कुल 33 कोरोना संक्रमित और बढ़ गये है। हरिद्वार मे मिलने वाले कोरोना पोजिटिव सभी मुम्बई प्रवासी है।