Posts

Showing posts from April, 2020

कोरोना ब्रेकिंग

    ब्रेकिंग न्यूज ऊधमसिंहनगर जिले में कोरोना पॉजिटिव के 2 नए मामले आए सामने और24 घंटे में कुल3 मामले सामने आने से लोगों की चिंता बढ़ी।अबराज्य में57 हुए कोरोना पोजिटिव की संखया ।अल्मोड़ा जिले के सोमेश्वर क्षेत्र के रहने वाले हैं दोनों कोरोना पॉजिटिव युवक कोरोना पॉजिटिव दोनों युवकों को रुद्रपुर से हल्द्वानी किया जाएगा रेफरः हरिद्वार जनपद के लिए राहत की बात है कि पिछले11 दिनों से कोई भी कोरोना पोजिटिव केस की पुष्टि नहीं हुई है

चिदानंद जी ने की विशेष पूजा

Image
    गंगा सप्तमी के अवसर पर परमार्थ गंगा तट पर किया विशेष पूजन सतयुग में जैसे गंगा बहती थी आज वैसे ही गंगा बह रही है - स्वामी चिदानन्द । परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा सप्तमी के पावन अवसर पर प्रतिवर्ष कई आध्यात्मिक और पर्यावरणीय गतिविधियों का आयोजन किया जाता रहा है परन्तु इस लाॅकडाउन के समय कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में उत्पन्न संकट से मुक्ति के लिये विशेष प्रार्थना की गयी। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती  ने गंगा स्नान कर माँ गंगा की पूजा अर्चना एवं अभिषेक किया। परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती महाराज ने गंगा सप्तमी के महत्व की महिमा बताते हुये कहा कि वैशाख शुक्ल सप्तमी के दिन भगवान ब्रह्म जी के कमण्डल से माँ गंगा की उत्पत्ति हुई थी। आज के दिन ब्रह्म जी के कमण्डल से शिव की जटाओं में उतरी थी मां गंगा पृथ्वी पर पृथ्वी वासियों का उद्धार करने आयी थी, उनकी सुख समृद्धि के लिये गंगा का प्राकट्य हुआ था।  परमार्थ परिवार के सदस्यों ने सोशल डिसटेंसिंग का पालन करते हुये माँ गंगा में स्नान किया तत्पश्चात गंगा पूजन, कोरोना वायरस के मुक्ति हेतु हवन किया।

मदन कौशिक द्वारा भेजा गया राशन वितरित

Image
मदन कौशिक द्वारा भेजा गया राशन वितरित हरिद्वार:-भीमगोड़ा क्षेत्र के वार्ड नंबर 5 में आज कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा भेजा गया राशन वितरित किया गया पहले पर्ची के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को चिन्हित किया गया और उसको जांच के बाद उन सब को कच्चा राशन वितरित किया गया इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी भाजपा महामंत्री तरुण नजर एवं वार्ड नंबर पांच के पार्षद अनिल वशिष्ठ उपस्थित रहे

शांति कुंज की सहमति

Image
  क्वारंटाइन सेंटर के लिए भवन देने को शांतिकुन्ज की सहमति (श्रवण झा)  कोरोना महामारी के मद्देनजर जिला प्रशासन सतत कार्यशील है। कई धार्मिक, सामाजिक संस्थाएं जिला प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रही हैं। इसी कड़ी में शांतिकुंज ने जिला प्रशासन को अपने एक भवन क्वारंटाइन सेंटर के लिए देने हेतु अपनी सहमति दे दी है। प्रशासन की एक टीम ने इस भवन का निरीक्षण कर चुकी है। यहां प्रशासन की ओर से चयनित कोरोना के संदिग्ध मरीज या एहतियातन लोगों को निर्धारित दिनों के लिए क्वारंटाइन किया जा सकेगा। यहां क्वारंटाइन किये लोगों के खाने-पीने की व्यवस्था प्रशासन की टीम की देखरेख में स्वयंसेवी कार्यकर्ताओं द्वारा की जायेगी। देवसंस्कृति विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डा. चिन्मय पण्ड्या एवं प्रशासन की टीम ने बुधवार को भवन का निरीक्षण किया। गायत्री परिवार प्रमुख डा. प्रणव पण्ड्या ने बताया कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शांतिकुंज पहले दिन से सरकार एवं प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम कर रहा है। आगे भी सरकार के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए साथ-साथ काम करेंगे। शांतिकुंज की आपदा प्रबंधन टीम सहित देशभर के कोने-को

एम्स ने किया खंडन

Image
  मरीजो की देखभाल में स्टाफ कर्मी हुआ बीमार   (सुनील पांंडे)                           अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश के निदेशक एवं सीईओ पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत जी ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमणकाल में भी एम्स ऋषिकेश कोरोना वायरस के अलावा अन्य तरह के गंभीर मरीजों को भी चिकित्सकीय सेवाएं दे रहा है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित रोगियों से उनकी सेवा में जुटे नर्सिंग स्टाफ को संक्रमण हुआ है न कि एम्स स्टाफ से कोई मरीज संक्रमित हुआ है। लिहाजा हमें ऐसे कठिन दौर में सेवा में जुटे सिपाहियों को प्रोत्साहित करना चाहिए।                                 एम्स निदेशक प्रो.रवि कांत जी ने बताया कि संस्थान में हल्द्वानी के ब्रेन स्ट्रोक से ग्रसित मरीज को उपचार के लिए लाया गया था, जो कि कोविड संक्रमित था, लिहाजा मरीज की सेवा में लगे नर्सिग स्टाफ को कोरोना संक्रमण हो गया। इसी प्रकार रुडकी से आए किडनी व कैंसर ग्रसित गंभीर रोगी को एम्स में उपचार दिया गया। निदेशक ने बताया कि यह जानते हुए भी कि उक्त दोनों इलाके कोरोना के हॉट स्पॉट में आते हैं बावजूद इसके संस्थान में गंभीर रोगियों को उपचार

ग्रामीण क्षेत्रों की आर्थिक गतिविधियों को करेंगे आरम्भ

Image
  ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक. गतिविधियों पर विचार कृषि एवं बागवानी मंत्री उत्तराखण्ड श्री सुबोध उनियाल ने बुधवार को सचिवालय में केन्द्रीय ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा देश के सभी राज्यों व केन्द्र शासित प्रदेशों के विभागीय मंत्रियों एवं सचिवों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई बैठक में प्रतिभाग किया। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि कोविड - 19 महामारी के दृष्टिगत देश में हर प्रकार की आर्थिक गतिविधियां बंद हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक गतिविधियां शुरू हो सकें, लोगों को रोजगार प्राप्त हो इसके लिए केन्द्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स के अनुसार आर्थिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। इससे ग्रामीण आर्थिकी को बल मिलेगा, एवं रोजगार के अवसर बनेंगे। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कामकाज को संचालित करने हेतु केन्द्र द्वारा 20 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मनरेगा के कार्य में जल संरक्षण को प्राथमिकता के आधार पर शुरू किया जाए। इसके साथ ही कोविड - 19 के संक्रमण को रोकने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा जारी दिशा नि

आज की उत्तराखंड केबिनेट

Image
  उत्तराखंड कैबिनेट के निर्णय   (सुभाष कपिल)  आज कैबिनेट में लिए निर्णयों की जानकारी शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक जी ने जानकारी दी। 1 कोविड 19 से कोरोना वारियर्स में रोगप्रतिरोधक क्षमता वृद्धि के लिये 2 करोड़ 48 लाख रुपये की मंजूरी दी गई। होम्योपैथी में आर्सेनिक अल्बम 30 और आयुर्वेद के गिलोय, अश्वगंधा ,तुलसी ,काढ़ा जैसी दवाओं के क्रय में धनराशि व्यय होगी। 2 राज्य में टेली मेडिसिन और दून हास्पिटल में ई हॉस्पिटल खोलने की मंजूरी। आज माननीय मुख्यमंत्री ने इसका उद्घाटन किया। 3 दिनाँक 30 अप्रैल से श्रीनगर मेडिकल कालेज में कोविड जांच की मंजूरी। अल्मोड़ा और हरिद्वार में भी जांच के लिये  प्रस्ताव भेजा जाएगा। 4 सामान्य जांच के लिये कंटेनर opd की फ्री सुविधा दी जाएगी। 5  सन 2018 में पूर्व में 2725 डॉक्टर के स्वीकृत पद में 100 रिटायर डॉक्टर के लिये आमंत्रित किये गए थे। इन  पदों में  3 डॉक्टर मिले, इन्हें 2021 तक कार्य करने की अनुमति दी गई। एवय उक्त शेष 100 पदों को पूर्व2725  पदों के अंतर्गत रखा जाएगा। इसके अतिरिक्त 2016 में पूर्व 2725 में से 150 डेन्टिस्ट पदों में केवल 80 डाक्टर मिलने पर ,शेष पदों के 27

आज खुले केदारनाथ धाम के कपाट

Image
    केदारनाथ धाम के कपाट खुले (सुनील पांडे) ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ भगवान के कपाट इस यात्रा वर्ष में  मेष लग्न, पुनर्वसु नक्षत्र में आज प्रातः  6 बजकर 10 मिनट पर विधि-विधान पूर्वक खुल गये हैं। प्रात: तीन बजे से ही कपाट खुलने की प्रक्रिया शुरू हो गयी थी। पुजारी शिवशंकर लिंग एवं  वेदपाठी मंदिर के दक्षिण द्वार पूजन के बाद मुख्य मंदिर परिसर में  प्रविष्ठ हुए। मुख्य द्वार पर कपाट खोलने की प्रक्रिया पूरी हुई।  भैरवनाथ जी का आवाह्न किया गया।  कपाट खुलने के अवसर पर उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम बोर्ड के अधिकारी बी.डी.सिंह, तहसीलदार जयबीर राम बधाणी एवं पुलिस चौकी प्रभारी मंजुल रावत  मुख्य द्वार पर मौजूद थे। पुजारी शिवशंकर लिंग ने रूद्राभिषेक एवं जलाभिषेक पूजा संपन्न की भगवान केदारनाथ जी का जलाभिषेक किया गया। इस दौरान शोसियल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया।  कपाट खुलने के पश्चात सर्व प्रथम देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की ओर से रूद्राभिषेक पूजा संपन्न  की गयी। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित पर्यटन-धर्मस्व मंत्री सतपाल जी महाराज ने श्री केदारनाथ धाम के कपाट

कहां बटा कच्चा राशन

Image
  श्रीराम नाम विश्व बैंक द्वारा बटा कच्चा राशन   (सुभाष कपिल) श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के तत्वाधान में आज 29 वें दिन संस्था की ओर से 251 जरूरत मन्द मध्यमवर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी ने बताया कि संस्था विगत 29 दिनों से जरूरतमंदों की सेवा में निरंतर अग्रसर है इसलिए आज संस्था की ओर से जरूरतमंद लोगों को कच्चा राशन दिया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले सप्ताह 151 परिवारों को कच्चा राशन उपलब्ध कराया गया था और आज उसी क्रम में 100 और जरूरत मन्द मध्यम वर्गीय परिवारों को कच्चा राशन वितरित किया गया । सुमित तिवारी ने कहा कि विगत कई दिनों से हमें सूचना मिल रही थी की ज्वालापुर के जमालपुर कला, क़डच्छ, आर्यनगर, रानीपुर मोड़, कनखल, उत्तरी हरिद्वार चिल्ला, हरिपुर आदि जगहों पर कुछ जरूरत मन्द मध्यम वर्गीय परिवार ऐसे है जिन्हें राशन की सख्त आवश्यकता है तथा वह अपनी पीड़ा किसी से बता भी नही सकते।संस्था द्वारा ऐसे लोगों को  चिन्हित करके उनको कच्चा राशन उपलब कराया जा रहा है  संस्था की ओर से यह भी कहा गया कि कुछ दानदाताओं के सहयोग से यह कार्य 3 मई

आज किस महापुरुष की है जयंती

Image
आज है आदि शंकराचार्य जयंती (सुनील पाण्डे) दशनामी संन्यास परंपरा के  प्रतिपादक  788 ईसवी की वैशाख शुक्ल पंचमी के दिन आदि जगद्गुरु शंकराचार्य का प्रादुर्भाव हुआ था आदि जगद्गुरु शंकराचार्य की जयंती पर शत शत नमन!!!आदि शंकर हमें आशीर्वाद प्रदान करें और उनका संरक्षण हमेशा मिलता रहे। आदि शंकर ये भारत के एक महान दार्शनिक एवं धर्मप्रवर्तक थे। उन्होने अद्वैत वेदान्त को ठोस आधार प्रदान किया। उन्होने सनातन धर्म की विविध विचारधाराओं का एकीकरण किया। उपनिषदों और वेदांतसूत्रों पर लिखी हुई इनकी टीकाएँ बहुत प्रसिद्ध हैं। इन्होंने भारतवर्ष में चार मठों की स्थापना की थी जो अभी तक बहुत प्रसिद्ध और पवित्र माने जाते हैं और जिन पर आसीन संन्यासी 'शंकराचार्य' कहे जाते हैं। वे चारों स्थान ये हैं- (१) ज्योतिष्पीठ बदरिकाश्रम, (२) श्रृंगेरी पीठ, (३) द्वारिका शारदा पीठ और (४) पुरी गोवर्धन पीठ। इन्होंने अनेक विधर्मियों को भी अपने धर्म में दीक्षित किया था। ये शंकर के अवतार माने जाते हैं। इन्होंने ब्रह्मसूत्रों की बड़ी ही विशद और रोचक व्याख्या की है।

आधे देश में सिमट सकता है लोक डाउन

Image
लाकडाउन हटाने का प्रधानमंत्री ने दिया संकेत लाकडाउन को लेकर देश में कई तरह की चर्चाऐ चल रही है इसी बीच लॉक डाउन खत्म करने की एक बड़ी खबर सामने आई है देश को आर्थिक संकट से बचाने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी ने रातों-रात फैसला  लिया है कहा जा रहा है कि देश में जो ग्रीन जोन है वहां लोक डाउन खत्म हो सकता है लेकिन  हवाई सेवा और रेल सेवा के साथ करोना रेड जोन एरिया मॉल वेब सिनेमा हॉल बंद रहेंगे स्कूल व कॉलेज भी बंद रह सकते हैं फिर भी आखरी निर्णय अंतिम दिन की रिपोर्ट आने पर हीहोगा ऐसा समझा जा रहा है कि सब कुछ ठीक रहा तो आधे देश में लोक डाउन खुल पाएगा दरअसल यह छूट उन जिलो में लागू होगी एक भी कोरोना केस नहीं है

लॉक डाउन में राम नाम द्वारा सेवा

Image
लॉक डाउन में गरीबों की सेवा कर रहा है राम नाम विश्व बैक देश में जब से कोरोना जैसी  महामारी ने विकराल रूप लिया है तभी से  बचने के लिए लॉक डाउन लागू किया गया है  लॉक डाउन होने के बाद काम धंदे बंद होनेसे लोगों के सामने आर्थिक संकट आ खड़ा हुआ है। इस लिये लोगो के सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। जिसको देखते हुए श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति ने  गरीबो के लिए  जनसेवा (नर सेवा, नारायण सेवा) आरंभ की है जिसके अंतर्गत संस्था ने निर्णय लिया कि गरीब एवं जरूरतमंदों की जब तक संभव होगा तब तक उनकी मदद की जाएगी। इसी को ध्यान में रखते हुए संस्था विगत 31 मार्च से अपने स्वयंसेवकों द्वारा जन जागरण अभियान चलाकर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूक करने का कार्य कर रही है। लोगों के बीच जाकर उन्हें हैंड सेनीटाइजर, मास्क व भोजन सामग्री भी उपलब्ध करवाई जा रही है। श्रीराम नाम विश्व बैंक समिति के राष्ट्रीय महासचिव पंडित सुमित तिवारी का कहना है कि शुरुआती चरण में तो कार्य करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पडा लेकिन धीरे धीरे लोगों को सोशल डिसटेंस आदि का महत्व समझाया। इस संकट कालीन दौर में लोगों को भुखमरी

मेन होल का किया विरोध

Image
व्यापारियों ने किया विरोध (सुभाष कपिल) आज अपर  रोड़ हरिद्वार में बनाये जा रहे मेन होल का विरोध कियागया। व्यापारी नेता संजीव नैय्यर ने कहा कि जिस नाले पर मेन होल बनाए जा रहे हैं वह अंग्रेेजोंके जमाने का बना है और जीर्ण हो गया है उसमें ज्यादा छेड़ छाड़ से उसकेगिर जाने की आशंका है  सड़क के किनारे बने भवनों   को खतरा है वहां उपस्थित व्यापारियों ने कहा कि ये मेन होल  10 -10 मीटर की दूरी पर बनाये जा रहे हैं इतनी कम दूरी की आवश्यकता नहीं हैउन्होंने बताया कि   अपर रोड़ से निकलने वाले बरसाती पानी निकालने के लिए बहुत पहले ब्रिटिश काल में इस भूमिगत नाले का निर्माण हुआ था लेकिन इसमें सिल्ट जम जाने से यह अवरूद्ध हो गया है और अब इसमें से सिल्ट निकाली जा रही है और इसे सुगम बनाने के लिए अन्य मैनहोल बनाने का निर्णय लिया गया है

संक्रमण के आधार पर होगा लॉक डाउन का फैसला

Image
   जहां अधिक करोना संक्रमण वहां जारी  रहेगा लोक डाउन   प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग करके मुख्यमंत्रियों से उनके राज्य में कोरोना वायरस का जायज़ा लिया। देश में लोक डाउन की तीन मई को अवधि समाप्त हो  रही है ऐसे में आगे की क्या स्थिति होगी इस पर चर्चा हुई ,दो मुख्यमंत्रियों को छोड़कर सभी  ने लोक डाउन खत्म करने की मांग की। सूत्रों केअनुसार प्रधानमंत्री ने कहा है कि जिन राज्यों में हालात काबू में हैं वहां  जिलेवार कुछ रियायतें दी जाएंगी तथा जहां रेड जोन है वहां लोक डाउन जारी रहेगा उन्होंने यह भी कहा मुख्यमंत्रियों के परिश्रम से लोक डाउन सफल रहा है इसका लाभ हुआ है  पीएम ने राज्यों से बड़े सुधारों की मांग करते हुए बड़े पैमाने पर सामाजिक और आर्थिक कल्याण की योजनाएं बनाकर केंद्र को भेजने की बात    कही। प्रधानमंत्री की वीडियो कांफ्रेंस में मौजूद गृहमंत्री अमित शाह ने राज्यों से लोक डाउन सख्ती से लागू करने की  बात कही।

ब्रेकिंग न्यूज

ब्रेकिंग न्यूज हरिद्वार में शेष 4 कोरोना मरीजों में से 2 की एक रिपोर्ट नेगेटिव आयी इनके शीघ्र स्वस्थ होने की उम्मीद। आज पहले ही 3 कोरोना मरीज ठीक हो कर चले गए हैं 

कपाट खुले

  गंगोत्री धाम के कपाट खुले   गंगोत्री धाम  के कपाट आज तय तिथि अक्षय तृतीयापर खोल दिए गए।मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल ने बताया कि आज की पूजा  यजमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के नाम से  की गई।  उप जिला अधिकारी ने प्रधानमंत्री द्वारा भेजे गए 11 सो रुपए की धनराशि समिति कोष में जमा कराई इस अवसर पर 21 पुरोहितों के अलावा प्रशासनिक लोग उपस्थित रहे।

हरिद्वार के लिए एक अच्छी खबर

हरिद्वार के लिए अच्छी खबर देहरादून में एक और  ऋषिकेश के  ऐम्स में एक कोविड 19 की पॉजिटिव रिपोर्ट आने से उत्तराखंड में करो ना मरीजों की संख्या 50 तक पहुंच गई है  देहरादून के माजरा आजादपुर गांव में एक  प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया महिला की बढ़ती हुई परेशानी को देखते हुए टेस्ट कराया गया जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आई लेकिन बच्चे की रिपोर्ट नेगेटिव आई है।  दूसरा मामला ऋषिकेश के बापू ग्राम में रहने वाले एम्स के यूरोलॉजी विभाग के नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी का भी टेस्ट  पॉजिटिव आया इस विभाग में तैनात समस्त एवं वार्ड में मरीजों की जांच हेतु स्वास्थ्य टीम जुट गई है  उत्तराखंड में मिले अब तक 50 करोना पॉजिटिव मरीजों मे से 29 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं हरिद्वार के लिए अच्छी खबर यह है कि   जनपद  में मिले  7 करोना मरीजों में से  3 कोआज अस्पताल से छुट्टी मिल गई  है।।

रुद्राक्ष शक्ति पीठम् ट्रस्ट की मानवीय सेवाएं

Image
रुद्राक्ष शक्ति पीठम् ट्रस्ट की मानवीय सेवाएं   स्प्रिंग फील्ड कोलोनी फरीदाबाद के श्री लक्षमी नारायण मंदिर में रुद्राक्ष शक्ति पीठम् द्वारा किया जारहा है निरंतर भोजन वितरण यह जानकारी देते हुए  पीठ के अध्यक्ष गिरीश जी महाराज ने बताया कि जबसे प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  ने देश को कोरोना की महामारी से बचाने के लिए लॉक डाउन लागू किया है तबसे रुद्राक्ष शक्ति पीठम् ट्रस्ट द्वारा कोई भूखा न रहे इस संकल्प के साथ अन्नक्षेत्र आरम्भ किया है जिसमें प्रतिदिन ४०० लोगों को भोजन वितरित किया जा रहा है और उनका संकल्प इसे लॉक डाउन के समापन तक जारी रखने का है

ब्रेकिंग न्यूज

Image
ब्रेकिंग न्यूज  नहीं खुलेंगे नगरों के बाजार केंद्र सरकार की घोषणा के बावजूद हरिद्वार जनपद में केवल ग्रामीण क्षेत्रों में आम दुकाने खुलेगी नगरों में पूर्व की भांति केवल आवश्यक वस्तुओं की दुकाने ही 7 बजे से 1 बजे तक  खुलेंगी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने आज कहा हरिद्वार रेड जोन  में  होने के कारण  अग्रिम आदेश तक  शहरी क्षेत्रों में यथा स्थिति बनी रहेगी

कल से सरकारी अस्पताल में सबका इलाज

Image
सरकारी अस्पतालों में सामान्य उपचार कल से आरम्भ  मुख्य मंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि कल से सरकारी अस्पतालों में सामान्य बीमारों का पूर्व की भांति होगा उपचार जबकि कोविद 19का इलाज अब प्रदेश के  चुनिंदा अस्पतालों में होगा जिनमें मेला अस्पताल हरिद्वार, दून हास्पिटल देहरादून, सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी, निर्माणाधीन मेडिकल कालेज रुद्रपुर,एम्स, सम्मलित हैं  मुख्य मंत्री ने कहा कि कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की  अध्यक्षता में एक मंत्री मंडलीय उपसमिति का गठन किया जायेगा जो यह देखेगी कि कोविद 19 के कारण अर्थ व्यापार का जो नुकसान हुआ है उसकी कैसे  भरपाई की जाये, लोकल रोजगार कैसे  पैदा किये जाये  गरीबों की आर्थिक स्थिति के सुधार के लिए कौन कौन से उपाय किये जाए। इस समिति में राज्य मंत्री धन सिंह रावत एवं श्रीमती रेखा आर्य सदस्य के रूप में रहेंगे।

हरिद्वार में बना एक और आईसोलेशन वार्ड

Image
भेल में आइसोलेशन वार्ड बना बी एच ई एल के कम्युनिटी सेंटर सेक्टर 4 में  आईटीसी के सहयोग से 30 बैड का आइसोलेशन वार्ड बना है जहां करोना संक्रमितो को आपातकाल में रखा जाएगा इसका निरीक्षण जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी रविशंकर ने एसएस पी सेंथिल  अबुदई भेल के ईडी संजय गुलाटी महाप्रबंधक एचआर एसके बवेजा तथा सिडकुल  आर एम जी एस रावत के साथ किया जिलाधिकारी ने भेल और आईटीसी का आभार व्यक्त किया

माता गंगा गिरी बनी मसीहा

Image
माता गंगा गिरी बनी गरीबों की मसीहा उत्तरी हरिद्वार में स्थित चमगादड़ घाट पर बसी माता गंगा गिरी द्वारा नित्य 3सौ से4 सौ गरीब लोगों को सुबह चाय, दोपहर को भोजन वितरित कराया जा रहा है इस व्यवस्था में शासन प्रशासन की ओर से कोई सहायता नहीं दी जा रही है ना ही इन गरीबों की सुध लेने कोई अधिकारी पहुंचा है माता गिरी ने बताया कि जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक वह अपने भक्तों के सहयोग से यह सेवा कार्य जारी रखेगी

सेवा

Image
कोविद 19 आपदा में राम कृष्ण सेवाश्रम द्वारा जारी है सेवा कार्य ( सुभाष कपिल ) कोरोना महामारी की आपदा में रामाकृष्ण सेवाश्रम द्वारा जरूरतमंदो को सहायता प्रदान की जा रही है इसी कड़ी में आज लाल जी वाला बैराज पर संकल्प प्रयास के सहयोग से 200 परिवारों को मास्क ,सैनिटाइजर ,फल, और राशन किट उपलब्ध करायी गयी राशन किट में आटा दाल चावल से लेकर मिर्च मसाले सम्मलित थे इस अवसर पर स्वामी दयादिप्ता नंद ने कहा कि राम कृष्ण सेवाश्रम के स्वामी नित्य शुद्धानंद के निर्देश पर संस्था द्वारा गरीबों और असहायों की राशन एवं भोजन से निरंतर मदद की जा रही है इस अवसर पर क्षेत्रीय पाषर्द कन्हैया खेवड़िया,शिखर पालिवाल, स्वामी महाकालानंद, स्वामी अनादयानंद, ब्रह्मचारी सचिन ,जयदेव,सोनु और गोकुल सिंह आदि उपस्थित थे

हरिद्वार में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें    - जिलाधिकारी

Image
हरिद्वार में लॉक डाउन का कड़ाई से पालन करें     हरिद्वार के जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि हरिद्वार में लॉक डाउन सख्ती के साथ जारी रहेगा और सभी लोग इसका कड़ाई से पालन करें उन्होंने कहा कि हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव के 7 केस सामने आए हैं और अभी जिन खून के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं उनकी रिपोर्ट आना भी अभी बाकी है उन्होंने बताया कि भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार आवश्यक सेवाओं के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों औद्योगिक गतिविधियों तथा निर्माण कार्यो तथा अन्य कार्यों की अनुमति दी गई है परंतु साथ ही हमें यह ध्यान रखना है कि हरिद्वार में लॉक डाउन पूरी तरह लागू है और उसका हम सभी पूरी तरह पालन करें और उसे कोई शिथिलता से ना ले

ब्रेकिंग-कुम्भ कार्यो को शीघ्र आरम्भ करने हेतु लिखा पत्र

Image
ब्रेकिंग न्यूज   कुम्भ कार्यो को शीघ्र आरम्भ करने हेतु लिखा पत्र सुनील पांडेय कुंभ और ऑल वेदर रोड के काम होंगे शुरू शर्तों के साथ उत्तराखंड के अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने जिलाधिकारियों और संबंधित अधिकारियों को लिखा पत्र

सफ़ाई कर्मचारियो का सवागत

Image
सफाई कर्मियों का अभिनंदन सफाई कर्मचारी करोना से लड़ाई लड़ने वाले सच्चे योद्धा हैं जो अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करते हैं डाउन के वक्त इन का अभिनंदन करना हमारे लिए गौरव की बात है। स्वागत करने वालों में शिव कुमार कश्यप राजेंद्र नाथ गोस्वामी महेश शर्मा चंद्रशेखर गोस्वामी शिवम आदि उपस्थित थे विदित हो कि कल भी इनके द्वारा वार्ड नंबर 7 के कर्मियों का स्वागत किया गया था ।

यू पी के सी एम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन

यू पी के सी एम योगी आदित्यनाथ के पिता का निधन देहरादून ब्यूरो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पिता आनंद सिंह बिष्ट का निधन हो गया है। उन्हें आज ही दिल्ली एम्स से पैतृक गांव पौड़ी जनपद के यमकेश्वर ब्लॉक के पंच्यूरा गांव में लाए जाने की व्यवस्था की गई थी। उन्हें एयर एंबुलैंस से लाया जाना था लेकिन इस यात्रा पर रवाना होने से पहले ही वे अंतिम यात्रा पर निकल पड़े। आनंद बिष्ट को लीवर की दिक्कत के कारण एक महीने पहले एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया था। कल उनका डायलिसिस हुआ था। इस बीच रात को उनके निधन की अफवाह फैल गई थी। लेकिन उनके बेटे मेजर शैलेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया था कि उनके पिता ठीक है। और उन्हें लेकर वे पैतृक गांव लौटने की तैयारी कर रहे हैं। लेकिन दस बजकर चालीस मिनट पर आनंद बिष्ट ने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड दोनों प्रदेशों में शोक फैल गया है। बिष्ट 89 वर्ष के थे। उनका अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में किया जाएगा

गायत्री परिवार ने अपने सभी बड़े आयोजनो  की तिथियां बढ़ाईं 

गायत्री परिवार ने अपने सभी बड़े आयोजनो  की तिथियां बढ़ाईं   हरिद्वार डेस्क रिपोर्ट आज पूरा विश्व वैश्विक महामारी कोरोना वायरस को जड़ से खत्म करने में जुटा है इस कारण सभी ने अपने आवश्यक कार्यक्रमों में बदलाव किया है। गायत्री परिवार के अंतर्राष्ट्रीय मुख्यालय शांतिकंुज ने भी अपने सभी बड़े कार्यक्रमों की तिथियां बढ़ा दी हैं। मायानगरी मुंबई में जनवरी 2121 के प्रथम सप्ताह में तथा दक्षिण भारत के त्रिपुर (तमिलनाडू) में दिसम्बर 2121 में होने वाले गायत्री अश्वमेध महायज्ञों को अगले एक साल बाद करने का निर्णय लिया है। इसी तरह क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले गायत्री महायज्ञों को भी आगे बढ़ाया गया है।  इन दिनों मीडिया, पुलिस, चिकित्सक, प्रशासन व राहतकर्मियों को छोड़कर सभी लोग लाकडाउन के कारण अपने-अपने घरों में हैं। ऐसे में फोन व वीडियो क्रांफ्रेसिंग ही एकमात्र माध्यम है, जिससे अपने परिवारों या कार्यक्रमों के बारे जानकारी हासिल कर सकें। गायत्री परिवार शांतिकंुज लाकडाउन के दौरान वीडियो क्रांफ्रेसिंग के माध्यम से अपने विभिन्न गतिविधियों का संचालन एवं मार्गदर्शन कर रहा है।   इसी क्रम में गायत्री परिवार प्रमुख श्रद

संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बांटा राशन

Image
संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बांटा राशन   संकल्प वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आज टिबडी़, विष्णु घाट ,ब्रह्मपुरी कुछ जरूरतमंद परिवारों को राशन दिया आगे भी हम जरूरतमंद परिवारों की मदद करते रहेंगे ।  इस कार्य में सहयोगी रविश भटीजा, विश्रांत शर्मा ,कमल नगरानी हितेश भटीजा ,राहुल चौहान, रविंद्र नेगी ,पंकज कोरी उपस्थित रहे। 

सरकारी कर्मचारी ही करेंगे राशन वितरण

सरकारी कर्मचारी ही करेंगे राशन वितरण सरकारी राशन वितरण के संबंध में प्राप्त हो रही शिकायतों को देखते हुएजिला प्रशासन ने निर्देश दिए हैं  कि राशन वितरण लेखपाल अथवा किसी सरकारी कर्मचारी द्वारा ही किया जाए ।यह भी कहा गया है कि राशन वितरण का कार्य तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार अपनी देखरेख में करवाएंगे तथा राशन वितरण सरकारी कर्मचारी द्वारा सेक्टर मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में पात्रता सूची के आधार पर पात्र व्यक्ति को ही किया जाए तथा सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी अपात्र व्यक्ति को राशन वितरित न किया जाए तथा साथ ही कोई कोई पात्र व्यक्ति वितरण से वंचित ना रह जाए ।ज्ञात हो कि गत दिनों में सरकारी राशन के वितरण में राजनैतिक लोगों की उपस्थिति में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो गई थी जिसके कारण प्रशासन ने इस प्रकार के आदेश जारी किये हैं

कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन 

Image
कोरोना वारियर्स का पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन (सुभाष कपिल)  आज भीमगोङा व्यापार मंडल के अजय आरोग्य, शिव कुमार कश्यप, संजय जैन, अनुज गुप्ता चन्द्र शेखर गोस्वामी, डा रवि बेदी, सतीश शर्मा, शर्मा ( दीपिका गैस वाले ) रवी कश्यप आदि एवं पार्षदो महावीर वशिष्ठ तथा अनिरुद्ध भाटी ने कोरोना वारियर्स का फूल माला पहनाकर और पुष्प वर्षा द्वारा अभिनंदन एवं स्वागत किया। आज इस अवसर पर सफाई कर्मियोंराजू हवलदार, गोवर्धन आदि एवं पुलिसकर्मियों सब इंस्पेक्टर विरेन्द्र सिंह नेगी जितेन्द्र ,मनमोहन, जितेन्द्र शाहनगरमजिस्ट्रेट जगदीश लाल ,स्थानीय पत्रकारों गुलशन नैय्यर, सतीश गुजराल, प्रमोद गिरि राजेन्द्र नाथ गोस्वामी  रविन्द्र सिंह एवं सुभाष कपिल और अन्य सक्रिय लोगों को सम्मानित किया गया।नगर मजिस्ट्रेट जगदीश लाल ने सोशल डिसटेंस बनाये रखने पर जोर दिया। पुलिस चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह ने लोगों से घरो में ही रहने को कहा।

ब्रेकिंग न्यूज़ डोईवाला कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन अपना रहा कड़ा रुख

 ब्रेकिंग न्यूज़ डोईवाला कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रशासन अपना रहा कड़ा रुख लॉक डाउन का दूसरा चरण हुआ सख्त डोईवाला में जारी रहेगी पाबंदिया

डी जी लॉ  एन्ड  ऑर्डर अशोक कुमार पहुंचे हरिद्वार

Image
  डी जी लॉ  एन्ड  ऑर्डर अशोक कुमार पहुंचे हरिद्वार   हरिद्वार: डीजी लॉ एंड आर्डर अशोक कुमार देर शाम पहुचे हरिद्वार।हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से सील किए गए क्षेत्रो का कर रहे निरीक्षण।ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में दो जमाती मिले थे कोरोना पॉजिटिव।आज ही हरिद्वार देहरादून ओर उधमसिंह नगर को घोषित किए गए है प्रदेश के हॉट स्पॉट।डीजी लॉ एंड आर्डर ने व्यवस्थाओ का लिया जायजा।डीजी लॉ एंड आर्डर ने मुस्लिम समाज से रमज़ान घर मे रहकर बनाने की करी अपील।मौके पर एसएसपी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौजूद।

गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ प्रणव पण्ड्या ने आखिर क्यू मार सेल्यूट देखे वीडियो

Image
गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ प्रणव पण्ड्या ने आखिर क्यू मार सेल्यूट देखे वीडियो जहांगीर मलिक कोरोना वायरस की जंग में पूरी मुस्तैदी से जंग लड़ रहे डॉक्टर नर्स पुलिसकर्मियों और मीडिया के लोगों को अखिल भारतीय विश्व गायत्री परिवार के प्रमुख डाॅ प्रणव पण्ड्या ने इनके कार्य को किया सलूट एक संदेश जारी कर डाॅक्टर्स नर्सेस पुलिसकर्मियों और मीडिया से जुड़े लोगों का हरसंभव सहयोग करने की करी देशवासियों से अपील ।

लक्सर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या 

Image
लक्सर क्षेत्र में एक युवक की गोली मारकर हत्या             लक्सर के संघीपुर गढ़ी गांव में मामूली विवाद को लेकर शोएक नाम के  युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई प्रााप्त जानकारी  के अनुसार यह युुुुवक  परचून की दुकान  पर कुछ सामान  लेने गया था जहाँ उसका दुकानदार से कुछ  विवाद हो बात बङने पर दुकान दार का भाई विवाद में आ गया और  उसने शोएक पर गोली चला दी गम्भीर रुप से घायल युवक को अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में दम तोङ दिया  मौत  की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किसी तरह हालात पर काबू पाया ।लक्सर के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजन सिंह ने बताया कि  कि गांव के ही एक युवक ने दूसरे युवक को मामूली बात पर गोली मार दी गोली उसके पेट में लगी और उसकी हालत खराब हो गई उपचार के लिए ले जाते समय युवक ने दम तोड़ दिया पंचनामा भरकर शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी की तलाश की जा रही है मामले की छानबीन करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी 

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू किया कर्फ्यू 

Image
हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से लागू किया कर्फ्यू ऐजाज हुसैन हल्द्वानी। जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि पिछले कई दिनों से बनभूलपुरा को कोरोना हाॅटस्पाट चिन्हित करते हुये शत प्रतिशत लॉकडाउन प्रभावी है। शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में बनभूलपुरा क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से  कर्फ्यू प्रभावी कर दिया गया है।    जिलाधिकारी श्री बंसल ने बनभूलपुरा क्षेत्र के वाशिंदों से अपील की है कि वे कर्फ्यू  अवधि में अपने घरों से कतई बाहर ना निकलें। शासन व प्रशासन का उददेश्य है कि कोरोना संक्रमण से कोई व्यक्ति एवं समुदाय प्रभावित ना हो पाये। उन्होंने कहा कि प्रशासन का पूरा प्रयास है कि बनभूलपुरा के लोगों को सभी चिकित्सा सुविधाओं के साथ ही आवश्यक वस्तुओं जैसे राशन, दूध, दवायें, सब्जी फल आदि पूर्व की भांति उपलब्ध कराये जायेंगे। इन कार्यों के लिए विभागीय अधिकारी पूर्व की भांति व्यवस्थायें सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग की सैम्पल लेने वाली व जांच टीमों को अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने कहा प्रशासन हर प्रकार की मदद व सहयोग के लिए तत

उतरी हरिद्वार में दुकानदारों पर मुकद्दमें दर्ज

Image
उत्तरी हरिद्वार में पुलिस की छापेमारी  दुकाने खोलने पर हुई कार्यवाही   हरिद्वार:उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी क्षेत्र ने सीओ सिटी ने की दुकानों पर छापेमारी । अनावश्यक रूप से खुली दुकानों पर पुलिस ने छापा मार कर  पुलिस ने की कार्यवाही ।पंजाब सिंध क्षेत्र से लेकर सुखी नदी तक खुली दुकानों पर हुई कार्यवाही  इस समय लॉक डाउन के अंतर्गत दूध सब्जी कैराना दुकान खोलने की अनुमति दी गई है इन दुकानों की आड़ में कुछ दुकानदारों ने अनावश्यक रूप से अपनी दुकाने खोल रखी थी सीओ सिटी अभय सिंह ने बताया उत्तरी हरिद्वार के खड़खड़ी भीमगोडा से  सुखी नदी तक 11 दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोल रखी थी इन लोगों के दुकान खोलने पर चौकी इंचार्ज विजय प्रकाश द्वारा कठोर कार्यवाही कर  धारा 188 ipc व धारा 51 ख आपदा प्रबंधन अधि0  2005 के अभियोग में मुकद्दमे दर्ज किए गए । बाद में  इन दुकानदारों को  कड़ी चेतवनी देकर निजी मुचलकों पर छोड़ा गया।

पूर्व अधिकारी भी कर रहे गरीबों की मदद

Image
पूर्व अधिकारी भी कर रहे गरीबों की मदद तरुण नैय्यर हरिद्वार:कोरोना संकट के दौर से गुजर रहे देश मे कई लोग ऐसे भी है जो अकेले दम पर मानवता की मिसाल कायम कर रहे है। बात  करें तो अब वन महकमे के आलाफ़सर भी इस मुहिम में जुट गए है । राजाजी टाइगर रिजर्व के पूर्व निदेशक सनातन सोनकर ने संकट में फंसे गरीब टोंगिया परिवारों के भरण पोषण का जिम्मा उठाया है। उनके द्वारा राजाजी टाइगर रिजर्व की धौलखण्ड रेंज से सटे टोंगिया गॉव के परिवारों को खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। पूर्व निदेशक के अनुसार यह  छेत्र बेहद ही पिछड़ा हुआ है यंहा के कई परिवार ऐसे है जो अथाह गरीबी में अपना जीवन यापन करते है। लॉक डाउन के कारण उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। ऐसे में जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक इन परिवारों को उनके द्वारा निजी तौर पर गोद लेकर उनका भरणपोषण किया जाएगा