डीजीपी का संदेश
डीजीपी का प्रवासियों को संदेश ओर निर्देश
आज उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने एक संदेश में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को कवार्टाइन के नियमों का पालन करनै का संदेश दीया उन्होंने कहा हम चाहते हैं आप स्वस्थ रहें तो प्रदेश स्वस्थ रहेगा तभी राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा।इनका उल्लंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एकट में कार्यवाही की जाएगी। यदि कही किसी को लगता है कि कहीं इन लोगों ने नियमों का उललघंन किया है तो डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है ।