डीजीपी का संदेश

        डीजीपी का प्रवासियों को संदेश ओर निर्देश


आज उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अनिल रतूड़ी ने एक संदेश में देश के विभिन्न राज्यों से आने वाले प्रवासियों को कवार्टाइन के नियमों का पालन करनै का संदेश  दीया उन्होंने कहा हम चाहते हैं आप स्वस्थ रहें तो प्रदेश स्वस्थ रहेगा तभी राष्ट्र भी स्वस्थ रहेगा।इनका उल्लंघन करने वालों पर डिजास्टर मैनेजमेंट एकट में कार्यवाही की जाएगी। यदि कही किसी को लगता है कि कहीं इन लोगों ने नियमों का उललघंन किया है तो डायल 112 पर सूचना दी जा सकती है ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत