भ्रम फैलाने वालो पर कार्यवाही

वन विभाग ने दिया संकेत 


गर्मी बढ रही है और जॅगलो मे आग लगने की धटनाए हो रही है लेकिन स्थिति पूरी तरह नियंत्रण मे है जो आग लगी है वो गत वर्ष की तुलना मे 6.5आँकी गयी है यह बहुत कम है फिर भी शोशल मीडिया पर गतवर्षो की फोटो डालकर भ्रम फैलाया जा रहा है,यह कानूनी अपराध है ऐसे लोगों के खिलाफ वनविभाग कार्यवाई करेगा,यह शब्द उत्तराखण्ड वनविभाग के सर्वोच्च अधिकारी जयराज ने कही। उन्होंने कहा कि कुछ लोग विदेशी जंगलों मे लगी आग के फोटो शौशल मीडिया के माध्यम से दिखा रहे है। इस पर उन्होंने कहा कि जनता वनविभाग की वेवसाइट पर उपलव्ध जानकारियां हासिल कर सकती है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत