ब्रेकिंग न्यूज़ - कोरोना ऑकडा 716 पार
प्रदेश में कोरोना संक्रमित मामलो की आज तक की सर्वाधिक वृद्धि
उत्तराखण्ड मे आज कोरोना वायरस संक्रमण भी राहत वाली खबर नहीं है बल्कि आज जारी हेल्थ बुलेटिन में राज्य में 216 और कोरोना पोजिटिव पाये जाने से कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 716 हो गई है अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में 08, देहरादून में 71, हरिद्वार में 05, नैनीताल में 84, पौड़ी गढ़वाल में 05, पिथौरागढ़ में 01, रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी गढ़वाल में 08, उधमसिंह नगर में 05 एवं प्राइवेट लैब में 02 कोरोना के मामले आये।इस वृद्धि से जनता मे भय का वातावरण बन गया है।