Posts

Showing posts from July, 2020

क्या ऑलिन की मृत्यु जेल की लापरवाही से हुई है?

डिप्टी जेलर ने घटना की जानकारी देने से पल्ला झाड़ा हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जेल में आजीवन सजा भुगत रहे एक कैदी की मौत जेल लापरवाही के चलते हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार निवासी ऑलिन नामक 75 वर्षीय व्यक्ति को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा वर्ष 2015 में न्यायालय मे सुनाई थी बीती रात जेल में आलिन की तबीयत बिगड़ गई उसे रात्रि को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑलिन के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता का ठीक तरह से उपचार नहीं किया गया जिसकी वजह से उसके पिता की मृत्यु हुई है । उधर जेल अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि ऑलिन की मृत्यु नॉर्मल स्थिति मे हुई है, वह शुगर पेशेंट और दमे की शिकायत से पीड़ित था । पुलिस ने मृतक का शव पोसमार्टम हेतु भेज दिया है।

जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निजी चिकित्सालयो हेतु क्या निर्देश दिए?

Image
निजी चिकित्सालयों में कोविड रोगी पाए जाने पर गाइडलाइन अनुसार कार्रवाई करने के आदेश   जिलाधिकारी हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार को निजी क्षेत्र के गैर कोविड-19 चिकित्सालयों में कोविड रोगी पाये जाने की दशा में उत्तराखण्ड शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिये। निजी चिकित्सालयों में गैर कोविड रोगियों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है, भर्ती किये गये रोगी की जांच में यदि रोगी कोविड-19 पाॅजीटिव पाया जाता है, ऐसी स्थिति में रोगी को  अधिकृत सरकारी चिकित्सालयों में संदर्भित करना पड़ता है, जिससे रोगियों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि यदि निजि चिकित्सालय आईसीएमआर भारत सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हैं तो वह चिकित्सालय कोविड रोगी के उपचार के लिए अधिकृत होंगे। गाइड लाइन अुनसार उक्त के दृष्टिगत ऐसे निजी चिकित्सालयों द्वारा को-मोर्बिड रोगी की कोविड-19 रोगी की जांच आईसीएमआर की गाइडलाइन के आधार पर की जाएगी। नैदानिक स्थापना अधिनियम-2010 के निहित प्राविधानों के अन्तर्गत पंजीकरण होना चाहिए। कोविड-19 रोगियों को रखन

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 118 कोरोना,संक्रमित मिले, हरिद्वार में कुछ राहत 06 कोरोना मरीज मिले

Image
उत्तराखंड में आज तक कुल 7183 कोरोना संक्रमित मिले और कुल 4168 मरीज ठीक हुए रिकवरी दर58%  उत्तराखंड के लिए आज का दिन कुछ ठीक रहा ,जहाँ राज्य में  118 नये कोरोना मरीजो का  पता चला है वहीं राज्य मे 172 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 58.03% हो चुकी है ।शुक्रवार  शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 118 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 7183 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2897 हैं जबकि मृतको की संख्या 80 हो चुकी है आज शाम में 172 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी4168 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 03 , बागेशवर में 01 , चमोली में 01देहरादून में 55 हरिद्वार में 06 , नैनीताल में 33 , पौड़ी 04, रूद्रप्रयाग में 03 टिहरी में 05ऊधम सिंह नगर में 05 और उत्तरकाशी में 01 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7183 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या

हरिद्वार की छोटी - बड़ी खबरें, यहां देखें

    रोड़ी बेल वाला पुलिस चौकी के कर्मियों ने 5 किलो गांजे के साथ तस्कर दबोचा   कोतवाली की रोड़ी बेलवाला पुलिस ने 5 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि तस्कर क्षेत्र में सप्लाई गांजा लेकर आ रहा था। गांजे की कीमत चार लाख बताई जा रही है। बीते बुधवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक क्षेत्र में गांजा लेकर आ रहा है। रोड़ी बेलवाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी अपनी टीम के साथ आरोपी को पकड़ने निकल पड़े। चंडी चैक के पास पुलिस ने एक युवक विकास तिवारी पुत्र विजय तिवारी निवासी हरदोई उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। चेकिंग करने पर युवक के पास से 5 किलो गांजा बरामद हुआ। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।   भाई बहन की तकरार में बहन ने फांसी लगाई  थाना बहादराबाद क्षेत्र में भाई की कहासुनी से नाराज युवती ने फाॅसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे मंे लेकर पोस्टमार्तम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार बहादराबाद कस्बा के गली नंबर दो में एक बीए प्रथम वर्ष की छात्रा ने भाई की कहासुनी के बाद गुरुवार सुबह छत के पंखे में चुन्नी डालकर

हरिद्वार कोरोना: मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार आज हरिद्वार में 99 कोरोना पॉजिटिव मिले, स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड के अनुसार आज मिले 47 कोरोना मरीज

Image
एक ही विभाग द्वारा जारी कोरोना जानकारी मे अंतर क्यों ?ग **जनपद में गुरूवार को 99संक्रमित मरीजों की पहचान,1883सैम्पल की जांच मुख्य चिकित्सा अधिकारी रिर्पोट का इंतजार** जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा जारी है। गुरूवार को जनपद में 99 पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई,जबकि कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़कर 299 हो गई। गुरूवार को 75व्यक्तियों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। खास बात यह है कि अभी जनपद एवं राज्य मुख्यालय से जारी आॅकड़ों में अन्तर बरकरार है। इसके साथ ही जनपद में संक्रमित मरीजों की संख्या 1443 हो गयी। इनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 8सौ से ज्यादा है। गुरूवार को जनपद से कुल 1164 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये। प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ता जा रहा है। जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार गुरूवार को जनपद में 99 संक्रमित की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 1443 हो गयी। इनमें से हलांकि 514 स्वस्थ होकर घर लौट चुके है। जबकि अन्य का उपचार जारी है। जनपद से अब तक कुल 26

ब्रेकिंग न्यूज़ - उत्पल कुमार सिंह की जगह ओमप्रकाश होंगे उत्तराखंड के मुख्य सचिव

Image
   उत्तराखंड में कार्य कर रहे सभी आई ए एस में वरिष्ठ हैं और 1987 बैच के आइ ए एस हैं ओम प्रकाश सिंह ,इनकी नियुक्ति से सभी अटकलों पर विराम लग गया है। दोनों का हरिद्वार से नाता रहा है। मुख्यसचिव बनाए गये ओमप्रकाश व निवृत मुख्यसचिव उत्पलकुमार सिंह में हरिद्वार के संदर्भ में एक समानता है।यह दोनों ही 2004 में हरिद्वार में अर्द्धकुंभ मेलाधिकारी रह चुके हैं।पहले तत्कालीन तिवारी सरकार ने ओमप्रकाश को मेलाधिकारी बनाया लेकिन कुछ समय बाद यह दायित्व उत्पलकुमार सिंह को सौंप दिया गया।मेला उत्पलकुमार सिंह ने मेलाधिकारी के रुप में सम्पन्न कराया।

एम्स कोरोना अपडेट: एम्स ऋषिकेश में आज 11 कोरोना पॉजिटिव मिले, तीन की मौत, देखें पूरी खबर

  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में विभिन्न गंभीर बीमारियों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव 3 मरीजों की मौत हो गई। इसके अलावा संस्थान में 11 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। जिनमें 1 स्थानीय व्यक्ति भी शामिल हैं,संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि ज्वालापुर,हरिद्वार निवासी 21 वर्षीय युवक को बीती 24 जुलाई को एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में भर्ती किया गया था, जो कि पिछले एक सप्ताह से पेट में दर्द, सांस लेने में दिक्कत व कम भूख लगने आदि गंभीर बीमारियों से ग्रसित था। संस्थान में भर्ती के बाद उनका कोविड सेंपल लिया गया,जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई। पेशेंट को एम्स के कोविड वार्ड आईसीयू में भर्ती किया गया था, बुधवार रात उपचार के दौरान इस मरीज की मृत्यु हो गई। इसके अलावा ज्वालापुर हरिद्वार निवासी 75 वर्षीया महिला पिछले एक सप्ताह से छाती में दर्द की शिकायत के साथ 29 जुलाई की रात 12.30 बजे को एम्स की इमरजेंसी में आई थी। जहां चिकित्सकों उसका उपचार शुरू किया, उपचार के दौरान रात 1.30 बजे महिला की

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 199 कोरोना संक्रमित मिले, हरिद्वार में मिले कोरोना के 47 नए मामले,

Image
  उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य में जहां 199 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य मे 185 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर 56.56% हो चुकी है वृहस्पति वार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 199 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 7065 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2955 हैं जबकि मृतको की संख्या 76 हो चुकी है आज शाम में 185 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3996 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 18 , बागेशवर में 02 , चमोली में 06, चम्पावत में 17, देहरादून में 74 हरिद्वार में 47 , नैनीताल में 26 , पौड़ी में 04 , पिथोड़ागढ़ में 09, रूद्रप्रयाग में 03ऊधम सिंह नगर में 03 और उत्तरकाशी में 07 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 7065 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 47 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1410 हो गई है उत्तराख

सिविल जज ने बताया,12 सितंबर को तहसील हरिद्वार, रुड़की और लक्सर में ई लोक अदालत आयोजित

  हरिद्वार। सिविल जज (एस.डी)/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार शिवानी पसबोला ने अवगत कराया कि माननीय उत्तराखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, उच्च न्यायालय परिसर, नैनीताल के निर्देशानुसार ई-लोक अदालत योजना के अनुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हरिद्वार द्वारा दिनांक   12.09.2020 द्वितीय शनिवार को जनपद हरिद्वार के समस्त न्यायालयों (मुख्यालय हरिद्वार, तहसील रूड़की और तहसील लक्सर) में ई-लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। ई-लोक अदालत में धन वसूली वाद, मोटर दुर्घटना वाद, 138 एन.आई.एक्ट, पारिवारिक विवाद से सम्बन्धित वाद, शमनीय प्रकृति के अपराधिक वाद के साथ-साथ प्री-लिटिगेशन मामलें भी निपटाये जायेगें। कोई भी व्यक्ति जिनका उपरोक्त प्रकार का वाद, न्यायालय में लम्बित है या प्री-लिटिगेशन का मामला है तो वह सम्बन्धित न्यायालय में ड्राप बाॅक्स के माध्यम से अथवा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिद्वार की ई-मेल आईडी:  dlsaharidwar@gmail.com      अथवा जिला न्यायालय हरिद्वार के ई-मेल आईडीः  dj-har-ua@nic.in     पर सुलह समझौते हेतु प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर वाद ई-लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत करा सकते हैं

प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन क्लासे बंद करने और लोक डाउन के दौरान बिजली के बिल माफ करने की मांग को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

शीघ्र मांगे पूरी ना हुई तो होगा जोरदार प्रदर्शन आज मायापुर ब्लॉक कांग्रेस के तत्वधान में ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप के नेतृत्व में बिजली पानी के बड़े हुए बिलो,व प्राइवेट स्कूलों की ऑनलाइन क्लास को लेकर ब्रह्मपुरी वार्ड नं 9 में प्रदर्शन किया गया। प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा के जिस तरह प्रदेश की जनता ने पूरे लॉकडॉउन में प्रदेश की सरकार का पूर्णरूप से साथ दिया लेकिन प्रदेश सरकार इसके विपरीत जनता का खून चूसने का काम कर रही है यदि प्रदेश सरकार लॉकडॉउन के दौरान के बिल नही माफ़ करती तो जल्द ही मुख्यमंत्री एवं शहरी विकास मंत्री को हरिद्वार की जनता घेरने का काम करेगी महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा प्रदेश सरकार अपना अस्तित्व खो चुकी है । गरीब जनता के हित में कुछ नहीं कर पा रही है एवं पूंजीपतियों के लिए यह सरकार कार्य कर रही है आने वाले 2022 के चुनाव में प्रदेश की जनता प्रदेश के व्यापारी गरीब मजदूर खोका- पटरी वाले लोग इस सरकार को सबक सिखाने का काम करेंगे। ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप व् उपाध्यक्ष संतोष पांडे ने कहा कि उत्तराखंड प्रदेश ऊर्जा प्रदेश है यहाँ उत्तराखण्ड वासियो को बिजली और पानी

ब्रेकिंग न्यूज़ : उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमितो में भारी वृद्धि, 279 नए मरीज मिले

Image
हरिद्वार में आज 74 कोरोना संक्रमित मिले उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य में जहां 279 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य में केवल 91 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 55.51% हो चुकी है बुधवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 279 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 6866 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2945 हैं जबकि मृतको की संख्या 72 हो चुकी है आज शाम में 94 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3811 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 18 , चम्पावत में 01 देहरादून में 50 हरिद्वार में 74 , नैनीताल में 20 , पौड़ी में 03 , पिथोड़ागढ़ में 26टिहरी में 1 ऊधम सिंह नगर में 81 और उत्तरकाशी में 05 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6866 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 74 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1363 हो गई

ब्रेकिंग न्यूज़: आज मुख्यमंत्री ने शनिवार और रविवार की बाजार बंदी के लिए क्या कहा ? जानिए पूरी खबर

रक्षाबंधन त्यौहार के कारण इस बार शनिवार - रविवार को बाजार खुलेंगे बुधवार को सचिवालय में मीडिया से अनौपचारिक वार्ता करते हुए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि इस सप्ताह राखी त्योहार के दृष्टिगत प्रदेश के चार जनपदों में शनिवार एवं रविवार को लाॅकडाउन नही रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि रक्षाबन्धन के अवसर पर आम जनता एवं व्यापारियों को लाकडाउन के कारण असुविधा न हो इसलिए जनहित में यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में मुख्य सचिव को आवश्यक दिशा निर्देश जारी करने को कहा गया है।

आज उत्तराखंड कैबिनेट ने क्या निर्णय लिए ? जानिए पूरी खबर

Image
  भूपतवाला मे होगा सीएचसी हॉस्पिटल का निर्माण, लैंड यूज़ बदला जाएगा, अस्पताल बनने का  रास्ता साफ 1. उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा राजपत्रित सेवा नियमावली में शैक्षिक योग्यता आरक्षण इत्यादि विषयक पर संशोधन लाया गया। 2. श्रम विभाग के अंतर्गत काराखाना अधिनियम 1948, औद्योगिक विवाद अधिनियम 1947 श्रम सुधार के अंतर्गत 1 हजार दिवस की छूट दी जायेगी। 3. प्रदेश राजस्व निरीक्षक पटवारी सर्किल के क्षेत्र में पुनर्गठन करते हुए 160 पदों की अतिरिक्त 51 अतिरिक्त पद बढ़ाने पर सहमति। 4. वर्ष 2020-21 के लिये 148 आबकारी दुकान के उठान पर कोविड अवधि के दौरान राजस्व का अंतर नहीं लिया जायेगा, यह 35-40 प्रतिशत कम होगा। 5. मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड युवा पेशेवर संशोधित नीति लाया गया। 6. पदोन्नति के बाद दुर्गम स्थानों में जाने से बचने को हतोत्साहित करने के लिये पदोन्नति परित्याग नियमावली लायी जायेगी। 7. रेरा का वार्षिक प्रतिवेदन विधानसभा पटल पर रखा जायेगा। 8. देहरादून शहर के अंदर और बाहर प्राधिकरण से पेट्रोल पंप लगाने की अनुमति में मास्टर प्लान के अंतर्गत मास्टर रोड एवं वास्तविक रोड के गैप को छूट दी जायेगी। 9. माजरी ग्र

ब्रह्मपुरी की बदहाल सफाई व्यवस्था के विरोध में भाजपा ने प्रदर्शन किया

Image
  भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शहर में ध्वस्त पड़ी सफाई व्यवस्था और जगह-जगह बरसात के कारण सड़ रहे कूड़े और गंदगी के खिलाफ हरिद्वार स्थित ब्रह्मपुरी कॉलोनी में प्रदर्शन किया। भारतीय जनता पार्टी मंडल हरिद्वार द्वारा आयोजित प्रदर्शन में भाजपा के जिला महामंत्री विकास तिवारी ने कहा कि जब से हरिद्वार नगर निगम में कांग्रेस की महापौर बनी है तब से पूरे शहर में कूड़े का अंबार लगा हुआ है शहर के अधिकांश नाले बंद पड़े हुए हैं नालियों की सफाई नहीं हुई है और स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं उन्होंने कहा कि इन सब कार्यों के लिए राज्य सरकार हरिद्वार नगर निगम को प्रतिवर्ष पचास से साठ करोड़ रुपये उपलब्ध कराती है जबकि हरिद्वार नगर निगम द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन ना कर इस पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है वहीं कांग्रेस के नेता इन ज्वलन्तशील समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है और हरिद्वार नगर निगम के नए नए तथाकथित हीरो विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने की योजना में लगे रहते हैं उन्होंने कहा कि नगर निगम में जुड़े नए सभी वार्ड भी अपने बदहाली की कहानी बयां कर रहे हैं और वहां भी अ

हरिद्वार कोरोना ब्रेकिंग: आज 47 नए कोरोना पॉजिटिव मिले

Image
मुख्य चिकित्सा अधिकारी हरिद्वार और स्वास्थ्य विभाग के हरिद्वार संबंधी कोरोना आंकड़ों  में अंतर बरकरार मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज कहा है कि आज हरिद्वार में 47 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 1295 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 588 सक्रिय केस हैं जबकि आज किसी मरीज को छुट्टी नहीं दी गई है जनपद में अब तक 24496 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें संख्या 22594 की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 1295 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है 1902 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जनपद में 253 एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन हैं जहाँ सर्विलेंस का कार्य कराया जा रहा है और सेंपलिंग का कार्य प्रगति पर है

विद्युत विभाग की कारगुजारियो के चलते कई भवन खतरे की जद में

Image
भूमिगत विद्युत लाइन डालने वाले कब होश में आएंगे ?   विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते कुछ दिन पूर्व हरकी पौड़ी पर दीवार गिरने की बड़ी घटना हुई थी। अब इनकी कार गुज़ारीयों से हरिद्वार के और अनेक भवन खतरे की जद में आ रहे हैं । स्थानीय लोग बार बार अधिकारियों का ध्यान इस ओर दिलाते हैं लेकिन वो शायद किसी बड़ी घटना की इंतज़ार में हैं। ताज़ा मामला कनखल का सामने आया है जहां प्राचीन हनुमान गढी जी के मंदिर के ठीक पीछे भूमिगत विद्युत लाईन डालने के लिए बड़े बड़े गड्डे खोद दिये हैं, जो कि दीवार के बहुत समीप हैं अब इनमें बरसात का पानी इक्ट्ठा हो रहा है और रिस कर मंदिर की नींव में जा रहा है, मंदिर के मुख्य पुजारी आनन्द बल्लभ जोशी बताते हैं कि यह एक प्राचीन हनुमान जी का मंदिर है यह एक सिद्ध स्थल है, यह स्थानीय और देश विदेश के लोगों की आस्था का केन्द्र है। जोशी जी विद्युत विभाग की कार्य प्रणाली से अत्यंत क्षुब्ध हैं वे कहते हैं कि जब यहां खुदाई करके पिलर बनाने का काम आरम्भ हुआ तब भी संबधित अधिकारियों को अपना अंदेशा बता दिया था तब यह कहा गया था कि इसे शीघ्र पूरा कर देंगे लेकिन महीनों से मंदिर की दीवार क

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में 259 कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप

Image
प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 6587 हुई और अब तक 3720 मरीज ठीक हुए हैं, रिकवरी दर तेजी से गिरी  उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य में जहां 259 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य में केवल 45 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 56.47% हो चुकी है मंगलवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 259 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 6587 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2759 हैं जबकि मृतको की संख्या 70 हो चुकी है आज शाम में 45 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3720 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 10, बागेशवर में 01, चमोली में 02 , चम्पावत में 05देहरादून में 33, हरिद्वार में 42 , नैनीताल में 45 , टिहरी में 13 ऊधम सिंह नगर में 108 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6587 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 42 नये केस और मिले हैं इसलि

एम्स ऋषिकेश देश का पहला संस्थान बना जिसकी अपनी एंबुलेंस एयर सेवा

Image
  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स ऋषिकेश में एयर एम्बुलेंस सेवा की ट्रॉयल लेंडिंग सफल रही। इसके साथ ही एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा सरकारी स्वास्थ्य संस्थान बन गया है जिसमें अपनी हेलीपेड की सुविधा उपलब्ध है। इससे राज्य के विभिन्न हिस्सों में आपदा के समय घायल होने वाले लोगों को सुगमता से उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जा सकेगा। जिससे आईडीपीएल,जौलीग्रांट आदि स्थानों पर एयर लिफ्ट कर लाए जाने वाले मरीजों को एम्स तक पहुंचाने में लाइफ सेविंग की दृष्टि से होने वाली देरी अब नहीं होगी। गौरतलब है कि राज्य के विभिन्न हिस्सों में होने वाली आपदाएं अथवा सड़क दुर्घटनाओं में गंभीररूप से घायलों को राज्य सरकार की ओर से एयर लिफ्ट करके एम्स में उपचार के लिए भर्ती कराया जाता है। इससे पूर्व घायलों को आईडीपीएल हेलीपैड, जौलीग्रांट आदि स्थानों पर हेलीकाप्टर को लेंड कर घायलों को सड़क मार्ग से एम्स ऋषिकेश पहुंचाया जाता था।जिससे मरीजों को एम्स तक पहुंचाने व उपचार में विलंब होता था, जिससे मरीजों खासकर ट्रॉमा पेशेंट की रिकवरी में जोखिम बना रहता था। राज्य में विभिन्न दुर्घटनाओं में घायलों को तत्काल एम्स में

प्रभारी मंत्री श्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में होने वाली जिला योजना की बैठक हेतु विचार- विमर्श किसने किया?

Image
जिलाधिकारी हरिद्वार ने 10 अगस्त को होने वाली जिला योजना की बैठक हेतु विचार विमर्श किया   जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने प्रभारी मंत्री जनपद हरिद्वार माननीय सतपाल महाराज की अध्यक्षता में आगामी 10 अगस्त को सीसीआर सभागार में होने वाली जिला योजना समिति की बैठक से पूर्व विचार विमर्श बैठक जिला योजनासमिति के सदस्यों के साथ रोशनाबाद स्थित कलैक्ट्रेट सभागार मे की। बैठक में सभी सदस्यों से आगामी जिला योजना बजट को विचार विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने सीडीओ व विभागीय अधिकारियों की मौजूदगी में बैठक करते हुा सभी सदस्यों को इस वर्ष कोरोना संकट के चलते बजट आवंटन के लिए राज्य सरकार के शासनादेश से अवगत कराते हुए बताया कि राज्य में कोरोना के चलते असामान्य परिस्थतियों के चलते व सीमित संसाधनों के मद्देनजर नवीन निर्माण कार्यों को जिला योजना में शामिल नहीं किया गया है। इस वर्ष चिकित्सकीय सुविधाओं तथा रोजगार स्वरोजगार पर के लिए विशेष जोर दिया गया है।   किन्तु पेयजल किल्लत, जल भराव, बाढ़ आदि की समस्याओं को देखते हुए जिला स्तर विचार किय जा रहा है।   बैठक जिला योजना के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष जिले मे ह

चंद्राचार्य चौक पर जलभराव से मुक्ति दिलाने का भागीरथ प्रयास

Image
अमृत योजना से 1966 मीटर लंबे नाले का निर्माण कार्य प्रगति पर रानीपुर मोड़ तथा चन्द्रार्चाय चौक क्षेत्र में वर्षा के जल भराव की समस्या का समाधान किये जाने के लिए  अमृत कार्यक्रम के अन्तर्गत स्वीकृत 1966 मीटर नाले का निर्माण किया जा रहा है। यह तेज गति से रानीपुर मोड़ पर चल रहा है। योजना की भौतिक स्थिति देखने के लिए नगर आयुक्त हरिद्वार श्री नरेंद्र भण्डारी आज प्रात निरीक्षण पर निकले। रात्रि में हुई वर्षा से क्षेत्र में जल भराव की स्थिति का जायजा लिया। जिसमें नाला निर्माण और पेजयल विभाग द्वारा यहां लगाये गये पप्प से पानी की निकासी में तेजी पायी गयी। वर्षा के जल से अधिक समय तक जल भराव नहीं हुआ। नाला निर्माण कार्य प्रगति पर है तथा 300मीटर नाले का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है। इस योजना के निर्माण के पश्चात चन्द्राचार्य चैक पर जल भराव का नियत्रिंत किया जा सकेगा। वर्तमान में निर्माधीन नाले से काफी मात्रा मे वर्षा जल की निकासी हो रही है तथा नाला पूर्ण होने के पश्चात चन्द्राचार्य चैक, न्यू हरिद्वार, गोविन्दपुरी इत्यादि क्षेत्रों मे जल भराव से राहत मिलेगी।  जिला सूचना अधिकारी हरिद्वार।

देहरादून जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका

Image

कई दिन से चल रहा है यह अलग-अलग का मामला, राज्य हेल्थ विभाग और सीएमओ के कोरोना आंकड़े अलग-अलग

आखिर ऐसा क्यों हो रहा है कोरोना संक्रमण का मामला,जनपद,राज्य की रिपोर्ट अलग अलग सीएमओ के अनुसार सोमवार को जनपद में 45,राज्य कंट्रोल के अनुसार संख्या 118 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण का प्रकोप जारी है। जनपद में पाॅजिटिव मरीजों की संख्या 1221 हो गयी है। कंटेनमेंट जोन की संख्या भी 212 हो गई। सोमवार को जनपद के सीएमओं कार्यालय द्वारा जारी विज्ञति के अनुसार जनपद में 45 पाॅजिटिव पाये गये,लेकिन राज्य कंटोल की ओर से जारी हैल्थ बुलेटिन के अनुसार जनपद में सक्रमितों की संख्या 118 है। सोमवार को जनपद मंे 54 पाॅजिटिव लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में कुल 589 कोरोना के एक्टिव केस है,जिसका उपचार जारी है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में फिलहाल 52व्यक्ति भर्ती है,अब तक कुल 4093व्यक्तियों को फेसिलिटि केन्द्रो में भर्ती कराया गया है,जिनमें से 4041व्यक्तियों को छोड़ा जा चुका है। सोमवार तक 23980 व्यक्तियों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 22122 व्यक्तियों की रिर्पोट आ चुकी है।1858 सैम्पल के रिर्पोट का इंतजार है। अब तक जनपद में 20891 सैम्पल की जांच रिर्पोट नेगे

महामहिम राज्यपाल ने कहां किया रुद्राभिषेक और पूजा अर्चना?

Image
राज्यपाल दक्षिण काली मंदिर पहुंची   बेबीरानी मौर्य ने श्री दक्षिण काली मंदिर पहुंचकर म.म.स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज के सानिध्य में भगवान शिव की पूजा अर्चना व रूद्राभिषेक कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की। इस दौरान राज्यपाल बेबीरानी मौर्य ने कहा कि सदाशिव महादेव सदैव भक्तों का कल्याण करते हैं। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस जैसी महामारी से जूझ रही है। भगवान शिव की कृपा से जल्द ही कोरोना वायरस समाप्त होगा और उत्तराखण्ड सहित पूरा देश प्रगति के मार्ग पर अग्रसर होगा। श्री दक्षिण काली पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी महाराज ने कहा कि भगवान शिव को समर्पित सावन माह में नियमित रूप से रूद्राभिषेक व पूजा अर्चना करने से विशेष पुण्य फल की प्राप्ति होती है। सिद्धपीठ श्री दक्षिण काली मंदिर में भगवान शिव व मां काली की पूजा अर्चना करने वाले साधक के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। साधक को भगवान शिव व मां काली दोनों की कृपा प्राप्त होती है। भगवान शिव व मां काली की कृपा से जीवन के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं। भगवान शिव पूरे सावन पर्यन्त हरिद्वार में रहकर सृष्टि का संचालन करते हैं और अव

ब्रेकिंग न्यूज़: देहरादून - मसूरी मार्ग दो-तीन दिन के लिए बंद

सड़क पर गिरे मलबे को हटाने का काम जारी मसूरी -देहरादून मार्ग कोल्हू खेत के पास भारी भूस्खलन के बाद बंद हो गया है । सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं । लोक निर्माण विभाग और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं ।लोक निर्माण विभाग द्वारा मलबे को हटाने का काम जारी है। समझा जा रहा है कि मलबा हटाने में दो-तीन दिन लगेंगे

जब अखाड़ों को एक- एक करोड़ दिया जा सकता है तो व्यापारियों को एक- एक लाख क्यों नहीं? -सुनील सेठी

  व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने राज्य सरकार से अपील करते हुए सभी व्यापारियो के लिए आर्थिक पैकेज की मांग करते हुए एक एक लाख रुपये की मदद सीधे उनके खाते में डालने की मांग की है। सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियो ने हाथ में तख्ती लेकर सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जब अखाड़ों को सरकार एक एक करोड़ रुपये दे सकती है तो व्यापारियो को एक एक लाख क्यो नही मिल सकते?। व्यापारियो की स्थिति सरकार से छुपी नही है । व्यापार चोपट होने की वजह से पर्यटन स्थल हरिद्वार का बुरा हाल है व्यापारियो के पास बिजली पानी के बिल बच्चो की स्कूल फीस जमा करने तक के पैसे नही है ऐसी स्थिति में सरकार को व्यापारियो की मदद करनी चाहिए। मांग करने वालो में मुख्य रूप से खड़खडेश्वर व्यापारमंडल अध्यक्ष राजेश सुखीजा, विनोद गिरी,, मायापुर व्यापार मंडल अध्यक्ष जितेंद्र चौरसिया, जागृति व्यापार मंडल अध्यक्ष नाथीराम सैनी, विशाल मलिक, धर्मपाल प्रजापति, भुदेवशर्मा,शुभम सुखीजा, योगेश अरोड़ा, रविन्द्र चौहान, मनीष धीमान, राजेश शर्मा,पीयूष कुमार, प्रीतम कुमार, दीपक मेहता, प्रदीप कुमार, राजू कुमार,पंकज माटा, राहुल

उत्तराखंड में आज फिर कोरोना की मार, आज 224 कोरोना पॉजिटिव मिले, हरिद्वार में 118 नए केस मिले

Image
उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य में जहां 224 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य में केवल 109 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 58.07% हो चुकी है सोमवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 224 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 6328 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2549 हैं जबकि मृतको की संख्या 66 हो चुकी है आज शाम में 109 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3675 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 03, देहरादून में 10, हरिद्वार में 118,नैनीताल में 48 पिथोड़ागढ़ में 03 रूद्रप्रयाग में 01टिहरी में 01ऊधम सिंह नगर में 30 उत्तरकाशी 10 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 6328 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 118 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1247 हो गई है उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल सं

आज व्यापारियों ने कोतवाली पर हंगामा क्यों किया?

Image
जिला और शहर व्यापार मंडल (गुलाटीगुट) ने कोतवाली हरिद्वार में सीपीयू  के खिलाफ हंगामा   किया आज शहर और जिला व्यापार मण्डल ने सी पी यू का घेराव कर खरीखोटी सुनाई व कोतवाली में व्यपारियो ने काफी हंगामा किया बाद में सी पी यू ने चालान केंसिल कर मामले को शांत करने का प्रयास किया। घटना इस प्रकार बतायी गई है कि कुछ दुकानदार बाई पास से बाजार की तरफ आ रहे थे वहां वनविभाग के ऑफिस के बाहर सी पी यू वाले खड़े थे उन्होंने व्यपारियो को रोक कर 8000-8000 रुपये के चालान काटने शुरू कर दिये और इतने मोटे चालान का कारण पूछने पर व्यपारियो से दुर्व्यवहार करने लगे इस पर उन्होंने व्यापार मंडल के पदाधिकारियो को सूचना दी वहां प्रदीप कालरा, राजीव पाराशर, सुरेश गुलाटी, राजकुमार गुप्ता, वेद अरोड़ा, गोपाल तलवार, विक्की आडवाणी, मनोज ननकनी, विजय शर्मा आदि ने मौके पर पहुँच कर सी पी यू का घेराव कर उनको उन्हें कोतवाली हरिद्वार ले आये जहाँ जिला अध्यक्ष सुरेश गुलाटी और शहर अध्यक्ष कमल ब्रजवासी सहित व्यापार मंडल के पदाधिकारीयों ने कोतवाली प्रभारी से वार्ता कर चालान डिलीट करवायेऔर उक्त पुलिस कर्मियों का कहीं ओर स्थानान्तरण करने

मेरा घर मेरा स्कूल, एक नई पहल

'मेरा घर मेरा स्कूल' कार्यक्रम का शुभारंभ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की के सभागार में मुख्य शिक्षा अधिकारी डॉ0आनंद भारद्वाज एवं डाइट के प्राचार्य श्री डी एल शाह ने ''मेरा घर -मेरा स्कूल''कार्यक्रम का शुभारंभ किया। क्या है यह कार्यक्रम? जहां एक और करोना कॉल में स्कूल बंद चल रहे हैं, अनेक सरकारी एवं प्राइवेट स्कूलों द्वारा ऑनलाइन शिक्षण प्रारंभ किया गया है,जनपद हरिद्वार में किए गए सर्वे में यह तथ्य उजागर हुआ है कि केवल 18 परसेंट बच्चों को ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा उपलब्ध हो पा रही है। अनेक बच्चों के पास स्मार्टफोन नहीं है यदि फोन भी है,तो आर्थिक तंगी के कारण उसका नेट रिचार्ज नहीं करा पा रहे हैं। जनपद हरिद्वार के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले एक लाख 12 हजार 500 बच्चों में से अधिकांश बच्चे ऐसे हैं जिन्हें ऑनलाइन शिक्षण का लाभ नहीं मिल पा रहा है ,इसके लिए मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार द्वारा एक प्रोग्राम एनएसएस के सहयोग से प्रारंभ किया गया। एनएसएस के सहयोग से प्रारंभ इस प्रोग्राम के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं को 5, 6 बच्चे आ

कोरोना अपडेट : एम्स ऋषिकेश में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले कहां के ? जानें पूरी खबर

24 घंटे में  एम्स ऋषिकेश में तीन कोरोना पॉजिटिव मिले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि वीरभद्र मार्ग एम्स कैपस निवासी 19 वर्षीया नर्सिग स्टूडेंट्स जो कि बीते सप्ताह 17 जुलाई को जोधपुर राजस्थान से ऋषिकेश आई थी। उसका एम्स ओपीडी में18जुलाई को पहला कोविड सेंपल लिया गया, जो कि नेगेटिव आया था। नर्सिंग स्टूडेंट 17 जुलाई से क्वारंटाइन है। उसका दूसरा सेंपल 25 जुलाई को लिया गया। जो कि पॉजिटिव पाया गया है। उसे नजदीकी कोविड केयर सेंटर (सीसीसी) में भर्ती होने को कहा गया है। दूसरा मामला टिहरी विस्थापित क्षेत्र ऋषिकेश का है। विस्थापित निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति जो कि एम्स के रेडियोथेरेपी विभाग में नर्सिंग ऑफिसर हैं। वह बीती 17 जुलाई को भरतपुर राजस्थान से ऋषिकेश आए थे व उसके बाद से होम क्वारंटाइन थे। उनका 18 जुलाई को लिया गया पहला कोविड सेंपल

महानगर व्यापार मंडल महामंत्री ने जिलाधिकारी से क्या मांग की?

  राखी पर्व पर दुकानदारों को छूट मिले- सुनील सेठी महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने जिला अधिकारी को पत्र लिखकर रक्षाबंधन पर्व के मद्देनजर अगले शनिवार व रविवार को लगने वाले लोकडाउन में राखी व त्यौहार से संबंधित सामग्री बेचने वाले दुकानों को खोले जाने की अनुमति दिए जाने की मांग की है। पत्र में सुनील सेठी ने बताया कि रक्षाबंधन का पर्व सोमवार को है। अधिकांश लोग राखी व त्यौहार से संबंधित सामान एक दिन पूर्व ही खरीदते हैं। रक्षाबंधन का त्यौहार सोमवार को होने की वजह से लोग पर्व की खरीददारी शनिवार व रविवार को करेंगे। इसलिए प्रति सप्ताह शनिवार व रविवार को लगने वाले लाॅकडाउन के तहत राखी आदि सामान बेचने वाले दुकानदारों को दुकान खुली रखने की छूट दी जाए। जिससे दुकानदार नुकसान से बच सकें तथा आम लोगों को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े।

डेंगू को लेकर नगर निगम ने किया सचल दस्ते का गठन

डेंगू को लेकर आमजन को जागरूक करने की मुहिम शुरू डेंगू ने दस्तक दे दी है। लिहाजा नगर स्वास्थ्य विभाग ने भी डेंगू को लेकर आमजन को जागरूक करने की मुहिम शुरू कर दी है। चार सदस्यीय सचल दल का गठन किया है। नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह भंडारी के निर्देश पर डेंगू को लेकर आमजन को जागरूक करने और डेंगू लार्वा को नष्ट करने के लिए सचल टीम हरकत में आ गई है, जो होटल, आश्रम और धर्मशालाओं का निरीक्षण कर डेंगू का लार्वा नष्ट करने में जुटी है। टीम ने शिवमूर्ति चैक स्थित होटल पनामा और रुद्राक्ष में पानी की टंकियों और कूलर का निरीक्षण किया। होटल पनामा में एक कूलर और दो पानी की टंकी में मच्छर का लार्वा पाया। उसे तत्काल खाली कराकर एंटी लार्वा स्प्रे किया। इसी तरह होटल रुद्राक्ष में तीन पानी की टंकियों में मच्छर का लार्वा मिला। इस पर सहायक नगर आयुक्त विनोद कुमार ने सभी होटल स्वामियों को कहीं भी पानी जमा न होने देने और टंकियों को ढककर रखने की सलाह दी।

किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में गायब होने पर अपहरण का मुकदमा दर्ज

  पुलिस ने युवती के पिता की शिकायत पर अपहरण का मुकदमा दर्ज किया थाना पुलिस ने क्षेत्र से एक किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता होने के मामले में अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार युवती के परिजनों ने रावली महदूद के एक युवक पर अपरहण का आरोप लगाया है। पुलिस ने किशोरी के पिता की शिकायत पर अपहरण का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना दो दिन पहले की है जब किशोरी अपने घर पर थी और परिजन काम से बाहर गए थे। आरोप है कि रावली महदूद निवासी नितिन कुमार किशोरी को घर से अपहरण कर ले गया। जब किशोरी शाम तक भी घर नहीं लौटी परिजनों ने आसपास के लोगों से जानकारी जुटाई तो युवक का नाम सामने आया। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अपने स्तर से तलाश की लेकिन पता नहीं चल पाया। शुक्रवार देर रात केस दर्ज किया गया। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि युवक की तलाश में पुलिस द्वारा रावली महदूद व हरिद्वार और ज्वालापुर मैं दबिश दी गई। लेकिन युवक वहां से भाग निकला। एसओ ने बताया कि नितिन के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।

बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरिद्वार में लोक डाउन किसने कराया?

लॉक डाउन का पालन इस बार  सख्ती से कराया जाएगा जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिया संकेत       शनिवार और रविवार दो दिन का फिर से लॉकडाउन रहेगा। लॉकडाउन का पालन इस बार सख्ती से कराया जाएगा। अनावश्यक रूप से घूमने वालों का इस बार चालान किया जाएगा। जिलाधिकारी सी रविशंकर का कहना है कि बढ़ते संक्रमण को देखते हुए दो दिन का लॉकडाउन किया गया है। हरिद्वार में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए एक सप्ताह में दो दिन शनिवार और रविवार का लॉकडाउन किया था। पिछले सप्ताह से हरिद्वार में लॉकडाउन लागू किया गया था। तब बाजार तो बंद थे, लेकिन सड़कों पर भीड़ कम नहीं हुई थी। उद्योग, जरूरी कामगाज और आवश्यक वस्तुओं के लिए लॉकडाउन में आने जाने की छूट दी थी। लेकिन पिछली बार काफी संख्या में लोग घरों से बाहर निकले थे। पुलिस ने पिछली बार लोगों को जागरूक किया था। इसी कारण पुलिस ने कम ही कार्रवाई की थी। लेकिन पिछले सप्ताह की अपेक्षा संक्रमण और अधिक बढ़ा है। ऐसे में एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस ने सीओ को निर्देश दिए है कि सभी अपने सर्किल में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराएं। बिना वजह घूमने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें। शनिवार और रव

ज्वालापुर कोतवाली पर तैनात सिपाही कोरोना पॉजिटिव मिला, कोतवाली परिसर सील , कोतवाली रेल चौकी पर स्थानांतरित

  जनपद में अब तक पांच पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित हुए थाना ज्वालापुर में तैनात सिपाही के कोरोना पाॅजिटिव की पुष्टि होने के बाद कोतवाली परिसर को सील कर सेनेटाइज कराया जा रहा है,जबकि कोतवाली को रेल चौकी में शिफ्ट कर दिया गया है। कोतवाली में तैनात सभी पुलिसकर्मियों का कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। सिपाही के  संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है। इसके साथ ही हरिद्वार जनपद पुलिस में पांच पुलिस कर्मियों को कोरोना संक्रमण हो गया है। इससे पहले बहादराबाद थाना में तैनात सिपाही के कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने के बाद बहादराबाद थाना परिसर को सील कराने के बाद सेनेटाइजिंग कराया गया। पुलिस कर्मियों के संक्रमित होने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान सर्तकता बरतने के निर्देश दिए है।

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो का आंकड़ा 5961 पहुंचा

Image
  राज्य में आज 244 कोरोना संक्रमित मिले और केवल 54 मरीज ठीक हुए उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य मेंजो 244 नये कोरोना मरीजो का का पता चला है वहीं राज्य में केवल 54मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 58.63% हो चुकी है शुक्रवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 244 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 5961 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2365 हैं जबकि मृतको की संख्या 63 हो चुकी है आज शाम में 54 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3495 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 06 बागेशवर में 03चम्पावत में 09 देहरादून में 72, हरिद्वार में 61,नैनीताल में 30 पौड़ी में 06 पिथोड़ागढ़ में 18टिहरी में 04ऊधम सिंह नगर में 23उत्तरकाशी 11 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5961 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 61 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो

जिलाधिकारी हरिद्वार ने जनपद में बावन शक्ति पीठ थीम पार्क की स्थापना के लिए किनसे विचार विमर्श किया ?

Image
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने राज्य पर्यटन योजना  हेतु जनप्रतिनिधियों से विचार-विमर्श किया   जिलाधिकारी श्री सी0 रविशंकर ने सीसीआर सभागार में राज्य सरकार की पर्यटन योजना 13 जनपद डेस्टिनेशन अन्र्तगत जनपद में वृहद बावन शक्ति पीठ थीम पार्क की स्थापना कि लिए जनपद में स्थित विभिन्न धार्मिक संस्थाओं तथा अखाडा परिषद, श्री गंगा सभा के पदाधिकारीगण, मा0जनप्रतिनिधियो एवं विभागीय अधिकारियों के साथ कार्य योजना के सम्बन्ध में मार्गदर्शन बैठक कर सभी संस्थाओं के साथ विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना के अन्तर्गत ग्राम देवपुर अहतमाल निकट दक्ष मंदिर कनखल मंे भूमि चयनित की गयी है। तथा 10 हेक्टेयर वन विभाग के स्वामित्व की भूमि को चिन्हित किया गया है। वन विभाग से अनापत्ति, भूमि हस्तानान्तरण के शीघ्र ही डीपीआर शासन को भेज जायेगी। इस  योजना के ठोस कार्ययोजना और डी.पी.आर तैयार करने के आदेश जिलाधिकारी ने दिये। डेस्टिनेशन योजना के अन्तर्गत या़ित्रयों पर्यटकों की आधारभूत सुविधाओ के विकास के साथ साथ चयनित स्थल के निकट अन्य महत्वपूर्ण पर्यटन ,धार्मिक स्थल आदि को भी सम्मिलित कर इस योजना के वृहद रूप से निर

कोरोना ब्रेकिंग: हरिद्वार की बड़ी खबर, आज फिर 36 नये कोरोना पॉजिटिव मिले, देखें पूरी खबर

Image
हरिद्वार जनपद में आज तक कुल 1110  कोरोना पॉजिटिव और 549 सक्रिय केस आज 29 मरीजों को छुट्टी मिली मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा है कि आज हरिद्वार में 36 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 1110संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 549 सक्रिय केस हैं जबकि आज 29 मरीजो को छुट्टी दे दी गई है जनपद में अब तक 229554 लोगों के कोरोना टेस्ट के लिए सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 20656 की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 1110 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है 1805 की रिपोर्ट आनी बाकी है आज शाम रिपोर्ट जारी करते समय मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि सभी एक्टिव कन्टेनमेन्ट जोन में सर्विलेंस का कार्य कराया जा रहा है और सेंपलिंग का कार्य प्रगति पर है

कोरोना अपडेट- एम्स ऋषिकेश में आज 7 कोरोना संक्रमित मिले, अधिकांश जनपद देहरादून और हरिद्वार के, देखें पूरी खबर

एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में सात कोरोना पॉजिटिव मिले  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 7 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। जिसमें 2 स्थानीय लोग भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि वीरभद्र मार्ग निवासी 29 वर्षीय पुरुष जो कि कैलाश हाॅस्पिटल देहरादून का कर्मचारी है, 24 जुलाई को गले में दर्द, बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स की ओपीडी में आया था। जहां उसका कोविड सेंपल लिया गया, शनिवार को उसकी कोविड रिपोर्ट पाॅजिटिव आई है। दूसरा मामला गंगानगर, ऋषिकेश निवासी 41 वर्षीय पुरुष का है। यह व्यक्ति 16 जुलाई से होम क्वारन्टीन था, 24 जुलाई को एम्स ओपीडी में आया जहां उसका सेंपल लिया गया, जो कि पॉजिटिव पाया गया। गौरतलब है कि उक्त व्यक्ति हरिद्वार स्थित एक कंपनी के संक्रमित कर्मचारी के प्राइमरी कांटेक्ट में आया था। अन्य मामले में सुद्धोवाला जेल, देहरादून का एक 50 वर्षीय कैदी, जो कि हृदय रोग से ग्रसित है जो कि 24 जुलाई को एम्स

देश के छात्रों की डिग्रियों पर कोविड का धब्बा नहीं लगने देंगे- डॉ निशंक

उच्च शिक्षा  वाले छात्रों की फाइनल  परीक्षा हर हाल में कराई जाएगी  केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों की फाइनल परीक्षा हर हाल में कराई जाएगी। भले ही इसमें कोरोना संक्रमण के चलते देरी हो जाए। लेकिन, वह देश के छात्रों की डिग्रियों पर कोविड-19 का धब्बा नहीं लगने देंगे। वहीं उन्होंने हरिद्वार-रुड़की हाईवे चैड़ीकरण की धीमी रफ्तार पर भी नाराजगी जताई। गुरुवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो कांफ्रेंसिग के जरिये पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग छात्रों की शिक्षा को लेकर भी राजनीति कर रहे हैं। कहा कि भारत में 33 करोड़ छात्र-छात्राएं हैं, इतनी संख्या अमेरिका की कुल आबादी भी नहीं है। वह देश के छात्रों की डिग्री पर कोरोना का धब्बा नहीं लगने देंगे, इसलिए उच्च शिक्षा ले रहे छात्रों की फाइनल वर्ष की परीक्षाएं कराने के बाद ही डिग्रियां दी जाएंगी। लालढांग क्षेत्र के रसूलपुर मिट्ठीबेहड़ी में बनने वाले मॉडल डिग्री कॉलेज का निर्

असत्य और भ्रामक समाचार छापने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

  कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा सोशल मीडिया पर 10 दिन का लॉक डाउन की खबर वायरल की जा रही है। यह खबर पूरी तरह से असत्य और भ्रामक है। इस तरह का कोई प्रस्ताव नहीं है। इस गलत समाचार का प्रसारण करने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जा रही है।  

हरिद्वार में अबतक 215 कंटेनमेंट जॉन बनाए गए हैं

Image
  जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता मैं कोविड-19 को लेकर विधायकों और उद्योग एसो प्रतिनिधियों के साथ बैठक जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर की अध्यक्षता में कोविड 19 के पाॅजिटिव मामलों में बनाये गये कंटेनमेंट जोन की व्यवस्थाओं को लेकर औद्योगिक क्षेत्रों के विधायकों तथा उद्योग एसो. के प्रतिनिधियो के साथ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। डीएम ने बताया कि जिले में अभी तक कुल 215 कंटेनमेंट जोन बनाये गये हैं। प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में एक हैल्प डेस्क बनायी जाती है। हैल्प डेस्क कंटेनमेंट हो गये लोगों की आवश्यक चजरूरी वस्तुओं की आपूर्ति तथा आपात समस्याओं के निस्तारण का कार्य करती है। इसके बाद भी यदि हेल्प डेस्क द्वारा समय से कार्रवाई की शिकायत पर बैठक में विस्तार से विचार विमर्श करते हुए किसी एरिया में पाॅजिटिव मरीज पाये जाने के लिए कंटेनमेंट की त्वरित कार्रवाई, मरीजों को ले जाने, लोगों की आवाजाही पर रोक तथा सैम्पलिंग, में देरी पर विधायकों के सुझाव पर जिलाधिकारी ने सभी वार्डाे और पंचायतों में जनप्रतिनिधियो की निगरानी में एक कमेटी गठित किये जाने के निर्देश दिये। कमेटी में विधायक के प्रतिनिधि, वार्ड

हरिद्वार ब्रेकिंग -जिलाधिकारी ने कल दिनांक 25 जुलाई और 26 जुलाई शनिवार और रविवार बाजार बंदी के लिए क्या आदेश दिया? देखें पूरी खबर

Image
हरिद्वार में 25 और 26 जुलाई को पूर्णत:  लोक डाउन रहेगा- जिलाधिकारी हरिद्वार हरिद्वार में 25 और 26 जुलाई को पूर्णतः लॉक डाउन रहेगा, आज जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने एक आदेश जारी करके निर्देश दिये हैं जिसमें आवश्यक वस्तुओं और सेवाएं, दवा की दुकानें, पैट्रोल पंप और गैस ,डेरी की दुकान, होम डिलीवरी, मीट मछली की दुकान, फल और सब्जियों की दुकान, स्वास्थ्य विभाग पेयजल नगर निगम विद्युत विभाग के कार्यालय औद्योगिक इकाइयों का संचालन, कृषि कार्य, निर्माण कार्य, मदिरा दुकानें, होटल, मिठाई की दूकान और बेकरी को इससे मुक्त रखा गया है 29 जून और 02जुलाई की गाइड लाइन का सख्ती से पालन किया जाए

कोरोना ब्रेकिंग - उत्तराखंड में आज 272 कोरोना संक्रमित मिले और केवल 42 मरीज ठीक हुए

Image
आज उत्तराखंड और हरिद्वार के लिए खराब दिन रहा उत्तराखंड के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य में जो 272 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य में केवल 42मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 60.19% हो चुकी है शुक्रवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 272 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 5717 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2176 हैं जबकि मृतको की संख्या 62 हो चुकी है आज शाम में 42 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3441 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 3 1 चम्पावत में 11 देहरादून में 30, हरिद्वार में 32,नैनीताल में 77 पिथोड़ागढ़ में 02 रूद्रप्रयाग में 01ऊधम सिंह नगर में 90उत्तरकाशी 01 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5717 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 29 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1042 हो गई है । जबकि जिला चिक

हरिद्वार ब्रेकिंग: आज हरिद्वार में 54 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, देखें जनपद की पूरी जानकारी

Image
सीएमओ हरिद्वार बोले , किसी भी स्थिति में भय और घबराहट का माहौल न बनाएं मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज कहा है कि आज हरिद्वार में 54 नए कोरोना पोजिटिव केस पाये गये हैं इन्हें मिलाकर अब तक हरिद्वार जनपद में कुल 1082 संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 514सक्रिय केस हैं जबकि आज 14 मरीजो को छुट्टी दे दी गई है। जनपद में अब तक 22990 लोगों के कोरोना टेस्ट के सैम्पल लिए गए हैं जिनमें से 20326 की टेस्ट रिपोर्ट आ गई है उसमें 1082 की टेस्ट रिपोर्ट में कोरोना की पुष्टि हुई है।2664 की रिपोर्ट आनी बाकी है रिपोर्ट जारी करते समय यह अपील भी की गई है कि किसी भी स्थिति में भय और घबराहट का माहौल न बनाएं।

नाग पंचमी पर विशेष: कल नागपंचमी, नाग पंचमी का महत्व

Image
नाग पंचमी पर नाग मंदिरों में भीड़ क्यों उमडती है और नाग देवता का पूजन कैसे करें ? श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को नागपंचमी का पर्व मनाया जाता है। इस पर्व पर प्रमुख नाग मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती है और भक्त नागदेवता के दर्शन व पूजा करते हैं। सिर्फ मंदिरों में ही नहीं बल्कि घर-घर में इस दिन नागदेवता की पूजा करने का विधान है। ऐसी मान्यता है कि जो भी इस दिन श्रद्धा व भक्ति से नागदेवता का पूजन करता है उसे व उसके परिवार को कभी भी सर्प भय नहीं होता। इस बार यह पर्व 25 जुलाई, शनिवार को है। इस दिन नागदेवता की पूजा किस प्रकार करें, इसकी विधि इस प्रकार है- पूजन विधि नागपंचमी पर सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद सबसे पहले भगवान शंकर का ध्यान करें इसके बाद नाग-नागिन के जोड़े की प्रतिमा (सोने, चांदी या तांबे से निर्मित) के सामने यह मंत्र बोलें- अनन्तं वासुकिं शेषं पद्मनाभं च कम्बलम्। शंखपाल धृतराष्ट्रं तक्षकं कालियं तथा।। एतानि नव नामानि नागानां च महात्मनाम्। सायंकाले पठेन्नित्यं प्रात:काले विशेषत:।। तस्मै विषभयं नास्ति सर्वत्र विजयी भवेत्।। इसके बाद पूजा व उपवास का संकल्प लें

अशुभ घड़ी में रखी जा रही है राम मंदिर की आधारशिला, किसने कही यह बात?

Image
राम मंदिर का शिलान्यास उचित तिथि और उचित मुहूर्त में होना चाहिए- शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती   राम मंदिर निर्माण के मुहूर्त को लेकर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने खड़े किए सवाल, कहा- अशुभ घड़ी में रखी जा रही आधारशिला उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब मंदिर की आधारशिला रखने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या जाने वाले हैं। मंदिर निर्माण के लिए भूमिपूजन की तारीख भी रामलला ट्रस्ट ने तय कर दी है।  राम मंदिर के मुहूर्त पर शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने सवाल खड़े किए हैं। ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती ने अयोध्या में राम मंदिर की आधारशिला रखने के समय को लेकर आपत्ति जताई है और  इसे अशुभ घड़ी बताई है। उन्होंने कहा कि ये चाह नहीं है कि हमें कोई ट्रस्टी या पदाधिकारी बनाया जाए। हम तो राम भक्त हैं। राम मंदिर कोई भी बनाता है सही ढंग से बनाता है तो हमें प्रसन्नता होगी पर ये सब उचित तिथि और उचित मुहूर्त में होना चाहिए(जस)

ब्रेकिंग न्यूज़: आज फिर हरिद्वार में 32 कोरोना पॉजिटिव मिले और प्रदेश में मिले 145 मरीज

Image
उत्तराखंड में अब तक कुल 5445 कोरोना संक्रमित और ठीक हुए3399 मरीज,  रिकवरी दर आज भी गिरी उत्तराखंड और हरिद्वार दोनों के लिए आज का दिन भी खराब रहा ,जहाँ राज्य मेंजो 145 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें से 32हरिद्वार के हैं वहीं राज्य में 50मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 62.42% हो चुकी है वृहस्पति वार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 145 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 5445 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1948 हैं जबकि मृतको की संख्या 60 हो चुकी है आज शाम में 50 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3399 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 03 देहरादून में 69, हरिद्वार में 32,नैनीताल में 31, टिहरी में 04 उत्तरकाशी 07 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5445 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 32 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 1013 हो गई है । उत्तराखंड के विभि

मास्टर सतीश शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र भेजकर धन बर्बादी रोकने की मांग की

रपटे की जगह पुलिया बनाई जाए मोहल्ला रक्षा समिति के अध्यक्ष मास्टर सतीश चंद शर्मा ने उत्तराखंड शासन के मुख्य सचिव एक पत्र भेजकर वेदनिकेतन को शमशान घाट खड़खड़ी से जोड़ने वाले मार्ग पर पुलिया बनाकर स्थाई समाधान की मांग की है। सतीश शर्मा ने अपने पत्र में कहा है कि इस मार्ग पर पहले भी रपटा बना था जो बरसात की भेंट चढ़ गया था अब बन रहा रपटा भी बरसात में बह गया है। इस प्रकार बार बार इसका निर्माण करने में जन धन की बड़ी हानि हो रही है अतः शासन को इस मार्ग के स्धाई समाधान करना चाहिए, उसका एक मात्र समाधान इस मार्ग पर पुलिया का निर्माण है चूँकि बाहर से खड़खड़ी शमशान घाट पर आने वाले इसी मार्ग का प्रयोग करते हैं, इसलिए शासन को इस मार्ग के स्थाई समाधान पर ध्यान देना चाहिए।

ब्रेकिंग न्यूज़; जिलाधिकारी ने बताया की हरकी पैड़ी की दीवार कैसे गिरी? देखें पूरी खबर

Image
जिलाधिकारी हरिद्वार द्वारा गठित जांच कमेटी की रिपोर्ट ने किया खुलासा, दीवार जलभराव से गिरी हरकी पैड़ी की दीवार आकाशीय बिजली से नहीं बल्कि भूमिगत विद्युत लाइन बिछाने के लिए किए गए गड्ढे में पानी भरने से हुई इस बात की जानकारी जिलाधिकारी द्वारा बनाई गई 3 सदस्यीय जांच कमेटी की रिपोर्ट में खुलासा हुआ। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि इस तरह से जल भराव की पुनरावृत्ति ना हो ऐसे उपाय किए जाएंगे और शीघ्र ही इस दीवार का निर्माण कर श्रद्धालुओं की कठिनाइयों को दूर किया जायेगा ।  सिंचाई विभाग ने कहा है कि दीवार निर्माण आईओसी के सीएसआर फंड से कराया जाएगा लेकिन अभी तक किसी विभाग ने हादसे की जिम्मेदारी नहीं ली है।  विदित हो कि हरिद्वार के कई समाजसेवी और व्यापार मंडल विद्युत विभाग द्वारा खोदे गए इन गड्ढों के साथ के साथ भरने की मांग करते चले आ रहे हैं। हम यहां यह भी बता दें कि हमने अपने पोर्टल में उसी दिन बता दिया कि दीवार गिरने का कारण विद्युत विभाग द्वारा बिछाई गई भूमिगत लाइन के लिए खोदे गए गड्ढों में जलभराव का कारण  हो सकता है।

युवा कांग्रेस ने देशभर में जिम खोलने की मांग की

युवा कांग्रेस ने हैश टेग मोदी जी जिम खोलो अभियान की जानकारी दी आज युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा कांग्रेस श्रीनिवास के आदेश पर हैश टैग मोदी जी जिम खोलो मुहीम की जानकारी दी , प्रदेश प्रवक्ता तुषार कपिल ने बताया की पूरे देश भर में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस , युवा कांग्रेस , महिला कांग्रेस , एन . एस . यू . आई द्वारा एक मुहीम चलाई गयी जिसमे जिम ट्रेनर्स के साथ साथ कई मॉडल्स ने अपने विचार रखे , पुरे देश के साथ साथ उत्तराखंड प्रदेश के प्रभारी शीशपाल खेरवाल , सह प्रभारी कृष्ण सतरोड , प्रदेश अध्यक्ष सुमितर भुल्लर , प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना के साथ साथ युवा कांग्रेस के समस्त प्रवक्ताओ , जिला अध्यक्षों और युवा कांग्रेस की समस्त जिला टीम युवा कांग्रेस ने ट्विटर , फेसबुक के माध्यम से अपनी बात रखी . तुषार कपिल ने कहा कि जो युवा जिम जा कर अपने को शारिरीक और मानसिक रुप से मजबूत होना चाहते हैं, उनके साथ सरकार गलत निति अपना रही है , अगर सरकार जल्द ही जिम नहीं खोलती तो समस्त राष्ट्रीय युवा कांग्रेस सहित समस्त प्रदेशो के युवा कांग्रेसी सड़को पर उतरेंगे।

कोरोना अपडेट्स: एम्स ऋषिकेश में दो हरिद्वार और एक ऋषिकेश का कोरोना पॉजिटिव मिला; देखें विस्तृत खबर

 अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में हुई कोविड सेंपल जांच में 3 लोगों की रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति भी शामिल है। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि संस्थान में की गई सेंपलिंग में 3 लोगों की रिपोर्ट कोविड पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश निवासी एक 34 वर्षीय व्यक्ति जो कि 19 जुलाई को बुखार व खांसी की शिकायत के साथ एम्स इमरजेंसी में आए थे, जहां चिकित्सकों द्वारा उनका कोविड सेंपल लिया गया था, जिसके बाद से वह सीमा डेंटल कॉलेज ऋषिकेश में आइसोलेशन में हैं। उक्त व्यक्ति की रिपोर्ट सोमवार देरशाम कोविड पॉजिटिव पाई गई है। बताया गया कि उक्त व्यक्ति का हरिद्वार स्थित एक फैक्ट्री के कोविड पॉजिटिव कर्मचारियों से प्राइमरी कांटेक्ट रहा है, गौरतलब है कि हाल ही में सिडकुल, हरिद्वार की उक्त फैक्ट्री के सैकड़ों कर्मचारियों की को​विड सेंपलिंग रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसे नजदीकी सीसीसी सेंटर में दाखिल होने को कहा गया है। दूसरा मामला हरिद्वार क्षेत्र क

वह कौन सा बुजुर्ग है जो इच्छा मृत्यु चाहता है ?जाने यह खबर

83वर्षीय बुजुर्ग द्वारा इच्छा मृत्यु  मांगने के मामले में संगठन के लोग डीएम ,एसएसपी से मिले बुजुर्ग द्वारा इच्छा मृत्यु मांगने के मामले को लेकर डीएम एसएसपी से की मुलाकात हरिद्वार। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से भेंट कर 83 वर्षीय बुजुर्ग की ओर से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगने के मामले से अवगत कराया। इस मामले में संगठन ने इंसाफ की गुहार लगाई। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन के अध्यक्ष चैधरी चरण सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त शिक्षक (83) गौरी शंकर शर्मा बीमारी के कारण शारीरिक कष्ट के चलते और कई और परेशानी की वजह से परिवार से अलग होकर एकांकी जीवन जीने को मजबूर हैं। कई बार शोषण व अधिकार हनन की शिकायत के बाद भी शासन प्रशासन से कानूनी सहायता न उन्हें नहीं मिली। जिस कारण उन्होंने ने जीवन से क्षुब्ध होकर सिटी मजिस्ट्रेट के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजकर इच्छा मृत्यु की अनुमति मांगी। उन्होंने बताया कि इस संबंध में डीएम और एसएसपी से मिलकर इंसाफ की गुहार लगाई गई है। जल्द ही अगर इस मामले में न्याय नहीं मिला तो वरिष्ठ नागरिक आंदोलन की राह

ज्वालापुर के एक होटल में दुष्कर्म के आरोपी और होटल मालिक को पुलिस ने हिरासत में लिया, देखें पूरी खबर

  होटल मालिक सुमित वालिया सहित छह आरोपी पुलिस हिरासत में, दुष्कर्म का आरोप  शिवालिकनगर की एक नाबालिग छात्रा के साथ ज्वालापुर के एक होटल में दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज होटल मालिक सहित कुछ आरोपियों को हिरासत में लिया पुलिस के मुताबिक शिवालिक नगर निवासी छात्रा अपने परिवार के साथ कुछ माह पहले लंढौरा क्षेत्र में एक विवाह समारोह में गई थी वहां छात्रा के रिश्तेदार वैभव ने अपने तीन दोस्त से उसकी मुलाकात कराई थी इसके बाद से लंढौरा निवासी शाहनवाज और छात्रा के बीच सोशल साइट पर बातचीत होने लगी सोमवार को शाहनवाज आबिद, आसिफ और वैभव लंढौरा से शिवालिक नगर पहुंचे और लड़की को ज्वालापुर ले गए शाहनवाज ने अपने दोस्त समीर की मदद से होटल में कमरा लिया जहां छात्रा के साथ दुष्कर्म किया छात्रा ने मंगलवार को पूरी आपबीती अपनी मां को बताई जिसे सुनकर परिवार के पैरों तले जमीन खिसक गई पुलिस ने आरोपी शाहनवाज, आबिद, आसिफ, वैभव, समीर खान और होटल मालिक सुमित वालिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया पुलिस ने छह आरोपितों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की रानीपुर कोतवाली प्रभारी योगेश देव ने बताया कि मुकदमा द

जनता की शिकायतो को जानने हेतु एसएसपी हरिद्वार में क्या किया?

Image
कोविड -19 यानि कोरोना वायरस के संक्रमण के दौरान लोगों को असुविधा नही हो इसके लिए पुलिस प्रशासन भी तकनीकी का इस्तेमाल कर रही है। इसी के तहत एसएसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लोगों की समस्याओं को सुनना शुरू कर दिया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये ही अब सीओ, एसओ और कोतवालों की बैठक भी ली जाएगी। इस मामले में जनता की सहुलियत के लिए पुलिस की तरफ से एक मोबाइल नंबर भी जारी होने वाला है। यह नंबर शिकायत करने वालों के लिए जारी किया जाएगा। ताकि एसएसपी कार्यालय में आने वाली भीड़ कम हो सकें। थाने, कोतवाली और सीओ के यहां सुनवाई न होने पर कई किलोमीटर चलकर एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पीड़ा बताने आने वाले लोगों को अब राहत मिलने वाली है। कुछ दिनों बाद से लोगों को एसएसपी कार्यालय आने की जरूरत नहीं होगी। एसएसपी सेंथिल अवूदई कृष्णराज एस की ओर से एक मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा। इस नंबर पर शिकायत करने पर एसएसपी तक जनता की शिकायत पहुंच जाएगी और तत्काल उस पर रिस्पांस दिया जाएगा। जिस तरह कार्यालय में बैठकर एसएसपी समस्याओं को सुनते है ठीक उसी तरह इस नंबर पर आने वाली शिकायतों को भी सुना जाएगा। यह इसलिए किया

हरिद्वार की बड़ी खबर: आज 204 कोरोना पॉजिटिव मिले, देखें पूरी खबर

Image
उत्तराखंड में आज 451 कोरोना पॉजिटिव  मिले , आंकड़ा हुआ 5300 पार उत्तराखंड और हरिद्वार दोनों के लिए आज का दिन बहुत खराब रहा ,जहाँ राज्य मेंजो 451 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें से 204 हरिद्वार के हैं वहीं राज्य में 52मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 65-17% हो चुकी है बुधवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में रिकार्ड 451नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 5300 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1856 हैं जबकि मृतको की संख्या 57 हो चुकी है आज शाम में 52मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3349 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 8.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 04देहरादून में 43, हरिद्वार में 204,नैनीताल में 73, टिहरी में 06,ऊधम सिंह नगर में 98 उत्तरकाशी 09 मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 5300 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 204 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 981 हो गई है । उत्तराखंड के विभि

कोरोना अपडेटस: आज एम्स में 25 कोरोना पॉजिटिव मिले, जिनमें सात हरिद्वार के, देखें पूरी खबर

एम्स ऋषिकेश में कोरोना संक्रमितो की वृद्धि, आज फिर 13 स्थानीय कोरोना पॉजिटिव मिले  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में हाईपरटेंशन व सांस संबंधी गंभीर रोगों से ग्रसित कोविड पॉजिटिव स्थानीय निवासी एक महिला की मंगलवार को मौत हो गई। उधर, एम्स संस्थान में पिछले 24 घंटे में 25 लोगों की कोविड सेंपल रिपोर्ट पाॅजिटिव पाई गई है। जिसमें 13 स्थानीय लोग शामिल है। इनमें एम्स संस्थान के दो नर्सिंग ऑफिसर भी संक्रमित पाए गए हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑ​फिसर को सूचित कर दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि संस्थान में भर्ती शिवाजीनगर, ऋषिकेश निवासी 47 वर्षीय हाईपरटेंशन, हाईपरथायोटिज्म व सांस रोग से ग्रसित मरीज की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। उन्होंने बताया कि मरीज पिछले पांच वर्षों से हाईपरटेंशन व 15 वर्षों से हाईपरथायोटिज्म बीमारी से ग्रसित थी, जिसकी वह लगातार उपचार करा रही थीं। मरीज को पिछले 3 दिनों से बुखार, सांस लेने में अत्यधिक तकलीफ व खांसी की शिकायत के साथ बीती 18 जुलाई शनिवार को एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां महिला का

हर की पैड़ी पर दीवार गिरने की जांच होगी , कमेटी गठित- जिलाधिकारी

दीवार गिरने को लेकर संयुक्त कमेटी का गठन हरकी पैड़ी पर दीवार ढहने की घटना की जांच के लिए जिलाधिकारी श्री सी रविशंकर ने संयुक्त समिति गठितकी है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं। भूविज्ञान टीम ने एक रिपोर्ट दी है , टीम द्वारा कल(आज)अतिम रिपोर्ट दी जाएगी। हादसे के वक्त आसपास ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी ,गंगा सभा के कार्यालय पर तैनात कर्मचारी गणों और बाजार चौकीदार से भी जांच में अहम सुराग मिल सकते हैं।

कोरोना ब्रेकिंग- हरिद्वार में आज फिर 52 कोरोना संक्रमित मिले, राज्य में कुल मिले 210 मरीज

Image
उत्तराखंड में अब तक 4849 कोरोना पॉजिटिव, अब तक 3297 कोरोना संक्रमित ठीक हुए, रिकवरी दर फिर गिरी  उत्तराखंड और हरिद्वार दोनों के लिए आ अब तक 4849 ज का दिन बहुत खराब रहा ,जहाँ राज्य में जो 210 नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें से 52 हरिद्वार के हैं वहीं राज्य में 85 मरीज ठीक हो गए है उत्तराखंड में रिकवरी दर तेजी से गिरकर 67.99% हो चुकी है मंगलवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 210 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 4849 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 1459हैं जबकि मृतको की संख्या 55हो चुकी है आज शाम में 85 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 3297 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 05 ,चम्पावत में 02देहरादून में 65, हरिद्वार में 52,नैनीताल में 15, टिहरी में 21,ऊधम सिंह नगर में 34उत्तरकाशी 16मरीज मिले है। राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4849 पहुंच गया है राज्य के कंट्रोल रूम द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार हरिद्वार में आज 52 नये केस और मिले हैं इसलिए यहां कुल स

हरिद्वार के रावली महदूद में जिलाधिकारी ने कौन सी फैक्ट्री क्यों सील कराई?

Image
जिलाधिकारी सी: रविशंकर ने फैक्ट्री में कोरोना संक्रमित होने की सूचना जिला प्रशासन को ना देने पर फैक्ट्री को सील कराया  जिलाधिकारी हरिद्वार सी रविशंकर ने एक आदेश जारी कर सुपर इंडस्ट्रीज आई पी 2 रावली मेहदूद के संचालन पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है आज जारी उक्त आदेश में कंपनी पर आरोप लगाया गया है कि वहां काम करने वाले दो कर्मचारी दिनांक 17/07/2020को कोरोना पोजिटिव पाये गए जिसकी फैक्टरी प्रबंधन द्वारा जिला प्रशासन को सूचना नहीं दी और न ही फैक्टरी प्रबंधन द्वारा कोविड 19 के प्रसार को रोकने की गाइड लाइन का पालन किया गया, इस लिए फैक्टरी को बंद कर गेटो को सील करके सभी कार्मिको और परिसर में रहने वाले सभी लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट कराया जाये। फैक्टरी को बंद करने के बाद उसकी सफाई और सेनेटाइजेशन किया जाए प्रतिदिन जांच संबंधित रिपोर्ट प्रशासन को उपलब्ध करायी जाये। पोजिटिव पाये गए लोगों को जिला प्रशासन से समन्वयन करते हुए निर्धारित उपचार केन्द्र में भर्ती कराया जाए।

पिथौरागढ़ गढ़ के टांगा और गैला गांव में भयंकर तबाही

Image
कई घर जमीनदोज, दंपति ,  बेटी की मौत और 11लापता   उत्तराखंड के पिथौरागढ  से 93 किलोमीटर दूर बंगापानी तहसील के टांगा और गैला गांव में रविवार देर रात हुई अतिवृष्टि ने भारी तबाही मचाई। पहाड़ी से पानी के उफान के साथ हुए भूस्खलन के कारण कई घर जमींदोज हो गए। गैला गांव में दंपती, बेटी की मौत हो गई। पांच लोग घायल हैं। टांगा मुनियाल गांव में 11 लोग लापता थे, जिसमें से दो के शव मलबे में दिखे हैं।  यहां भी तीन मकान ध्वस्त हुए हैं। टांगा के ऊपर पहाड़ी पर 100 से अधिक दरारें पड़ी हैं। पूरे गांव का वजूद संकट में आ गया है। राहत और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ, पुलिस, राजस्व और आपदा प्रबंधन की टीम सोमवार को मौके पर पहुंच गई। गैला में तीनों शवों को मलबे से निकाल लिया गया है। ग्रामीणों के अनुसार यह तबाही बादल फटने से हुई है, जबकि एडीएम आरडी पालीवाल के अनुसार बादल नहीं फटा बल्कि अतिवृष्टि के कारण जन-धन का नुकसान हुआ है।  टांगा गांव बंगापानी से सात किलोमीटर और गैला गांव 12 किलोमीटर दूर है।  रात 12 बजे के बाद इलाके में जबर्दस्त बारिश हुई। ऊपर पहाड़ी से गरज के साथ पानी इकट्ठा होकर नीचे गांव की ओर आ गया। इससे