क्या ऑलिन की मृत्यु जेल की लापरवाही से हुई है?
डिप्टी जेलर ने घटना की जानकारी देने से पल्ला झाड़ा हरिद्वार स्थित रोशनाबाद जेल में आजीवन सजा भुगत रहे एक कैदी की मौत जेल लापरवाही के चलते हो गई । प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद हरिद्वार निवासी ऑलिन नामक 75 वर्षीय व्यक्ति को किसी मामले में आजीवन कारावास की सजा वर्ष 2015 में न्यायालय मे सुनाई थी बीती रात जेल में आलिन की तबीयत बिगड़ गई उसे रात्रि को जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। ऑलिन के पुत्र ने आरोप लगाया कि उसके पिता का ठीक तरह से उपचार नहीं किया गया जिसकी वजह से उसके पिता की मृत्यु हुई है । उधर जेल अस्पताल में तैनात डॉक्टर ने बताया कि ऑलिन की मृत्यु नॉर्मल स्थिति मे हुई है, वह शुगर पेशेंट और दमे की शिकायत से पीड़ित था । पुलिस ने मृतक का शव पोसमार्टम हेतु भेज दिया है।