जी डी अस्पताल के लिए राहत की खबर

आइसोलेट सभी 77 कोरोना टेस्ट निगेटिव 


जी डी अस्पताल में आइसोलेट सभी डाक्टर, नर्सेज, अन्य स्वास्थ्य कर्मचारियों और भर्ती मरीजो में 77 की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आयी है जिससे सबने राहत की सांस ली है, ज्ञात हो गत 25 मई को एच एम जी जिला चिकित्सालय में यहां के स्टाफ की जांच में एक नर्स कोरोना पोजिटिव पाये जाने से अस्पताल में हड़कंप मच गया था जिससे अस्पताल प्रशासन ने उस नर्स के साथ ड्यूटी कर रहे सभी डाक्टरो, नर्सिंग स्टाफ सहित भर्ती मरीजो को आइसोलेट करके कोरोना टेस्ट कराया था सभी को भय था अब 77 रिपोर्ट नेगेटिव आने  से स्टाफ को बड़ी राहत मिली है


 


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत