Posts

Showing posts from November, 2020

उत्तराखंड में आज 530 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए और 391 मरीज स्वस्थ हुए

उत्तराखंड में एक्टिव केस4812 हुए उत्तराखंड में आज 530 नये कोरोना मरीजो का पता चला  और राज्य मे 391 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दी गई। उत्तराखंड में रिकवरी दर 90.93% हो गई है। आज शाम 6.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 530 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 73527 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4812 हों चुके हैं जबकि आज 05 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1201 हुई है आज शाम में 391 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 66855 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 43 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11985 हो गई है हरिद्वार में आज 35 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 11229 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 93.69% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 43 चमोली में 38 , चम्पावत में 45 ,नैनीताल में 69 , पिथोड़ागढ़ में 25 , पौड़ी में 40 और देहरादून में सर्वाधिक 168 को

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज

मुकदमा दर्ज  कर पुलिस जांच में जुटी रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों की ठगी के मामले में दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज हरिद्वार। रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर दो ठगों द्वारा लाखों की ठगी किये जाने के मामले में न्यायालय के आदेश पर कनखल थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोप है कि दो लोगों ने आपसी सांठगाठ कर एक बेरोजगार महिला से 8 लाख रुपये ठग लिये। महिला की शिकायत पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार एक आरोपी ने अपने आप को रेल कर्मचारी बताया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार मूल रूप से झबरेड़ा निवासी प्रियंका देवी पत्नी मोहन सिंह हॉल निवासी गाजीवाला श्यामपुर हरिद्वार ने शिकायत देकर बताया कि उसके पति मोहन सिंह का भाई सोहन सिंह कुलदीप सिंह निवासी एसके ट्रेडर्स देवभूमि टावर राज विहार फेस-3 जगजीतपुर के साथ काम करता है। सोहन सिंह ने मोहन सिंह की मुलाकात कुलदीप सिंह से कराई। महिला बेरोजगार थी। कुलदीप ने महिला के पति मोहन सिंह को आश्वासन दिया कि वह उसकी पत्नी प्रियंका की रेलवे में नौकरी लगवा देंगे। इसकी एवज म

भाजपा नेता ने नारियल फोड़कर किया सड़क निर्माण का शुभारंभ

 भोपतवाला में ठोकर नंबर 1 से लेकर गीता कुटीर तक सड़क निर्माण, मार्ग का सौन्दर्यकरण तथा नेशनल हाईवे पर अंडरपास निर्माण कार्य का उद्घाटन भाजपा मण्डल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी ने नालियल तोड़कर किया। वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि भूपतवाला में ठोकर नं.1 पर बंधे पर बनी सड़क बेहद खराब हो गयी थी। भाजपा हरिद्वार मण्डल क्षेत्रीय पार्षदों की मांग पर कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने सड़क व अंडरपास निर्माण तथा सौन्दर्यकरण कार्य के लिए बजट की मंजूरी कराने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो गया है। वीरेंद्र तिवारी ने बताया कि जारी बजट के अनुसार 40 लाख रूपए की लागत से सड़क का निर्माण तथा 2 करोड़ रूपए की लागत से सौन्दर्यकरण कार्य कराया जाएगा। वीरेंद्र तिवारी ने भाजपा हरिद्वार मण्डल की और से कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सड़क बनने से सुबह शाम भ्रमण पर जाने वाले साधु संतों व यात्रीयों को सुविधा होगी। इस अवसर पर मंडल महामंत्री तरुण नैय्यर, पार्षद अनिल मिश्रा ,अनिरुद्ध भाटी, सुनीता शर्मा, अनिल वशिष्ठ ने कहा कि कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक के प्रयासों से हरिद्वार का चहुंमुखी विकास हो रहा है। इस दौरान दीप

उत्तराखंड में आज सोमवार को 376 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले

Image
उत्तराखंड में रिकवरी दर हुई 91.48٪% उत्तराखंड में आज 376 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 428 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर 91.48% हो गई है आज शाम 6.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 376 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 71632 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 4298 हों चुके हैं जबकि आज 07 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1162 हुई है आज शाम में 428 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 65530 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 49 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11781 हो गई है हरिद्वार में आज 15 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 11145 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.60% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 49 नैनीताल में 47 , पौड़ी में 26 और देहरादून में सर्वाधिक 133 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभ

पावन धाम के परमाध्यक्ष ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज की अस्थियां गंगा में विसर्जित

 तीर्थनगरी हरिद्वार की प्रख्यात धार्मिक संस्था पावन धाम के परमाध्यक्ष म.मं. स्वामी सहज प्रकाश महाराज का विगत दिनों पंजाब स्थित मोगा में अपने मुख्य आश्रम में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार भी मोगा में ही सम्पन्न हुआ। विगत रात्रि उनके शिष्य अनुज ब्रह्ममचारी व ट्रस्टीगण अस्थि कलश लेकर हरिद्वार स्थित पावन धाम आश्रम पहुंचे। आज प्रातः अस्थि कलश पर संत समाज, ट्रस्टीगणों, गणमान्यजनों व भक्तजनों ने पुष्पाजंलि अर्पित कर अपनी संवदेना व्यक्त की। उसके पश्चात उनकी अस्थि कलश यात्रा पूर्व गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य और अनुज ब्रह्ममचारी के संयोजन में पावन धाम आश्रम से हरकी पैड़ी तक पहुंची। हरकी पैड़ी पर काली मंदिर पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद ब्रह्मचारी, म.मं. स्वामी भगवान दास, म.मं. स्वामी ज्योर्तिमय आनन्द, स्वामी रूपेन्द्र प्रकाश, जगदीश दास, स्वामी सुतीक्ष्ण मुनि, स्वामी गिरिशानन्द, स्वामी सागर मुनि, श्रीमहंत देवानंद सरस्वती, भारत माता मंदिर के श्रीमहंत ललितानंद गिरि, महंत जगजीत सिंह, महंत रविदेव शास्त्री, महंत दिनेश दास, महंत राजकुमार दास, पुष्पेन्द्र पुरी, महंत प्रहलाद दास

भीड़भाड़ वाले इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क का कड़ाई से पालन कराया जाए- त्रिवेंद्र सिंह रावत ,मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सचिवालय में कोविड के रोकथाम एवं बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रदेश में कोविड टेस्टिंग और बढ़ाई जाय। देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर एवं नैनीताल जनपद को इस दिशा में विशेष प्रयास करने होंगे। कोविड से बचाव के लिए नियमित रूप से विभिन्न माध्यमों से जन जागरण अभियान चलाये जाय। त्योहारों का समय चल रहा है, लोगों का आवागमन भी तेजी से बढ़ा है। भीड-़भाड़ वाले स्थानों एवं पर्यटक व धार्मिक स्थलों पर जन जागरण के साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क की अनिवार्यता का पूरा अनुपालन कराया जाय। व्यापारिक संगठनों एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से त्योहारों के सीजन में दुकानों में सेनिटाइजर एवं स्वच्छता प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाय। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कोविड से बचाव के लिए मानव संसाधन की पूरी व्यवस्था हो, अगले 15 दिन विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। यह सुनिश्चित किया जाय कि शहरी जनपदों में 24 घण्टे एवं ग्रामीण जनपदों में 48 घण्टे के अन्दर कोविड सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट लोगों को मिल जाय। जिन लोगों का एंटिजन टेस्ट सिम

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 243 नए कोरोना संक्रमित मिले और 155 मरीज स्वस्थ हुए

Image
हरिद्वार जनपद में आज  54 कोरोना मरीजों का पता चला उत्तराखंड में आज 243 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 155 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर 91.48% हो गई है आज शाम 6.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 243 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 65279 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3972 हों चुके हैं जबकि आज 02 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1065 हुई है आज शाम में 155 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 59719 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 54नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11285 हो गई है हरिद्वार में आज 01 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 10612 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.59% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 54 , पौड़ी में 21, और देहरादून में सर्वाधिक 97 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन

कोरोना ब्रेकिंग: उत्तराखंड में आज 473 नए कोरोना संक्रमित मिले और 404 मरीज स्वस्थ हुए, देखें पूरी खबर

Image
  उत्तराखंड में आज 473 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 404 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर 91.77% हो गई है आज शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 473 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 64538 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3736 हों चुके हैं जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1056 हुई है आज शाम में 404 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 59227 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 55 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11195 हो गई है हरिद्वार में आज 32 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 10567 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.56% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 55 , पौड़ी में 40. ऊधम सिंह नगर में 57,और देहरादून में सर्वाधिक 163 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव

हरिद्वार कोरोना; जनपद में 15 कोविड-19 मरीजों की पहचान और 21 मरीज स्वस्थ हुए

Image
हरिद्वार में कंटेनमेंट जोन शूून्य  जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी गति से बदस्तूर जारी है। गुरूवार को जनपद में कोरोना वायरस के 15 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10217 हो गई है। गुरूवार को 2093 व्यक्तियांे के सैंम्पल कोविड जांच के लिए भेजे गये। दूसरी ओर 2133 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर शून्य हो गयी हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार गुरूवार को 21 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 2133 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 77 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। गुरूवार को 21 लोगों कोरोना से जंग जीतने पर अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 77 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। गुरूवार को 2093लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। जबकि 2133 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अबतक जनपद से 17

ब्रेकिंग न्यूज़ :उत्तराखंड में आज 480 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 602 को स्वस्थ होने पर छुट्टी मिली

Image
उत्तराखंड में आज 480 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 602 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर 91.82% हो गई है आज शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 480 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 64065 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3680 हों चुके हैं जबकि आज 09 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1047 हुई है आज शाम में 602 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 58823 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 25 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11140 हो गई है हरिद्वार में आज 53 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 10535 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.56% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 25 , पौड़ी में सबसे अधिक 118. रूद्रप्रयाग में 73और देहरादून में 84 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव क

ब्रेकिंग न्यूज़; हरिद्वार जनपद में आज 33 नए कोरोना संक्रमितो की पहचान और 05 मरीज स्वस्थ हुए ;जनपद में कुल कोरोना संक्रमित 10000 पार

Image
जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार धीमी गति से बदस्तूर जारी आज बुधवार को जनपद में कोरोना वायरस के 33 नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 10202 हो गई है। दूसरी ओर 1132 व्यक्तियों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जबकि जनपद में एक्टिव कंटेंनमेंट जोनों की संख्या घटकर 04 पर स्थिर हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी के अनुसार बुधवार को 05 कोरोना के मरीज के स्वस्थ होने पर उन्हे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। हलांकि अब 1132 लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 87 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं, जिनका उपचार जारी है। बुधवार को 05 लोग कोरोना से जंग जीत अस्पताल से घर भेज दिए गए। जिले के विभिन्न कोविड केयर सेंटर में 87 कोरोना संक्रमित भर्ती हैं जिनका उपचार जारी है। 1132 लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। अबतक 175632 लोगों की रिपोर्ट जांच के लिए भेजी जा चुकी है।

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 316 नए कोरोना संक्रमित मिले और 409 मरीज स्वस्थ हुए

Image
  उत्तराखंड में आज 316 नये कोरोना मरीजो का पता चला हैं तो राज्य मे 409 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दे दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर 91.70% हो गई है आज शाम 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 316 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 63197 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3705 हों चुके हैं जबकि आज 04 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1033 हुई है आज शाम में 409 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 57951 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 21 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11075 हो गई है हरिद्वार में आज 36 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 10458 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.42% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में21, पौड़ी में 43.ऊधम सिंह नगर में 59और देहरादून में 74 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या

घरेलू कार्यों के लिए महिलाओं को मिले मौद्रिक सम्मान-डा.बत्रा

Image
 ‘महिला सम्मान हेतु परिवारिक सम्मान आर्थिक कोष का निर्माण होना आवश्यक’ ‘महिलाओं के घरेलू कार्यों का मौद्रिक मूल्याकंन’ विषय पर किया गया परिचर्चा का आयोजन ‘बेटी बचाओे, बेटी पढ़ाओं और बेटी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाओ’ हरिद्वार 03 नवम्बर, 2020 । स्थानीय एस.एम.जे.एन. पी.जी. काॅलेज में आज करवाचौथ की पूर्व संध्या पर ‘महिलाओं के घरेलू कार्यों का मौद्रिक मूल्याकंन’ विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं आस्था भट्ट, अनिल कटारियाल, रूपाली, आशा भट्ट, साक्षी अग्रवाल, शशि, संजीव कुमार, साहिबा वाधवा, सौम्या आदि ने उत्साहपूर्वक आॅनलाईन प्रतिभाग किया। इस अवसर पर काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हमारे देश में ‘यत्र नार्यस्तु पूज्यन्ते, रमयन्ते तत्र देवता’ की परम्परा है। स्त्री पूजनीय है, महिला को वह सम्मान अवश्य मिलना चाहिए जिसकी वह अधिकारी है तथा आर्थिक स्वायत्तता एवं सम्मान हेतु ‘बेटी बचाओे, बेटी पढ़ाओं और बेटी को आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनाओ’, नारा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि महिलाओं को हाउस वाईफ के स्थान पर ‘फैमिली मैनेजर’ के पदनाम से सम्बोधित किया जाना चाहिए

ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 331नये कोरोना संक्रमितो की पहचान और441मरीज स्वस्थ हुए, देखें पूरी खबर

Image
उत्तराखंड में आज 331 नये कोरोना मरीजो का पता चलाऔर राज्य मे 441 कोरोना संक्रमितो को छुट्टी दी गई है। उत्तराखंड में रिकवरी दर 91.51% हो गई है आज 7.00 बजे राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 331 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 62881 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 3802 हों चुके हैं जबकि आज 02 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1029 हुई है आज शाम में 441 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 57542 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 19 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 11054 हो गई है हरिद्वार में आज 34 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 10422 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 94.28% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप से हरिद्वार में 19, पौड़ी में 29.रुद्रप्रयाग में 53और देहरादून में 84 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़