हरिद्वार में अब ई पास बनेंगे

 


       हरिद्वार में e-pass की व्यवस्था चालू


जिलासूचनाअधिकारी ने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि


उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में विभिन्न राज्यों/जनपदों में आवागमन हेतु पास लेने के किए बहुत बड़ी संख्या में लोग आवेदन कर रहे थे जिस कारण कार्यालय में लम्बी लाइन लग रही थी।अधिक संख्या में आवेदन होने के कारण लोगों को अपनी बारी आने का इंतज़ार करना पड़ रहा था और अधिकारियों को सामाजिक दूरी का भी अनुपालन कराने में काफ़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था।उपरोक्त समस्याओं एव आम जनता की सुविधा को ध्यान में रखते  हुए उपजिलाधिकारी कार्यालय हरिद्वार में e pass की व्यवस्था लागू कर दी गयी है।लोग घर बैठे आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही pass प्राप्त कर सकते हैं।अब लोगों को लम्बी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा।e pass हेतु निम्न site पर आवेदन किया जा सकता है-
https://www.haridwarepass.in


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत