नागा सन्यासियों के सबसे बड़े अखाड़े श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई पारम्परिक अंदाज में पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी। पेशवाई में भव्य झाॅकियों,बैण्डबाजों के अलावा हेलीकाॅप्टर से फूलों की वर्षा आकर्षण के केन्द्र रहे। इस बार की पेशवाई में किन्नर अखाड़े के महामण्डलेश्वर भी शामिल है। पेशवाई में लोगों का आर्कषण किन्नर अखाड़़े के संत महामण्डलेश्वर रहे। कोविड निमयों के कारण सीमित दायरा होने के बावजूद बृहस्पतिवार को श्री पंच दशनाम जूना व अग्नि अखाड़े तथा किन्नर अखाड़े की पेशवाई शाही अंदाज में हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ भव्य पेशवाई निकाली गयी। अखाडे के इष्टदेव भगवान दत्तात्रेय की पूजा अर्चना के बाद निकाली गयी पेशवाई में सबसे आगे जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवेधशानंद महाराज का रथ चल रहा था,उनके पीछे महामण्डलेश्वरों के अलावा श्रीमहंतो,महंतो के रथ पेशवाई को आकर्षक बना रहा थौ। शाही अंदाज में निकली पेशवाई में जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी, अखाड़ा परिषद के महामंत्री व जूना अखाड़े के अंर्तराष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहंत हरिगिरी, सभापति श्रीमहंत प्रेमगिरि,सचिव श्रीमहंत महे...
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के मा0 मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी का रविवार को श्रीनिरंजनी अखाड़ा, हरिद्वार में, अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व श्रीनिरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी और अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहन्त हरिगिरि, जगतगुरू राजराजेश्वराश्रम, निरंजन पीठाधीश्वर कैलाशानन्द गिरि, आनन्द पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर बालकानन्द गिरि, जूना अखाड़ा के सभापति प्रेम गिरिजी, आह्वान आखाड़े के श्रीमहन्त सत्य गिरि, नया अखाड़ा उदासीन के श्रीमहंन्त भगतराम जी, श्रीमहन्त नारायण गिरि, महामण्डलेश्वर ललितानन्द गिरिजी महाराज ने निरंजनी अखाड़े में आयोजित एक समारोह में शाॅल ओढ़ाकर, विशालकाय माला पहनाकर तथा प्रतीक चिह्न व गंगाजलि भेंटकर भव्य अभिनन्दन व स्वागत किया गया तथा मा0 मुख्यमंत्री ने उपस्थित सभी सन्तों का आशीर्वाद प्राप्त किया। समारोह को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने जूना अखाड़ा दुःख हरण मन्दिर, जूना अखाड़ा घाट में सौन्दर्यीकरण और यहां की धार्मिक मान्यताओं की स्थापना हेतु एक त्रिशूल लगाने की घोषणा की। मा0 मुख्यमंत्री ने समारोह में देवस्...
चुनाव संचालन समिति के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत व लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से मिलकर जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष राव आफाक अली ने जनहित में तीन सुझााव घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु दिए। जिन्हें दोनों नेताओं ने प्राथमिकता के आधार पर शामिल करने का भरोसा दिलाया। राव आफाक अली ने कहा कि खाद्य सुरक्षा के नए राशन कार्ड नहीं बन पा रहे हैं। जो राशन कार्ड बने हुए हैं। उनमे से आधे आॅनलाईन नहीं है। 2011 की जनगणना के आधार पर शहरी क्षेत्र में 50 प्रतिशत व ग्रामीण क्षेत्र में 75 प्रतिशत 15 हजार रूपए प्रतिमाह से कम की आय के लोगों के कार्ड बनने थे। परंतु 2021 तक भी यह समस्या जस की तस बनी हुई है। राशन कार्ड ना होने की वजह से लोगों के आयुष्मान कार्ड भी नहीं बन पा रहे हैं। साथ ही प्रति यूनिट के हिसाब से राशन भी नहीें मिल पा रहा है। क्योंकि वर्षो से सरकार ने साईट ही बंद कर रखी है। बीच में एक माह के लिए साईट खुली थी तो जिसमें हजारों यूनिट डिलीट कर दी गयी हैं। बहुत से विधवा, विकलांग व बुजुर्ग राशन कार्ड बनवाने के लिए सरकारी दफ्तरो के चक्कर काट रहे हैं। जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड ब...