Posts

Showing posts from June, 2020

1000 पेड़ कौन लगाएगा ?

Image
जनजातिय विद्यालय में हरेला की तैयारियां आज  झाझरा स्थित जनजातीय विद्यालय में रा स्व संघ के पर्यावरण विभाग अ भा प्रमुख श्री गोपाल आर्य ने हनुमान मूर्ति समक्ष आम का पौधा रोप कर हरेला अभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद श्री तरुण विजय और देहरादून कैंट बोर्ड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुमारी तनु जैन भी उपस्थित थीं. उल्लेखनीय है कि जनजातीय विद्यालय ने टोंस नदी तल की पथरीली और रेतीली भूमि में गत पंद्रह वर्षों की सतत मेहनत और श्रोई तरुण विजय के मार्गदर्शन में हरे भरे वन का निर्माण कर किया है. आज यहाँ पंद्रह सौ से अधिक फल और फूलों के वृक्ष तथा अंतर्राष्ट्रीय मानक का हरीघास का फुटबाल मैदान है. लॉकडाउन के कारन उत्तर पूर्वांचल के जो छात्र यहाँ रह गएँ हैं वे भी उत्तराखंड के हरेला उत्सव में शामिल होंगे और टोंस के आसपास एक हज़ार वृक्ष लगाएंगे। इस अभियान में प्रदेश प्रसिद्द उद्यान विशेषज्ञ तथा उद्यान अधिकारी डॉ संजय श्रीवास्तव ने फलों और औषदीयों के वृक्ष श्री तरुण विजय को सौंपे तथा विशेषज्ञ सहायता प्रदान की। प्रदेश के प्रमुख संरक्षक जयराज हरेला हेतु जनजातीय छात्रों को सभी सहायता मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने अनाज योजना नवंबर तक बढ़ाए जाने के लिए प्रधानमंत्री का आभार जताया

इस योजना से 80 करोड़ गरीबों को राहत मिलेगी मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवम्बर माह तक बढ़ाए जाने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आभार व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि योजना को 5 माह बढ़ाए जाने से देश के 80 करोड़ गरीबों को बड़ी राहत मिलेगी। आने वाला समय त्यौंहारों का है। प्रधानमंत्री जी की इस घोषणा से गरीब भाई-बहन, खुशी के साथ त्यौंहार मना सकेंगे। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना में अप्रैल-मई और जून माह में हर महीने 80 करोड़ गरीबों को प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं या 5 किलों चावल जबकि प्रति परिवार 1 किलो दाल प्रति माह निशुल्क उपलब्ध कराई गई। अब इस योजना को जुलाई से नवम्बर तक बढ़ाने से सरकार के इस संकल्प को बल मिलेगा कि कोई गरीब भूखा न सोए। योजना का 5 माह और विस्तार करने से 90 हजार करोड़ रूपए खर्च होंगे जबकि पहले के तीन माह भी जोड़ दिए जाएं तो इस योजना पर कुल खर्च 1 लाख 50 हजार करोड़ रूपए बैठता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना से उत्तराखण्ड के लाखों परिवार लाभान्वित हो रहे हैं। अब नवम्बर तक इस योजन

ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप जारी

Image
प्रदेश में आज 51 कोरोना संक्रमित मिले , हरिद्वार में आज भी राहत आज मंगलवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 51 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2881 हो आज दो कोरोना पोजिटिव की मृत्यु का समाचार है इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 41 है आज शाम में 120 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 2231मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार बागेशवर में 02 , चमोली में 01 , चम्पावत में 01देहरादून में 12, नैनीताल में 04, पौड़ी में 01ऊधम सिंह नगर में में 28 , और उत्तरकाशी में 02मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2881 पहुंच गया है । हरिद्वार में कोई नया केस नहीं मिला इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 313 ही है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 176, बागेशवर 83 , चमोली में 74, चम्पावत में 55 , देहरादून में 692, नैनीताल 474 पौड़ी 142 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 416 उधमसिंह नगर में 259 और उत्तरकाशी में 66 हो गई ।

गाड़ी चालक द्वारा आत्महत्या के मामले में कौन हुआ लाइन हाजिर और कौन निलंबित ?

एसएसपी ने थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर और तीन कांस्टेबलों को किया निलंबित  गाड़ी चालक द्वारा आत्महत्या के मामले में एसएसपी ने थानाध्यक्ष को लाईन हाजिर करते हुए एक दरोगा और दो सिपाही को निलम्बित कर दिया है। एलसी बुटौला को नया थानाध्यक्ष बनाया गया है। मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है,क्षेत्र में एक ड्राइवर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामले में एसओ को लाइन हाजिर करने के साथ ही दारोगा समेत तीन को सस्पेंड कर दिया गया है। एसएसपी ने आत्महत्या के इस मामले में लापरवाही सामने आने पर यह कार्रवाई की है। दरअसल, हरिद्वार जिले के सिडकुल थानाक्षेत्र में हाथरस(उत्तर प्रदेश) के ड्राइवर राम चरण ने ट्रांसपोर्ट के दफ्तर में संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। बताया जा रहा है कि ड्राइवर में शनिवार रात पुलिस कंट्रोल रूम पर फोन कर यह आरोप लगाया था कि ट्रांसपोर्टर ने उसे बंधक बना लिया है और वह आत्महत्या करने जा रहा है। सिडकुल थाने के दो चेतक पुकिसकर्मियों ने फोन पर ड्राइवर से बात तो की, लेकिन वह मौके पर नहीं गए। सुबह ड्राइवर का शव फांसी पर लटका मिला। एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस ने सिडकु

देर रात गंगा में नहाते कौन हुआ लापता ?

गंगा में नहाते हरियाणा से आया यात्री लापता ,पुलिस तलाश में जुटी, यात्री गंगा पूजन करने आया था गंगा स्नान के दौरान हरियाणा का यात्री लापता,तलाश जारी हरिद्वार। गंगा में नहाते समय हरियाणा का एक यात्री लापता हो गया। पंतद्वीप घाट पर शनिवार की देर रात से शुरू हुई तलाश जारी है । रविवार सुबह से पुलिस ने लापता यात्री की तलाश में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। बताया जा रहा है कि यात्री अपने साथियों के साथ गंगा पूजन करने हरिद्वार आया था। पुलिस के मुताबिक नरेंद्र (27) पुत्र दया सिंह, निवासी नाहरी सोनीपत हरियाणा अपने तीन साथियों कुलदीप पुत्र राजपाल, साहिल पुत्र रमेश, विकास पुत्र रमेश चंद्र, निवासीगण नाहरी सोनीपत हरियाणा के साथ शनिवार की रात करीब 11ः30 बजे हरिद्वार पहुंचे थे। यात्रियों ने पंतद्वीप पार्किंग में अपना वाहन खड़ा किया और पास में ही पंतद्वीप घाट पर गंगा स्नान करने को चले गए। स्नान करते समय नरेंद्र गंगा के बीच में चला गया। तेज बहाव के कारण नरेंद्र गंगा में बह गया। अंधेरा होने के कारण नरेंद्र का कुछ पता नहीं चल सका। देर रात को ही सूचना सिटी कंट्रोल रूम को दी गई। जिसके बाद रविवार की सुबह जल पु

बैठकों में लिए गए निर्णय की अनुपालना समयवद्धता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए - मुख्यमंत्री

कार्यवाही केवल पत्राचार तक सीमित ना रहे बल्कि उसका आउटपुट दिखना चाहिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि बैठकों में लिए गए निर्णयों की अनुपालना समयबद्धता के साथ सुनिश्चित की जानी चाहिए। कार्यवाही केवल पत्राचार तक ही सीमित न रहे बल्कि इसका आउटपुट दिखना चाहिए। मुख्यमंत्री, सचिवालय में उत्तराखण्ड राज्य वन्य जीव सलाहकार बोर्ड की 15 वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसी भी बैठक का कार्यवृत्त उसी दिन बन जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि एनएच 72-ए उत्तराखण्ड के लिए बहुत अधिक महत्व का है। इसे सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए, स्वीकृतियों के लिए आवश्यक औपचारिकताओं में किसी प्रकार की देरी न हो। कार्बेट रिजर्व व राजाजी टाईगर रिजर्व में गैण्डे के रिइन्ट्रोडक्शन का काम टाईमबाउंड तरीेके से हो। राजाजी टाईगर रिजर्व के अंतर्गत चैरासी कुटिया का विकास इंटीग्रेटेड एप्रोच के आधार पर किया जाए। इसकी कार्ययोजना में वन्यजीवन, आध्यात्मिकता, संस्कृति सहित सभी पहलुओं का समावेश किया जाए। गंगोत्री राष्ट्रीय उद्यान में स्थित गरतांग गली ट्रेल के मार्ग का पुनरूद्धार, इसकी मौलिकता को परिरक्षि

नरसिंह राव जी का 99 वाँ जन्मदिन

Image
**नरसिंह राव जी : एक बेजोड़ प्रधानमंत्री                         -डॉ, वेदप्रताप वैदिक आज नरसिंहरावजी का 99 वां जन्मदिन है। मैं यह मानता हूं कि अब तक भारत के जितने भी प्रधानमंत्री हुए हैं, उनमें चार बेजोड़ प्रधानमंत्रियों का नाम भारत के इतिहास में काफी लंबे समय तक याद रखा जाएगा। इन चारों प्रधानमंत्रियों को अपना पूरा कार्यकाल और उससे भी ज्यादा मिला। ये हैं, जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी, नरसिंहराव और अटलबिहारी वाजपेयी। भारत के पहले और वर्तमान प्रधानमंत्री के अलावा सभी प्रधानमंत्रियों से मेरा कमोबेश घनिष्ट परिचय रहा और वैचारिक मतभेदों के बावजूद सबके साथ काम करने का अनुभव भी मिला। अटलजी तो पारिवारिक मित्र थे लेकिन नरसिंहरावजी से मेरा परिचय 1966 में दिल्ली की एक सभा में भाषण देते हुआ था। उस सभा में राष्ट्रभाषा उत्सव मनाया जा रहा था। मैंने और उन्होंने कहा कि हिंदी के साथ-साथ समस्त भारतीय भाषाओं का उचित सम्मान होना चाहिए। यह बात सिर्फ हम दोनों ने कही थी। दोनों का परस्पर परिचय हुआ और जब राव साहब दिल्ली आकर शाहजहां रोड के सांसद-फ्लेट में रहने लगे तो अक्सर हमारी मुलाकातें होने लगीं। हैदराबाद के क

ब्रेकिंग न्यूज़- श्रद्धालु चार धाम यात्रा कैसे कर पाएंगे ?

Image
चार धाम यात्रा के लिए नई गाइडलाइन जारी ,अब 10 साल से कम और 65 साल के वृद्ध नहीं कर पाएंगे यात्रा, 1 जुलाई से उत्तरा खंड के निवासी ही कर पाएंगे चार धाम यात्रा उत्तराखंड शासन द्वारा यहाँ के चार धामों गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ की यात्रा करने के लिए नई गाइड लाइन जारी की है पहली गाइड लाइन 30/06/2020 तक मान्य थी 01/07/20 से लागू नयी गाइड लाइन के मुख्य बिन्दुओं में - अभी केवल उत्तराखंड के निवासियों को ही मिलेगी यात्रा की अनुमति दूसरे राज्यों से आये लोगों को पहले अनिवार्य क्वारटाइन रहना होगा कन्टेनमेन्ट जोन और बफर जोन में रहने वालो को अनुमति नहीं 10 वर्ष से छोटे और 65 वर्ष से बड़ो को अनुमति नहीं कोविद 19 के लक्षण वालो को भी अनुमति नहीं यात्रा शुरू करने से पहले करना होगा उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकरण ई पास और आई डी आवश्यक है किसी भी धाम पर एक रात रूकने की अनुमति हैंड सेनेटाइजर और मास्क अनिवार्यता हाथ पैर अच्छे से धोकर जाये गर्भ गृह में प्रवेश न करे भारत सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन्स का पालन करें

जिलाधिकारी ने अग्रिम आदेशों तक 30 जून से खनन कार्यों पर रोक लगाई

जिलाधिकारी ने गंगा और उसकी सहायक नदियों मे वर्षा ऋतु के कारण अग्रिम आदेशों तक खनन कार्यो पर 30जून से रोक लगा ई हरिद्वार श्री सी0 रविशंकर ने निदेशक भूतत्व एवं खनिकर्म ईकाई, उद्योग निदेशालय उत्तराखण्ड के निर्देशानुसार तथा वर्षा ऋतु में गंगा एवं सहायक नदियों के जलस्तर में वृद्धि होने के दृष्टिगत जनपद में संचालित समस्त आर0बी0एम0 चुगान/मिट्टी खुदाई हेतु निर्गत अनुज्ञा पत्र/अनुमति पर दिनांक 30 जून 2020 के सूर्यास्त के पश्चात् अग्रिम आदेशों तक रोक लगा दी है। समस्त पट्टाधारक/अनुज्ञाधारक 30 जून 2020 के सूर्यास्त के पश्चात तत्काल खनन कार्य बन्द करना सुनिश्चित करंेगे। आदेशों का उल्लंघन पाये जाने पर अवैध खनन माना जायेगा तथा उत्तराखण्ड उप खनिज परिहार नियमावली एवं भारतीय दण्ड संहिता के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही अमल में लायी जाएगी। 

ब्रेकिंग न्यूज़- आज उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो मे कुछ राहत , कुल आठ मिले

Image
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितो की संख्या 2831 हुई कुल आज तक ठीक हुए 2111, हरिद्वार में आज कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला आज सोमवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 08 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2831 हो इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 39 है आज रात्रि में 93मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 2111मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के अनुसार देहरादून में 04, नैनीताल में 02 ऊधम सिंह नगर में में 02 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2831 पहुंच गया है । हरिद्वार में कोई नया केस नहीं मिला इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 313 ही है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 176, बागेशवर 81 , चमोली में 73, चम्पावत में 54 , देहरादून में 681, नैनीताल 470 पौड़ी 141 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 416 उधमसिंह नगर में 231 और उत्तरकाशी में 64 हो गई ।

अब हरिद्वार के होटल, धर्मशालाओ में कौन लोग ठहर सकेंगे ?

अस्थि विसर्जन करने आने वाले लोग अब 24 घंटे हरिद्वार ठहर सकेंगे वह भी दो व्यक्ति  और एक चालक  अस्थि विसर्जन के लिए आने वाले लोगों को प्रशासन ने राहत दे दी है। पहले चार घण्टे की अनुमति के सापेक्ष अब तीन लोगों के साथ चैबीस घण्टें हरिद्वार में रूक सकेंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी सी रविशंकर ने बीती रात आदेश जारी कर दिए। आदेश के अनसार हरिद्वार आने वाले यात्रियों को होटल, धर्मशालाओं में 24 घंटे तक रह सकेगे। इससे अधिक रहने पर यात्री को होटल में ही 7 दिन तक क्वारंटाइन रहना होगा। लेकिन शर्त अब भी यथावत रखी गयी है कि यात्री सार्वजनिक स्थल पर घूम नहीं सकेगा। इस मामले में होटल एशोसिएशन ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक और जिलाधिकारी को होटल खोलने के लिए मांग पत्र सौंपा था। हरिद्वार में अस्थि विसर्जन और अन्य कर्मकांड को लेकर पहुंचने वाले लोगों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नारसन बार्डर से हरिद्वार में चार से छह घंटे तक रुकने की अनुमति दी जा रही थी। इस कारण यात्री के साथ ही व्यापारियों को भी दिक्कतें हो रही थी। शनिवार रात को जिलाधिकारी के आदेश जारी किये गये है। नए आदेशों के मुताबिक हरिद्वार में

ब्रेकिंग न्यूज़- अभी-अभी 8 कोरोना पॉजिटिव मिले ,अधिकांश हरिद्वार जनपद के

एम्स ऋषिकेश में 8 कोरोना संक्रमित मिले इनमें एक संस्थान का जूनियर डॉक्टर भी शामिल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 8 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव पाई गई है। इनमें एम्स संस्थान की इमरजेंसी के एक जूनियर रेजिडेंट डाक्टर भी शामिल हैं। जबकि अन्य अधिकांश मामले हरिद्वार जनपद के हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 8 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि संस्थान के एक 25 वर्षीय जूनियर रेजिडेंट चिकित्सक जो कि एम्स की इमरजेंसी सेवा में तैनात हैं व संस्थान के हॉस्टल निवासी हैं, जो कि 26 जून को डायरिया की शिकायत के साथ इमरजेंसी में आए थे, जहां उनका कोविड सेंपल लिया गया व उन्हें आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर दिया गया, इनकी रिपोर्ट रविवार को कोविड पॉजिटिव आई है। दूसरा मामला रेशम माजरी, डोईवाला का है। डोईवाला निवासी 33 वर्षीय व्यक्ति26 जून को एम्स ओपीडी में आया था। जो कि किसी अन्य व्यक्ति को रक्तदान करने के लिए संस्थान

उत्तराखंड में कोरोना के 32 मरीज मिले , हरिद्वार में राहत

Image
उत्तराखण्ड मे अब तक 2823 कोरोना संक्रमित मिले और 106 ठीक हुए आज रविवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 32 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2823 हो गई है अब तक मृतको की संख्या 37 है । आज रात्रि में 106 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 2018 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक चमोली में 02 , चम्पावत में 01 देहरादून में 10, नैनीताल में 14 टिहरी में 04 रूद्रप्रयाग में 01 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2823 पहुंच गया है । हरिद्वार में कोई नया केस नहीं मिला इसलिए यहां कुल संक्रमितो की सं ख्या 313 ही है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 176, बागेशवर 81 , चमोली में 73, चम्पावत में 54 , देहरादून में 677 , नैनीताल 468 पौड़ी 142 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 66, टिहरी 416 उधमसिंह नगर में 229 और उत्तरकाशी में 64 हो गई ।

प्रेस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

Image
दीपक नौटियाल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी महामंत्री सुभाष कपिल उपाध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने शपथ ली एक संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रेस क्लब हरिद्वार की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हुआ जिनको शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक और मां मंसादेवी ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रवीन्द्र पुरी ने पहले नवनिर्वाचित अध्यक्ष दीपक नौटियाल और महामंत्री धर्मेंद्र चौधरी को शपथ दिलायी उसके बाद वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु द्विवेदी, उपाध्यक्ष सुभाष कपिल, वरिष्ठ सचिव अरूण शर्मा, सचिव मेहताब आलम , कोषाध्यक्ष प्रशांत शर्मा, प्रचार सचिव सूर्य कांत बेलवाल, समारोह सचिव सुदेश आर्या ने उसके बाद निर्वाचित, नामित, और स्थाई कार्यकारिणी सदस्यों ने शपथ ली, कार्यक्रम का संचालन चुनाव अधिकारी आदेश त्यागी ने किया। इससे पहले निवर्तमान अध्यक्ष राजेश शर्मा ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने कार्यकाल की उपलब्धियों को बताया निवर्तमान महामंत्री महेश पार्क ने सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष बृजेन्द्र हर्ष, गुलशन नैय्यर, रजनीकान्त शुक्ल, संजय रावल, अविक्षित रमण, संजय आर्य, सुनील पांडे के साथ राम चन्द्र कन्नोजिया, अ

बिजली, गैस पाइप लाइन बिछाने वाले ठेकेदार को किसने दी चेतावनी ?

  अपर रोड के व्यापारियों ने बिजली, गैस पाइपलाइन बिछाने वाले ठेकेदार का किया घेराव सड़कों में गडढे से नाराज व्यापारियों ने किया प्रदर्शन,गडढे जल्द ठीक करने की मांग हरिद्वार। अपर रोड के व्यापारियों ने भूमिगत बिजली और गैस पाइप लाइन बिछाने में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शनिवार को प्रदर्शन किया। व्यापारियों ने कार्यदायी संस्था के ठेकेदार का घेराव कर खोदी गई सड़क के गड्ढे जल्द न भरने पर काम बंद कराने की चेतावनी दी। व्यापारियों ने कहा कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण खोदी गई सड़क के गड्डों में गिरकर लोग चोटिल हो रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के आगे सड़क खोद दी गई है। डेढ़ माह से कछुआ गति से काम चल रहा है। खोदी गई सड़क के कारण कई व्यापारियों ने डेढ़ माह से दुकान नहीं खोली है। क्योंकि दुकान के आगे ही सड़क खोद दी गई है। धूल से दुकान में रखा सामान खराब हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि पहले लॉकडाउन से दो माह बाजार बंद रखा गया। बाजार खोला गया तो कार्यदायी संस्थान ने आकर बाजार की सड़क खोद कर रख दी। व्यापारी नेता संदीप अग्रवाल व रितेश अग्रवाल का कहना है कि ठेकेदार गलत तरीके से काम करा रहा है।

नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए - मुख्यमंत्री

कोविड-19 और डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर  पर जन जागरण कराने के अधिकारियों को निर्देश मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को सचिवालय में कोविड-19 एवं डेंगू के रोकथाम एवं बचाव के लिए सभी जिलाधिकारियों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बैठक की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि डेंगू से बचाव के लिए व्यापक स्तर पर जनजागरूकता अभियान चलाया जाय। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाय। जिन जनपदों में पिछले वर्षों में डेंगू का फैलाव कम रहा, उन जनपदों में हम इसे पूरी तरह कैसे नियंत्रित कर सकते हैं, इसके लिए ठोस रणनीति बनायी जाय। यह सुनिश्चित किया जाय कि अस्पतालों में प्लेटलेट्स की पर्याप्त उपलब्धता हो। नगर निकायों द्वारा समय-समय पर फोगिंग की जाए। डेंगू से बचाव में रोकथाम के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार हो इसके लिए डाॅक्टर समय-समय पर मीडिया से समन्वय स्थापित करे। शहरी क्षेत्रों में डेंगू से बचाव के लिए स्वच्छता एवं जल निकासी पर विशेष ध्यान दिया जाय। प्रत्येक जनपद में सप्ताह में एक दिन व्यापक स्तर पर स्वच्छता अभियान चलाया जाय। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने अ

ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड में कोरोना का प्रकोप जारी, आज हरिद्वार में राहत, कोई कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला

Image
आज उत्तराखंड में 66 नए कोरोना पॉजिटिव मिले और 87 मरीज ठीक हुए आज शनिवार शाम में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 66 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2791 हो इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 37 है आज रात्रि में 87 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 1909मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा में 11, बागेशवर में 07चमोली में 02 , चम्पावत में 01 देहरादून में 08, नैनीताल में 29 टिहरी में 02 रूद्रप्रयाग में 03 ., पौड़ी में 01उत्तरकाशी में 01और ऊधम सिंह नगर  में 1 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2791 पहुंच गया है । हरिद्वार में कोई नया केस नहीं मिला इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 313 ही है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 176, बागेशवर 81 , चमोली में 71, चम्पावत में 53 , देहरादून में 667 , नैनीताल 454 पौड़ी 142 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 65, टिहरी 412 उधमसिंह नगर में 229 और उत्तरकाशी में 64 हो गई ।

ब्रेकिंग न्यूज़ - मुख्यमंत्री ने जिला अधिकारियों को दुकानें खुलवाने के लिए क्या निर्देश दिया ?

Image
अब दुकानें प्रातः 7:00 बजे से रात्रि 8:00 बजे तक खुलेंगी और अब लोग प्रातः 5:00 बजे मॉर्निंग वॉक कर सकेंगे  मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी जनपदों में दुकानों को शाम 08 बजे तक खोलने की अनुमति दी जाय। देहरादून में अगले सप्ताह से शनिवार और रविवार को भी मार्केट को खोलने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि लोगों को सुबह 05 बजे से माॅर्निंग वाॅक की अनुमति दी जाय। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि राज्य में कोरोना पाॅजिटव की रिकवरी रेट में तेजी से सुधार हुआ है। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग को सतर्कता एवं सुरक्षतात्मक दृष्टि से कार्य करने को कहा। बैठक में जानकारी दी गई कि प्रदेश में अब 1700 से अधिक टेस्ट प्रतिदिन हो रहे हैं। सोमवार से मुक्तेश्वर में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो जायेगी। यहां पर प्रतिदिन 100 टेस्ट होंगे। बैठक में सचिव स्वास्थ्य श्री अमित नेगी, सचिव श्री शैलेश बगोली, श्रीमती सौजन्या, श्री एस.ए. मुरूगेशन, श्री पंकज पाण्डेय, डीजी स्वास्थ्य श्रीमती अमिता उप्रेती आदि उपस्थित थे।

लोगों को रोजगार देने के लिए विशेष सेक्टर चिन्हित किए जाएं - मुख्यमंत्री

Image
मुख्यमंत्री की अधिकारियों के साथ बैठक कोविड-19 के दृष्टिगत प्रदेशवासियों को रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने गुरूवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ विशेष सैक्टर चिन्हित किये जाएं, जिसमें लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आवश्यकतानुसार विभिन्न क्षेत्रों में उपनल के माध्यम से भर्ती की जा सकती है। स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं तकनीक के क्षेत्र में कार्मिकों की और तैनाती की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि उपनल के माध्यम से जो भी भर्ती की जायेगी, उसमें पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रितों को सबसे पहले प्राथमिकता दी जायेगी। यदि किसी क्षेत्र में पूर्व सैनिकों एवं सैनिक आश्रित की उपलब्धता नहीं हो पाती है, तब ही अन्य लोगों को उपनल के माध्यम से भर्ती की जायेगी। नौकरी के लिए विभिन्न क्षेत्र चिन्हित होने के बाद उपनल द्वारा पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी। इसके लिए इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक अर्थात् 31 मार्च 2021 तक आवेदन किया जा सकता है। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि कुछ ऐसे क्ष

पुलिस से उलझना कांग्रेसी नेता को महंगा पड़ा

चैकिंग के दौरान दो भाई पुलिस से उलझ गए नौबत हाथापाई तक पहुंच गई, पुलिस ने उन्हें जेल भेजा चैंकिग के दौरान कांग्रेसी नेता को चौकी प्रभारी से उलक्षना महंगा पड़ गया,जब नेता को उसके भाई के साथ जेल जाना पड़ा। दरअसल थाना सिडकुल क्षेत्रान्गर्त रोशनाबाद में चेकिंग के दौरान एक कांग्रेसी नेता और उसका भाई कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी से उलझ गए। दोनों चौ की प्रभारी के साथ हाथापाई कर डाली। आरोप है कि ई-चालान मशीन भी क्षतिग्रस्त कर दी। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने सहित अन्य धाराओं में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। गिरफ्तारी के बाद दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से दोनों भाइयों को जेल भेज दिया गया। पुलिस के मुताबिक कोर्ट चौकी प्रभारी दिलबर सिंह कंडारी गुरुवार की रात करीब नौ बजे रोशनाबाद बैरियर पर लॉकडाउन का उल्लंघन कर बिना मास्क घूमने वालों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान बाइक सवार गुरमीत निवासी आन्नेकी हेतमपुर को पुलिस ने रोका और हेलमेट न लगाने का कारण पूछते हुए गाड़ी के दस्तावेज मांगे। इस पर गुरमीत पुलिस से उलझ गया। पुलिस ने घर से कागज मंगाने को कहा तो उसने अपने भाई व क

महानगर कांग्रेस ने आज किसका पुतला फूंका ?

Image
कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के खिलाफ फर्जी मुकदमा दर्ज करने पर कांग्रेसी भड़के , किया विरोध प्रदर्शन महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार के तत्वधान में खन्नानगर के बाहर, कल हुए शांतिपूर्ण प्रदर्शन तथा कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के लोकप्रिय प्रदेश अध्यक्ष माननीय प्रीतम सिंह जी व अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं व कार्यक्रम में उपस्थित कांग्रेसजनों के खिलाफ फर्जी मुकदमें दर्ज करने पर पूरे प्रदेश में पुलिस प्रशासन व भाजपा सरकार का पुतला दहन किया गया। बाद में सभी कार्यकर्ताओं ने चीन बॉर्डर पर हुए शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बोलते हुए प्रदेश महासचिव डॉ संजय पालीवाल ने कहा कि हम देश की जनता की आवाज उठाने का कार्य कर रहे हैं आज महंगाई चरम सीमा पर है पेट्रोल डीजल गैस के भाव लगातार बढ़ रहे हैं कांग्रेसजन उसका लगातार विरोध कर रहे है तथा करते रहेगे चाहे कितने भी जुल्म और मुकदमे दर्ज करा दो हम डरने वाले नहीं हैं। पूर्व विधायक अमरीश कुमार व पूर्व जिलाध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि भाजपा इस स्तर तक गिर चुकी है कि शांतिपूर्ण तथा नियमों का पालन कर रहे  कांग्रेसज

कोरोना ब्रेकिंग- उत्तराखंड में आज 34 कोरोना संक्रमित मिले , हरिद्वार को राहत

Image
उत्तराखण्ड मे कोरोना पॉजिटिव 2725हुए , 34 मरीज ठीक हुए , हरिद्वार में आज कोई नया मरीज नहीं मिला प्रदेश में आज शुक्रवार शाम को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 34 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2725 हो गई है।देहरादून में एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु का भी समाचार है इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 37 हो गई है आज रात्रि में 64 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 1822 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक चमोली में 02 , चम्पावत में 01 देहरादून में 04 , नैनीताल में 14 और ऊधम सिंह नगर में में 13 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2725 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 313 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 165, बागेशवर 74 , चमोली में 69, चम्पावत में 52 , देहरादून में 659 , नैनीताल 425 पौड़ी 140 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 410 उधमसिंह नगर में 228 और उत्तरकाशी में 63 हो गई ।

ब्रेकिंग न्यूज़ - उत्तराखंड में कोरोना कहर बरकरार, आज 69 कोरोना संक्रमित मिले

Image
 उत्तराखंड में आजतक 2691  कोरोना पॉजिटिव मिले ,हरिद्वार मेंआज अब तक 10 कोरोना मरीज मिले उत्तराखंड में आज गुरुवार रात्रि जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 49 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2691 हो गई है।देहरादून में एक कोरोना संक्रमित की मृत्यु का भी समाचार है इसके साथ ही उत्तराखंड में कुल मृतको की संख्या 36 हो गई है आज रात्रि 09 बजे 13 मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें अल्मोड़ा से 10 ,और उत्तरकाशी से 03 मरीजो की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1758 मरीज ठीक हो चुके है। आज रात 9.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा में 02 , बागेशवर में 06देहरादून में 04, हरिद्वार में 08 , नैनीताल में 28 और उत्तरकाशी में 01मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2691 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 313 हो चुकी है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 165, बागेशवर 74 , चमोली में 67, चम्पावत में 51 , देहरादून में 655 , नैनीताल 411 पौड़ी 140 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 62, टिह

ब्रेकिंग न्यूज़ - एम्स ऋषिकेश में उपचारित मरीज कोरोना पॉजिटिव हो रहे हैं ?

एम्स (ऋषिकेश )मे पिछले 24 घंटों में पांच कोरोना संक्रमित मिले  अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स ऋषिकेश में पिछले 24 घंटे में 5 लोगों की रिपोर्ट कोविड पाॅजिटिव आई है। इनमें एम्स संस्थान का एक नर्सिंग ऑफिसर भी शामिल हैं। संस्थान की ओर से इस बाबत स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को अवगत करा दिया गया है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी हरीश मोहन थपलियाल जी ने बताया कि संस्थान में की गई कोविड सेंपलिंग में 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। उन्होंने बताया कि एक समालका, दिल्ली निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति जो कि हृदय संबंधी बीमारी के उपचार के लिए 4 जून से एम्स में भर्ती हैं। एम्स में पहुंचने पर इनका पहला सेंपल बीती 4 जून को लिया गया था जो कि नेगेटिव पाया गया। इसके बाद उन्हें एम्स के आइसोलेशन वार्ड आईपीडी में भर्ती कर दिया गया। उन्होंने बताया कि बीती 22 जून सोमवार को उनका दूसरा सेंपल कोविड पॉजिटिव आया है जिसके बाद उन्हें कोविड वार्ड में शिफ्टकर दिया गया है।दूसरा मामला लकड़ीपड़ाव, कोटद्वार पौड़ी गढ़वाल का है। 48 वर्षीय व्यक्ति जो कि हृदय संबंधी बीमारी ग्रसित हैं व 8 जून से एम्स में भर्ती हैं। इनका बीती 9 जून

ब्रेकिंग न्यूज़ उत्तराखंड में आज कोरोना के 20 संक्रमित कहां मिले ?

उत्तराखंड में अब तक कोरोना के 2642 मामले, हरिद्वार में 02 मिले, आज तक ठीक हुए 1745 कोरोना पॉजिटिव   आज गुरुवार दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2642 हो गई है।आज दोपहर में 24 मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें अल्मोड़ा से 03 , बागेशवर से 03,देहरादून से 11 पौड़ी से 06और टिहरी से 01की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1745 मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर 2.30 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में 04, हरिद्वार में 02 , टिहरी में 01 पौड़ी में 02और ऊधम सिंह नगर में 11 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2642 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 305 हो चुकी है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 163, बागेशवर 68 , चमोली में 67, चम्पावत में 51 , देहरादून में 651 , नैनीताल 383 पौड़ी 140 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 410 उधमसिंह नगर में 215 और उत्तरकाशी में 62 हो गई ।

दिव्यांग समिति के कार्यालय का निर्माण होगा

दिव्यांग एवं जरूरतमंद पहुंचे विधायक के घर, विधायक से मिला हर संभव सहायता का आश्वासन हल्दूचौड ( नैनीताल )से अजय उपरेती की रिपोर्ट जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के बैनर तले आज दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों ने विधायक आवास पर पहुंचकर विधायक नवीन दुम्का को अपनी आपबीती सुनाई इस दौरान दिव्यांगों ने विभिन्न सूत्रीय मांग पत्र भी सौंपा, विधायक नवीन दुम्का ने दिव्यांगों एवं जरूरतमंदों को आश्वस्त कर कहा कि उनकी हर संभव समस्या का समाधान किया जाएगा साथ ही उन्होंने दिव्यांग समिति के कार्यालय के लिए कक्ष बनाने का भी ऐलान किया जय मां सर्वजन दिव्यांग कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकरलाल के नेतृत्व में आज बड़ी संख्या में दिव्यांग और जरूरतमंद विधायक आवास पर पहुंचे उन्होंने इस दौरान मांगपत्र सौंपते हुए तमाम समस्याओं का हवाला दिया । दिए गए ज्ञापन में उल्लेख कर कहा गया कि किसी भी कैंप कार्यालय में संबंधित अधिकारी द्वारा समस्या समाधान हेतु दिव्यांगों को वरीयता दी जाए दिव्यांगों ने मांग कर कहा कि गरीब दिव्यांगों को बैंक से ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें इसके अलावा गरीब दिव्यांगों को स

उत्तराखंड के पशु पालन राज्यमंत्री ने कहां औचक छापामारी कर अनियमितताएं पकड़ी

Image
प्रदेश की मंत्री रेखा आर्य ने केंद्रीय औषधि भंडार पर छापा मारकर पकड़ी अनियमितताओं की जांच की बात कह उत्तराखंड के पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य ने पशु चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय केंद्रीय औषधि भंडार में औचक छापेमारी कर कई अनियमितताएं पकड़ी हैं। राज्यमंत्री ने करीब चार घंटे तक दवाईयों के स्टॉक, बिल और तमाम रजिस्टरों को खंगाला। उन्होंने मामले में घोटाले की आशंका जताते हुए उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की बात कही है। बुधवार सुबह करीब साढे दस बजे प्रदेश की पशुपालन राज्यमंत्री रेखा आर्य हरिद्वार रेलवे स्टेशन के सामने मायापुर रामलीला मैदान के पास बने पशु चिकित्सा विभाग के जिला स्तरीय केंद्रीय औषधि भंडार में औचक छापेमारी करने पहुंची। मंत्री को देख स्टोर प्रभारी और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मंत्री ने स्टोर के दफ्तर में सुबह करीब 10.45 बजे से दवाईयों के बिल, स्टॉक रजिस्टरों की जांच करनी शुरू की। दोपहर करीब 2.30 बजे तक जांच की गई। मंत्री की छापेमारी में सामने आया कि जितनी दवाईयों के बिल दिए गए हैं। उतना स्टॉक भी नहीं मिला। निरीक्षण में पाया गया कि खरीदी गई दवाई अभी तक भी गोदाम तक नहीं पहुंची

कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान क्या और किसे पकड़ा ?

चेकिंग के दौरान पकड़े गये आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कनखल थाना पुलिस टीम ने 760 ग्राम चरस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। उसने पूछताछ में चरस तस्करी के धंधे से जुड़े कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए हैं। पुलिस उनकी खोजबीन में जुट गई है। पुलिस ने आरोपी की कार को सीज कर दी हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी सप्लाई करने के उद्देश्य से चरस लेकर आया था। बीते कुछ दिनों से कनखल पुलिस को लगातार चरस क्षेत्र में आने की सूचना मिल रही थी। थानाध्यक्ष विकास भारद्वाज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बुधवार को कनखल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गुरुकुल आयुर्वेदिक महाविद्यालय के पास से कार सवार युवक को संदिग्ध प्रतीत होने पर चेकिंग के लिए रोका। कार की तलाशी में 460 ग्राम चरस बरामद हुई। युवक ने पूछताछ में अपना नाम विकास मिश्रा पुत्र मनीष मिश्रा निवासी गुरूबाक्ष बिहार कनखल बताया आरोपी के पिता की घर के पास ही केमिकल की फैक्ट्री है। बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।      

ब्रेकिंग न्यूज़ - राज्य में कोरोना वायरस गहराया कुल आंकड़ा 2623 पहुंचा

Image
प्रदेश में आज दिन भर कोरोना संक्रमितो की संख्या 88 हुई और ठीक हुए 119 कोरोना संक्रमित आज बुधवार  रात्रि 9:00 बजे  जारी हेल्प बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2623 हो गई है।आज दोपहर बाद रात्रि में 68 मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें हरिद्वार से 07 ,देहरादून से 17 नैनीताल से 09 पिथोड़ागढ़ से 23 पौड़ी से 07और ऊधम सिंह नगर से 05की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1721 मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर बाद रात्रि 9.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक बागेशवर में 05 , चम्पावत में 01देहरादून में 06,, हरिद्वार में 05 नैनीताल में 07टिहरी में 10 पिथोड़ागढ़ में 01और ऊधम सिंह नगर में 20 मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2623 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 303 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 163, बागेशवर 68 , चमोली में 67, चम्पावत में 51 , देहरादून में 649 , नैनीताल 383 पौड़ी 138 , पिथोड़ागढ़ में65, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 409 उधमसिंह नगर में 20

जल दिवस पर जल संकट और जल संरक्षण पर प्रभावी विचार

Image
विश्व एकता सप्ताह जल दिवस वेबनार का आयोजन परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती  और जीवा की अन्तर्राष्ट्रीय महासचिव साध्वी भगवती सरस्वती ने आज विश्व एकता सप्ताह के वैश्विक एकता उत्सव मेें मनाये जल दिवस वेबनार में सहभाग कर जल संकट और संरक्षण पर प्रभावी विचार व्यक्त किये। विश्व एकता सप्ताह, वैश्विक एकता का 8 दिवसीय उत्सव है जो कि संयुक्त राष्ट्र की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मनाया जा रहा है। इसमें जलवायु परिवर्तन के लिये सामूहिक कारवाई, शान्ति के लिये साझेदारी, पारस्परिक सद्भाव, टिकाऊ और सतत विकास, व्यापार और अर्थशास्त्र की भूमिका, मानव अधिकार, निरस्त्रीकरण जैसे कई विषयों पर चर्चा की जा रही है। जल, विश्व एकता सप्ताह का एक प्रमुख विषय है। विश्व एकता जल दिवस आज 24 जून को मनाया गया जो कि जल और जल से संबंधित मुद्दों के लिए समर्पित है। दो हाइड्रोजन परमाणु और एक ऑक्सीजन परमाणु से मिलकर बना अणु एच2ओ अर्थात् पानी या जल समस्त प्राणियों और वनस्पति सभी के जीवन का आधार है। जल के प्रदूषण के कारण आज दुनिया के हालात बहुत भयावह हो रहे हैं, दुनिया के कई शहरों में डे-जीरो लागू किया जाने ल

केंद्र व राज्य सरकार ने मूलभूत सुविधाओं को जनता तक पहुंचाया

Image
प्रधानमंत्री ने "हर घर में नल व  हर नल में जल" कार्यक्रम शुरू किया - बंशीधर भगत आजादी के कई दशक बीतने के बाद भी देश एवं प्रदेश के गांव बिजली,पानी,रसोई गैस,शौचालय जैसी से महरूम थे । लेकिन अब केन्द्र एवं राज्य सरकार ने अब प्रत्येक गांव तक इन मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाया है और देश का कोई भी गांव अब इनसे अछूता नहीं है । उन्होंने कहा कि अब प्रधानमंत्री ने हर घर में नल व हर नल में जल का राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें 2024 तक हर घर में पीने का पानी मिल सकेगा। यह बात भारतीय जनता पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत ने आज देहरादून कैंट विधानसभा वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए कही उनका कहना थाकि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड के प्रति विशेष स्नेह है और वे अपने व्यस्त कार्यक्रमों में से समय निकाल कर उत्तराखंड के विकास कार्यों की समीक्षा स्वयं करते हैं ।उत्तराखंड भाग्यशाली है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चारों धाम विशेषकर केदारनाथ एवं ऑल वेदर रोड की समय-समय पर स्वयं समीक्षा कर निर्देश देते हैं। अध्यक्ष ने कहा कि यह प्रधानमंत्री श्री मोदी के कार्य

ब्रेकिंग न्यूज़,- आज उत्तराखंड में 33 कोरोना संक्रमित मिले

Image
 आज 51 मरीज ठीक हुए ,  हरिद्वार को राहत आज बुधवार दोपहर उत्तराखंड में में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 33 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2568 हो गई है।आज दोपहर बाद 51मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें अल्मोड़ा से 11, चमोली से 02 हरिद्वार से 09,देहरादून से 22 और ऊधम सिंह नगर से 07की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1653 मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर बाद 3.00 बजे आई रिपोर्ट के और आज 51 मरीज ठीक हुए मुताबिक देहरादून में 10,, हरिद्वार में 01टिहरी में कोरोना संक्रमित 07 पौड़ी में 09और ऊधम सिंह नगर में 06मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2568 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 298 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 163, बागेशवर 63 , चमोली में 67, चम्पावत में 50 , देहरादून में 643 , नैनीताल 376 पौड़ी 138 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 399 उधमसिंह नगर में 178और उत्तरकाशी में 62 हो गई ।

आज सीएमओ ने छापा मारकर किसके क्लीनिक पर जडा ताला ?

  लोगों की जान जोखिम में डालकर चला रहा था झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक ++चिकित्सा अधिकारी ने झोला छाप डाक्टर के क्लीनिक पर डाला ताला ++ पूर्व में भी ड्रग इस्पैक्टर ने बिना डिग्री के ईलाज करते हुए पकड़ा था डॉक्टर को + टिबडी स्थित एक झोला छाप डाक्टर के क्लीनिक पर सी एम ओ ने छापा मार कर क्लीनिक बंद करवा कर अपना ताला डाला। पूर्व ने भी इसी डाक्टर के क्लीनिक पर ड्रग इंस्पेक्टर ने छापा मारा था,अनियमित पाये जाने पर क्लीनिक बंद करवा दिया था। फिर दोबारा से बिना बोर्ड पर नाम लिखे मरीजों का ईलाज करता डॉक्टर मिला,मौके पर मरीज और सर्जरी के उपकरण भी मिले जिस पर सी एम ओ ने डाक्टर को फटकार लगाई । पूछताछ में डाक्टर ने बताया कि वह पाइल्स का इलाज करता है। मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम क्षेत्र वार्ड संख्या 17 टिबडी में बिना डिग्री के एक डाक्टर जी डी समंधार लोगो का ईलाज करता करता आ रहा है। जिसकी शिकायत किसी ने सी एम ओ से कर जानकारी दी कि डाक्टर के पास कोई डिग्री नहीं है और वह लोगो का ईलाज अंगेजी दवाइयों से करता है। इस मामले को सी एम ओ ने बहुत ही गंभीरता से लिया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी स्वयं ही अपनी टीम के साथ उ

अखंड धाम धर्मशाला प्रबंधक के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज क्यों किया ?

यात्रियों को नियम विरुद्ध कमरा देने वाले प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज यात्रियों को नियम विरूद्व कमरा देने वाले प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज हरिद्वार। प्रशासन के तमाम हिदायतों के बाद भी कुछ होटल,धर्मशालाओं के संचालकों द्वारा नियमों की अनदेखी लगातार जारी है। नगर कोतवाली क्षेत्र में हरियाणा के यात्रियों को कमरा देना अखंड धाम धर्मशाला के प्रबंधक को भारी पड़ गया। पुलिस ने प्रबधंक के खिलाफ लॉकडाउन उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोप है कि प्रबधंक ने यात्रियों को एक दिन के लिए कमरा दिया था। पुलिस के मुताबिक नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित अखंड धाम में बीते सोमवार की रात हरियाणा के कुछ यात्री आकर ठहरे थे। आरोप था कि यात्रियों को नियमों का उल्लंघन कर एक दिन के लिए कमरा दिया गया है। सूचना मिलते ही मायापुर चैकी प्रभारी संजीत कंडारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने छापामारी कर दो कमरों में हरियाणा के 11 यात्रियों को देखा। दो कमरों में 11 यात्रियों को देख चैकी प्रभारी खफा हो गए और उन्होंने अखंड धाम के प्रबधंक को फटकार लगाई। कमरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं हो रहा था। जिस पर चैकी

कोरोना ब्रेकिंग उत्तराखंड में आज 134 कोरोना पॉजिटिव मिले , हरिद्वार में हुई 9 की पुष्टि

Image
  उत्तराखंड में कोरोना का कहर जारी ,आंकड़ा 2535 पहुंचा आज  मंगलवार  रात्रि 9:00 बजे जारी हेल्थ बुलेटिन से प्राप्त  जानकारी अनुसार उत्तराखंड में 31 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2535 हो गई है।आज रात्रि दोपहर बाद 61मरीजो के ठीक होने का समाचार है जिनमें टिहरी से 58 ,देहरादून से 02और उत्तरकाशी से 01की छुट्टी हुई है इसके साथ ही अभी तक 1602 मरीज ठीक हो चुके है। आज रात 9.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक अल्मोड़ा में 03 , चमोली में 04 ,चम्पावत में 01देहरादून 11, नैनीताल में 02,रुद्रप्रयाग में 02, टिहरी में 03 और उत्तरकाशी में 05मरीज मिले है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2535 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 297 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 163, बागेशवर 63 , चमोली में 67, चम्पावत में 50 , देहरादून में 633 , नैनीताल 376 पौड़ी 129 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 62, टिहरी 392 उधमसिंह नगर में 172और उत्तरकाशी में 62 हो गई ।

बाबा रामदेव ने बड़ी मुश्किल से दवा बनाई और इसके प्रचार पर किसने रोक लगाई ?

Image
सुबह बाबा रामदेव ने कोरोना दवाई बनाने का किया दावा दोपहर बाद सरकार ने रोक लगाई बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के संस्थान पतंजलि योगपीठ द्वारा कोरोना की दवाई बनाने के दावे के बीच बड़ी खबर नई दिल्ली से आई है कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने दवा के प्रचार पर रोक लगते हुए पतंजलि से कोरोना की दवा से जुड़े विज्ञापनों को बंद करने और इसपर अपने दावे को सार्वजनिक करने से मना किया है। सरकार ने कहा है कि जब तक इसकी विधिवत जांच नहीं हो जाती, तब तक इसके प्रचार-प्रसार पर रोक लगी रहेगी। कोरोना के इलाज के लिए पतंजलि की दवा को लेकर आयुष मंत्रालय ने कहा कि हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि किस तरह के वैज्ञानिक अध्ययन के बाद दवा बनाने का दावा किया गया है। मंत्रालय ने इससे जुड़ी पूरी जानकारी मांगी है। सरकार ने साफ शब्दों में कहा है कि बिना मानक की जांच कराए हर तरह के विज्ञापन पर अगले आदेश रोक रहेगी,  इससे पूर्व स्वामी रामदेवऔर आचार्य बाल कृष्ण ने इस दवा के विषय में आज ही बताया कि पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट के सैकड़ों वैज्ञानिकों ने अथक पुरुषार्थ करके पहले क्लिनिकल केस स्टडी तथा बाद में कंट्रोल्ड क्लिनिकल ट्रायल

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आज रात्रि बुलेटिन मे राहत, एक कोरोना पॉजिटिव कहां मिला ?

Image
उत्तराखंड दिन में मिले 57,रात को मिला एक, अब राज्य में हो गए कुल 2402 कोरोना संक्रमित संक्रमित सोमवार को रात्रि में जारी बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज दोपहर बाद केवल 01कोरोना मरीज मिला है जबकि दोपहर में जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 मरीज मिले थे और आज कुल 58 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2402 हो गई है आज रात्रि 9.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक देहरादून में 01मरीज मिला है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2402 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 288 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 149, बागेशवर 59 , चमोली में 63, चम्पावत में 48 , देहरादून में 608 , हरिद्वार 288, नैनीताल 368 पौड़ी 109 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 60, टिहरी 377 उधमसिंह नगर में 152और उत्तरकाशी में 57 हो गई ।

ब्रेकिंग न्यूज़- उत्तराखंड में 57 नये कोरोना पॉजिटिव मिलने से आंकड़ा 2400 पार

Image
आज हरिद्वार में सबसे अधिक 17 कोरोना संक्रमित मरीज मिले प्रदेश में आज दोपहर जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार 57 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2401 हो गई है। इसके साथ ही अभी तक 1511 मरीज ठीक हो चुके है। आज दोपहर 3.00 बजे आई रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मिले मरीजों में सबसे अधिक हरिद्वार में 17 मिले हैं इसके अतिरिक्तअल्मोड़ा में 11, देहरादून 01 , नैनीताल में 02,ऊधम सिंह नगर 15 और पौड़ी में 10, टिहरी में 01मरीज मिला है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2401 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 288 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 149, बागेशवर 59 , चमोली में 63, चम्पावत में 48 , देहरादून में 607 , हरिद्वार 288, नैनीताल 368 पौड़ी 109 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 60, टिहरी 377 उधमसिंह नगर में 152और उत्तरकाशी में 57 हो गई ।

मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायतों को क्या दिया ?

Image
मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय  पंचायतो को कुल 238:38करोड रूपये हस्तांतरण किए त्रि  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने सोमवार को सचिवालय में डिजिटल माध्यम से त्रिस्तरीय पंचायतों (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत) को कुल 238.38 करोड़ रूपये की धनराशि का हस्तान्तरण किया। जिसमें 15वें वित्त आयोग की प्रथम किश्त एवं राज्य वित्त आयोग की धनराशि का एक साथ डिजिटल हस्तान्तरण किया गया। जिसमें उत्तराखण्ड की 7791 ग्राम पंचायतों, 95 क्षेत्र पंचायतों एवं 13 जिला पंचायतों के लिए 15 वें वित्त आयोग की 143.50 करोड़ रूपये की अनटाईड अनुदान धनराशि एवं राज्य वित्त आयोग की 94.88 करोड़ की धनराशि शामिल है। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत 15 वें वित्त आयोग एवं राज्य वित्त आयोग द्वारा पंचायतों हेतु संस्तुत अनुदानों को आनलाईन एक साथ डिजिटल हस्तान्तरण के माध्यम से संबंधित पंचायतों को हस्तान्तरित करने की शुरूआत की गई। इस महत्वाकांक्षी योजना के प्रथम चरण में 09 फरवरी 2020 को हरिद्वार में आयोजित जिला पंचायत अध्यक्षों/उपाध्यक्षों एवं क्षेत्र पंचायत प्रमुखों के अभिमुखीकरण कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायतीराज मंत्री श

सूर्य ग्रहण के अवसर पर हरकी पौड़ी पर भीड़ जुटी

Image
हरिद्वार में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए गाइडलाइन स्पष्ट होनी चाहिए 900 वर्ष पश्चात आए सूर्य ग्रहण के अवसर पर एक दिन पूर्व शनिवार शाम को ही श्रद्धालुओ की भीड़ हरिद्वार मे जुटना शुरू हो गयी । बड़ी संख्या में आए लोग जैसे- तैसे धर्मशाला होटलों में ठहर गए क्योंकि मौसम का मिजाज बिगड़ रहा था ।आखिर कहीं तो उनको ठहरना ही था परंतु यह बात पुलिस को नागवार गुजरी और उन्होंने आनन-फानन धर्मशालाएं आश्रम खाली करवा लिए । आखिर वही हुआ जिसकी संभावना थी आधी रात को तेज बारिश,तेज हवा (तूफान) जैसी स्थिति बन गई । आप कल्पना करें कि क्या गुजरी होगी उन यात्रियों , श्रद्धालुओं पर। इतनी संख्या में दिल्ली -हरियाणा आदि से फोरव्हीलर कैसे आये ? क्या उन्हें उत्तराखंड की सीमा पर नहीं रोका जाना चाहिए था ? यात्रियों की परेशानी और पुलिस की सिरदर्दी दोनों बातें नहीं होनी चाहिए। ऐसे त्योहारों पर गाइडलाइन स्पष्ट होनी चाहिए । होटल व्यवसाय से जुड़े लोग इस बात से परेशान है कि पिछले मार्च से अब तक कोई  काम हुआ नहीं और आगे भी कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही ,ऐसे में होटल व्यवसाय चौपट हो गया है। इन सब परेशानियों के बावजूद भारी संख्या

ब्रेकिंग न्यूज़ - उत्तराखंड में आज 43 कोरोना पॉजिटिव मिले , देखें कहां-कहां ?

Image
जनपद हरिद्वार में 12 कोरोना संक्रमित मिले आज रात्रि में 9:00बजे जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में 20 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। इसी के साथ राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2344 हो गई है। इसके साथ ही अभी तक 1500 मरीज ठीक हो चुके है। आज रात्रि आई रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक मिले मरीजों में सबसे अधिक हरिद्वार में 12 मिले हैं इसके अतिरिक्त ,देहरादून 02 ,उत्तरकाशी 01 ,चमोली 03 ,रुद्रप्रयाग 01 और पौड़ी में 01 मरीज मिला है। राज्य में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 2344 पहुंच गया है । हरिद्वार में संक्रमितो की संख्या 271 है । उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 138, बागेशवर 59 , चमोली में 63, चम्पावत में 48 , देहरादून में 606 , हरिद्वार 271, नैनीताल 366 पौड़ी 99 , पिथोड़ागढ़ में64, रूद्रप्रयाग में 60, टिहरी 376 उधमसिंह नगर में 137और उत्तरकाशी में 57 हो गई ।

शरीर मन का पूर्ण रूपांतरण निरंतर योग- योगऋषि स्वामी रामदेव

Image
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर पतंजलि विश्वविद्यालय मे आयोजित योग सप्ताह का समापन  शरीर-मन का पूर्ण रूपांतरण निरंतर योग से है संभव: योगऋषि स्वामी रामदेव पतंजलि विश्वविद्यालय के तत्वावधान में आयोजित भव्य योग सप्ताह का समापन छठे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के साथ संम्पन्न हुआ। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति योगऋषि स्वामी रामदेव जी एवं यशस्वी कुलपति श्रद्धेय आचार्य बालकृष्ण जी के सान्निध्य में लाखों करोड़ों योग साधकों ने विभिन्न चैनलों व फेसबुक लाइव से जुड़कर इस महापर्व को बड़े हर्ष के साथ मनाया। 'घर पर रहकर परिवार संग योग' विषय को ध्यान में रख, सामाजिक दूरी एवं स्वास्थ्य संबंधी निर्देशों का पालन करते हुए भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा निर्धारित योग प्रोटोकॉल के साथ साथ देशवासियों ने परम पूज्य श्री स्वामीजी महाराज के पावन निर्देशन में अन्य उच्चस्तरीय योग तथा भारतीय व्यायाम का भी अभ्यास किया। सकारात्मकता तथा धैर्य का संदेश देते हुए उन्होंने स्वदेशी व स्वाभिमान का भी मंत्र दिया। इसके साथ ही उन्होंने अपने ओजस्वी व प्रेरणादायी उद्बोधन से योग प्रेमियों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि न

कुंभ महापर्व गणना के अनुसार निर्धारित समय पर हो

Image
महाकुंभ का स्वरूप क्या होगा किस स्तर का होगा परिस्थितियों अनुसार सरकार तय करें - महंत हरी गिरी जी  मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत व अखाङा परिषद के संत महात्माओ ने सीएम आवास में आयोजित बैठक में महाकुम्भ मेला 2021 के संबंध में विचार विमर्श किया। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरीगिरी जी महाराज ने बताया कि उनकी सभी अखाङो के संतों के साथ चर्चा हुई है। सभी ने इस बात पर सहमति दी है कि ज्योतिष गणना के अनुसार महाकुम्भ मेले का आयोजन निर्धारित समय पर ही हो। इसका स्वरूप क्या होगा, किस स्तर तक होगा, इस पर सरकार द्वारा अगले वर्ष फरवरी माह में तत्कालीन परिस्थितियों के अनुसार निर्णय लिया जाए। सरकार उस समय जो भी निर्णय लेगी, वह अखाङा परिषद के संत महात्माओ को मान्य होगा। मुख्यमंत्री ने सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि परम्पराओं का ध्यान रखते हुए अगले वर्ष कुम्भ मेले का आयोजन समय पर होगा। परंतु आगामी फरवरी माह में उस समय की परिस्थितियों के अनुरूप संत महात्माओ के मार्ग दर्शन से मेले के स्वरूप के बारे में निर्धारित किया जाएगा। स्थाई प्रकृति के निर्माण कार्य चलते रहेंगे।   बैठक में श्री मह