"मै नारी हूँ --- स्वच्छता से स्वास्थ्य"

अन्तराष्ट्रीय माहवारी दिवस पर आयोजन


अंतर्राष्ट्रीय माहवारी स्वच्छता दिवस के उपलक्ष पर बैरागी कैंप, बजरीवाला बस्ती में "मैं नारी हूं....स्वच्छता से स्वास्थ्य" प्रकल्प के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन योगी रजनीश जी के सानिध्य में किया गया। जिसमे संस्था का उद्देश्य महिलाओं को माहवारी के दिनों में स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के लिये जागरूक करने के साथ ही उनको सैनेट्री पैड्स, साबुन आदि हाइजीन सम्बंधित सामान उपलब्ध कराना है ।इस अवसर परअर्चना शर्मा ने कार्यक्रम को संचालित करते हुए झुग्गी-झोपड़ी की महिलाओं को पर्सनल हाइजीन की जानकारी देते हुए बताया कि वैसे तो महिलाओं को हमेशा ही स्वच्छ रहना चाहिए किन्तु माहवारी के दिनों में इसका विशेष ध्यान रखना आवश्यक है, क्योंकि इस दौरान यदि स्वच्छता का विशेष ध्यान ना रखा जाये तो महिलाओं को विभिन्न प्रकार के संक्रमण तथा रोगों के होने की सम्भावना बढ़ जाती है। जिससे केवल महिला ही परेशान नहीं होती बल्कि उसका परिवार भी अस्त व्यस्त हो जाता है । महिलाओं का चिड़चिड़ा होना, पेट दर्द, मानसिक तनाव आम बात है। किंतु यदि वे अपना ध्यान रखे तो इन सबसे बच सकती हैं। इसके लिए स्वच्छ रहने के साथ ही, अच्छा आहार लेना भी जरूर है । अर्चना शर्मा ने एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता के आभाव में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली महिलाओं को गर्भाशय का कैंसर होने का खतरा अधिक रहता है। इसलिये माहवारी में साफ, स्वच्छ सैनेटरी पैड्स का इस्तेमाल करना चाहिए। साथ ही अपने कपड़ों को डेटॉल अथवा साबुन से अच्छे से धोकर धूप में सुखाना चाहिए। आगे अर्चना शर्मा द्वारा महिलाओं को सेनेटरी पैड्स, साबुन आदि हाइजीन सम्बंधित सामान का वितरण किया गया।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत