ब्रेकिंग न्यूज़: प्रदेश के लिए अच्छी खबर ,उत्तराखंड में आज 227 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 380 मरीज स्वस्थ हुए


उत्तराखंड राज्य में आज 227 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 92593 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 3515 हों चुके हैं जबकि आज 05 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1549 हुई है आज शाम मे 380 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 86298 मरीज ठीक हो चुके है। यहां रिकवरी दर 93.20% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 40 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य13542 हो गई है हरिद्वार में आज 37 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 12940 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 95.56% हो चुकी है ।इसके साथ उत्तराखंड में मुख्य रूप नैनीताल में  60 , हरिद्वार में 40 और देहरादून में सर्वाधिक 69 कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। राज्य के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 3101 , बागेशवर 1513, चमोली में 3401 ,चम्पावत में 1779 देहरादून 27877 हरिद्वार में 13542 , नैनीताल में,11740 पौड़ी में 5043 पिथोड़ागढ़ में 3265 , रूद्रप्रयाग में 2227 टिहरी में 4164 ऊधम सिंह नगर में 11206 , और उत्तरकाशी में 3735 हो गई है राज्य में कुल संख्या 92593  हो गई है

Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत