कोरोना वैक्सीन को लेकर 39 स्वास्थ्य केंद्रों पर किया जाएगा ड्राईरन - सी रविशंकर


हरिद्वार जनपद में मंगलवार 12 जनवरी को चिहिन्त 39 स्वास्थ्य केन्द्रों पर ड्राइ रन किया जायेगा। प्रत्येक केन्द्र पर 25 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। 16 जनवरी को होने वाले वास्तविक वैक्सीनेशन के लिए जनपद में चार केन्द्रो पर टीका लगाये जायेगे। यह जानकारी जिलाधिकारी सी रविशंकर ने सोमवार को दी। जिलाधिकारी कोरोनो वैक्सीनेशन पूर्वाभ्यास को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार रोशनाबद में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि कल जनपद में चिन्हित 39 स्वास्थ्य केंद्रों पर ड्राइ रन किया जायेगा। प्रत्येक केंद्र पर 25 लाभार्थियों का टीकाकरण किया जायेगा। प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, द्वितीय चरण में फ्रंट लाइन वर्कर तथा तीसरे चरण में कोमोर्बिड को प्राथमिकता से आमजन का टीकाकरण अभ्यास किया जायेगा। इस रन में पिछने अभ्यास से मिले सुधार उपायों को अपना कर अभ्यास को और अधिक वास्तविक ढंग से करने का प्रयास किया जायेगा। 16 जनवरी को प्रस्तावित वास्तविक वैक्सीनेशन की प्रक्रिया के लिए जनपद में चार केन्द्रों पर वैक्सीनेशन के लिए चिन्हित किया गया है। वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर केंद्रों में बढ़ोतरी की जायेगी। वर्तमान में जिले में 25 कोल्ड स्टोरेज केंद्र हैं। टीकाकरण प्रक्रिया शुरू होने पर आवश्यक संसाधन सरकार की ओर से उपलब्ध रहेंगे। टीकाकरण केंद्र्रो पर तीन स्थल बने होंगे जिसमे पहला प्रतीक्षा स्थल, टीकाकरण स्थल, आॅब्जर्वेशन स्थल। टीकाकरण के लिए आये प्रत्येक लाभार्थी का पोर्टल पर पंजीकरण अनिवार्य होगा।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत