5 साल पहले पत्नी की हत्या कर फरार इनामी आरोपी पकड़ा गया

 एसटीएफ व कोतवाली पुलिस ने यूपी के कानपुर से 

पत्नि की हत्या कर पांच साल से फरार चल रहे आरोपी को एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस ने कानपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को हरिद्वार लाया जा रहा है। आरोप है कि आरोपी ने वर्ष 2015 में हरिद्वार के रोड़ीबेल वाला क्षेत्र में अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद से फरार चल रहा था। जबकि 13 साल की उम्र में आरोपी ने अपने भाई की भी हत्या की थी। जब विश्वजीत मलिक उर्फ राजू पुत्र दयाल मणि निवासी सितारगंज ऊधमसिंहनगर विगत 25 नवंबर 2015 को अपनी पत्नी रीना की हत्या कर फरार हो गया था। इसके बाद रोड़ीबेल वाला पुलिस ने आरोपी विश्वजीत के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। विश्वजीत अपनी पत्नी के साथ रोड़ीबेल वाला चैकी के पास ही झोपड़ी में रहता था। आरोपी की गिरफ्तारी को पांच हजार रुपये का इनामी घोषणा की गई थी। उत्तराखंड स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली की हरिद्वार का एक इनामी अपराधी विश्वजीत मलिक उर्फ राजू उत्तर प्रदेश के कानपुर में छिपा हुआ है। कुमाऊं एसटीएफ यूनिट के आरक्षी किशोर कुमार और आरक्षी महेन्द्र गिरी ने 10 दिनों से आरोपी का गोपनीय तरीके से पीछा किया। गुरुवार को पुलिस को सूचना मिली गई कि आरोपी कानपुर के थाना रसूलाबाद क्षेत्र में छिपा हुआ है। एसटीएफ और नगर कोतवाली पुलिस की टीम ने आरोपी विश्वजीत को महेन्द्र नगर, ग्राम रसूलाबाद, थाना रसूलाबाद, कानपुर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि अक्सर उसका पत्नी से विवाद होता था। जिस कारण उसने परेशान होकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी पुलिस से बचने के लिए उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के अलग-अलग राज्यों में छिपता रहता था। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वर्ष 1993-94 में जब वह 13-14 साल का था, उस समय उसके अपने बड़े भाई गोपाल मलिक की हत्या की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सितारगंज, ऊधमसिंहनगर में उसे गिरफ्तार कर बाल गृह हल्द्वानी भेजा गया था। जहां से 6 महीने बाद वह छूट गया था। गिरफ्रतार करने वाली पुलिस टीम में एसटीएफ के दरोगा बृज भूषण गुरुरानी, कांस्टेबल किशोर कुमार, महेन्द्र गिरी, मनमोहन सिंह, गोबिन्द सिंह बिष्ट, नगर कोतवाली की पुलिस टीम रोड़ीबेल वाला चैकी प्रभारी पवन डिमरी, दरोगा दीपक गौड़, राजेश सिंह शामिल रहे।

Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत