देश के साथ ही जनपद में भी कोरोना टीकाकरण की हुई शुरुआत


 जनपद में चार स्थानों पर लगाए जाएंगे  कोविडरोधी वैक्सीन के टीके, स्वास्थ्य कर्मियों से हुई शुरुआत

 प्रदेश के साथ ही जनपद में कोरोना टीकाकरण की शुरूआत हो गयी। सबसे पहले आशा फेसिलेटर श्रीमती संजीता को कोविडरोधी टीका रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाया गया। शनिवार को आखिरकार विश्वव्यापी महामारी कोविड19 यानि कोरोना से बचाव के लिए करोना वैक्सीनेशन की शुरुआत हो गयी। प्रदेश के साथ ही जनपद में चार स्थानों पर स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण की शुरूआत किये जाने के मौके पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के उपाध्यक्ष संजय सहगल,जिलाधिकारी सी रविशंकर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.एस.के.झा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मी को वैक्सीन टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी। जनपद में सफलतापूर्वक वैक्सिंग करने के लिए ऋषिकुल आयुर्वेदिक कॉलेज, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्, रोशनाबाद, सिविल अस्पताल रुड़की, और समुदायिक केंद्र नारसन में चार जगह कैप लागए गए हैं । हरिद्वार जिले को पहला चरण में 18050 लोगो को वैक्सीन की डोज मिली है। जिससे पहले चरण में फ्रंट लाइन में रहकर काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी का कोरोना टीकाकरण किया जाना है जनपद में टीकाकरण के लिए 50 केंद्र बनाए गए हैं। शनिवार को चारों केंद्रों पर स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन की शुरुआत गयी। शहर में बने ऋषिकुल आयुवेदिक अस्पताल में सबसे पहले मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला अस्पताल डाॅ.राजेश गुप्ता ने स्वयं टीका लगवाकर अभियान की शुरूआत की। रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मुख्य विकास अधिकारी डाॅ विनीत तोमर ने टीकाकरण का पर्यवेक्षण किया। इस दौरान जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ.अजय कुमार,डाॅ.कोमल,डाॅ.धीरेन्द्र,डाॅ.तरूण,डाॅ0अनमोल सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे। दूसरी ओर जिला स्तर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ.एच.सी.शाक्य को नारसन,डाॅपंकज कुमार जैन को रूड़की,डाॅ.विनोद कुमार को ऋषिकुल तथा डाॅ.अजय कुमार को रोशनाबाद पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि टीकाकरण के अगले चरण की तैयारियों को पूर्ण किया जा चुका है।  दूसरी ओर जिलाधिकारी रवि शंकर ने कहा पूरे देश के साथ साथ हरिद्वार जनपद में कोविडवैक्सीन की शुरुआत हो रहीं हैं। हरिद्वार जनपद में भी चार सेसन साइड है प्रत्येक साइड में 100 लोगो का हेल्त वर्कर साइड का पंजीकरण हो रखा है,ं अभी जो कोविडवैक्सीन हैै वो लगना सुरु हो गई है अभी हमने मान्य प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी का उदबोधन सुना है इसमें हेल्त वर्कर वैक्सीनेट करेंगे ओर उसके बाद जो हैं फ्रंट लाईन जो वर्कर होंगे,हेल्थ केयर वर्कर्स, उसके बाद फेस 3 में अन्य है, उनको वैक्सीन लगेगी। काफी मात्रा में फ्रंट लाईन वर्कर्स ड्यूटी में लगेंगे, उनके लिए भी शीघ्र प्रयास कर रहे हैं। कहा कि अभी कुंभ मेला होने जा रहा है जो मुख्य स्नानो इनकी ड्यूटी लगेगी उन दिनों में इनकी बाड़ी में यूनिबटी डब्लप होने की संभावना है, इसलिए हम लोगो के अंदर वैक्सीन को लेकर काफी जोश है,काफी उत्साह उमंग हैं । हमारे देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी इतने जल्दी वैक्सीन को लाने में पूरा प्रयास किया है। समय से पहले देश के अंदर वैक्सीन का कार्य शुरु कर दिया है हम सभी प्रधानमंत्री का दिल से धन्यवाद करते हैं। टीकाकरण को लेकर जिला अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर राजेश गुप्ता ने बताया शुक्रवार शाम को ही हमारे पास वैक्सीन प्रप्त हो गई थीं, तीनों अस्पताल, मेला अस्पताल, जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, मिलाकर कुल 100 लोगो को वैक्सीन लगनी हैं। डॉक्टर सीएमएस राजेश गुप्ता ने सबसे पहले वैक्सीन का टीका खुद को लगाकर इसकी शुरुवात की है, जिसे की लोगो में जो भ्रान्ति फैली हुई हैं बो दूर हो सके। हर कैंपों में 100 लोगों को कोरोना वैक्सीन टीकाकरण लगाया जाएगा पहले चरण में जो फ्रंट लाइन में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सा आधी लोगों को पहले वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा । कुंभ में जितने भी हमारे स्वास्थ्य कर्मी चिकित्सा कर्मी सबको वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा जिससे कि वह आने वाले कुंभ में अपने आप को स्वस्थ रह सकें। 

Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत