श्री गुरु रविदास महापीठ ने भी अखाड़ों की तरह भूमि आवंटन की मांग की
कुंभ मेले में अखाड़ों की तर्ज पर श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट को भूमि आवंटन के साथ ही अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष और ज्वालापुर विधायक सुरेश राठौर ने इस संबंध में मेलाधिकारी दीपक रावत को मांग पत्र सौंपा। सुरेश राठौर ने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट को वर्ष 2010 में भी अन्य अखाड़े, आश्रमों की भांति समय से भूमि आवंटित करते हुए सभी सुविधाएं दी गई थीं। लेकिन इस कुंभ में अभी तक पीठ को कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है। जिससे समाज के लोगों में रोष है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु रविदास विश्व महापीठ ट्रस्ट एक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार करती है। इस वर्ष होने वाले कुंभ मेले में भूमि आवंटन किया जाए, उन्होंने कहा कि मेले में श्री गुरु रविदास संप्रदाय के लोग पूरे देश से पहुंचेंगे। उनके ठहरने के लिए टेंट और सत्संग के लिए पंडाल की सुविधा के साथ ही चाहरदीवार कर टीनशेड लगवाया जाए। शौचालय, स्नानग्रह, वाचनालय और बिजली-पानी व सफाई व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि लगभग 50 हजार वर्ग फुट भूमि में टेंटों की सुविधा के लिए दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सामने वाले स्थान पर भूमि आवंटित की जाए।