31 जनवरी को पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक

 जिलाधिकारी सी0 रविशंकर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने हेतु जिला टास्क फोर्स समिति की बैठक जिला क्लेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस 31 जनवरी को मनाया जायेगा, जिसमे 0 से 5 वर्ष के बच्चो को दवाई पिलाई जाएगी। बैठक में एसीएमओ डाॅ0 एच0डी0 शाक्य ने बताया कि जनपद हरिद्वार के 336531 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। 31 जनवरी  को अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो बूथ तक लाने का प्रयास किया जाएगा, जो बच्चे छूट जाएंगे, उन्हें 01 फरवरी से 08 फरवरी तक (बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर) घर-घर जाकर दवा पिलाई जाएगी। बैठक में एसीएमओ डाॅ0 अजय कुमार सहित स्वास्थ्य, शिक्षा एवं आईसीडीएस विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत