गुटबाजी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी - देवेंद्र यादव
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी
बनाने की मांग
कांग्रेस प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव का शुक्रवार हरिद्वार आगमन पर श्री जयराम आश्रम और अगले दिन श्री राधा कृष्ण धाम में अलग-अलग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण व गंगाजली तथा स्मृतिचिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर कांग्रेश के बिखराव की बात पूछने पर प्रदेश प्रभारी चुप्पी साध गए और उन्होंने कहा कि कुछ लोग हमारे कार्यकर्ताओं को बरगला रहे हैं जिससे भ्रम सा पैदा हो रहा है कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश प्रभारी ने कहा कि गुटबाजी किसी भी सूरत मे बर्दास्त नहीं की जायेगी और आने वाले विधान सभा चुनाव में जीतने वाले प्रत्याशियों को ही टिकट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश मे भाजपा सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। कानून व्यवस्था की स्थिति इतनी खराब है कि प्रदेश मे प्रत्येक अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है। देश व प्रदेश मे बेरोजगारी चरम पर है और भाजपा युवाओं के साथ छलावा कर रही है।