मकर संक्रांति से पूर्व कुंभ मेला के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग किसने की


 व्यापार मंडल (चौधरी गुट) ने सरकार से कुंभ का नोटिफिकेश जारी करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा है कि कुंभ का पहला स्नान 14 जनवरी को है। सनातन धर्म की मान्यताओं को मानते हुए सरकार को उससे पहले नोटिफिकेशन जारी करनी चाहिए। शनिवार को चंद्राचार्य चैक के समीप एक होटल में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि कुंभ के नोटिफिकेशन को लेकर आखड़ा परिषद, गंगा सभा और संत समाज को चुप्पी नहीं साधनी चाहिए। नोटिफिकेश जारी करने में अगर देरी हुई तो लोगों में गलत संदेश जाएगा, क्योंकि देश में अभी तक कुंभ आयोजन को लेकर लोगों में संशय बना हुआ है। हरिद्वार के व्यापारियों की एक बची हुई उम्मीद बस कुंभ मेला है। महीनों से दुकानों में ताले लगे हुए हैं जो अभी तक नहीं खुले हैं। दुकानों के किराये, मकान की किस्त, बच्चों के स्कूल की फीस तक के पैसे दुकानदारों के पास नहीं है। ऐसे हालात में अगर कुंभ भी ना हुआ तो व्यापारी सड़क पर आ जाएगा। बैठक में संरक्षक सुरेश सिंह, सुरेश भाटिया, मनोज सिंघल, मुकेश भगव, राजन कोशिक, जिलाध्यक्ष शिवकुमार कश्यप, युवा जिलाध्यक्ष अनुज सिंह, जिला महामंत्री तेज प्रकाश साहू, महानगर अध्यक्ष मयंकमूर्ति भट्ट, सुमित अरोरा, श्रवण गुप्ता, जातीन हांडा, विभास सिन्हा, ऋषभ शर्मा, पंकज सवन्नी, प्रवीण शर्मा, राजन कौशिक, राजु वधावन, दीपक गोनियाल, हिमांशु राजपूत, गंगा शरण चंदेरिया, आशीष, नमन अग्रवाल, नरेश शर्मा व राम अरोरा आदि शामिल रहे।

Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत