ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में आज 154 नये कोरोना मरीजो की पहचान

हरिद्वार मेआज 37 नये कोरोना मरीजो की पहचान हुई और 29मरीज स्वस्थ हो गए 

उत्तराखंड राज्य में आज 154 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 187मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 94324 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2510 हों चुके हैं जबकि आज 03 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1596 हुई है आज  तक 88948 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 94.30% हो गम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 37 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्य13749 हो गई है हरिद्वार में आज  29 मरीज ठीक हुए हैं।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत