उत्तराखंड में आज 226 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले और 272 मरीज स्वस्थ हुए
उत्तराखंड राज्य में आज 226 नए कोरोना संक्रमित मरीज और मिले हैं जबकि 272 मरीज ठीक हो गए है, अब उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 94691 हो गई है । उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 2349 हों चुके हैं जबकि आज 04 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हुई है अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 1606 हुई है आज तक 89454 मरीज ठीक हो चुके है। राज्य में रिकवरी दर 94.47% हो गई है। आज शाम आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार हरिद्वार जनपद में आज 31 नये केस और मिले इसलिए यहां संक्रमितो की कुल संख्य13793 हो गई है हरिद्वार में आज 43 मरीज ठीक हुए हैं और अबतक कुल 13198 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी 95.69% हो चुकी है।