एसएसपी हरिद्वार ने किन को नकद इनाम दिया?
चैकिंग के दौरान पुलिस ने तीन लुटेरों को दबोचा
कलियर क्षेत्र से मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन व नकदी लूटकर भागे तीन आरोपियों को सिडकुल पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से लूटी मोटरसाईकिल, फोन व नकदी भी पुलिस ने बरामद की है। घटना होने के मात्र एक घंटे की अवधि में ही पुलिस ने आरोेपियों को धर दबोचा। एसएसपी ने पुलिस टीम को ढाई हजार रूपए पुरूस्कार देने की घोषणा की है।
बीती देर रात कलियर क्षेत्र में मेहवड़ पुल के पास बुलेट मोटरसाईकिल सवार तीन युवक एक व्यक्ति से उसकी बुलेट मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन व नकदी लूटकर फरार हो गए थे। पीड़ित के सूचना देने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान शुरू किया। लूट के आरोपियों की तलाश में महिन्द्रा चौक पर चैकिंग कर रही सिडकुल पुलिस टीम ने दो अलग अलग बुलेट मोटर साईकिलों पर सवार तीन लोगों को पूछताछ के लिए रोका तो वे रूकने के बजाए भागने लगे। लेकिन पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को वहीं दबोच लिया। उनके कब्जे से कलियर क्षेत्र में लूटी गयी मोटरसाईकिल, मोबाईल फोन व नकदी बरामद हुई। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होंने अपने नाम अश्विनी कुमार पुत्र करण सिंह व दीपक कुमार पुत्र सतेंद्र कुमार निवासी मण्डावर थाना भौरा कलां मु.नगर यूपी, तथा लवी पुत्र अवनीश निवासी ग्राम सुहेली थाना कोतवाली बिजनौर उ.प्र. बताए। थाना अध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि तीनों आरोपी वर्तमान में नवोदय नगर व शिवम विहार कालोनी में किराए पर रहते हैं। घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी सीज कर दिया गया है। घटना स्थल कलियर क्षेत्र में होने के कारण आरोपियों को कलियर पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस टीम में एसआई प्रदीप कुमार, एसआई निशा सिंह, कांस्टेबल ब्रजेश, अनिल, नरेंद्र राणा, जितेंद्र, नरेश तोमर, चन्द्रमोहन आदि शामिल रहे।