देखें हरिद्वार की पूरी खबरें :-- कोरोना ब्रेकिंग: जनपद हरिद्वार में कोरोना का कहर जारी 161 नए मरीज मिले

हरिद्वार जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या  6000 पार


जनपद में कोरोना संक्रमण का फैेलाव तेजी से जारी है। कोविड 19 यानि कोरोना वायरस का संक्रमण की चपेट शहर के कई हिस्सों मे तेजी से लोग आ रहे है। शुक्रवार को जनपद में कोरोना के 161नये मरीजो की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6हजार को पार कर गयी। कटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार शुक्रवार को जनपद में कोविड 19 यानि कोरोना के कुल 161नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6076 हो गयी है। हलांकि कोविड केयर केन्द्रों में फिलहाल 402 व्यक्ति भर्ती है। शुक्रवार को 1529लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये,जबकि अभी भी 2772व्यक्तियों की रिर्पोट का इंतजार है।इसके साथ ही जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या बढ़कर 427 हो गयी है। शुक्रवार को जनपद में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 77,बहादराबाद क्षेत्र से 76,रूड़की क्षेत्र से 4 तथा लक्सर व भगवापुर क्षेत्र से 2-2 संक्रमित शामिल है। शुक्रवार को संक्रमित होने वालों में पीएससी वाहिनी के 12कार्मिक भी शामिल है। केन्द्र सरकार किसानों को खत्म करने पर तुली हुई है-ऋषिपाल अम्बावता


किसानों की मांगों को लेकर 2 अक्टूबर से विजय घाट पर धरना


 भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋषिपाल अम्बावत ने कहा है कि केन्द्र और राज्यों की भाजपा सरकार किसानों के हितों को खत्म करने पर तुली हुई है। सरकार की किसान विरोधी नीतियों को लेकर किसान यूनियन अगामी 2 अक्टूबर को दिल्ली स्थित विजय घाट पर प्रदर्शन करेगी और सरकार नही समस्या नही सुनी तो राष्ट्रपति भवन मेे धरना देकर केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेगी। उन्होने कहा कि इस सरकार ने राजनीति का अपराधीकरण तथा व्यापारीकरण करने का कार्य किया है। सरकार से मांग की कि किसानों को समय पर युरिया और बीज उपलब्ध कराने का कार्य करे। शुक्रवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य की भाजपा सरकार ने किसानों को खत्म करने का कार्य किया है। पिछले सात महीने से कोरोना काल में सरकार के नुमाइंदो ने गांव की ओर देखा तक नही। हरिद्वार के सांसद डा.निशंक पिछले सात महीनों में आपदा के इस काल में भी लोगो का हाल चाल लेना मुनासिब नही समझा। उन्होने गांवो की हालत को देखने का प्रयास तक नही किया। किसी भी गांव के आदमी का दुख दर्द जानने का प्रयास नही किया। हालत यह है कि रोजगार खत्म हो गये,किसानो का करोड़ो का बकाया गन्ना मिलों पर पड़ा हुआ है और भुगतान कराने के बजाए सरकार योजनाओं के नाम पर किसानों को छलने का कार्य कर रही है। उन्होने कहा कि हरियाणा में गन्ना किसानों का 90हजार करोड़ से ज्यादा का बकाया है,लेकिन सरकार भुगतान नही करा पा रही है। विकास के नाम पर किसानो की जमीन लेने के बावजूद मुआवजा नही दे रही है,जबकि उच्चतम न्यायालय ने पांच साल पहले मुआवजा को लेकर व्यवस्था दी थी। देश में किसानों की समस्याओं,बेरोजगारी पर चर्चा करने के बजाए सरकार सुशांत और रिया जैसे मामले की जांच करा रही है। किसानों की इन्ही समस्याओं को लेकर किसान यूनियन लगातार किसानो के बीच जाकर उन्हे जागरूक करने का कार्य कर रही है। किसान अपनी मांगो को लेकर अगामी 02अक्टूबर को दिल्ली के विजय घाट पर धरना देगी,अगर सरकार ने फिर भी नही किसानों के हितों को लेकर कार्य नही किया तो सभी किसान राष्ट्रपति भवन जाकर केन्द्र सरकार को बर्खास्त करने की मांग करेंगे। उन्होने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पर भी निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव के पहले किसानों के लिए की गई सारी घोषणाएं जुमलेबाजी साबित हुई। वार्ता के दौरान प्रदेश अध्यक्ष विकास सैनी,महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश अध्यक्षा रश्मिी चैधरी,इरफान सैनी,विनोद प्रजापति सहित कई अन्य मौजूद रहे।


ट्रक की टक्कर से ऑटो चालक की मौत


 नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सर्वानंद घाट के पास पीछे से आ रहे ट्रक चालक ने ऑटो से टक्कर मार दी,जिससे ऑटो चालक की मौत हो गई। ट्रक की टक्कर से ऑटो पलट गया और चालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस के मुताबिक रानीगली निवासी हेमराज 24 पुत्र स्व. रामपाल ऑटो चालक थे। बीते गुरुवार रात को ऑटो चालक सप्तऋषि क्षेत्र से हरिद्वार चंडीघाट की ओर आ रहे थे। सर्वानंद घाट के पास हाईवे पर पहुंचते ही पीछे से आ रहे ट्रक ने तेजी से टक्कर मारी और ऑटो पलट गया। चालक हेमराज घायल हो गए और उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने अस्पताल की सूचना पर हेमराज के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उधर परिवार में हेमराज कमाने वाले अकेले थे। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। हेमराज की पिता का पहले ही निधन हो गया था। हेमराज के परिवार में एक छोटी बहन और मां है। कोतवाली प्रभारी अमरजीत सिंह ने बताया कि फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। ट्रक का नंबर पुलिस को मिल गया है। जल्द ही शिकायत आने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


गंगा स्नान करते डूबी महिला की तलाश जारी


 प्रेमनगर आश्रम घाट पर गुरुवार शाम को गंगा स्नान करने के दौरान गंगनहर में पानी की तेज बहाव में गायब महिला का शुक्रवार को कुछ पता नहीं चल सका। शुक्रवार सुबह से महिला की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। उधर महिला का पति भी हरिद्वार पहुंच चुका है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से छपरा बिहार की रहने वाली सिद्धि तिवारी 35 पत्नी सुधीर तिवारी गुरुवार शाम को प्रेमनगर आश्रम घाट से गंगा स्नान करते वक्त बह गई थी। शाम को अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन नहीं चलाया गया था। अगले दिन शुक्रवार सुबह जल पुलिस ने प्रेमनगर आश्रम घाट से लेकर जटवाड़ा पुल तक सर्च अभियान चलाया। महिला यहां हरिद्वार में कनखल के विष्णुलोक कॉलोनी में कई साल से रह रही थी। महिला का पति सहारनपुर की एक कंपनी में काम करता है। घटना के बाद गुरुवार की रात को ही पति हरिद्वार पहुंच गया था। कोतवाली प्रभारी प्रवीण सिंह कोश्यारी ने बताया कि महिला की तलाश जारी है


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत