बाबरी मस्जिद विध्वंस के आरोपियों को बरी करने के निर्णय का अखाड़ा परिषद ने किया स्वागत

जूना अखाड़ा के हरिगिर महाराज ने कहा करोड़ों हिंदुओं की आस्था और प्रभु श्री राम के प्रति श्रद्धा का प्रश्न


 बाबरी मस्जिद विध्वंस के मामले में विशेष न्यायालय द्वारा सभी 32आरोपियों को आरोपमुक्त किये जाने के फैसले का स्वागत करते हुए अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरि महाराज ने कहा है कि यह करोड़ो भारत वासियों की आस्था व श्रीराम के प्रति श्रद्वा की जीत है।उन्होने कहा न्यायालय ने स्पष्ट कर दिया है कि बाबरी मस्जिद विध्वंस कोई पूर्व नियोजित षडयंत्र नही था। अभियोजन पक्ष इसे सिद्व नही कर पाया है। उन्होंने कहा अब हम सभी देशवासियों को एकजुट होकर अयोध्या में भव्य राम मन्दिर का निर्माण करना है। इस निर्णय का सभी पक्षों को सम्मान करना चाहिए।श्री महंत हरिगिरि महाराज ने कहा कि इस ऐतिहासिक निर्णय का समस्त साधु-समाज स्वागत करता है।उन्होने कहा इस उपलक्ष्य में हरिद्वार की अधिष्ठात्री देवी मायादेवी मन्दिर,आनंद भैरव मन्दिर तथा दुखहरण हनुमान मन्दिर सहित पूरे देश में जूना अखाड़े की सभी शाखाओं नीलगंगा उज्जैन,आनंदेश्वर मन्दिर कानपुर,प्रयागराज,नासिक आदि में विशेष पूजा अर्चना की जायेगी।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत