जनपद हरिद्वार में कोरोना जांच का आंकड़ा एक लाख पार, कोरोना पॉजिटिव की संख्या 7815 हुई

आज जनपद  हरिद्वार में 114 कोरोना संतमितो की पहचान


जनपद में जांच का आॅकड़ा एक लाख के पार,पाॅजिटिव की संख्या 7815 हरिद्वार। जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ्रतार अपनी गति से जारी है। बुधवार को जनपद में 114 कोविड19 यानि कोरोना संक्रमण के नये मरीजों की पहचान की गयी इनमें चार पुलिसकर्मी भी शामिल है,जबकि 30कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 7800 के पार पहुच गयी। कटेनमेंट जोन की संख्या धट गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार जनपद में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 114 नये मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7815 हो गयी है। हलांकि जनपद में एक्टिव केस की संख्या 383 बताई जा रही है। 30कोविड मरीजों के स्वस्थ होने पर उन्हे डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही जनपद में कोरोना जांच का आॅकड़ा एक लाख को पार कर गया। अब तक जनपद से 100655लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये,जिनमें से 98444लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट आ चुकी है। इनमें से 88589नेगेटिव,7815पाॅजिटिव के अलावा 2211लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। बुधवार को जनपद से 1322 लोगों के सैंपल कोविड जांच के लिए भेजे गये। जनपद में कटेनमेंट जोन की संख्या भी घटकर 350 हो गयी है। बुधवार को नये मरीजों में चार पुलिसकर्मी भी शामिल है। नये कोविड मरीजों में हरिद्वार शहरी क्षेत्र से 43,बहादराबाद क्षेत्र से 38,रूड़की क्षेत्र से 29,लक्सर से दो के अलावा नारसन व भगवानपुर क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति शामिल है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत