सीवर लाइन जल्दी ठीक ना होने पर कहां के क्षेत्रवासियों में रोष?

 वार्ड पांच में सीवर और पानी की समस्या का निराकरण न होने से जनता परेशान है। सोमवार को भी इसे लेकर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी और महापौर के पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन कर रोष जताया। कहा कि जब तक समस्या का निराकरण नहीं होता धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा। महापौर के पति और पूर्व सभासद अशोक शर्मा ने कहा कि महकमों की लापरवाही के चलते क्षेत्रवासियों को पिछले कई दिनों से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। बूंद-बूंद पानी को जनता तरस गई है। जिम्मेदारों ने रविवार शाम तक समस्या से निजात दिलाने का भरोसा दिया था लेकिन समस्या से स्थायी निजात नहीं मिल पाई है।  कुंभ मेला निधि से गोसाई गली में डाली जा रही सीवर लाइन में ठेकेदारों की ओर से अनियमितता बरती जा रही है। चैंबर भी पहले से घटिया क्वालिटी के बनाये जा रहे हैं। उन्होंने जल्द समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। धरना प्रदर्शन करने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष रवि कश्यप, महावीर वशिष्ठ, कैलाश भट्ट, अमन गर्ग, बलराम कड़क, सुनील कुमार, शिवम गिरी, नीलम शर्मा, मधुकांत गिरी, प्रशांत शर्मा, तुषार कपिल, आकाश भाटी, ऋषभ वशिष्ठ,संतोष पांडे, नितिन यादव, नीरज पाल, संजीव वर्मा, राजू रौथान, नरेंद्र राजपूत आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत