ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड मे आज फिर कोरोना मरीजों की बेतहाशा वृद्धि, 1015 नये मरीजों का पता चला

हरिद्वार में मिले आज तक मरीजों की संख्या 6000 के पास 


उत्तराखंड में आज कोरोना का कहर जारी है ,जहाँ राज्य में 1015 नये कोरोना मरीजो का पता चला है वहीं राज्य मे 521 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज फिर 150 से अधिक केस मिले हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.55% हो गई है वृहस्पति वार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1015 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 28226 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस 8955 हैं जबकि मृतको की संख्या 377 हो चुकी है आज शाम में 521 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 18783 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 24 , बागेशवर में 18 चमोली में 24 चम्पावत में 00 देहरादून मे, 275 हरिद्वार में 157, नैनीताल में 118 , पौड़ी 58 पिथोड़ागढ़ में 41 रूद्रप्रयाग में 30 टिहरी में 21 ऊधम सिंह नगर में आज 248 और उत्तरकाशी में 01 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 28226 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज 157 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 5989 हो गई है, और हरिद्वार में कुल 4386 ठीक हो चुके हैं यहां रिकवरी दर 75.21% हो चुकी है ।उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 837 बागेशवर 349 , चमोली में 490, चम्पावत में 491, देहरादून 6391 नैनीताल में 3696 पौड़ी में 995 पिथोड़ागढ़ में 528, रूद्रप्रयाग में 446 ,टिहरी में 1632, ऊधम सिंह नगर में 5196 ,और उत्तरकाशी में 1187 हो गई है ।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत