व्यापार मंडल के बिखराव के लिए गुलाटी गुट जिम्मेदार

25 सालों से पदों पर चिपके स्वार्थी नेता पदों को छोड़ना नहीं चाहते


 महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सामाजिक कार्यकर्ता सुनील सेठी ने व्यापार मंडल में बिखराव और खत्म होने की स्थिति के लिए गुलाटी गुट को जिम्मेदार बताया है। सुनील सेठी ने प्रैस को जारी बयान में कहा कि कुछ लोग जो कि पिछले 25 सालों से व्यापार मंडल की राजनीति पर हावी हैं तथा पदों पर चिपके हुए है और अपनी महत्वकांक्षाओ और स्वार्थों के लिए पदों को छोड़ना नही चाहते। जिसकी वजह से व्यापार मंडल लगातार टूटता जा रहा है। इनकी नीतियों से त्रस्त होकर कुछ व्यापारी नेताओं द्वारा अलग व्यापार मंडल खड़ा करना इसका उदाहरण है। यदि ये लोग वास्तव में व्यापार मंडल के हितैषी हैं तो सबसे पहले उन्हें इस्तीफा देकर व्यापार मंडल की एकजुटता के लिए पहल करनी चाहिए। जिसके लिए हम पहले भी तैयार थे और आज भी तैयार हैं। हरिद्वार का आम व्यापारी चाहता है कि व्यापार मंडल की खोई शक्ति को एकजुट करने के लिए सभी व्यापार मंडलों को इस्तीफा देकर एकमंच पर आना चाहिए ओर चुनाव करवाकर एक व्यापार मंडल बनाना चाहिए।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

जिलाधिकारी संग एसएसपी ने किया स्थानीय भ्रमण कोविड-19 पालन कराने के निर्देश