ब्रेकिंग न्यूज़: उत्तराखंड में कोरोना पॉजिटिव केसो में लगातार बढ़ोतरी, आज 1043 नए केस मिले
आज उत्तराखंड में जितने संक्रमितो का पता चला लगभग उतने ही ठीक हो गए ,लेकिन राज्य में 1000 से अधिक नये कोरोना मरीजो का पता चला है उनमें देहरादून ,ऊधम सिंह नगर और हरिद्वार में 800 से अधिक संक्रमित पाए गए हैं राज्य मे 1037 मरीज ठीक हो गए है । हरिद्वार में आज 200 से अधिक केस मिले हैं 200से कुछ कम ठीक हुए हैं । उत्तराखंड में रिकवरी दर 66.87% हो गई है सोमवार शाम में राज्य कंट्रोल रूम से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तराखंड में आज 1043 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले है। उत्तराखंड में कुल कोरोना संक्रमितो की संख्या 33016 हो गई है उत्तराखंड में ऐक्टिव केस बढ़कर 10374 हों चुके हैं जबकि आज 15 कोरोना संक्रमितो की मृत्यु हो गई अब तक कोरोना संक्रमित मृतको की संख्या 429 हो चुकी है आज शाम में 1037 मरीजो के ठीक होने का समाचार है इसके साथ ही अभी तक 22077 मरीज ठीक हो चुके है। आज शाम 7.30 बजे आई उत्तराखंड शासन के कंट्रोल रूम की रिपोर्ट के अनुसार अल्मोड़ा में 7 , बागेशवर में 03 चमोली में 36 चम्पावत में 20 देहरादून में आज भी सर्वाधिक 85 हरिद्वार में224, नैनीताल में 46 , पौड़ी 23 पिथोड़ागढ़ में 19 रूद्रप्रयाग में 05 टिहरी में 24 ऊधम सिंह नगर में 214 और उत्तरकाशी में 37 मरीज मिले राज्य में कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 31972 पहुंच गया है । राज्य कंट्रोल रूम के अनुसार हरिद्वार में आज 224 नये केस और मिले इसलिए यहां कुल संक्रमितो की संख्या 6961 हो गई है, अब तक हरिद्वार में आज 197 मरीज ठीक हुए और कुल 4718 ठीक हो चुके यहां रिकवरी दर 68% के पास हो चुकी है ।उत्तराखंड के विभिन्न जनपदो में कोरोना पोजिटिव की कुल संख्या अल्मोड़ा 882 बागेशवर 3825 , चमोली में 555 चम्पावत में 563, देहरादून 7970 नैनीताल में 4172 पौड़ी में 1149 पिथोड़ागढ़ में 688, रूद्रप्रयाग में 493 ,टिहरी में 1758, ऊधम सिंह नगर में 6101 ,और उत्तरकाशी में 1339 हो गई है ।