कई सौ मीटर खोदी गई सड़को मे भ्रष्टाचार के आरोप , मेयर नगर निगम ब्यौरा दें

नगर निगम में भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा जिला अधिकारी से मिलेगी - विकास तिवारी


भाजपा के तीनों मंडलों के अध्यक्ष व जिला महामंत्री विकास तिवारी ने हाईवे स्थित होटल पर प्रैसवार्ता कर नगर निगम की लचर कार्यप्रणाली पर बोलते हुए कहा कि सफाई, स्ट्रीट लाईट, नालों की सफाई को लेकर कौन से दायित्व का निर्वहन किया जा रहा है। मेयर पति अशोक शर्मा सफाई व्यवस्था को लेकर बार बार नौटंकी करने का काम करते हैं। केआरएल कंपनी पर जुर्माना लगाने के पश्चात जुर्माने की धनराशि का आज तक कोई भी ब्यौरा ना दिया जाना महापौर वह नगर निगम की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लग रहे हैं। विकास तिवारी ने कहा कि जीयो कंपनी द्वारा रोड़ कटिंग की जा रही है। साढ़े चैदह सौ मीटर खुदाई कर दी गयी है। जिसका भुगतान पन्द्रह लाख नब्बे हजार 11 मार्च को कंपनी द्वारा किया गया। दूसरा भुगतान 9 जनवरी को पन्द्रह लाख चैवन हजार तीन सौ रूपए लेखाधिकारी नगर निगम के नाम जमा किया गया। उन्होंने जीयो कंपनी द्वारा सड़कें खोदे जाने पर आश्चर्य जताते हुए कहा कि अब तक शहर की सभी सड़कें खोद दी गयी हैं। अनुबंध के हिसाब से जो पैसा दिया गया है वह खोदी गयी सड़कों के अनुसार कम है। सौ से अधिक मीटर की सड़कें खोदने के बावजूद भी अब तक कंपनी द्वारा नगर निगम को कोई पैसा ना दिया जाना बड़े भ्रष्टाचार को दर्शा रहा है। अन्य विभागों के स्वामित्व की सड़कों पर कार्य किए जा रहे हैं। लेकिन जीयो कंपनी द्वारा सड़कों को कई सौ मीटर खोदने के बाद भी अब तक सड़क नपाई के अनुसार पैसा नहीं लिया जाना नगर निगम की महापौर अनिता शर्मा व अन्य अधिकारियों की अनियमितताओं को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों की खुदाई के भ्रष्टाचार को लेकर जल्द ही भाजपा कार्यकर्ता जिला अधिकारी से इस संबंध में उच्च स्तरीय जांच की मांग कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेंगे। विकास तिवारी ने यह भी कहा कि जबकि कंपनी द्वारा खोदी गयी सड़कों का अग्रिम भुगतान दिए जाने के पश्चात जो सड़कें नियमों के अनुरूप खोदी गयी हैं। उनका पैसा अभी तक ना दिया जाना  बड़ी उदासीनता को दर्शा रहा है। उन्होंने कहा कि मेयर पति अशोक शर्मा लगातार नालों की सफाई को लेकर नौटंकी करते चले आ रहे हैं। लोगों का ध्यान भटकाने के लिए इस तरह के हथकंडे अपनाकर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र तिवारी, राजकुमार अरोड़ा, मयंक गुप्ता, तरूण नैय्यर आदि भी मौजूद रहे।  -----------------------------


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत