हरिद्वार कोरोना : सोमवार को हरिद्वार में 96 कोरोना मरीज कहां-कहां मिले, देखें पूरी खबर

हरिद्वार में कोरोना का कहर जारी


जनपद में कोरोना का कहर थमता नहीं दिख रहा है। जनपद में तेजी से  कोरोना पैर पसार रहा है। सोमवार को जिले में कोरोना के 96 मामले सामने आए। इनमें जज, प्राइवेट नर्सिग होम में कार्यरत महिला डॉक्टर भी शामिल हैं। इनके अलावा सिडकुल की विभिन्न कंपनियों के तीन कर्मचारियों में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। इसक्र्रे ्रसाथ््रा ही जनप्रद मे्रं पाॅजिटिवों की संख्या 3100 हो गयी । हलांकि 656 एक्टिव मरीज अभी उपचाराथ दाखिल है। सोमवार को रुड़की में महिला चिकित्सक के संक्रमित मिलने के बाद नर्सिंग होम को सैनिटाइज कराया गया। मरीजों के लिए नर्सिग होम को बंद कर दिया गया है। रुड़की कोर्ट में तैनात एक न्यायिक अधिकारी में भी कोरोना संक्रमण मिला है। न्यायिक अधिकारी सिचाई विभाग की कॉलोनी में रहते हैं। राजेंद्र नगर निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित की तबीयत ठीक न होने के चलते उन्हें ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया है। शेरपुर निवासी एक वृद्ध में भी कोरोना संक्रमण मिला है। वृद्ध को पिछले कई दिन से हल्का बुखार आ रहा था। रामनगर निवासी एक महिला समेत चार अन्य की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें तीन एक ही परिवार से हैं। प्रीत विहार कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। व्यक्ति की पत्नी पहले ही कोरोना संक्रमित आ चुकी है। सिविल अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. संजय कंसल ने बताया कि संक्रमित व्यक्तियों के प्राइमरी कांटेक्ट चिह्नित किए जा रहे हैं। सीएमओ डॉ. शंभूनाथ झा ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए सैंपलिग और तेज की जाएगी। सोमवार को 536 सैंपल लिए गए। बताया कि कोविड अस्पताल और कोविड केयर सेंटरों में भर्ती 43 मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं। फिलवक्त कोविड केयर सेंटरों में 640 मरीज भर्ती हैं। अब तक जिले में पॉजिटिव मरीजों की तादात 3100 हो गई है।


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत