हरिद्वार कोरोना: 108 नए मरीजों के साथ जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमित हुए साडे तीन हजार पार ,देखें पूरी खबर

  जनपद हरिद्वार में कोरोना संक्रमितो की संख्या3542पहुंची


108नये पाॅजिटिव मरीज के साथ ही जनपद में साढे तीन हजार से अधिक हुये संक्रमित हरिद्वार। कोरोना संक्रमण का मामला रूकने का नाम नही ले रहा है। जनपद में संक्रमण की रफ्रतार तेजी से जारी है। रविवार को जनपद मंे कोविड19 के 108 पाॅजिटिव की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में संक्रमितों की संख्या 3542 हो गयी है। रविवार को 71लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। फिलहाल जनपद में कोविड19 के 409 एक्टिव केस है,जिनका उपचार जारी है। तीन हजार से अधिक लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार रविवार को जनपद में कोविड 19 के 108नये मामले दर्ज किये गये। 71लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। रविवार को 1173 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद के विभिन्न कोविड फेसिलिटी केन्द्रों में 4175लोगों को रखा गया है। जनपद में अभी भी 269 केन्द्र बरकरार है। गत दिवस भी 124नये मामले दर्ज किये गये थे। इसके साथ ही जनपद में कोविड 19 यानि कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामले से जनपदवासियों की चिंता बढ़ने लगी है


Popular posts from this blog

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत