किसने कहा ,कोरोना काल में शासन प्रशासन कोई भी व्यापारियों की मदद नहीं कर रहा है?

 व्यापार मण्डल के जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि कोरोना काल के साथ साथ लाॅकडाउन व अनलाॅक में व्यापारियों की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं आ रहा है। व्यापार चौपट हो चुका है। व्यापारी दिनभर दुकानों पर खाली समय व्यतीत कर रहे हैं। राज्य व केंद्र सरकार व्यापारियों को कोई राहत नहीं दे पा रही है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की हालत बद से बदतर हो रही है। ऑनलाइन खरीददारी का असर व्यापारियों पर पड़ रहा है। कोरोना संक्रमण के चलते लोग घरों से नहीं निकलते हैं। ऑनलाइन खरीददारी लाॅकडाउन व अनलाॅक में अत्यधिक इस्तेमाल की जा रही है। राज्य की सरकार को  ऑनलाइन खरीददारी पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना चाहिए। व्यापारी आर्थिक व मानसिक परेशानियों से जूझ रहे हैं।


विशाल गर्ग ने कहा कि होटल व्यवसायी, ट्रैवल व्यवसायी, छोटे मझोले लघु व्यापारी अपने रोजगार को लेकर काफी परेशान हैं। शासन प्रशासन भी व्यापारियों की कोई मदद नहीं कर पा रहा है। भारी भरकम टैक्स, बिजली के बिल, स्कूल की फीस, बैंक की किश्तों आदि को लेकर व्यापारियों के परिवारों मानसिक परेशानियां बनी हुई हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार को समन्वय स्थापित कर व्यापारियों को राहत प्रदान करनी चाहिए। 


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत