हरिद्वार कोरोना : मंगलवार को हरिद्वार जनपद में 93कोरोना पॉजिटिव मिलें कुल संख्या हुई 3749, देखें पूरी खबर

सीएमओ हरिद्वार और स्वास्थ्य विभाग उत्तराखंड द्वारा आज जारी कोरोना संक्रमित आंकड़ों में भारी अंतर


जनपद में कोविड19 यानि कोरोना संक्रमितों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। मंगलवार को जनपद में 93नये संक्रमित मरीजों की पहचान की गयी। इसके साथ ही जनपद में 3749 हो गयी। हलांकि एक्टिव केस की संख्या 392 है। दूसरी ओर राज्य के कंटोल रूम की ओर से जारी आकड़ों  में हरिद्वार जनपद में संक्रमितों की संख्या 126 बताई गयी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार मंगलवार को जनपद में 93नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले। जबकि 27लोगों को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही 2650लोगों के सैंपल की जांच रिर्पोट का इंतजार है। जनपद के विभिन्न फेसिलिटी केन्द्रों में अभी भी 4327लोगों को भर्ती कराया गया,इसके सापेक्ष 4202लोगों को छोड़ा गया। मंगलवार को जनपद में 1476लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गये। जनपद में अभी भी 269कटेंनमेंट जोन बरकरार है।


Popular posts from this blog

जूना अखाड़ा घाट के सौन्दर्यीकरण हेतु त्रिशूल लगेगा

पंच नाम जूना अखाड़े की शाही पेशवाई मे भव्य झाँकियों, बैंड बाजों और हेलीकॉप्टर से फूल बरसाए

कार्यकर्ताओं ने श्यामलाल का किया स्वागत